परिचय

मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना: राजस्थान सरकार द्वारा हाल फिलहाल में शुरू की गई इस योजना का उद्देश्य पशुपालको को सहायता प्रदान करना है। यह सहायता पशुपालको का धन, यानी पशुओं का बीमा करने से संबंधित है। पशुपालको को उनके पालतू पशुओं के लिए सरकार द्वारा बीमा किया जाता है, जिसके माध्यम से यदि किसी बीमारी या किसी कारणवश पशुओं की मृत्यु हो जाती है तो सरकार द्वारा यानी मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना के अंतर्गत मुआवजा दिया जाएगा। यह योजना दिसम्बर 2024 में शुरू की गई थी और साथ ही इसमें आवेदन हेतु ऑनलाइन योजना पोर्टल/वेबसाइट का निर्माण किया गया है। 


बता दे, इसके लिए आवेदन कि शुरुआत 13 दिसम्बर 2024 से की जा चुकी है और इसमें आवेदन करने के लिए अंतिम तिथी 12 जनवरी 2025 रखी गई हैं।

मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना क्या है?

मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना, राजस्थान पशुपालन विभाग की खास योजना है। इसके माध्यम से पशुपालको को उनके अमूल्य पशुओं के लिए सरकार द्वारा 1 साल का बीमा दिया जाएगा, जिसके लिए किसी भी तरह का कोई प्रीमियम नही लिया जाएगा। इस योजना की खास बात यह है कि इसमें वह सभी पशु शामिल है, जो ज्यादातर पाले जाते है, जैसे कि गाय, भैस, बकरी, ऊँट आदि। इन सभी पशुओं का बीमा किया जाएगा, यदि बीमा करने के बाद, 1 साल के बितर यदि इन पशुओं को कुछ होता है, तो उनके पालनकर्ता को 40 हजार रुपए तक का बीमा दिया जाएगा। 


मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु, एक पोर्टल का निर्माण किया गया है, जिसमें आवेदक को स्वयं आवेदन करना होगा। आवेदन करने के लिए पशुपालके को पशुओं की टैगिंग करनी होगी, साथ ही उसे अपने सभी पशुओं का ब्यौरा दर्ज करना होगा। यह सबकुछ करने के बाद, लाभार्थियों का चयन लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा। जिसमें गोपाल क्रेडिट कार्ड धारक और लखपति दीदी कार्ड धारक, SC/ST के पशुपालको को प्राथमिकता दी जाएगी।


तो चलिए अब मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण बातों के बारेमें जानते है। 

मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना से मिलने वाले लाभ

मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना से पशुपालको को कई तरह के लाभ मिलते है, जैसे की पशु बीमा। पर यह केवल एक ही लाभ पशुपालको को नही मिलता है, बल्कि ऐसे कई लाभ है जो लाभार्थियों को दिया जाता है।

मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना से जुड़े लाभों की सूची

    1. पशुओं का बीमा
    2.  पशुओं के जीवन की ग्यारेन्टी
    3. SC/ST के पशुपालको को आरक्षण
    4. बिना प्रीमियम का लाभ
    5. आवेदन के 1 दिन के बितर लाभ