परिचय
यूपी बिजली बिल माफी योजना: हर राज्य में बिजली बिल को लेकर कई समस्याएं देखने को मिलती है। ग्राहको द्वारा समय पर बिजली बिल ना भरने के कारण, कंपनियों द्वारा उसपर ब्याज लगाया जाता है, जिस वजह से फिर बिजली बिल पर बकाया ब्याज बढ़ता ही रहता है। इसी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए, यूपी सरकार ने एक खास योजना की शुरूआत की है, जिसे यूपी बिजली बिल माफी योजना या फिर ‘वन टाइम सेटलमेंट’ (OTS) योजना भी कहते है।
तो चलिए, आजके इस पोस्ट में इसी यूपी बिजली बिल माफी योजना के बारेमें विस्तार से जानते है।
यूपी बिजली बिल माफी योजना क्या है?
यूपी बिजली बिल माफी योजना के माध्यम से यूपी के सभी लोगो को बिजली बिल पर लगनेवाले ब्याज पर 40 से 100% तक की छूट देते है। उदाहरण के तौर पर कहे तो, यदि आपका बिजली बिल 5000₹ तक का है तो आपको 100% का ब्याज छूट इसपर दिया जाएगा। ऐसे ही 60 हजार रुपए तक के बिल पर 70% ब्याज पर छूट, और व्यवसाय और छोटे उद्योगों के लिए भी लगभग 50% तक ब्याज छूट दिया जाता है।
यूपी बिजली बिल माफी योजना से केवल ब्याज माफ किया जाता है, ताकि यदि कोई ग्राहक महीनों तक बिजली बिल नही भर पाता है तो भी उसपर ब्याज नही लगेगा। और इसके अलावा ग्राहको को बिजली बिल भरने के लिए EMI की भी सुविधा दी जाती है, यानी कि थोड़ा थोड़ा करके भी वह अपना बकाया बिल का भुगतान कर सकती है। बस इसमें यह ध्यान देना जरूरी है कि जितना जल्दी ग्राहक अपना बकाया बिल भरेगा उसे उतना ज्यादा ब्याज पर छूट दिया जाएगा।
यूपी बिजली बिल माफी योजना से मिलने वाले लाभ
यूपी बिजली बिल माफी योजना से ग्राहकों को बिजली बिल भरने में बेहद समय मिलता है और ब्याज से छुटकारा मिलता है। अन्यथा पिछले वर्ष धुपकाल में बिजली बिल का आंकड़ा बेहद बढ़ चुका था, क्योंकि बिजली का बेहद ज्यादा इस्तेमाल होने लगा था। तो चलिए नजर डालते है, योजना से जुड़े लाभों के बारेमें।
यूपी बिजली बिल माफी योजना के लाभों की सूची
- ग्राहकों को बिजली बिल पर ब्याज नही लगेगा।
- ग्राहको का पुराना बकाया बिजली बिल माफ किया जाएगा, वो भी बिना किसी जुर्माने के।
- ग्राहको को अपने बकाया बिजली बिल को इन्स्टालमेन्ट में भर सकते है।
- योजना के लाभार्थियों को बिजली बिल कम रेट से आएगा, ताकि वह हर महीने बिना किसी रुकावट के बकाया बिजली बिल का भुगतान कर सके।
- किसान और गरीब, वंचित वर्गों के लिए कभी कभी ज्यादा बकाया बिल भरने में समस्या हो जाती है, क्योंकि यह उनके आय में से अधिकांश हिस्सा हो सकता है, इसलिए लाभार्थियों को इसमें थोड़ी राहत दी जाती है।
- जल्दी बिजली बिल भरने पर ज्यादा से ज्यादा ब्याज पर छूट दिया जाएगा।
- नियमित भुगतान करने से बिजली निर्माण कंपनियों को भी नुकसान नही होगा, जिससे बिजली कभी खंडित नही होगी।
- किसानों को लिए खेती में सिंचाई और ने कामों के लिए बिजली का इस्तेमाल होता है, जिसका बिजली बिल कभी कभी बेहद बड़ा बोझ बन जाता है, ऐसे में किसानों को बकाया बिजली बिल पर पूरी छूट या फिर ब्याज पर छूट दी मिलती है।
यूपी बिजली बिल माफी योजना के लाभों की पात्रता क्या है?
यूपी बिजली बिल माफी योजना से लाभ प्राप्त करने के लिए कुछ पात्रताओं को रखा गया हैं, ताकि पात्र ग्राहको को ही योजना का लाभ मिल सके। यह योजना गरीब वर्गों को बिजली बिल के बोझ से राहत दिलाने हेतु बनाई गई है।
यूपी बिजली बिल माफी योजना की पात्रता सूची
- आवेदनकर्ता यूपी का निवासित नागरिक होना चाहिए।
- योजना में प्राथमिकता किसानों और गरीब परिवारों को दी जाएगी।
- जिन उपभोक्ताओं के पास 2 किलोवैट से कम के बिजली मीटर है, वही योजना के पात्र है।
- जो परिवार 1 पंखा, लाइट और टीवी का इस्तेमाल कर रहा है, केवल वही योजना के पात्र है।
- कम से कम 1 साल का बकाया बिजली बिल होने वाले ग्राहक ही आवेदन कर सकते है।
0 Comments
एक टिप्पणी भेजें
यदि आपको दी हुई जानकारी में कुछ समस्या नजर आती है, तो सुधार के लिए कृपया हमसे संपर्क करें। हम आपके अभिप्राय को जरूर प्राथमिकता देंगे।