परिचय
पंजाबराव देशमुख शिष्यवृत्ती योजना 2025: महाराष्ट्र राज्य सरकार ने राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों के लिए यह योजना साल 2016 से शुरू की थी। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों को उच्च शिक्षा लेने के लिए प्रोत्साहित करना और उच्च शिक्षा के लिए लगने वाली लागत के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना इस योजना का उद्देश्य हैं। पंजाबराव देशमुख शिष्यवृत्ती योजना के तहत उच्च शिक्षा ले रहे छात्रों को परीक्षा फी, वस्तिगृह रखरखाव, ट्यूशन फीस और अन्य खर्चों के लिए 2000 रूपये से लेके 30000 रूपये तक की आर्थिक सहायता दी जाती हैं। इस योजना से जुड़े अन्य अपडेट्स जैसे साल 2025 के अनुसार पंजाबराव देशमुख शिष्यवृत्ती योजना से मिलने वाले लाभ क्या हैं? इस शिष्यवृत्ती योजना के लिए आवेदन कैसे करना है? आदि जानकारी आप आगे प्राप्त कर सकते हैं।
पंजाबराव देशमुख शिष्यवृत्ति योजना महाराष्ट्र |
Panjabrao Deshmukh scholarship Schemes
पंजाबराव देशमुख शिष्यवृत्ती योजना क्या है?
पंजाबराव देशमुख शिष्यवृत्ती योजना महाराष्ट्र राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं में से एक हैं जो उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने और आर्थिक रूप से संपन्न और कमजोर वर्ग के बीच की खाई को कम करने का प्रयास कर रही हैं। कमजोर वर्ग के पात्र छात्रों उच्च शिक्षा लेने के लिए प्रोत्साहित हो,अपना भरिष्य बना सके और उन्हें शिक्षा का सामान अधिकार मिले सके यह उद्देश्य इस योजना के तहत रखा गया हैं। इस योजना के तहत मिलने वाली आर्थिक सहायता से छात्र अपने करियर से जुड़े संपनों को पूरा कर सकेंगे।
समान शिक्षा प्रदान करने की इस पहल को आगे बढ़ाते हुए छात्रों को दी जाने वाली पंजाबराव देशमुख शिष्यवृत्ती योजना के तहत प्रोफेशनल कोर्स करने वाले छात्रों को भोजन,निर्वाह और निवास भत्ता दिया जाता हैं। महाराष्ट्र के नागपुर, ठाणे,मुंबई शहर,पुणे, पिंपरी,नवी मुंबई,चिंचवाड़ और मुंबई उपकरण जैसे शहरों में उच्च शिक्षा ले रहे छात्रों के सारे भत्ते मिलाकर कुल 60,000 रूपये, अन्य रेवेन्यू डिविजनल सिटी में पढ़ने वाले छात्रों को कुल 51,000 रूपये, अन्य डिस्ट्रिक्ट के छात्रों के लिए 43,000 रूपये और तालुका में पढ़ने वाले छात्रों के लिए 38,000 रूपये की शिष्यवृत्ती दी जाती हैं। नॉन प्रोफेशनल कोर्स करने वाले छात्रों को जिनके परिवार को आय 1 लाख तक हैं उन्हें 2000 रूपये सालाना शिष्यवृत्ती दी जाती हैं।
कोटा के अनुसार जिन छात्रों के माता/पिता छोटे किसान या रजिस्टर्ड श्रमिक हैं और 1 लाख तक सालाना इनकम रहने वाले आर्थिक रूप से कमजोर और पिछड़े वर्ग के वे सारे छात्र पंजाबराव देशमुख शिष्यवृत्ती योजना के तहत मिलने वाले लाभों के लिए पात्र हैं। जिन पिछड़े वर्ग के छात्रों के परिवार की सालाना आय 1 लाख से 8 लाख तक हैं उन के लिए हर जिले में 500 सीट दी जायेंगी जिसमे 30% महिलाओं के लिए रिजर्व किया गया हैं।
पंजाबराव देशमुख शिष्यवृत्ती योजना से मिलने वाले लाभ
पंजाबराव देशमुख शिष्यवृत्ती योजना के तहत उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्रों को क्या-क्या लाभ मिलने वाले हैं इसकी जानकारी आगे सूचीबद्ध कि गई हैं।
पंजाबराव देशमुख शिष्यवृत्ती योजना के लाभ
1) प्रोफेशनल कोर्स करने वाले छात्रों को लाभ।
नवी मुंबई, पुणे, ठाणे, पिंपरी, चिंचवड़, नागपुर, मुंबई शहर, मुंबई उपनगर जैसे शहरों में उच्च शिक्षा ले रहे छात्रों के लिए
बाकी रेवेन्यू डिविजनल सिटी में उच्च शिक्षा ले रहे छात्रों के लिए -
अन्य जिलों में पढ़ रहे छात्रों के लिए -
तालुका स्तर पर शिक्षा लेने वाले छात्रों के लिए-
2) नॉन प्रोफेशनल कोर्स करने वाले छात्रों के लिए लाभ।
छात्रावास रखरखाव भत्ता (8 लाख से कम आय वाले छात्र)
1) नागपुर,मुंबई, पुणे और औरंगाबाद के लिए 3000 रूपये और अन्य संस्थानों के लिए 2000 रूपये सलाना शिष्यवृत्ती दी जाएगी।
2) रजिस्टर्ड मजदूर और अपभुधारक किसान नागपुर, मुंबई, पुणे और औरंगाबाद शहरों के लिए सालाना 30,000 रूपये और अन्य सस्थानों के लिए सालाना 20,000 रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
पंजाबराव देशमुख शिष्यवृत्ती योजना की पात्रता क्या है?
महाराष्ट्र राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही पंजाबराव देशमुख शिष्यवृत्ती योजना के बताए गए पात्रता मानदंड की जानकारी के अनुसार योजना के लिए अपनी पात्रता जानें।
पीडीएसवाई की पात्रता मानदंड
- आवेदक महाराष्ट्र राज्य का मूल निवासी होना चाहिए और वे राज्य में चल रही अन्य किसी निर्वाह भत्ता का लाभ ना ले रहे हो।
- DHE कोर्स (कोर्स बाय जीआर) करने वाले छात्रों को पंजाबराव देशमुख शिष्यवृत्ती योजना के लिए पात्र माना जाएगा।
- जनरल और SEBC कैटेगरी में एडमिशन लेने वाले छात्र पंजाबराव देशमुख शिष्यवृत्ती योजना के लिए पात्र रहेंगे।
- Govt/COA/NCTE/AICTE,PCI या फिर MCI या University से मान्यता प्राप्त कोर्स करने वाले छात्रों को ही इस शिष्यवृत्ती योजना का लाभ मिलेगा।
- जो छात्र किसी सरकारी या प्राइवेट वस्तिगृह में रहते हैं या फिर पेइंग गेस्ट या किरायदार के रूप में रहते हैं तो वे इस योजना के लिए पात्र माने जाएंगे।
- प्रोफेशनल या नॉन प्रोफेशनल कोर्स करते समय छात्रों को सभी सेमिस्टर या एनुअल परीक्षा देना अनिवार्य हैं। कोर्स के वक्त 2 साल का गैप रहने पर वे छात्र अपात्र माने जायेंगे।
- नॉन प्रोफेशनल कोर्स करने वाले छात्रों के परिवार की सालाना इनकम 1 लाख या उससे कम होनी चाहिए।
- प्रोफेशनल कोर्स कर रहे छात्रों के अल्पभुधारक किसान माता/पिता या फिर रजिस्टर्ड मजूर परिवार की सालाना आय 8 लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
- आपको बता दे पंजाबराव देशमुख शिष्यवृत्ती योजना के तहत एक परिवार के सिर्फ दो बच्चों को ही लाभ दिया जाएगा।
पंजाबराव देशमुख शिष्यवृत्ती योजना 2025 में आवेदन कैसे करना है?
MahaDBT पोर्टल पर पंजाबराव देशमुख शिष्यवृत्ती योजना 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा दी गई हैं। इस आवेदन फॉर्म को कैसे भरना हैं यह हम आपको आगे बताने वाले हैं।
पंजाबराव देशमुख शिष्यवृत्ती योजना 2025 की आवेदन प्रक्रिया
स्टेप 1 - महाराष्ट्र सरकार के MahaDBT पोर्टल पर जाएं।
आपको इस https://mahadbtmahait.gov.in/ पंजाबराव देशमुख शिष्यवृत्ती योजना link के जरिए MahaDBT पोर्टल पर जाना हैं।
स्टेप 2 - नए आवेदक पंजीकरण (new applicant registration) ऑप्शन पर क्लिक करें।
MahaDBT पोर्टल पर आपको न्यू एप्लीकेंट रजिस्ट्रेशन का पर्याय दिखाई देगा उस ऑप्शन पर आपको क्लिक करना हैं।
स्टेप 3 - नए पंजीकरण फॉर्म को भरें और यूजर नेम और पासवर्ड बनाए।
अब आपके सामने न्यू रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन होगा जिसमे आपको अपना नाम दर्ज करना हैं। इसके साथ ही आपको अपना यूजर नेम और पासवर्ड तयार करना हैं। पासवर्ड कन्फर्म करके अपना ईमेल आईडी दर्ज करें। इसके बाद अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर आपको दर्ज करना हैं।
स्टेप 4 - ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर वेरिफाई करें
आपको रजिस्ट्रेशन के दौरान दिए गए ईमेल आईडी को और मोबाइल नंबर को ओटीपी के जरिए वेरिफाई करना हैं। उसके बाद नीचे दिए गए टेक्स्ट को खाली बॉक्स में दर्ज करें। आखिर में फॉर्म के नीचे आपको रजिस्टर बटन दिखाई देगी उस स पर क्लिक करें।
स्टेप 5 - MahaDBT पोर्टल पर ‘Applicant Login’ पर क्लिक करें
पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन होने के बाद आपको पोर्टल पर दिए Applicant Login ऑप्शन पर क्लिक करना हैं। उसके बाद लॉगिन बॉक्स में अपना यूजर नेम और पासवर्ड डाल के दिया गया टैक्स जैसे के वैसे दर्ज करना हैं। आखिर में दिए गए यहां लॉगिन करें बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 6 - पोर्टल पर अपना प्रोफाइल बनाएं
पोर्टल पर लॉगिन करने के बाद आपको आपके पर्सनल डिटेल्स, पते की जानकारी, अन्य जानकारी विवरण, शुरू कोर्स की जानकारी, पास्ट क्वालिफिकेशन और हॉस्टल डिटेल्स दर्ज करने हैं। इसके बाद आपका प्रोफाइल बनाएं ऑप्शन पर क्लिक करना हैं। आपका प्रोफाइल तयार हो जाएगा इसके बाद आप योजना के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
स्टेप 7 - सुझाए गए योजनाओं में से पंजाबराव देशमुख शिष्यवृत्ती योजना का चयन करें
आपका MahaDBT पोर्टल पर प्रोफाइल बनने के बाद आपकी पात्रता के अनुसार शिष्यवृत्ती योजनाओं का सुझाव दिया जाएगा। इन योजनाओं में से आपको जिस योजना के लिए अप्लाई करना उस योजना को चुनें। आपको डॉ. पंजाबराव देशमुख वस्तीगृह निर्वाह भत्ता योजना का पर्याय देखके उस पर क्लिक करना हैं।
स्टेप 8 - पंजाबराव देशमुख शिष्यवृत्ती योजना 2025 का आवेदन फॉर्म भरें।
आपको योजना का चुनाव करना था। डॉ. पंजाबराव देशमुख वस्तीगृह निर्वाह भत्ता योजना को सिलेक्ट करने के बाद योजना का आवेदन फॉर्म ओपन होगा। इस आवेदन फॉर्म को पूरा भरें।
स्टेप 9 - आवश्यक दस्तावेज अपलोड करके फॉर्म को सबमिट करें और प्रिंट निकाले।
आपको पंजाबराव देशमुख शिष्यवृत्ती योजना Document अपलोड करने हैं और फॉर्म को सबमिट करना हैं। फॉर्म सबमिट होने के बाद फॉर्म की 2 सेट में प्रिंट निकलवा ले।
स्टेप 10 - पंजाबराव देशमुख शिष्यवृत्ती योजना के फॉर्म की प्रिंट कॉलेज/यूनिवर्सिटी में सबमिट करें।
आवेदन फॉर्म भरने के बाद आपको फॉर्म की एक प्रिंट अपने कॉलेज या यूनिवर्सिटी में जाके सबमिट करनी हैं। आपका फॉर्म शिष्यवृत्ती डिपार्मेंट के अलग अलग डेक्स से गुजरेगा और सभी डेक्स से अप्रूव होने के बाद आपको पंजाबराव देशमुख शिष्यवृत्ती योजना 2025 का लाभ दिया जाएगा।
MahaDBT पोर्टल पर रजिस्टर्ड छात्रों के लिए प्रक्रिया
जिन विद्यार्थीयों का पहले से ही MahaDBT पोर्टल पर प्रोफाइल बना हुआ हैं वे छात्र पंजाबराव देशमुख शिष्यवृत्ती योजना Login कर के सीधा आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।
स्टेप 1 - शिष्यवृत्ती पोर्टल पर जाएं और पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति ऑप्शन पर क्लिक करें।
https://mahadbtmahait.gov.in/ यह
पंजाबराव देशमुख शिष्यवृत्ती योजना link हैं। इस लिंक के जरिए MahaDBT पोर्टल जाएं और उस पर दिए गए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 2 - तकनीकी शिक्षा/ उच्च शिक्षा निदेशालय ऑप्शन को चुनें।
पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति ऑप्शन में दिए गए पर्यायाओं में से आपको आपके कोर्स के अनुसार तकनीकी/उच्च शिक्षा निदेशालय पर्याय में से एक को चुनना हैं।
स्टेप 3 - डॉ. पंजाबराव देशमुख वस्तीगृह निर्वाह भत्ता योजना के ऑप्शन पर जाए।
आपको तकनीकी शिक्षा निदेशालय पर्याय में दो योजनाओं का ऑप्शन दिखाई देगा उस में डॉ. पंजाबराव देशमुख वस्तीगृह निर्वाह भत्ता योजना के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।
स्टेप 4 - आवेदन करने के लिए लॉगिन करें इस ऑप्शन पर जाएं और लॉगिन करें।
आपको आवेदन करने के लिए लॉगिन करें के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं। उसके बाद अपना यूजरनेम और पासवर्ड डालके पोर्टल पर लॉगिन करना हैं।
स्टेप 5 - आवेदन फॉर्म को भरके सबमिट करें।
इसके बाद आपको पंजाबराव देशमुख शिष्यवृत्ती योजना 2025 का दिया गया आवेदन फॉर्म भरना हैं और दस्तावेज अपलोड करके फॉर्म सबमिट कर देना हैं।
इस प्रकार आप महाराष्ट्र की इस छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की लास्ट डेट जारी की जा चुकी हैं। आपको बता दे पंजाबराव देशमुख शिष्यवृत्ती योजना last date 31 अप्रैल 2025 तक हैं।
पंजाबराव देशमुख शिष्यवृत्ती योजना Document
इस पोस्ट में आगे आवश्यक दस्तावेज की सूची दी गई जिनकी पंजाबराव देशमुख शिष्यवृत्ती योजना 2025 का आवेदन फॉर्म भरने के लिए आवश्यकता पड़ेगी।
Panjabrao deshmukh scholarship documents list
- आवेदक के 10 वीं और 12 वीं / डिप्लोमा की मार्कशीट।
- आवेदनकर्ता की पिछले सेमिस्टर की सभी मार्कशीट्स।
- आवेदक महाराष्ट्र राज्य का निवासी प्रमाणपत्र।
- आवेदक के परिवार का सालाना आय प्रमाणपत्र।
- आवेदक छात्र का हॉस्टल में रहने का प्रमाण
- छात्रा के पिता का श्रमिक कार्ड और अल्पभूधारक प्रमाणपत्र (महाराष्ट्र राज्य)
- CAP से संबंधित दस्तावेज और अंडरटेकिंग फॉर्म।
- घर मालिक से समझौता प्रमाण (छात्रा पेइंग गेस्ट या किरायदार के रूप में रह रहा हो तो)।
- आवेदनकर्ता का जाति प्रमाणपत्र (आवश्यकता पड़ने पर)
- आवेदक का वैधता प्रमाणपत्र
- बैंक पासबुक की प्रत
- आधार कार्ड/पैन कार्ड/लाइट बिल की प्रत।
- गरीबी रेखा के नीचे का प्रमाण (बीपीएल कार्ड)
- अधिवास प्रमाणपत्र (महाराष्ट्र सरकार द्वारा प्रमाणित)
- आवेदक का शुरू मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी।
- आवेदनकर्ता का लेटेस्ट कलर पासपोर्ट साइज फोटो।
पंजाबराव देशमुख शिष्यवृत्ती योजना last date क्या है?
महाराष्ट्र के उच्च शिक्षा ले रहे छात्रों को पंजाबराव देशमुख शिष्यवृत्ती योजना के तहत लाभ मिल रहा हैं। वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए इस योजना के आवेदन 25 जुलाई 2024 से ही शुरू कर दिए गए हैं। आवेदकों के लिए पंजाबराव देशमुख शिष्यवृत्ती योजना last date 31 मार्च 2025 रखी गई हैं। वित्तीय वर्ष 2023-24 का पुनः आवेदन के लिए भी 31 मार्च साल 2025 तक तारीख बढ़ाई गई हैं।
पंजाबराव देशमुख शिष्यवृत्ती योजना last date के बाद आवेदन स्वीकारण नहीं किए जायेंगे।
निष्कर्ष
इस प्रकार महाराष्ट्र राज्य सरकार द्वारा पंजाबराव देशमुख शिष्यवृत्ती योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही हैं। इस योजना का उद्देश्य कमजोर वर्ग के छात्रों को समान शिक्षा के अवसर देना हैं जिसकी सहायता से वे अपना उज्ज्वल भविष्य बना सके। इस योजना की पहल से संपन्न वर्ग और कमजोर वर्ग की खाई कम होगी और उच्च शिक्षा के लिए छात्र प्रोत्साहित होंगे। पंजाबराव देशमुख शिष्यवृत्ती योजना 2025 के आवेदन शुरू हो चुके हैं। अगर
आप में से कोई भी महाराष्ट्र के निवासी छात्र हैं तो पंजाबराव देशमुख शिष्यवृत्ती योजना 2025 के तहत जरूर आवेदन करें।
अक्सर पूछे जानेवाले सवाल जवाब
1) पंजाबराव देशमुख शिष्यवृत्ती योजना क्या है?
पंजाबराव देशमुख शिष्यवृत्ती योजना महाराष्ट्र राज्य में पढ़ने वाले कमजोर वर्ग के छात्रों के लिए आर्थिक सहायता देने के हेतु से सरकार द्वारा चलाई जाने वाली एक छात्रवृत्ति योजना हैं। इस योजना के तहत पात्र छात्रों को 38,000 रूपये से लेके 60,000 रूपये तक शिष्यवृत्ती दी जाती हैं। इस शिष्यवृत्ती में निर्वाह भत्ता, निवास भत्ता और भोजन भत्ता शामिल हैं। जो नॉन प्रोफेशनल कोर्स करने वाले छात्रों हैं उनको 2,000 रूपये की शिष्यवृत्ती दी जाएगी और रजिस्टर्ड श्रमिक आदि के बच्चों को 20,000 रूपये से 30,000 रूपये का वस्तिगृह रखरखाव भत्ता दिया जाएगा।
2) पंजाबराव देशमुख शिष्यवृत्ती योजना last date कब तक है?
पंजाबराव देशमुख शिष्यवृत्ती योजना last date 31 मार्च साल 2025 तक हैं जो वित्तीय वर्ष 2024-25 के ऑनलाइन आवेदन के लिए जारी की गई हैं। इस योजना के तहत आवेदन भरने की शुरआत 25 जुलाई 2024 से ही की गई थी। महाराष्ट्र के जिन छात्रों को पंजाबराव देशमुख शिष्यवृत्ती योजना 2025 का आवेदन फॉर्म भरना हैं तो last date से पहले अपना फॉर्म भर ले। वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए पुनः आवेदन की अंतिम तारीख भी 31 मार्च 2025 तक बढ़ाई जा चुकी हैं।
3) पंजाबराव देशमुख शिष्यवृत्ती योजना के लिए लगनेवाले दस्तावेज कौनसे है?
पंजाबराव देशमुख शिष्यवृत्ती योजना के लिए लगने वाले दस्तावेज में 10 वीं और 12 वीं की मार्कशीट, इनकम सर्टिफिकेट, अधिवास प्रमाणपत्र, हॉस्टल में रहने का प्रमाण, माता/पिता का अल्पभूधारक होने का प्रमाण और श्रमिक कार्ड (आवश्यकता पड़ने पर), पिछले सेमिस्टर की मार्कशीट्स, छात्र का निवास प्रमाणपत्र और अंडरटेकिंग फॉर्म आदि दस्तावेज शामिल हैं।
4) पंजाबराव देशमुख शिष्यवृत्ती योजना की अधिकारिक लिंक क्या है?
पंजाबराव देशमुख शिष्यवृत्ती योजना की अधिकारिक लिंक https:/mahadbtmahait.gov.in/ हैं। यह MahaDBT पोर्टल हैं जिसके जरिए आप योजना के तहत पीडीएसवाई के साथ ही राज्य में चल रही अन्य शिष्यवृत्ती योजनाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। पंजाबराव देशमुख शिष्यवृत्ती योजना की अधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कैसे करना हैं इसकी संपूर्ण जानकारी आप हमारे पोस्ट के जरिए हासिल कर सकते हैं।
5) MahaDBT पोर्टल क्या है?
महाराष्ट्र राज्य सरकार द्वारा चलाया जाने वाला आपले सरकार MahaDBT पोर्टल वंचितों और पात्र लोगों को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए लाभ पहुंचाता हैं। इस पोर्टल के माध्यम से राज्य में चल रही प्री मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक और अन्य शिष्यवृत्ती योजनाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पंजाबराव देशमुख शिष्यवृत्ती योजना का ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भी इस MahaDBT पोर्टल से भरना हैं।
0 Comments
एक टिप्पणी भेजें
यदि आपको दी हुई जानकारी में कुछ समस्या नजर आती है, तो सुधार के लिए कृपया हमसे संपर्क करें। हम आपके अभिप्राय को जरूर प्राथमिकता देंगे।