परिचय
अन्नपूर्णा रसोई योजना 2024: राजस्थान सरकार की 2018 में शुरू की गई इस योजना के तहत गरीब और जरूरत मंद लोगो को बना बनाया पोष्टिक खाना उपलब्ध कराया जाता है। 2018 में इस योजना का नाम ‘इंदिरा रसोई योजना’ था जिसे बादमे ‘श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना’ किया गया। साथ ही योजना में कई तरह के बदलाव भी किये है। यह एक समाज कल्याणकारी योजनाओं में से एक है, जिसमें गरीब लोगों का पेट भरने का एकमात्र उद्देश्य है।
अन्नपूर्णा रसोई योजना राजस्थान |
श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना राजस्थान से जुड़ी सभी जानकारी को हम आजकी इस पोस्ट के माध्यम से जानेंगे, तो अंत तक बने रहे।
अन्नपूर्णा रसोई योजना क्या है?
अन्नपूर्णा रसोई योजना की शुरुआत 2018 में कई गई, तब इसका नाम ‘इंदिरा रसोई योजना’ रखा गया था, जिसे 2024 में बदलकर ‘श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना’ रखा गया। इस योजना के माध्यम से वैन (वाहन) की मदद से गरीब और ज़रूरतमंद लोगो को पूरे आदर एवम सत्कार के साथ बिठाकर खाना खिलाया जाता है। यह खाना मात्र 8₹ प्रति थाली दिया जाता है, जिसमें 300 ग्राम की चपाती, दाल, मिलेट्स, खिचड़ी और आचार दिया जाता है। लगभग एक बार मे 600 ग्राम का खाना प्रति व्यक्ति दिया जाता है। प्रति दिन, दोपहर और रातको ऐसे (1+1) दो प्लेट्स ही हर व्यक्ति ले सकता है, साथ ही सुबह का नाश्ता भी 5₹ प्लेट के हिसाब से दिया जाता है। इसके नियमों की बात करे तो जिसे भी खाना चाहिए उसे खुद वैन के पास बैठकर अन्न ग्रहण करना होता है, कोई भी टिफिन या फिर खाना बांधकर नही लेके जा सकता है।
अन्नपूर्णा रसोई योजना के तहत हर दिन 2 लाख से अधिक लोगो को खाना उपलब्ध कराने का मिशन सरकार द्वारा रखा गया है। इसलिए प्रति प्लेट पर 22₹ का अनुदान सरकार द्वारा योजना को दिया जाता है। ताकि ‘कोई भूखा ना सोए’ यह संकल्पना पूरे राज्य और पूरे देश मे लागू हो सके। राजस्थान में अभी तक लगभग ऐसे कुल 181 से अधिक जगहों पर ‘अन्नपूर्णा रसोई’ लगाई जा चुकी है, जिसमें ग्रामीण इलाके, शहरे, कस्बे, रेल्वे स्टेशन, बस स्टैंड, अस्पताल और बाजार आदि क्षेत्र शामिल है।
अन्नपूर्णा रसोई योजना से मिलनेवाले लाभ
श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना से सामान्य लोगो के लिए एक राहत है, जो भूखे गरीब लोगों की सबसे मुख्य जरूरत को पूरा करती है। यह लाभ वह हर व्यक्ति ले सकता है, जो भूखा है, इसमें किसी भी प्रकार का कोई भेदभाव या नियम नही है। यह केवल समाज कल्याण हेतु बनाई गई योजना है।
श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना से मिलनेवाले लाभों की सूची
- ज़रूरतमंद लोगो को हर दिन 2 समय का पौष्टिक आहार
- सुबह का नाश्ता, जो केवल 5₹ प्रति प्लेट से मिलेगा
- दोपहर और रातको पेट भरकर खाना, केवल 8₹ प्रति प्लेट के हिसाब से
- खाना बैठकर खाने की सुविधा
- राज्य के सभी सार्वजानिक जगहों पर अन्नपूर्णा रसोई योजना की वैन
- हर थाली के लिए सरकार की ओर से 22₹ का अनुदान
- खाने में चपाती, दाल, चावल, मिलेट्स, खिचड़ी और आचार आदि
- हर रोज मेनू में बदलाव और हर रोज पौष्टिक आहार की मेजबानी
- हर दिन 2 लाख से अधिक लोगो को खाना खिलाने के उद्देश्य
यह सभी लाभ जरूरतमंद लोगो को दिए जाते है। इस अन्नपूर्णा रसोई योजना tagline ही है की “कोई भूखा ना सोए,पौष्टिक और स्वच्छ भोजन सबके लिए" इसलिए जो भी भूखा है, उन्हें अन्नपूर्णा रसोई योजना का सहारा दिया जाता है।
अन्नपूर्णा रसोई योजना की पात्रता क्या है?
अन्नपूर्णा रसोई योजना, एक तरह से एक समाजसेवा है, इसलिए इसकी कोई पात्रता नही है। इसमें आर्थिक रूप से एकमजोर लोग, श्रमिक, मजदूर, बेघर व्यक्ति, स्टूडेंट्स, अस्पताल में पेशेंट के साथ रहनेवाले लोग, और जरूरतमंद हर एक व्यक्ति अन्नपूर्णा रसोई योजना में पात्र है।
अन्नपूर्णा रसोई योजना में लाभार्थियों के लिए कोई पात्रता नही है, पर इस योजना को चलाने के लिए ‘रसोईयो’ का निर्माण किया गया है, जो एक वैन के रूप में होती है, जिसे चलाने हेतु सरकार द्वारा पात्रता रखी गई है, यदि आप ‘अन्नपूर्णा रसोई योजना’ के डिस्ट्रीब्यूटर बनना चाहते है, तो नीचे दी हुई पात्रताए आपके लिए है।
0 Comments
एक टिप्पणी भेजें
यदि आपको दी हुई जानकारी में कुछ समस्या नजर आती है, तो सुधार के लिए कृपया हमसे संपर्क करें। हम आपके अभिप्राय को जरूर प्राथमिकता देंगे।