परिचय

बलराम तालाब योजना 2024: यह मध्यप्रदेश की 2007 में शुरू की गई योजना है। इसका उद्देश्य राज्य में पानी की समस्या को दूर करना है। इसमें किसानों को उनके खेतो में या फिर खाली जमीन पर रेनवाटर हार्वेस्टिंग (बारिश का पानी जमा करना) करने के लिए तालाब बनाकर दिया जाता है। यह योजना एक अनुदान योजना है, जिसमें तालाब बनाने पर सरकार द्वारा किसानों को पैसे सब्सिडी के रूप में वापस दिए जाएंगे। 

तो चलिए, आजके इस पोस्ट में बात करते है बलराम तालाब योजना के लाभ, पात्रता और आवेदन के बारेमें विस्तार से।


बलराम तालाब योजना क्या है?

बलराम तालाब योजना मध्यप्रदेश की 2007 में शुरू की गई एक संकल्पना है, जिसके पीछे का मुख्य उद्देश्य राज्य में पानी की समस्या को दूर करना है। खेती में, पीने के लिए, सिंचाई के लिए पानी की कमी ना हो, इसलिए सरकार द्वारा किसानों के खेत मे ही इस तालाब का निर्माण करवाया जाता है। तालाब में बारिश के पानी को इकट्ठा किया जाता है, और बारिश के बाद के ऋतुओं में इसका इस्तेमाल कृषि के लिए किया जाता है। 

बलराम तालाब योजना का लाभ सभी अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के किसानों को दिया जाता है। यह पूरी तरह से अनुदानित योजना है, जिसमें तालाब बनाने के लिए जितना भी खर्चा लगेगा उसका भुगतान सरकार द्वारा किया जाएगा। इसमें सामान्य वर्ग जे किसानों को 40% की सब्सिडी दी जाएगी, लघु सीमांत किसानों को 50% की सब्सिडी दी जाएगी और अनुसूचित जाति, जनजाति के लिए 75% की सब्सिडी (अनुदान) दिया जाएगा।


बलराम तालाब योजना से मिलने वाले लाभ

बलराम तालाब योजना से 40% से 75% तक का अनुदान किसानो को अपने खेत मे तालाब बनाने पर दिया जाता है जो कि 40 हजार से 1 लाख के बीच होता है। तो चलिए अब योजना के लाभों पर नजर डालते है।

बलराम तालाब योजना के लाभों की सूची

1) पानी को जमा करने में सहायता

बलराम तालाब योजना से खेती में तालाब बनने पर बारिश का पानी उसमे जमा किया जाएगा, जिससे किसी भी ऋतु में कृषि के लिए पानी मिलेगा। और पानी की बर्बादी भी नही होगी।

2) खेती के सिंचाई के लिए पानी

कृषि के लिए सिंचाई हेतु भरपूर पानी मिलेगा, जिससे फसल अच्छी होगी और किसानों का पानी की कमी के वजह से कोई नुकसान नही होगा।

3) सिंचाई में लगनेवाले खर्चो में खपत

खेती में सिंचाई के लिए मोटर पम्प लगाने से बिजली और डीज़ल का खर्चा बढ़ता है, जिससे खेती में नुकसान हो सकता है। पर बलराम तालाब योजना का तालाब बनाने से यह समस्या भी दूर हो गई और कृषि में सिंचाई का खर्चा कम हो जाएगा। 

4) सूखे क्षेत्रों के लिए वरदान

जिन क्षेत्रों में पानी की बेहद कमी है और सूखा पड़ा है, ऐसे क्षेत्रों के लिए यह एक वरदान की तरह है। जिसके माध्यम से सूखे क्षेत्रों में भी पानी कि समस्या दूर होगी और साल के 365 दिन भी पानी उपलब्ध हो पायेगा। 

5) मछली पालन से अतिरिक्त आय

किसान अपने खेत मे तालाब बनाकर उसमे मछली पालन जैसे द्वितीयक व्यवसाय कर सकते है, जिससे उन्हें अतिरिक्त आय कमाने का मौका मिलेगा। 

6) तालाब बनाने पर सब्सिडी

बलराम तालाब योजना से पात्र किसानो को तालाब बनाने पर लगने वाले लागत पर सब्सिडी दी जाएगी। यानी किसान जितना खर्च करेगा उसके 40 से 75% पैसा अनुदान के रूप में किसानों को वापस किया जाएगा। 

7) क्षेत्र का विकास

राज्य में इस तरह के तालाब बनाने पर, जमीन में पानी का स्तर बेहतर होगा, जिससे आसपास का पर्यावरण हराभरा रहेगा।


बलराम तालाब योजना की पात्रता क्या है?

बलराम तालाब योजना का लाभ केवल किसानों को ही दिया जाता है, क्योंकि इसका निर्माण केवल किसानों के हित मे किया गया है।

बलराम तालाब योजना की पात्रता सूची

    1. आवेदक किसान होना चाहिए और उसके पास अपनी जमीन होनी चाहिए।
    2. किसान के नाम पर जमीन होनी चाहिए, तभी वह तालाब बनाने के पात्र माना जायेगा।
    3. किसान के पास की जमीन जल संग्रहण के काबिल होनी चाहिए।
    4. राज्य में सुखा प्रभावित क्षेत्रों को प्राथमिकता दी जाएगी।
    5. आदिवासी और पिछड़े वर्ग के लोगो को प्राथमिकता दी जाएगी।
    6. आवेदन कर्ता की सालाना आय, कम से कम होनी चाहिए।