परिचय

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना 2024: उत्तरप्रदेश की मुख्यमंत्री द्वारा 2021 में अभ्युदय योजना की शुरुआत की गई। इसके माध्यम से उत्तरप्रदेश के होनहार और गरीब परिवार से, पिछड़े वर्गों से आने वाले मेधावी छात्रों को प्रशासकीय सेवा परीक्षाओं की फ्री कोचिंग दी जाती है। यह कोचिंग ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से दी जाती है और इसमें सभी सुविधाएं मुफ्त में दी जाती है। इसमें प्रवेश पाने के लिए केवल मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना official website पर आवेदन करना होता है और प्रवेश परीक्षा देनी होती है।


mukhyamantri abhyuday yojana official website
अभ्युदय योजना उत्तरप्रदेश

आजके इस पोस्ट में हम उत्तरप्रदेश की मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के बारेमें जानेंगे कि कैसे  विस्तार से जानेंगे।

Mukhyamantri Abhyuday Yojana 2024 Overview

विशेषता

विवरण

योजना का नाम

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना

योजना का नाम (English)

Mukhyamantri Abhyuday Yojana

योजना की शुरुवात

2021 जनवरी

विभाग

समाज कल्याण विभाग, उत्तरप्रदेश

उद्देश्य


गरीब छात्रों को सिविल सर्विस, स्टेट pcs जैसी परीक्षाओं के लिए मुफ्त में कोचिंग

लाभार्थी

केवल उत्तरप्रदेश के छात्र

मुख्य लाभ


UPSC, NDA, UPPSC, JEE, NEET की फ्री में कोचिंग

आवेदन प्रक्रिया

केवल ऑनलाइन

अधिकारिक वेबसाइट

www.abhyuday.one

आवश्यक दस्तावेज


जन्म प्रमाणपत्र, जाती प्रमाणपत्र, निवासित प्रमाणपत्र, मार्कशीट्स

अभ्युदय योजना रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन लास्ट डेट

अभ्युदय योजना रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन लास्ट डेट नही है।


संपर्क जानकारी


cmabhyudayyojana@gmail.com

अभ्युदय सचिवालय, उत्तरप्रदेश

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना क्या है?

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना, उत्तर प्रदेश की मुफ्त कोचिंग योजना है। जिसके माध्यम से गरीब और होनहार छात्रों को यूपीएससी, यूपीपीएससी, सीडीएस, नीट और एनडीए परीक्षा की तैयारी करने में सहायता करती है। आजकल प्राइवेट कोचिंग्स में स्पर्धा परीक्षाओं की कोचिंग लेना गरीब परिवार के छात्रों के लिए मुमकिन नही है, क्योंकि इनकी फीस बेहद ज्यादा होती है। इसी वजह से कई छात्र अपने सपनों को पूरा नही कर पाते है, इसी समस्या को दूर करने हेतु यूपी में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना की शुरुवात की गई है। यह योजना मुफ्त में छात्रों को देश के जानेमाने प्राध्यापकों के द्वारा सभी कोचिंग्स देती है।


मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना पूरे राज्य में 72 जनपदों में शुरू किया गया है, जिसमें कुल 2000 से अधिक शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया जा रहा है। योजना का लाभ पाने के लिए छात्रों को प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करनी होती है और मेरिट लिस्ट में आने वाले छात्रों को अभ्युदय योजना कोचिंग में प्रवेश दिया जाता है। इसमें विद्यार्थियों की ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह की क्लासेस होंगी और साथ ही पढाई के लिए स्पेशल लाइब्रेरी की भी व्यवस्था की जाती है।

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना से मिलने वाले लाभ

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना छात्रों के हित मे बनाई गई एक कल्याणकारी योजना है, जिससे विद्यार्थियों का उच्च पद की नौकरी पाने का और देश के बड़े इंस्टिट्यूट में प्रवेश पाने मौका मिलता हैं। इसके साथ साथ मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना उत्तर प्रदेश से लाभार्थियों को अन्य कई लाभ मिलते है जिनकी सूची नीचे दी हुई हैं।

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना से मिलने वाले लाभों की सूची

    1. ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से मुफ्त में कोचिंग दी जाएगी।
    2. राज्य सरकार में जो लोग पहले से कार्यरत है उनके द्वारा मार्गदर्शन।
    3. डाउट क्लीयरिंग सेशंस
    4. सक्सेसफुल लोगो द्वारा कैरियर मार्गदर्शन
    5. लाइब्रेरी की व्यवस्था
    6. हर हफ्ते मोटिवेशनल क्लासेस
    7. मॉक इंटरव्यू प्रैक्टिस
    8. ऑनलाइन फ्री स्टडी मटेरियल
    9. ऑनलाइन फ्री पिछले वर्ष के पेपर

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना की पात्रता क्या है?

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना से 11 वी कक्षा से ग्रेजुएशन के विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाता है। इसमें जितने भी कोर्सेज है उन सभी की शैक्षणिक पात्रता विभिन्न है। जैसे कि IIT के लिए 11 वी कक्षा पास विद्यार्थियों को प्रवेश मिलता है, और स्टेट PCS परीक्षा के लिए स्नातक (ग्रेजुएशन) के विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाता है। इसके अलावा अन्य कई पात्रताए है जिन्हें पूरा करना अनिवार्य है। इनके बिना प्रवेश परीक्षा का फॉर्म तक नही भर सकते। 

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना पात्रता सूची

    1. उत्तरप्रदेश का निवासित छात्र होना चाहिए।
    2. विद्यार्थी उत्तरप्रदेश में ही पढ़ाई कर रहा होना चाहिए।
    3. JEE के लिए विद्यार्थी 11 वी - 12 वी कक्षा विज्ञान वर्ग से होना चाहिए।
    4. NEET के लिए भी विद्यार्थी का 12 वी कक्षा विज्ञान में होना चाहिए।
    5. UPSC और अन्य राज्य PCS के लिए विद्यार्थी या तो स्नातक के अंतिम वर्ष में होना चाहिए या फिर स्नातक पूरा होना चाहिए।
    6. NDA के लिए भी UPSC की तरह ही पात्रता होगी।
    7. मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना का एकबार लाभ लेने के बाद पुनः लाभ नही मिलेगा।
    8. केवल शुरू वर्ष के ही विद्यार्थी आवेदन कर सकते है।

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना में कैसे आवेदन करें?

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना उत्तर प्रदेश, इसके लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन है। और इसके लिए खासतौर पर मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना पोर्टल का निर्माण भी किया गया हैं। इस पोर्टल पर योजना से जुड़ी सारी जानकारी दी हुई है, साथ ही छात्र लॉगिन, छात्र पंजीकरण भी यही से किया जा सकता है। तो चलिए पोर्टल के माध्यम से मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना की आवेदन प्रक्रिया को समझते है। 

अभ्युदय योजना रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन

स्टेप 1 - मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना official website पर जाए

सबसे पहले abhyuday.up.gov.in registration 2024 की वेबसाइट पर जाए। एक पोर्टल खुल जायेगा, जिसमें ऊपर कुछ विकल्प दिए है। 

स्टेप 2 - छात्र पंजीकरण पर क्लिक करें

ऊपर दिए हुए विकल्पों में से ‘छात्र पंजीकरण’ के विकल्प पर क्लिक करें। इसमें एक फॉर्म खुल जायेगा, जिसमे कुछ आवश्यक जानकारी दर्ज करनी है और अपना लॉगिन आईडी और पासवर्ड बनाना है।

स्टेप 3 - आवश्यक जानकारी दर्ज करें

फॉर्म में आपको आपका नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, जन्म की तिथि, कक्षा, आधार नंबर, जिला और कोर्स कौनसा लेना है वह चुनना हैं।

स्टेप 4 - पासवर्ड बनाए

अब अंत मे अपना एक यूनिक पासवर्ड बनाए, जो आपको याद रहे, और बेहद आसान भी ना हो। यह पासवर्ड आपको आगे लॉगिन के समय काम आएगी।

स्टेप 5 - अभ्युदय योजना रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन पूरा करें

सब जानकारी दर्ज करने के बाद, आवेदन को सबमिट करे। सबमिट करते ही आपके मोबाइल पर और ईमेल पर लॉगिन की जानकारी आ जायेगी। 


इसप्रकार, कुछ आसान से स्टेप्स में आपकी अभ्युदय योजना रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो जाती है। अब बारी है, पोर्टल पर लॉगिन करने की। लॉगिन के लिए नीचे दी हुई प्रक्रिया को फॉलो करो। 

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना छात्र लॉगिन

स्टेप 1 - मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना official website पर जाए

अब वापस से योजना पोर्टल के मुख्यपृष्ठ पर आए। या फिर इसपर क्लिक करें - https://ho.abhyuday.one/site/userlogin 

स्टेप 2 - छात्र लॉगिन पर क्लिक करें

छात्र लॉगिन का पेज खुलने पर इसमें अपना जिला चुने, फिर सेन्टर चुने, अपना यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करें और प्रोफाइल में लॉगिन करें। 

स्टेप 3 - मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना का फॉर्म भरे

www.abhyuday.up.gov.in login पर लॉगिन करने के बाद एक फॉर्म खुल जायेगा। यह आपका प्रवेश परीक्षा फॉर्म है। इस फॉर्म में आपको जो भी जानकरी पूछी गई है वह सभी दर्ज करें। यह प्रवेश परीक्षा का फॉर्म है तो इसमें आपको सभी जानकारी अपने दस्तावेजों के अनुसार देनी है। कुछ भी गलत किये बिना, अपना फॉर्म भरे।

स्टेप 4 - आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करें

फॉर्म भरने के बाद, प्रवेश परीक्षा के लिए सेन्टर चुनने का विकल्प मिलेगा, उसे चुने और आवेदन के अंत मे अपना पासपोर्ट फ़ोटो और दस्तखत अपलोड कर फॉर्म को सबमिट करे।

स्टेप 5 - हॉल टिकट प्राप्त करें

अब जब आपका फॉर्म सबमिट होगा, उसके कुछ दिनों बाद, आपके प्रवेश परीक्षा का एडमिट कार्ड आ जायेगा। उसे डाऊनलोड करें, और दिए गए परीक्षा केंद्र पर जाकर परीक्षा को अटेंड करें।  

स्टेप 6 - अंतिम सूची में नाम की जांच

प्रवेश परीक्षा पास होने पर, मेरिट स्टूडेंट्स की एक लिस्ट लगेगी, जिसमे यदि आपका नाम है तो आपको मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के कोचिंग में प्रवेश की प्रकिया को पूरा करना होगा। 

स्टेप 7 - मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना से कोचिंग में प्रवेश

प्रवेश परीक्षा में पास विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के पोर्टल पर जाकर अपने आवश्यक दस्तावेजो को ऑनलाइन ही अपलोड करना होगा, जब सब हो जाएगा, तब रोज आपके ऑनलाइन और ऑफलाइन क्लासेस लिए जाएंगे।

अभ्युदय योजना रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन last Date 2024

वैसे तो अभ्युदय योजना रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन लास्ट डेट नही है। यह एक फुल टाइम योजना है जिसमें विद्यार्थी कभी भी रजिस्ट्रेशन कर सकता है। पर आवेदन की प्रक्रिया केवल तभी होती है जब पुरानी बैच पूरी हो जाती है, और नए आवेदन शुरू होते है। यह हर साल फरवरी - मार्च महीने में शुरू हो जाता है।

अभ्युदय योजना रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन last date 2025

अभ्युदय योजना में आनेवाले साल 2025 में फरवरी महीने में आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी। इसके लिए रजिस्ट्रेशन आप अभी भी कर सकते है, और अपना प्रोफाइल बना कर रख सकते है, ताकि आवेदन के समय कोई समस्या न हो सके। हर वर्ष 24 हजार से ज्यादा बच्चे इसके लिए आवेदन करते है। 

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना में लगनेवाले दस्तावेज

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना में आवेदन करने के लिए, कुछ बेहद कम दस्तावेजों की आवश्यकता होती है। यह सभी ओरिजिनल हो तो ओर बेहतर है। 

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना दस्तावेज सूची

    1. छात्र का आधार कार्ड
    2. छात्र के पिछले वर्ष की मार्कशीट
    3. जाती प्रमाणपत्र
    4. निवासी प्रमाणपत्र
    5. बीपीएल प्रमाणपत्र
    6. मोबाइल नंबर
    7. ईमेल आईडी
    8. पासपोर्ट साइज फ़ोटो

निष्कर्ष

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना से उत्तरप्रदेश के छात्रों के लिए एक अवसर प्राप्त हुआ है, जिसके जरिए वह अपने सपनो को पूरा कर सकते है। अभ्युदय योजना के जरीए होनहार छात्रों को जो अभ्युदय प्रवेश परीक्षा को पास करते है, उन्हें UPSC, NDA, JEE, NEET, PCS की मुफ्त में कोचिंग दी जाती है। परीक्षाओ के लिए जरूरी सभी किताबे, अच्छे अनुभवी टीचर्स जैसी सुविधाएं यह छात्रों को दी जाती है। हर साल मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना से कई छात्र इन परीक्षाओं को उत्तीर्ण करते है। 


यदि आप भी 11 वी विज्ञान कक्षा से स्नातक के छात्र है, और चाहते है कि देश के सबसे अच्छे और अनुभवी प्राध्यापकों द्वारा मुफ्त में कोचिंग लेना चाहते है तो आज ही मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना official website पर रजिस्ट्रेशन, फिर आवेदन करें और योजना का लाभ उठाए।

अक्सर पूछे जानेवाले सवाल जवाब

1) मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना कब शुरू हुई?

अभ्युदय योजना की शुरुआत आजसे 3 साल पहले जनवरी 2021 ने हुई थी। तबसे हर साल इस योजना के तहत हजारों आवेदन आते है और कई विद्यार्थियों का इसमें चयन भी होता हैं 

2) अभ्युदय योजना रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन last date 2025 क्या है?

वैसे अभ्युदय योजना रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन लास्ट डेट कोई नही है। क्योंकि यह योजना का पोर्टल हमेशा शुरू रहता है, जिसमें जब चाहे तब आवेदक अपना रजिस्ट्रेशन भी कर सकते है और लॉगिन भी कर सकते है। 

3) अभ्युदय योजना टैबलेट क्या है?

2021 में अभ्युदय योजना की कोचिंग के 10 लाख विद्यार्थियों को मुफ्त में टेबलेट दिया गया था।

4) अभ्युदय में रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

अभ्युदय में रजिस्ट्रेशन करने के लिए मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना official website पर जाना होगा, और आवश्यक जानकारी को दर्ज करके, अपना पासवर्ड बनाना होगा और आवेदन को सबमिट करना होगा। 

5) मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना official website क्या है?

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना की official website - www.abhyuday.one यह है।