परिचय

सौभाग्य योजना 2024: भारत सरकार द्वारा साल 2017 में शुरू की गई यह योजना ‘प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना’ के नाम से भी जानी जाती है। इस योजना के पीछे का मुख्य उद्देश्य देश की गरीब, पीड़ित जनता को ‘मुफ्त बिजली कनेक्शन’ देना है। अन्य लोग जो इस योजना की पात्रता में नही आते है उन्हें बिजली कनेक्शन के लिए 500₹ भरने होंगे लेकिन जो लोग पात्र है उन्हें सौभाग्य योजना के माध्यम से मुफ्त में कनेक्शन मिलेगा। इसके साथ-साथ 1 LED बल्ब, और DC पावर का प्लग भी दिया जाएगा।


saubhagya yojana
सौभाग्य योजना

तो चलिए, सौभाग्य योजना 2024 की क्या अपडेट्स है, योजना के माध्यम से क्या लाभ मिलते है, कौन फॉर्म भर सकता है, और फॉर्म भरने की पूरी प्रक्रिया क्या है? यह सब जानने के लिए पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें। और यदि कोई सवाल मन मे आता है तो कमेंट बॉक्स में सांझा करें। 

Saubhagya Yojana 2024 Overview

विशेषता

विवरण

योजना का नाम

सौभाग्य योजना 2024

योजना का नाम (English)

Saubhagya Yojana 2024

योजना की शुरुवात

25/09/2017 में

विभाग

विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार

उद्देश्य


देश के अंतिम छोर तक बिजली कनेक्शन को पहुचाना

लाभार्थी



केवल ग्रामीण और शहरी इलाकों में रहने वाले बीपीएल परिवार

मुख्य लाभ


गरीब परिवारों को मुफ्त में बिजली कनेक्शन

पात्रता


बीपीएल परिवार, बिजली कनेक्शन नही होना चाहिए

आवेदन प्रक्रिया


ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम है

अधिकारिक वेबसाइट

https://powermin.gov.in

आवश्यक दस्तावेज


बीपीएल प्रमाणपत्र, आधार कार्ड

आवेदन की अंतिम तारीख


दिसंबर 2018 में ही योजना खत्म हो चुकीं है, पर कुछ राज्यों में अभी भी शुरू है

संपर्क जानकारी


1800-121-5555 सौभाग्य योजना हेल्पलाइन नंबर

सौभाग्य योजना क्या है और सौभाग्य योजना कब शुरू हुई?

सौभाग्य योजना या फिर कहे प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना, एक सरकारी योजना है जिसका उद्देश्य देश के हर घर मे बिजली पहुचाना है। सौभाग्य योजना की शुरुआत आजसे 7 साल पहले सिंतबर 2017 को हुई थी, इसके लिए 16 हजार करोड़ से अधिक का बजेट दिया गया है। 2018 दिसंबर तक देश के लगभग सभी गाँवो को बिजली उपलब्ध कराना इसका मिशन था, पर कुछ समस्याओं के चलते यह मिशन 2019 तक आगे बढ़ाया गया। अभी 2024 में यह सौभाग्य योजना शुरू नही है, क्योंकि टार्गेटेड घरों तक बिजली कनेक्शन पहुचाया गया है।


सौभाग्य योजना से ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के गरीब लोगों को बिजली कनेक्शन मुफ्त में दिया जाता है। जिनके घरमे बिजली नही है उन्हें ही इसका लाभ दिया जाता है। योजना के तहत जो इलाके बेहद दुर्गम है वहाँपर बिजली पहुचाने के लिए सोलर प्लांट बिठाए जाएंगे, ताकि बिजली का प्रसार वहाँपर भी हो सके।

सौभाग्य योजना से मिलने वाले लाभ

प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना के माध्यम स देश के अंतिम छोर तक बिजली कनेक्शन पहुचाने से ग्रामीण इलाकों का विकास हो सकता है और लोगो का फायदा हो सकता है। ‘सर्वजनों के लिए ऊर्जा’ इस उद्देश्य के साथ सौभाग्य योजना से कई तरह के लाभ मिलते है। 

सौभाग्य योजना लाभ सूची

1) सामाजिक विकास होगा

सौभाग्य - प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में सामाजिक विकास होगा। देश के बिना बिजली वाले घरों के अंतिम छोर तक बिजली कनेक्शन प्राप्त होगा। 

2) शिक्षा बेहतर होगी

ग्रामीण इलाको में, कस्बों में बिजली कनेक्शन आने की वजह से लोग डिजिटल सेवाओं का और इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकेंगे और दुनिया से जुड़ सकेंगे। इससे शिक्षा बेहतर होगी और रोजगार के अवसर भी उत्पन्न होंगे। 

3) स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर होगी

स्वास्थ्य से जुड़ी किसी भी जांच के लिए या बड़े से बड़े ऑपेरशन के लिए मशीनों का इस्तेमाल होता है, यदि गाँव मे बिजली होगी, तो स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर होगी और शहर में मिलने वाला इलाज गाँव मे मिलेगा।  

4) गाँव की सुरक्षा होगी

बिजली ना होने के वजह से चोरी, लूट जैसे कामों को अंजाम दिया जा सकता है। यदि सौभाग्य योजना से गाँव मे बिजली आती है तो गाँव की सुरक्षा भी बेहतर होगी।

5) सभी के लिए बिजली

देश के हर ग्रामीण इलाको में मुफ्त में बिजली कनेक्शन दिया जाएगा, जिससे कोई भी घर अंधेरे में नही रहेगा। 

6) मुफ्त में बिजली कनेक्शन

ग्रामीण क्षेत्र में लगभग सभी को मुफ्त में बिजली कनेक्शन दिया जाता है। और साथ ही जो लोग वंचित, गरीब, बीपीएल परिवार से है, उन्हें भी बिजली कनेक्शन मुफ्त में मिलेगा। 

7) सोलर पावर प्लांट

जिस गाँव मे बिजली पहुचाना मुश्किल है, ऐसे जगहों पर सोलर प्लांट्स बिठाए जाएंगे और वहाँसे गाँवो को मुफ्त बिजली कनेक्शन दिया जाएगा। 

8) आसान आवेदन प्रक्रिया

देशभर में कोई भी पात्र परिवार सौभाग्य योजना का लाभ ले सके, इसलिए बेहद आसान आवेदन प्रक्रिया रखी गई है। ऑफलाइन के साथ साथ ऑनलाइन आवेदन भी किये जा सकते है।

सौभाग्य योजना की पात्रता क्या है?

सौभाग्य योजना - प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना के माध्यम से लाभ पाने के लिए आवेदन करना है, पर आवेदन से पहले पात्रताओं को पूरा करना अनिवार्य है। क्योंकि यह योजना बीपीएल परिवारों के लिए है, और जो बीपीएल परिवार से नही है उन्हें मुफ्त में बिजली कनेक्शन नही मिलता है, पर कम से कम दरों में बिजली कनेक्शन मुहैया कराया जाता है।

सौभाग्य योजना की पात्रता सूची

    1. ग्रामीण इलाकों में रहने वाले बीपीएल परिवार
    2. जिन लोगो को सामाजिक - आर्थिक जाती जनगणना 2011 अनुसार गरीबी रेखा के नीचे माना गया है, वही योजना के पात्र है।
    3. जो लोग बीपीएल परिवार से नही है उन्हें सिर्फ 500₹ में बिजली कनेक्शन दिया जाएगा। यह 500₹ भी किश्तो में दी जा सकती है।
    4. ग्रामीण और शहरी इलाकों में जिन भी घरों में 2024 तक यानी आज तक बिजली कनेक्शन नही है, वह भी पात्र है।
    5. जो लोगो के पास पहले से ही बिजली कनेक्शन है वह योजना के पात्र नही है।