परिचय
नंदा गौरा योजना 2024: उत्तराखंड सरकार द्वारा 2017 से बालिकाओं के लिए यह योजना चलाई जा रही है। इस योजना के माध्यम से राज्य की निवासित बालिकाओं के जन्म पर 6 महीनों के भीतर और 12 वी कक्षा पास होने पर आर्थिक सहायता दी जाती हैं। यह आर्थिक लाभ लड़कियों को बेहतर भविष्य, स्वास्थ्य और शिक्षा हेतु दिया जाता है। Nanda Gaura Yojana का लाभ लेने के लिए केवल ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से और आवश्यक दस्तावेजों को जोड़कर आवेदन करना होता है। यदि आवेदन स्वीकार होता है तो हर लड़की को अपने जन्म से 12 वी कक्षा तक के समय काल मे 60 हजार से अधिक राशि का लाभ दिया जाता है।
नंदा गौरा योजना उत्तराखंड |
बता दे नंदा गौरा योजना 2024 के आवेदन शुरू हो चुके है, और योजना की अंतिम तारीख़ 20 दिसंबर 2024 रखी गई है। योजना से जुड़ी अन्य जानकारी जैसे कि पात्रता, लाभ, दस्तावेज और आवेदन की प्रक्रिया के बारेमे आजकी इस पोस्ट के माध्यम से विस्तार से जानेंगे। तो अंत तक बने रहे।
Nanda Gaura Yojana Overview
नंदा गौरा योजना क्या है?
नंदा गौरा योजना, उत्तराखंड की एक खास योजना है, जो केवल बालिकाओं के लिए बनाई गई है। इस योजना के माध्यम से राज्य की सभी पात्र लड़कियों को वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। दरसअल यह योजना 2 चरणों पर आधारित है - जिसमें पहला चरण तब होता है जब लड़की का जन्म किसी सरकारी या सरकार मान्य प्रसव केंद्र में होता है, तो उसे 6 महीनों के भीतर 11000₹ की राशि दी जाती है। दूसरा चरण तब होता है जब लड़की 12 वी कक्षा पास करती है, तो उसे 51000₹ की राशि दी जाती है।
नंदा गौरा योजना में दो चरणों मे बालिकाओं को आर्थिक लाभ दिया जाता है, इसमें हर बार लड़की को आवेदन करना होता है। आवेदन की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन ही होती है, जिसके लिए नंदा गौरा योजना Website का निर्माण किया गया है। इस Nanda Gaura Yojana official website के माध्यम से प्रथम चरण का लाभ लेने के लिए बालिका की माता को स्वयं ऑनलाइन आवेदन करना होगा। यह आवेदन 6 महीने के भीतर ही करना होगा, यदि उसके बाद करते है तो आवेदन स्वीकार नही होगा। साथ ही दूसरे चरण का लाभ प्राप्त करने के लिए बालिका को स्वयं Nanda Gaura Yojana official website पर आवेदन करना होगा।
उत्तराखंड में कई वर्षों से चलती आ रही नंदा गौरा योजना के नियम बेहद पक्के है। इसमें हर साल आवेदन करने के लिए नंदा गौरा योजना Website को खोला जाता है, और हर साल के 30 नवम्बर को आवेदन प्रक्रिया को बंद किया जाता है। पर इस वर्ष आवेदन प्रक्रिया को 20 दिसम्बर तक बढ़ाया गया है।
नंदा गौरा योजना से मिलने वाले लाभ
बालिकाओं को जन्म से ही अच्छी स्वास्थ्य, पोष्टिक आहार और अन्य सुविधाएं मिल सके इसलिए नंदा गौरा योजना का लाभ 2 चरणों मे दिया जाता है। पहला चरण लड़की के जन्म को बेहतर बनाने के लिए है तो दूसरा चरण लड़की के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए हैं। इसके अलावा ऐसे कई लाभ है जो नंदा गौरा कन्या धन योजना Online Form भरने पर लागू होते है।
नंदा गौरा योजना 2024 से मिलने वाले लाभों की सूची
1) लड़की के जन्म के समय आर्थिक लाभ
नंदा गौरा योजना से लड़की का जन्म होते ही, माता पिता को लड़की के देखभाल हेतु 11 हजार रूपयों की राशि सीधा बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है। इस पहल की वजह से समाज मे लड़कियों के जन्म को एक सकारात्मक घटना के रूप में देखा जाएगा।
2) लड़की के 12 वी कक्षा पास करने पर आर्थिक लाभ
जैसे कि लड़की अपनी 12 वी कक्षा उत्तीर्ण करती है, उसे नंदा गौरा योजना के माध्यम से 51 हजार रुपए की धनराशि दी जाती है, यह राशि लड़की के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है। इस लाभ का उद्देश्य यही है कि लड़की की उच्च शिक्षा को प्रोत्साहन मिले और लड़कियों को आर्थिक सहायता प्राप्त हो सके।
3) बालिकाओं का सशक्तिकरण
नंदा गौरा योजना से मिलने वाली सहायता से लड़कियों का आत्मविश्वास बढ़ता है, और उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत बनाती है, जिससे वह अपने हित मे निर्णय लेने में सक्षम हो जाती है।
4) बालिका शिक्षा को बढ़ावा
लड़कियों की शिक्षा को हमेशा नजरअंदाज किया जाता है, पर 51 हजार रुपयों की राशि से, लड़की अपनी उच्च शिक्षा को अच्छेसे कर सकती है। आर्थिक रूप से मजबूत हों जाने पर लडकिया उच्च शिक्षा लेकर समाज मे बदलाव ला सकती है।
5) लड़की के जन्मदर को बढ़ावा
लड़कियों के जन्म पर मिलने वाली राशि से समाज मे एक सकारात्मक भावना निर्माण होती है, जो लड़की जन्मदर को अब उस नजरिए से नही देखते है जैसे पहले देखा करते थे।
6) बाल विवाह पर रोक
नंदा गौरा योजना से 12 वी कक्षा पास होने पर जो राशि मिलती है, वह बेहद बड़ी यही, जिस वजह से लड़की को 12 वी कक्षा तक कि पढ़ाई करने का अवसर मिलता है।।
नंदा गौरा योजना 2024 के कुछ आवश्यक नियम
नंदा गौरा योजना के कुछ बेहद महत्वपूर्ण नियम है, जिन्हें आवेदन करने से पूर्व बालिका और बालिका के माता पिता को अच्छेसे समझना जरूरी है। क्योंकि कोई भी गलती आपके आवेदन को निरस्त कर सकती है।
नंदा गौरा योजना के नियमों को सूची
- नंदा गौरा योजना फॉर्म भरते वक़्त किसी भी तरह की कोई गलती नही होनी चाहिए, यदि ऐसा होता है तो आवेदन की जांच करते वक़्त आपके फॉर्म को रिजेक्ट कर दिया जाएगा।
- किसी भी परिवार की कम से कम 2 लड़कियों को नंदा गौरा योजना का लाभ दिया जाएगा। परिवार में यदि 3 - 4 लडकिया है तो किसी भी 2 लड़कियों को ही लाभ मिलेगा, लेकिन वह पात्रता में आनी चाहिए।
- हर लड़की को अपने पूरे जीवन काल मे केवल 1 ही बार योजना का लाभ मिलेगा, यदि उसने पहले चरण का लाभ लिया है तो वह पुनः पहले चरण के लिए आवेदन नही कर सकती है, ऐसा करने पर आवेदन निरस्त किया जाएगा।
- लड़की का जन्म होते ही माता पिता को पहले चरण के लिए 6 महीनों के भीतर आवेदन करना होगा, यदि 6 महीने से अधिक का समय होता है तो आवेदन स्वीकार नही होगा।
- यदि लड़की प्रथम चरण में योजना का लाभ नही उठा पाई है तो वह 12 वी कक्षा पास करने पर दूसरे चरण का लाभ उठा सकती है।
- हर साल नंदा गौरा योजना फॉर्म की Last Date तय की गई है जो कि 30 नवम्बर है, यदि इसके पहले आवेदन कड़ते है तो ही आवेदन स्वीकार होगा, और यदि किसी कारणवश तारीख़ बढ़ा दी जाती है तो फिर आवेदन कर सकते है। जैसे की इसबार नंदा गौरा योजना फॉर्म 2024 Last Date 20 दिसंबर रखी गई है।
- नंदा गौरा योजना फॉर्म जब भी भरना हो तब सभी दस्तावेजों को सही से स्कैन करके अपलोड करना अनिवार्य होगा।
- जो भी दस्तावेज अपलोड किए जाएंगे, वह कम से कम 200kb के होने ही चाहिए, इससे वह जांचकर्ताओं को पढ़ने में आसानी होगी यदि किसी भी दस्तावेज को पढ़ने में समस्या आती है तो आपके आवेदन की निरस्त किया जाएगा।
- प्रथम चरण का लाभ लेने के लिए लड़की के माता का बैंक खाता देना होगा, और दूसरे चरण के लाभ के लिए लड़की खुदका बैंक खाता दे सकती है।
- बैंक खाते के साथ आधार कार्ड लिंक होना चाहिये, साथ ही बैंक खाता सक्रिय होने चाहिए, बैंक खाते की केवाईसी प्रक्रिया पूरी होनी चाहिए।
- नंदा गौरा योजना की राशि केवल ‘जमा बैंक खाते’ (सेविंग खाता) में ही जमा होगी, यदि आपका बैंक खाता ‘जन धन योजना खाता’ है तो ऐसे में राशि बैंक खाते में जमा नही हो पाएगी।
- योजना का लाभ उन्ही को मिलेगा जो जल्द से जल्द आवेदन करेगा। यह पूरी तरह से ‘पहले आओ, पहले पाओ’ नीति पर चलता है।
- Nanda Gaura Yojana Form 2024 की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन की गई है, इसमें किसी भी प्रकार से ऑफलाइन माध्यम से आवेदन स्वीकार नही किये जायेंगे। आवेदन ऑनलाइन होगा, फॉर्म स्वीकार का SMS मोबाइल नुंबेर पर आएगा, और ऑनलाइन DBT के माध्यम से पैसे बैंक खाते में भेजे जाएंगे।
यह कुछ बेहद जरूरी नियमो की सूची है जो आवेदन करने से पहले पढ़ लेना जरूरी है। और अन्य किसी भी जानकारी के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप चैनल से जुड़ सकते है। इसमें हम आपके समस्याओं को दूर करने की कोशिश करते है।
नंदा गौरा योजना की पात्रता क्या है?
नंदा गौरा योजना में आवेदन करने के लिए सभी 13 नियमों के बारेमें तो आपने जान लिया है, अब बारी आती है पात्रताओं की, जो आपको आवेदन करने के पात्र बनाती है। यदि आप पात्रताओं में नही आते है तो आप योजना का लाभ नही उठा सकते हैं।
- केवल उत्तराखंड की मूल निवासित लडकिया ही योजना के पात्र है, अन्य राज्य में जन्मी या अन्य राज्य की लड़कियों के लिए यह योजना नही है।
- योजना का लाभ केवल लड़की के जन्म पर (प्रथम चरण) और लड़की के 12 वी कक्षा उत्तीर्ण (दूसरा चरण) होने पर ही दिया जाएगा।
- प्रथम चरण का लाभ लड़की को तभी मिलेगा जब माता की प्रसव सरकारी अस्पताल में या सरकार मान्य किसी संस्था में हुई है।
- लड़की के माता पिता की वार्षिक आय 80 हजार से कम होनी चाहिए। प्रति माह 6000₹ कमाने वाले परिवार की लड़कियों को ही नंदा गौरा योजना का लाभ दिया जाएगा।
- बालिका का जन्म यदि घरपर हुआ है तो वह योजना के प्रथम चरण के लाभ पात्र नही होगी।
- माता पिता उत्तराखंड के निवासित है, लेकिन लड़की का जन्म यदि दूसरे राज्य के सरकारी अस्पताल में हुआ है तो वह योजना के पात्र है।
- एक परिवार से कोई भी 2 लडकिया योजना के पात्र है। यदि परिवार में 4 लड़कियां है और 2 नंबर और 4 नंबर की लड़की योजना का लाभ लेना चाहती है तो ले सकती है। लेकिन दोनों चरण के जो नियम है उसके अनुसार ही लाभ मिलेगा।
- यदि किसी लड़की को 12 वी कक्षा उत्तीर्ण हुए 2 - 3 साल हुए है तो ऐसे में वह दूसरे चरण का लाभ नही ले सकती है। योजना का लाभ केवल शुरू साल में उत्तीर्ण होनेवाली लड़कियों हो ही मिलेगा, जैसे इस वर्ष 2024 में जिन लड़कियों ने 12 वी कक्षा उत्तीर्ण की है वह योजना के दूसरे चरण के पात्र है।
- यदि किसी लडकी ने 2019 के पहले नंदा गौरा योजना का लाभ लिया है, जिसमें दूसरे चरण में उन्हें 5000₹ की राशि दी गई थी, वह 51 हजार के लिए पुनः आवेदन नही कर सकती है।
- योजना के दोनों चरणों का लाभ केवल परिवार के किसी 2 लड़कियों को मिलेगा, यदि किसी कारणवश 2 लड़कियों में से 1 लड़की ने किसी एक चरण का लाभ नही लिया है तो इसमें आवेदनकर्ता की गलती मानी जायेगी।
- उत्तराखंड की अनाथ लडकिया भी नंदा गौरा योजना के पात्र है। यदि लड़की 12 वी कक्षा उत्तीर्ण करती है तो उन्हें भी दूसरे चरण के 51000₹ का लाभ दिया जाएगा। अनाथ लड़कियों को वार्षिक आय सीमा, माता पिता की जानकारी और निवास प्रमाणपत्र का कोई बंधन नही है।
- योजना का लाभ केवल अविवाहित बालिकाओं के लिए है, यदि लड़की ने 12 वी कक्षा उत्तीर्ण की है लेकिन वह विवाहित है तो योजना के अपात्र मानी जायेगी।
- उत्तराखंड के किसी भी स्कूल या बोर्ड 12 वी कक्षा पास की हुई लड़की योजना के पात्र है। इसमें CBSE, ICSC, स्टेट बोर्ड पर कोई बंधन नही है।
यह सम्पूर्ण पात्रता है जो हर किसी आवेदनकर्ता में देखी जाएगी, यदि इसमें से किसी एक भी पात्रताओं में आप नही आते है तो आपका आवेदन स्वीकार नही होगा।
नंदा गौरा योजना का फॉर्म कैसे भरते हैं?
नंदा गौरा योजना फॉर्म केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किये जाते है। नंदा गौरा कन्या धन योजना Online Form भरने की सम्पूर्ण प्रक्रिया को हम आगे विस्तार से जानेंगे। इसमें दोनों चरणों के लिए अलग अलग प्रक्रिया है। पर इससे पहले नंदा गौरा योजना में नए आवेदनकर्ताओं को खुदका पंजीकरण करना होगा। तो सबसे पहले पंजीकरण की प्रक्रिया को समझते है।
नंदा गौरा योजना रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
स्टेप 1 - नंदा गौरा योजना ऑफिशियल वेबसाइट पर जाए
सबसे पहले योजना की ऑफिशियल वेबसाइट - https://www.nandagaurauk.in/ पर जाए। और नीचे स्क्रॉल करें। आपको नंदा गौरा योजना रजिस्ट्रेशन फॉर्म दिखेगा।
स्टेप 2 - नए आवेदक पंजीकरण पर क्लिक करें
आवेदक को नीचे लॉगिन फॉर्म पर आने के बाद, नीचे छोटेसे अक्षरों में ‘नए आवेदक पंजीकरण’ लिखा हुआ मिलेगा, उसपर क्लिक करें। एक टैब खुलेगा। इसमें आपको अपना मोबाइल नंबर और जिला दर्ज करना है और आगे बढ़ना है।
स्टेप 3 - लाभार्थी पंजीकरण फॉर्म भरे
अब नए आवेदक पंजीकरण का फॉर्म खुल जायेगा, इसमें लड़की का नाम, मोबाइल नंबर, नया पासवर्ड (बनाना पड़ेगा), आधार संख्या, जिला और ब्लॉक आदि जानकारी दर्ज करनी है। और लाभार्थी पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करना है।
स्टेप 4 - लॉगिन आईडी और पासवर्ड प्राप्त करें
जैसे ही पंजीकरण फॉर्म सबमिट होगा, आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर लॉगिन यूजर आईडी (आपका मोबाइल नंबर) और पासवर्ड (आपने स्वयं बनाया हुआ) प्राप्त होगा। इसके माध्यम से अब वापस से नंदा गौरा योजना वेबसाइट पर आकर लॉगिन करें और नंदा गौरा योजना फॉर्म 2024 भरने की प्रक्रिया को शुरू करें। आगे हम आवेदन करने की पूरी जानकारी के बारेमें जानेंगे।
नंदा गौरा योजना फॉर्म 2024 - प्रथम चरण
स्टेप 1 - नंदा गौरा योजना Website पर जाएं
सबसे पहले यहाँसे Nanda Gaura Yojana official website - https://nandagaura.uk.gov.in/frmbirthform पर आए।
स्टेप 2 - आवासीय प्रकार और पते को दर्ज करें
लिंक के माध्यम से नंदा गौरा योजना Website पर आने के बाद, सबसे पहले यह चुने की आप ‘ग्रामीण’ विभाग से आते है या ‘शहरी’ विभाग से।
स्टेप 3 - लड़की और परिवार की व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करें
अब फॉर्म में सबसे पहले लड़की की व्यक्तिगत जानकारी जैसे कि नाम, पता, जन्म की तारीख़, माता/पिता का आधार नंबर, मोबाइल नंबर, जन्म स्थान, जन्म पंजीकरण संख्या, निवास प्रमाणपत्र संख्या, परिवार की मासिक आय, आय प्रमाणपत्र संख्या, जाती श्रेणी आदि सब सहिसे दर्ज करें।
स्टेप 4 - लड़की के माता/पिता का बैंक खाता विवरण दर्ज करें
अब दूसरे भाग में लड़की के माता/पिता के बैंक खाते की जानकारी जैसे बैंक खाता संख्या, IFSC कोड, बैंक का नाम और बैंक शाखा आदि सब दर्ज करें।
स्टेप 5 - परिवार के सदस्यों का विवरण दर्ज करें
अब अगले पड़ाव में लड़की के परिवार के अन्य सदस्यों की जानकारी दर्ज करनी हैं। इसमें लड़की को यदि बड़ी या छोटी बहन है तो उसका आधार कार्ड नंबर दर्ज करना है।
स्टेप 6 - घोषणा को स्वीकार करें
अंतिम पड़ाव में एक घोषणा दी हुई है, जिसमें ऐसा प्रमाणित किया है कि आवेदनकर्ता योजना के सभी नियमों का पालन करता है, और दर्ज की सभी जानकारी स्पष्ट रूप से सही है, यदि इसमें कोई भी गलती/त्रुटि नजर आती है तो योजना से मिलने वाली राशि को वह ब्याज के साथ वापस करेगा।
इस घोषणा को बॉक्स पर क्लिक करके स्वीकार करना है और नीचे दी हुई सबमिट बटन पर क्लिक करना है, इससे फॉर्म का अगला पड़ाव खुल जायेगा। यदि कोई गलती होती है तो उसके बारेमें तुरंत बताया जाएगा।
स्टेप 7 - आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करें (कुल 7)
आपने अभी नंदा गौरा योजना फॉर्म की प्रक्रिया को पूरा किया है, अब बारी है दस्तावेजों को अपलोड करने की। इसमें आपको नीचे बताये हुए सभी दस्तावेजों को 200kb की साइज में अपलोड करना है। कोशिश करे कि सभी ओरिजिनल डॉक्युमेंट्स ही अपलोड कर क्योंकि वह स्पष्ट होते है, जिससे जांचकर्ताओं को दस्तावेज पढ़ने में आसानी होती है।
स्टेप 8 - फॉर्म को सबमिट करें
अब आपका नंदा गौरा योजना फॉर्म पूरी तरह से तैयार हो चुका है, इसे सबमिट करें और फॉर्म की प्रिंट को निकालकर अपने पास रखें। भविष्य में यह आपके काम आ सकता है।
नंदा गौरा योजना फॉर्म 2024 - दूसरा चरण
स्टेप 1 - नंदा गौरा योजना Website पर जाए
सबसे पहले Nanda Gaura Yojana official website - https://nandagaura.uk.gov.in/girls-interform पर जाए। आपके सामने दूसरे चरण का फॉर्म खुल जायेगा, इसमें पूछी गई जानकारी दर्ज करें।
स्टेप 2 - लड़की की व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करे
सबसे पहले इसमें अपना क्षेत्र ग्रामीण है या शहरी यह चुने। इसके बाद लड़की का आधार नंबर, नाम, पता, जन्म की तारीख, जाती श्रेणी, माता/पिता का आधार नंबर, मोबाइल नंबर, 12 वी कक्षा का परीक्षा रोल नंबर, बोर्ड, स्कूल, आय प्रमाणपत्र संख्या, निवास प्रमाणपत्र संख्या और विवाहित स्थिती आदि सब दर्ज करें।
स्टेप 3 - लड़की के पते का विवरण दे
इसके बाद लड़की के स्थायी पते और पत्राचार पते को दर्ज करें। स्थायी पते में लड़की के घरका पता दर्ज करना है, और पत्राचार में भी वही दर्ज करें, यदि आप घरपर रहते है। पर यदि आप होस्टल या फिर रूम रेंट करके रहते है तो वह पता ‘पत्राचार पते’ में दर्ज करें।
स्टेप 4 - लड़की के बैंक खाते का विवरण दे
अब लड़की के बैंक खाते का विवरण जैसे कि खाता संख्या, बैंक शाखा, बैंक पता, और बैंक IFSC कोड दर्ज करें।
स्टेप 5 - परिवार के सदस्यों का विवरण दे
अब यदि लड़की को बड़ी/छोटी बहन है तो उसका आधार संख्या दर्ज करे। नीचे ‘Add’ बटन पर क्लिक करके सबका अलग अलग से दर्ज करना है, यदि लड़की को 1 से ज्यादा बहने है।
स्टेप 6 - घोषणा को स्वीकार करें
अब अंत मे योजना की सभी नियमों को स्वीकर करते हुए घोषणा पत्र को स्वीकार करे और आगे बढ़े।
स्टेप 7 - दस्तावेजों को अपलोड करें (कुल 11)
इसमें दूसरे चरण से जुड़े सभी दस्तावेजों को 200kb साइज में अपलोड करना है। यह सुनिश्चित करें कि सभी दस्तावेज सही और स्पष्ट है। किसी भी दस्तावेज को अधूरा न छोड़ें, इसमें कुल 11 दस्तावेजों को जोड़ना है।
स्टेप 8 - फॉर्म को सबमिट करें
यह फॉर्म का अंतिम चरण है, जिसमें आपको अपने आवेदन को एकबार से पुनः चेक करना है। यदि कोई गलती नजर आती है तो तुरंत सुधार ले और फॉर्म को सबमिट करें। फॉर्म के सबमिट होते ही फॉर्म का प्रिंट निकालकर अपने पास रखे।
इसप्रकार से नंदा गौरा कन्या धन योजना Online Form भरने की महज 10 मिनट की प्रक्रिया है। यह प्रक्रिया पूरी होने पर आपके आवेदन को विभाग में भेज दिया जाता है, जहाँ आवेदन की जांच होगी और सब सही होने पर योजना की राशि लड़की/माता/पिता के बैंक खाते में DBT के माध्यम से भेज दी जाएगी। बता दे इस वर्ष 2024 के लिए आवेदन शुरू भी हो चुके है जिसकी लास्ट डेट 30 नवम्बर थी, पर कुछ कारणवश आवेदन की तारीख को बढ़ाया गया है अब नंदा गौरा योजना फॉर्म 2024 Last Date 20 दिसंबर 2024 कर दी गई है। तो बिना देरी करे आज ही अपना आवेदन करें।
नंदा गौरा योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
नंदा गौरा कन्या धन योजना Online Form भरने से पहले कुछ आवश्यक दस्तावेजों को आपको जमा करना है। यह दस्तावेज आवेदन की प्रक्रिया का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है, यदि कोई भी दस्तावेज उपलब्ध नही है तो आज ही उसे बनाने की प्रक्रिया में लग जाए, क्योंकि दस्तावेजो कि कमी से आवेदन 100% निरस्त किया जाएगा।
नंदा गौरा योजना में लगनेवाले दस्तावेजो को तीन वर्गों में वर्गीकृत किया गया है।
1) प्रथम चरण हेतु लगने वाले दस्तावेजों की सूची (जन्म होने पर)
- बालिका का जन्म के बाद लिया हुआ पासपोर्ट साइज फ़ोटो
- लड़की के माता पिता का उत्तराखंड निवासी प्रमाणपत्र
- परिवार रजिस्टर की नकल
- लड़की का जन्म प्रमाणपत्र
- हॉस्पिटल से मिला हुआ प्रसव प्रमाणपत्र
- परिवार का राशन कार्ड
- माता पिता का आधार कार्ड
- माता पिता का पैन कार्ड
- शुरू साल का आय प्रमाणपत्र
- गृह कर या फिर रेंट एग्रीमेंट
- आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से प्रमाणपत्र (यहाँसे डाऊनलोड करें) https://shorturl.at/uFsYD
- शिशु टीकाकरण कार्ड
- लड़की के परिवार में सभी सदस्यों के बैंक खाता पासबुक विवरण या फिर 1 साल का बैंक स्टेटमेंट
- माता द्वारा एक स्वयंघोषणा पत्र, जिसमे माता/पिता द्वारा यह घोषित किया हो कि - उन्होंने इसके पहले इस योजना का लाभ अपनी किसी कन्या के लिए नही लिया है, और यदि लिया है तो वह योजना के नियमों अनुसार है। यानी केवल 2 ही लड़कियों के लिए लाभ लिया है।
- पिछले 3 महीनों के बिजली बिल (उपलब्ध होने पर)
2) दूसरे चरण हेतु लगनेवाले दस्तावेजों की सूची (12 वी कक्षा उत्तीर्ण होनेपर)
- लड़की का पासपोर्ट साइज फ़ोटो
- माता पिता के हस्ताक्षर, पैन कार्ड और आधार कार्ड
- 10 वी कक्षा की मार्कशीट्स
- 12 वी कक्षा की मार्कशीट
- लड़की का निवास प्रमाणपत्र
- राशन कार्ड जिसमें लड़की का नाम दर्ज हो
- गृह कर स्लिप या फिर रेंट एग्रीमेंट (यदि किराए से रहते है)
- पिछले 3 महीनों के बिजली बिल
- लड़की का आधार लिंक बैंक खाता पासबुक
- परिवार के अन्य सदस्यों के पिछले 1 वर्ष का बैंक खाता विवरण
- माता/पिता द्वारा स्वयंघोषणा पत्र जिसमें जिक्र हो कि उन्होंने योजना के नियमों का पालन किया है और उनकी केवल 2 ही लड़कियों ने नंदा गौरा योजना का लाभ लिया है और दोनों भी अविवाहित है।
- लड़की को उच्च शिक्षा हेतु लगनेवाले सभी दस्तावेजो कि प्रति (जैसे मार्कशीट, लीविंग सर्टिफिकेट, जाती प्रमाणपत्र, डोमेसीएल आदि)
- यदि लड़की ने बोर्डिंग स्कूल से अपनी 12 वी कक्षा पास की है तो ऐसे में प्रधानाचार्य द्वारा प्रमाणपत्र। इसे यहाँसे डाऊनलोड करें - https://shorturl.at/An5i0
- यदि प्राइवेट स्कूल से 12 वी कक्षा पास की है तो यह फॉर्म भरकर प्रधानाचार्य की दस्तखत और स्टैम्प लाना है। फॉर्म यहाँसे डाउनलोड करे - https://shorturl.at/OgUvX
- आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा प्रमाणपत्र। यहासे डाऊनलोड करके प्रिंट करके आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की दस्तखत और स्टैम्प ले - https://shorturl.at/1qJW1
3) अनाथ लड़कियों के लिए लगनेवाले दस्तावेज
केवल उत्तराखंड में स्थित किसी भी अनाथालय, बालिका निकेतन से जुड़ी लडकिया ही नंदा गौरा योजना के पात्र है।
- लड़की का कलर पासपोर्ट साइज फ़ोटो
- लड़की के दस्तखत
- 10 वी कक्षा की मार्कशीट
- 12 वी कक्षा की मार्कशीट
- लड़की का आधार और पैन कार्ड
- अविवाहित होने का एक स्वयं घोषणा पत्र
- लड़की का बैंक खाता पासबुक
- बोर्डिंग स्कूल से 12 वी कक्षा पास होने पर प्रिंसीपल द्वारा दिया गया प्रमाणपत्र। इसे यहाँसे डाऊनलोड करें - https://shorturl.at/oo2vW
- 12 वी कक्षा के बाद उच्च शिक्षा हेतु लगनेवाले सभी दस्तावेजों की कॉपी
- लड़की जिस अनाथालय से ताल्लुक रखती है वहाँ की संस्था अधीक्षिका द्वारा दिया हुआ प्रमाणपत्र।
निष्कर्ष
नंदा गौरा योजना (Nanda Gaura Yojana) उत्तराखंड द्वारा चलाई जा रही योजना है। जिसका उद्देश्य राज्य में जन्मी लड़कियों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है। लड़कियों के जन्म के उपरांत माता/पिता को लड़की की देखभाल हेतु 11000₹ राशि दी जाती है और लड़की के 12 वी कक्षा के उत्तीर्ण होने पर 51000₹ की राशि दी जाती है। इसप्रकार से लड़की के पूरे जीवन काल में नंदा गौरा योजना से उसे 2 चरणों मे लगभग 62 हजार रुपए दिए जाते है। नंदा गौरा योजना का लाभ उत्तराखंड के पात्र परिवार में से 2 लड़कियों को दिया जाता है। यह लाभ प्राप्त करने के लिए पहले चरण में लड़की के माता/पिता को नंदा गौरा कन्या धन योजना Online Form भरना होगा और दूसरे चरण के लिए लड़की स्वयं आवेदन कर सकती है।
योजना की सम्पूर्ण प्रक्रिया ऑनलाइन है और इससे मिलने वाली राशि भी DBT माध्यम से लड़की के खाते में डाली जाती है। यदि आप भी इस योजना में आवेदन करना चाहते है तो इस साल के लिए आवेदन शुरू है और नंदा गौरा योजना फॉर्म 2024 Last Date 20 दिसंबर रखी गई है, तो बिना देरी किए आज ही आवेदन करें।
अक्सर पूछे जानेवाले सवाल जवाब
1) नंदा गौरा योजना की शुरुआत कब हुई?
नंदा गौरा योजना की शुरुआत 2017 में उत्तराखंड सरकार द्वारा की गई।
2) नंदा गौरा योजना फॉर्म 2024 Last Date क्या है?
हर वर्ष नंदा गौरा योजना फॉर्म भरने के लिए अंतिम तारीख 30 नवम्बर तय हैं। पर इस वर्ष योजना के आवेदन की तिथी को कुछ दिनों के लिए बढ़ाया गया है। अब नंदा गौरा योजना फॉर्म 2024 Last Date 20 दिसम्बर है।
3) नंदा गौरा योजना Website कौनसी है?
नंदा गौरा योजना में आवेदन करने के लिए नंदा गौरा योजना Website - https://nandagaura.uk.gov.in का निर्माण किया गया है। इसमें पहले चरण और दूसरे चरण के लिए अलग अलग पोर्टल दिए है।
4) Nanda Gaura Yojana की पात्रता क्या है?
वैसे तो इसकी पात्रता के सारी है, पर मुख्य पात्रताओं की यदि बात करें तो - लड़की उत्तराखंड की निवासी होनी चाहिए, परिवार का मासिक आय 6000₹ से अधिक नही होना चाहिए, परिवार में से केवल 2 लड़कियों को योजना का लाभ मिलेगा आदि।
5) नंदा गौरा योजना से क्या लाभ मिलते है?
नंदा गौरा योजना से लड़की को पहले चरण में 11 हजार रुपए और दूसरे चरण में 51 हजार रूपए मिलते है। पहले चरण के पैसे लड़की के जन्म के 6 महीनों के भीतर आवेदन करने पर मिलते है और दूसरे चरण के पैसे जब लड़की 12 वी कक्षा उत्तीर्ण करती है, तब मिलते है।
0 Comments
एक टिप्पणी भेजें
यदि आपको दी हुई जानकारी में कुछ समस्या नजर आती है, तो सुधार के लिए कृपया हमसे संपर्क करें। हम आपके अभिप्राय को जरूर प्राथमिकता देंगे।