परिचय

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना: यह भारत सरकार की ओर से देश के नागरिकों के लिए शुरू की गई एक सरकारी जीवन बीमा योजना हैं जिसे साल 2015 को लॉन्च किया गया था। इस बीमा योजना के तहत ग्राहकों को जीवन बीमा कवर प्रदान किया जाता हैं। इस कवर की अवधि एक साल की हैं जिसे हर साल रिन्यू किया जा सकता हैं। जिन व्यक्तियों के पास बैंक खाता या पोस्ट ऑफिस बैंक खाता हैं वे इस योजना के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इस प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत बीमाधारक को किसी भी कारण हुई मृत्यु पर 2 लाख का जीवन बीमा कवर (एक वर्षीय टर्म) प्रदान किया जाएगा। आज हम इस पोस्ट के माध्यम से इस बीमा योजना के लाभ, आवेदन प्रक्रिया और बीमा क्लेम प्रोसेस आदि की सम्पूर्ण जानकारी बताने वाले हैं।


pradhanmantri jivan jyoti bima yojana claim form
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना

Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana Overview

विशेषता

विवरण

योजना का नाम


प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना

योजना का नाम (English)

Pradhan mantri jeevan jyoti bima yojana

योजना की शुरुवात

9 मई साल 2015

विभाग

वित्त मंत्रालय भारत सरकार

उद्देश्य


नागरिकों को जीवन बीमा कवर प्रदान करना

लाभार्थी

हर भारतीय नागरिक

मुख्य लाभ

मृत्यु के बाद 2 लाख का इंश्योरेंस

पात्रता

18 से 50 वर्ष के पात्र व्यक्ति

आवेदन प्रक्रिया

ऑफलाइन

अधिकारिक वेबसाइट

https://jansuraksha.gov.in/

आवश्यक दस्तावेज


बैंक खाता, जन्म प्रमाणपत्र, केवाईसी आईडी आदि

आवेदन की अंतिम तारीख

निर्धारित नहीं हैं


प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना क्या है?

भारत सबसे ज्यादा आबादी वाले देशों में से एक हैं। इतनी आबादी होने के बावजूद भी देश के सिर्फ 20% लोगों के पास ही किसी प्रकार का जीवन बीमा कवर हैं। मृत्यु के बाद भी लोग जीवन बीमा कवर से अपने परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित कर सके इस उद्देश्य से प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना को शुरू किया गया हैं। इस योजना के तहत मिलने वाला जीवन बीमा कवर निजी/सरकारी बैंक और पोस्ट ऑफिस की ओर से ग्राहकों को ऑफर किया जाता हैं।


प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना कवर 2 लाख रूपये का हैं। इस कवर को पाने के लिए ग्राहकों को हर साल 436 रूपये का प्रीमियम भरना पड़ेगा। यह प्रीमियम ऑटो डेबिट प्रोसेस से सीधा बैंक/पोस्ट ऑफिस खाते से जमा कर दिया जाएगा। यह बीमा योजना किसी भी कारण से हुई मृत्यु को कवर प्रदान करता हैं इसलिए बीमाधारक के मृत्यु के बाद परिवार बीमा क्लेम कर सकते है। योजना से मिलने वाला कवर एक साल यानी 1 जून से 31 मई तक का रहेगा। इसके बाद हर साल ऑटो रिनुअल के जरिए इस कवर को रिन्यू करना पड़ेगा।

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के विलंबित नामांकन के लिए प्रीमियम - 

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के कवर की अवधि सिर्फ एक साल की हैं। 1 जून से ग्राहकों को एनरोलमेंट करना हैं और अगले साल 31 मई तक इस कवर को रिन्यू करना हैं। पर अगर ग्राहक देरी से शामिल होता हैं तो उसको कब और कितना प्रीमियम भरना हैं यह आगे दिया गया हैं - 

    1. जो ग्राहक जून, जुलाई और अगस्त में अपना एनरोलमेंट करते हैं तो उन्हे पूरे साल का 436 रूपये प्रीमियम देना पड़ेगा। 
    2. सितंबर/अक्टूबर या नवंबर में शामिल होने के ग्राहकों को 342 रूपये का प्रीमियम भरना पड़ेगा।
    3. दिसंबर, जनवरी और फरवरी में एनरोलमेंट करने पर 228 रूपये का अंशदान करना हैं।
    4. मार्च, अप्रैल और मई महीना जाके के 30 दिन पहले तक एनरोलमेंट करने पर ग्राहकों को 114 रूपये का प्रीमियम देय रहेगा।

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ क्या मिलेंगे

जिन इच्छुक नागरिकों को अपने परिवार की सुरक्षा के लिए बीमा निकालना हैं तो आगे दिए गए प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के फायदे जान लें। 

PM-JJBY के तहत मिलने वाले लाभ 

    1. प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में शामिल होने वाले ग्राहकों को उनकी किसी भी कारण हुई मृत्यु के बाद परिवार को 2 लाख रूपये दिए जायेंगे। 
    2. इस योजना के तहत 18 वर्ष से 50 वर्ष के व्यक्ति को यह जीवन बीमा कवर प्रदान किया जाएगा।
    3. बैंक/ पोस्ट ऑफिस बैंक की ऑटो डेबिट सुविधा। PM-JJBY का 436 रूपये का प्रीमियम बैंक द्वारा खुद ही कट किया जाएगा।
    4. यह बीमा योजना किसी भी कारण से होने वाली मृत्यु को कवर करती हैं। 
    5. जीवन बीमा योजना से ग्राहक अपने परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकता हैं। 

यह सब प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के फायदे हैं जो योजना के तहत शामिल हुए ग्राहकों को मिलेंगे। 

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना पात्रता क्या है?

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एक ऐसी योजना हैं जिसका उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा लोगों को बीमा कवर प्रदान करना हैं इसलिए इस योजना के कोई भी विशेष पात्रता मानदंड नहीं हैं। कुछ सामान्य पात्रताएं आगे दी गई हैं।

जीवन ज्योति बीमा योजना की पात्रता

    1. इस बीमा योजना का कवर खरीदने के लिए आवेदक का व्यक्तिगत बैंक खाता या पोस्ट ऑफिस खाता होना जरूरी हैं।
    2. आवेदक ग्राहक भारतीय नागरिक हो और उसकी आयु 18 साला से 50 साल के बीच होनी चाहिए। 
    3. एनआरआई जिनका भारत की स्थायी बैंक में बैंक खाता हैं और वे योजना के नियमों और शर्तों को पूरा करता हैं तो वे इस योजना के लिए पात्र माने जायेंगे।

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के नियम और शर्ते

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत किसी भी कारण से मृत्यु के लिए कवर पाना हैं तो इस योजना के नियम और शर्ते जानना जरूरी हैं। यह नियम और शर्ते आगे बताए गए हैं।

PM-JJBY के नियम और शर्ते

नियम 1 - जो बैंक या पोस्ट ऑफिस बैंक PM-JJBY में भाग लेना चाहते हैं तो उनके ग्राहक इस योजना के लिए पात्र रहेंगे।


नियम 2 - प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत मिलने वाला बीमा एलआईसी या अन्य जीवन बीमा कंपनियों द्वारा ग्राहकों को ऑफर किया जाएगा। 


नियम 3 - भाग लेने वाली यह बैंक और पोस्ट ऑफिस योजना को लागू करने के लिए किसी भी जीवन बीमा कंपनी को नियुक्त कर सकते हैं।


नियम 4 - प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत शामिल हुए बैंक/पोस्ट ऑफिस बैंक के ग्राहक इस योजना के नियम और शर्तों के अनुसार योजना में शामिल होने और ऑटो डेबिट के लिए अनुमति देते हैं तो ही उन्हे योजना में शामिल किया जाएगा।


नियम 5 - जिन ग्राहकों के पास एक से ज्यादा बैंक खाते या पोस्ट ऑफिस खाते हैं वे ग्राहक उन में से किसी भी एक बैंक खाते से इस योजना में शामिल हो सकता हैं।


नियम 6 - अगर ग्राहक भारत बीमा निगम या अन्य बीमाकर्ता के साथ एक से ज्यादा बैंक खातों के जरिए PM-JJBY में एनरोल हैं और गलतीसे प्रीमियम एलआईसी या अन्य कंपनियों को मिलता हैं तो ग्राहकों सिर्फ 2 लाख का बीमा कवर लागू होगा। नकली बीमा कवर के लिए भरा गया प्रीमियम जप्त कर लिया जाएगा।


नियम 7 - अगर कोई ग्राहकों योजना से बाहर निकल जाता हैं और बाद में उसे योजना में पुनः शामिल होना हैं तो वो योजना के तहत पुनः एनरोलमेंट कर सकता हैं। 


नियम 8 - जिन ग्राहकों ने 1 जून 2021 को PM-JJBY के तहत एनरोलमेंट किया हैं और एनरोलमेंट की तारीख से 30 दिनों के दौरान दुर्घटना से हुई मृत्यु को छोड़ के अन्य किसी कारण से मृत्यु हो जाति हैं तो उनको योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा।


नियम 9 - ग्राहक की आयु 55 साल होने के बाद यह जीवन बीमा की समाप्ति हो जाएगी। इसके साथ ही अगर ग्राहक का बैंक खाता बंद हो जाता हैं, या योजना का प्रीमियम भरने के लिए बैंक में पैसे जमा नहीं रहते तो भी योजना को बंद कर दिया जाएगा।


नियम 10 - ग्राहक की मृत्यु बीमा कवर की समाप्ति का कारण होगी और इसके तहत मिलने वाले 2 लाख रूपये के कवर को ग्राहक के परिवार द्वारा क्लेम किया जाएगा।

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में कैसे आवेदन कर सकते हैं?

आपको बता दे प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में आवेदन ऑफलाइन तरीके से किया जा सकता हैं। इस योजना का फॉर्म आपको प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना official website पर मिलेगा। ऑनलाइन फॉर्म कैसे प्राप्त करना हैं यह आगे क्रमशः दिया गया हैं।

पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना की ऑनलाइन प्रक्रिया

स्टेप 1 - योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना हैं।

सबसे पहले प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना official website पर जाना हैं। 

https://www.jansuraksha.gov.in/ यह इस पोर्टल की लिंक हैं। 

स्टेप 2 - फॉर्म ऑप्शन पर क्लिक करके योजना के नाम पर क्लिक करें।

वेबसाइट ओपन करते ही आपको फॉर्म का ऑप्शन दिया रहेगा उस ऑप्शन पर क्लिक करके नेक्स्ट पेज पर जाना हैं। नेक्स्ट पेज पर प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना जैसी अन्य बीमा योजनाएं दी रहेंगी उस में से आपको प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना पर क्लिक करना हैं। 

स्टेप 3 - प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना आवेदन फॉर्म पर क्लिक करके फॉर्म की भाषा का चयन करें। 

इसके बाद आपको प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना online, Application form का पर्याय बॉक्स दिखेगा उस पर क्लिक करके प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना PDF फॉर्म किस भाषा में चाहिए हैं उस भाषा को आपको चुनना हैं और उस भाषा पर क्लिक करना हैं।

स्टेप 4 - आपको PM-JJBY एप्लीकेशन फॉर्म प्राप्त करने को कहां जाएगा। 

आपको प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना PDF प्राप्त करने को कहां जाएगा उसे प्राप्त करके आपको इस फॉर्म की प्रिंट निकाल लेनी हैं। 

स्टेप 5 - फॉर्म में जानकारी दर्ज करके बैंक/ डाकघर में सबमिट करें। 

इस फॉर्म में आपको सारी जानकारी दर्ज करनी हैं और PM-JJBY में शामिल आपके बैंक में या पोस्ट ऑफिस में दस्तावेजों के साथ जमा कर देना हैं। 


इस प्रकार आप प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना online एप्लीकेशन फॉर्म प्राप्त करके योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं। यदि योजना में आवेदन करते समय किसी भी तरह की समस्या आती है तो आप प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना टोल फ्री नंबर - 1800 180 1111 और www.jansuraksha.gov.in पर सम्पर्क कर अपनी समस्या को दूर कर सकते है।

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना क्लेम फॉर्म कैसे प्राप्त कर सकते हैं?

आपको इससे पहले बताई गई आवेदन प्रक्रिया की जानकारी के अनुसार ही आप प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना क्लेम फॉर्म भी प्राप्त कर सकते हैं। वो कैसे? आइए जान लेते हैं। 


1) आपको आवेदन प्रक्रिया में बताई गई पहली 2 स्टेप (स्टेप 1 और स्टेप 2) को फॉलो करना हैं और स्टेप 3 में एप्लीकेशन फॉर्म के जगह क्लेम फॉर्म पर क्लिक करना हैं। 


2) आपको प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना PDF क्लेम फॉर्म को प्राप्त करने को कहां जाएगा। इस क्लेम फॉर्म की PDF को प्राप्त करके फॉर्म की प्रिंट निकाल ले। 


3) अब क्लेम फॉर्म में पूछी गई सभी आवश्यक जानकारी दर्ज करनी हैं और जिस बैंक/पोस्ट ऑफिस के माध्यम से मृत ग्राहक का प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में शामिल हुआ उस बैंक में यह क्लेम फॉर्म सबमिट कर दे। 


4) बैंक के सभी अधिकारियों की और बीमा कंपनीयों से अप्रूव किए जाने के बाद आपको इस जीवन ज्योति बीमा कवर की राशि का भुगतान किया जाएगा।


इस प्रकार ग्राहक की मृत्यु के बाद उसके परिवार से नॉमिनी सदस्य, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना क्लेम फॉर्म भरके योजना से मिलने वाले बीमा कवर की राशि प्राप्त कर सकते हैं। 

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में लगनेवाले दस्तावेज

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PM-JJBY) के लिए लगने वाले दस्तावेज बैंक/पोस्ट ऑफिस बैंक पर निर्भर हैं। फिर भी इस योजना के अनुसार आवेदक को क्या क्या दस्तावेज लग सकते हैं इसकी सूची सामने दी गई हैं। 

जीवन ज्योति बीमा योजना के दस्तावेजो कि लिस्ट

    1. बैंक के केवाईसी डॉक्यूमेंट्स
    2. ग्राहक और नॉमिनी का पते का प्रमाण (आधार कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/पैन कार्ड आदि)
    3. ग्राहक का जन्म प्रमाणपत्र (आयु की जांच के लिए)
    4. ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर (ग्राहक और नॉमिनी का)
    5. ग्राहक का स्व घोषणा पत्र 
    6. अन्य आवश्यक दस्तावेज (बैंक के अनुसार)

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना online एप्लीकेशन बैंक द्वारा भरा जाएगा इसके लिए बैंक में यह दस्तावेज सबमिट करना पड़ेगा।

जीवन ज्योति बीमा का पैसा कब मिलेगा?

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना तहत शामिल हुए बैंक और पोस्ट ऑफिस के ग्राहक इस योजना के लिए पात्र रहेंगे। योजना के नियमों अनुसार बैंक किसी भी जीवन बीमा कंपनी को नियुक्त कर ग्राहकों को इस योजना के तहत जीवन बीमा कवर प्रदान करेगी। इस योजना के तहत भरा जाने वाला प्रीमियम ऑटो डेबिट द्वारा कट किया जाएगा। ग्राहक की 50-55 वर्ष की आयु हो जाने पर जिस दिन इस योजना के बीमा कवर की समाप्ति हो जाएगी या फिर ग्राहक की किसी कारण मृत्यु हो जाति हैं तब जीवन ज्योति बीमा का पैसा ग्राहक या उसके परिवार को मिलेगा। इस बीमा योजना में तहत भूकंप जैसी नैसर्गिक आपदा या अन्य दुर्घटना जैसे कारणों से हुई मृत्यु को कवर किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना टोल फ्री नंबर 1800-180-1111 या फिर 1800-110-001 पर संपर्क करें।

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना सर्टिफिकेट डाउनलोड करने की प्रक्रिया

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए आगे दी गई स्टेप्स को फॉलो करें।

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना सर्टिफिकेट डाऊनलोड स्टेप्स

स्टेप 1 - अपने बैंक/पोस्ट ऑफिस की अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

सब से पहले आपको अपने बैंक की अधिकारी वेबसाइट पर जाना होगा जिस बैंक में इस योजना का प्रीमियम चल रहा हैं। 

स्टेप 2 - बैंक के साइट पर नेट बैंकिंग का पर्याय चुनें।

इसके बाद वेबसाइट पर पहुंचते ही अपने बैंक अकाउंट में लॉगिन करें। खाते में लॉगिन होने के बाद आपको नेट बैंकिंग का पर्याय दिखेगा उस पर क्लिक करना हैं। 

स्टेप 3 - सामाजिक सुरक्षा योजना पर जाके प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना पर क्लिक करें।

नेट बैंकिंग पर्याय चुनने के बाद आपको बीमा सेक्शन दिखाई देगा उस में आपको सामाजिक सुरक्षा योजना के पर्याय पर क्लिक करना हैं। इस पर्याय में आगे प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के ऑप्शन को चुनना हैं। 

स्टेप 4 - उत्पाद /सेवा प्रकार या अन्य में से एक प्रकार चुनें।

आपको बैंक द्वारा उत्पाद /सेवा प्रकार या अन्य में से एक प्रकार चुनने को कहा जाएगा। आपको जो प्रकार चुनना हैं वो आप चुन सकते हैं। 

स्टेप 5 -  अपना आइडेंटिटी वेरिफिकेशन कर विवरण जानकारी दर्ज करें।

इसके बाद आपको अपने पहचान को वेरिफाई करने के लिए दिए गए विवरण में नाम, आधार नंबर, बैंक खाता नंबर, जन्म तारीख जैसी जानकारी दर्ज करें।

स्टेप 6 - विवरण फॉर्म को सबमिट कर जीवन ज्योति बीमा योजना सर्टिफिकेट डाउनलोड कर ले। 

आपको आखिर में विवरण फॉर्म में दिए गए चेक बॉक्स पर क्लिक करना हैं और फॉर्म सबमिट कर देना हैं। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना सर्टिफिकेट के रजिस्ट्रेशन को पूरा करने के बाद आपको कन्फर्मेशन पेज पर भेजा जाएगा। वहां से आप प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं।


इसके अलावा आप जब ऑफलाइन तरीके से बैंक या पोस्ट ऑफिस में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का आवेदन फॉर्म सबमिट करते हैं, उस समय बैंक / पोस्ट ऑफिस के अधिकारी आपके फॉर्म और दस्तावेजों की जांच करके आपको पावती के साथ प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना सर्टिफिकेट भी देंगे।

निष्कर्ष

इस प्रकार हमने इस पोस्ट के माध्यम से प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की पूरी जानकारी हासिल की हैं। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत मिलने वाला 2 लाख का बीमा कवर बीमाधारकों की किसी भी कारण से हुई मृत्यु को कवर करता हैं। इस योजना के लिए 18 से 50 वर्ष के व्यक्ति अपने बैंक द्वारा अप्लाई कर सकता हैं। इसलिए अगर आप भी अपना और अपने परिवार का जीवन बीमा निकालने के लिए इच्छुक हैं तो इस जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत बीमा कवर खरेदी करें और अपने और अपने परिवार की सुरक्षा को निश्चित करें।

अक्सर पूछे जानेवाले सवाल जवाब

1) प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना क्या है?

भारत सरकार ने देश के नागरिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एक जीवन बीमा योजना निकाली हैं जिसका नाम प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना हैं। इस योजना के तहत बीमाधारक 436 रूपये का सालाना प्रीमियम भर के 2 लाख रूपये का बीमा कवर पा सकता हैं। जिन व्यक्ति का व्यक्तिगत बैंक या पोस्ट ऑफिस में बैंक खाता हैं और जो ऑटो डेबिट के लिए तयार हैं ऐसे व्यक्ति इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।

2) प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के फायदे क्या है?

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के फायदे यह हैं की इस बीमा योजना के तहत किसी भी कारण से हुई मृत्यु को कवर करता हैं जैसे भुकंप, अन्य नैसर्गिक आपदा,दुर्घटना आदि से हुई मृत्यु और अन्य। जो बीमधारक योजना के तहत नियमित प्रीमियम भरते हैं उन्हें 2 लाख रूपये का बीमा दिया जाएगा। इस सुरक्षा बीमा योजना के तहत 18 वर्ष-50 वर्ष के व्यक्ति शामिल हो सकते हैं। इस योजना का प्रीमियम 436 रूपये हैं जो बैंक/पोस्ट ऑफिस अपने ऑटो डेबिट द्वारा कट करेंगे। 

3) प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना pdf SBI से कैसे प्राप्त करे?

आपको प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना pdf SBI बैंक से प्राप्त करने हैं तो आपको SBI की अधिकृत वेबसाइट पर जाना पड़ेगा। वेब पोर्टल पर अपने खाते से लॉगिन करके लाइफ इंश्योरेंस में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना को चुनें। बैंक के पोर्टल पर इस योजना से संबंधित PDF दी रहेगी उसे डाउनलोड कर सकते हैं। यह PDF योजना के फॉर्म की, बैंक के नियम और शर्तों की या योजना के तहत भरे जाने वाले प्रीमियम की हो सकती हैं।

4) जीवन ज्योति बीमा का पैसा कब मिलेगा?

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का पैसा बीमाधारक की किसी कारण से हुई मृत्यु के बाद या फिर बीमा कवर की समाप्ति के बाद मिलेगा। बीमाधारक की मृत्यु के बाद उस के परिवार के नॉमिनी सदस्य को बीमा का लाभ दिया जाएगा। इसके लिए नॉमिनी सदस्य को बीमाधारक की मृत्यु के 15-30 दिन के अंदर क्लेम फॉर्म भरके बैंक में सबमिट करना पड़ेगा। बैंक के अधिकारी और बीमा कंपनी से अप्रूवल मिलते ही बीमा के पैसे नॉमिनी के बैंक खाते में जमा कर दिए जायेंगे। 

5) प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना official website क्या है?

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना official website https://jansuraksha.gov.in/ हैं। इस योजना के साइट पर आपको प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के साथ प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और अटल पेंशन योजना की संपूर्ण जानकारी और एप्लीकेशन और क्लेम फॉर्म भी मिलेंगे। इस पोर्टल पर योजना के नियम और शर्ते बताई गई हैं और साथ ही योजना से जुड़ी समस्याओं का निवारण करने के लिए राज्य- राज्य के अनुसार टोल फ्री संपर्क नंबर भी दिए गए हैं। 

6) प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना टोल फ्री नंबर क्या है?

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना टोल फ्री नंबर 1800-180-1111 और 1800-110-001 यह नैशनल नंबर हैं। आप योजना के अधिकारिक वेबसाइट पर जाके अपने राज्य के अनुसार स्टेट वाइस टोल फ्री नंबर की PDF प्राप्त कर सकते हैं। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना से जुड़ी कोई भी समस्या या तक्रार करनी हो तो आप इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। कोशिश करें की ऑफिस टाइम और वर्किंग डेज में ही संपर्क करें।