परिचय
प्यारी दीदी योजना: कुछ ही दिनों में दिल्ली में इलेक्शन शुरू होने वाले है, इसलिए इस योजना की शुरुआत की है। इस योजना के माध्यम से कॉंग्रेस सरकार द्वारा महिलाओं को हर महीने 2500₹ की आर्थिक सहायता दी जाएगी। देशभर में अन्य राज्यों में भी महिलाओं को आर्थिक सहायता अलग अलग योजनाओ के माध्यम से प्रदान की जा रही है, वैसे ही दिल्ली में भी अब ‘प्यारी दीदी योजना’ के जरिए गरीब परिवार की महिलाओं को आर्थिक सहायता दी जाएगी।
तो चलिए अब इस प्यारी दीदी योजना के बारेमें विस्तार से आजके इस ब्लॉग पोस्ट में जानते है, तो अंत तक बने रहे।
प्यारी दीदी योजना क्या है?
प्यारी दीदी योजना हाल ही में ऐलान की गई दिल्ली की एक सरकारी योजना है। इस योजना के माध्यम से गरीब परिवार की महिलाओं को हर महीने 2500₹ का आर्थिक लाभ दिया जाएगा। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए और बढ़ती महंगाई में उनके जीवन यापन हेतु ‘प्यारी दीदी योजना’ की शुरुआत की गई हैं। अभी 6 जनवरी 2025 को इस योजना का ऐलान किया गया है, आनेवाले समय मे इस योजना की आवेदन प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी।
प्यारी दीदी योजना, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश की लाड़ली बहना योजना का ही एक प्रतिरूप है। जिसमें महिलाओं को हर महीने आर्थिक सहायता देकर उनके जीवन को बेहतर बनाया जाता है। इसमें आवेदनकर्ता केवल महिलाएं होती है, जिन्होंने किसी भी अन्य सरकारी योजना का लाभ नही उठाया है और जिनकी आयु 18 वर्ष से अधिक और 60 वर्ष से कम है।
प्यारी दीदी योजना से मिलने वाले लाभ
प्यारी दीदी योजना के माध्यम से महिलाओं को आर्थिक सहायता के अलावा अन्य कई लाभ भी मिलते है, जैसे कि आत्मनिर्भर बनने का मौका, महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा और अन्य सामाजिक लाभ। अभी इसके अलावा अन्य कोई भी जानकारी उपलब्ध नही है, इसलिए हमसे जुड़े रहे, जैसे ही योजना से जुड़े कोई अपडेट आते है, हम आपके साथ जरूर सांझा करेंगे।
प्यारी दीदी योजना की पात्रता क्या है?
प्यारी दीदी योजना के लिए अभी कोई भी पात्रता सूची जारी नही की है। पर इसकी मुख्य पात्रता तो यही है कि आवेदनकर्ता यानी कि महिला, दिल्ली की निवासित होनी चाहिए और वह गरीब यानी बीपीएल परिवार से होनी चाहिए। इसके अलावा परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी पर ना हो और कोई भी आयकरदाता ना हो। केवल गरीब, और वंचित परिवार की महिलाओं को ही इस योजना के पात्र माना जायेगा।
0 Comments
एक टिप्पणी भेजें
यदि आपको दी हुई जानकारी में कुछ समस्या नजर आती है, तो सुधार के लिए कृपया हमसे संपर्क करें। हम आपके अभिप्राय को जरूर प्राथमिकता देंगे।