परिचय

Madhu babu pension yojana: यह ओडिसा सरकार द्वारा शुरू की गई पेंशन योजना है, जिसकी शुरुआत साल 2008 में की गई। यह एक संघीय योजना है जिसमें कई तरह की पेंशन योजनाएं शामिल है। मधु बाबू पेन्शन योजना में वृद्धजन पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन, एड्स ग्रस्त लोगों के लिए पेंशन, अविवाहित महिला पेंशन, तलाकशुदा महिलाओं के लिए पेंशन, तृतीयपन्तियो के लिए पेंशन, और कोविड के कारण विधवा या अनाथ हुए लोगो के लिए पेंशन आदि। इन सब योजनाओ का यदि किसी को लाभ उठाना है तो उन्हें मधुबाबू पेंशन योजना के माध्यम से ही ऑनलाइन अप्लाई करना होगा।


madhu babu pension yojana online apply
मधुबाबू पेंशन योजना उड़ीसा

अब आपने योजना की झलक तो देख ली, अब योजना से जुड़े सभी बातों को विस्तार से जानते है। इसमें हम Madhu babu pension yojana online apply करने से लेकर madhubabu pension yojana application status तक कि जानकारी आपके साथ सांझा करेंगे, तो अंत तक बने रहे।

Madhu Babu Pension Yojana Overview

विशेषता

विवरण

योजना का नाम

मधुबाबू पेंशन योजना

योजना का नाम (English)

Madhu Babu Pension Yojana, Odisha

योजना की शुरुवात

2008

विभाग



सामाजिक सुरक्षा और विकलांग व्यक्तियों के लिए सशक्तिकरण विभाग, ओडिशा

उद्देश्य



समाज के सभी वंचित, गरीब, बीपीएल परिवार के लोगो को आर्थिक सहायता प्रदान करना

लाभार्थी


केवल ओडिसा की 20 साल से निवासित व्यक्ति

मुख्य लाभ


ओडिसा के नागरिकों को पेंशन सुविधा उपलब्ध कराना

पात्रता

18 वर्ष से 80 वर्ष तक

आवेदन प्रक्रिया

ऑनलाइन और ऑफलाइन

अधिकारिक वेबसाइट

https://shorturl.at/E7ppm

आवश्यक दस्तावेज


आय प्रमाणपत्र, जन्म प्रमाणपत्र, निवासित प्रमाणपत्र आदि।

आवेदन की अंतिम तारीख

अभी तक जारी नही की है। 

संपर्क जानकारी




SSEPD की अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से सहायता


गाँव ग्रामपंचायत के माध्यम से

मधुबाबू पेंशन योजना क्या है?

मधुबाबू पेंशन योजना ओडिसा राज्य की एक कल्याणकारी योजना है, जिसके माध्यम से राज्य के पात्र बुजुर्गों, विधवा महिलाओं, अनाथ बच्चो और विकलांग व्यक्तियों को पेंशन दिया जाता है। हर किसी के लिए अलग अलग पेंशन है, जिसमे 200₹ से 1000₹ तक प्रति माह पेंशन दिया जाता है। पेन्शन मिलने के वजह से ओडिसा में ज़रूरत मंद लोगो को आर्थिक सहायता प्राप्त होती है, जो लोग अपना जीवनयापन नही कर पा रहे है, उनके लिए एक आशा की किरण है ‘मधुबाबू पेंशन योजना’।


Madhu babu pension yojana का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले पात्रता को पूरा करना होगा, फिर आवश्यक दस्तावेजों को इकट्ठा करना होगा और अंत में Madhu babu pension yojana online apply करना होगा। जिसके बाद आवेदन स्विकार होनेपर पेंशन की राशि आवेदक के बैंक खाते में जमा की जाएगी। तो चलिए एक एक करके सारी प्रक्रियाओं को समझते है। 

मधुबाबू पेंशन योजना से मिलनेवाले लाभ

जैसे कि हमने बताया, madhu babu pension yojana  कई तरह के पेंशन योजनाओं का एक समूह है जिसमें ओडिसा की सभी पेंशन स्कीमें शामिल है। इसके लाभ हर किसी योजना के लिए अलग अलग है, जैसे कि विधवा महिलाओं के लिए 700₹ का पेंशन मिलता है, तो वृद्धजनो के लिए 500₹ प्रति माह का पेंशन मिलता है, पर इसके अलावा अन्य कई लाभ है जो पेंशन धारकों को मिलता है। 

मधुबाबू पेंशन योजना के लाभों की सूची

    1. महिलाओं से लेकर बुजुर्गों तक सभी को प्रति माह 200 से 700₹ तक का पेंशन
    2. अनाथ बच्चो की शिक्षा हेतु पेंशन के रूप में आर्थिक सहायता
    3. विधवा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु आर्थिक मदद
    4. AIDS/HIV जैसी बीमारियों से लड़ रहे लोगो के लिए स्वास्थ्य सुविधा के साथ साथ आर्थिक सहायता
    5. योजना में आवेदन करने हेतु ऑनलाइन पोर्टल
    6. सभी तरह की पेंशन योजना का लाभ एक ही फॉर्म में
    7. किसी भी तरह की कोई फीस नही
    8. महिलाओं को, पीड़ित लोगों को सम्मानजनक जीवन जीने में सहायता

यह कुछ महत्वपूर्ण लाभ है जो हर व्यक्ति को मिलता है जो Madhu Babu Pension Yojana में सफलतापूर्वक आवेदन करता है। 

मधुबाबू पेंशन योजना के लिए पात्रता क्या है?

Madhu babu pension yojana online apply करने से पहले पात्रता सूची को समझ ले। यह पात्रता हर किसी व्यक्ति के लिए अलग अलग हो सकती है, तो हम केवल मुख्य पात्रताओं के बारेमें जानते है।

    1. वृद्धजन पेंशन के लिए वृद्ध व्यक्ति के लिए आयु सीमा कम से कम 60 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।
    2. विधवा पेंशन के लिए महिला के पास पति का मृत्यु प्रमाणपत्र होना चाहिए।
    3. विकलांग व्यक्ति में कम से कम 40% विकलांगता होनी चाहिए।
    4. कोढ़ रोग से ग्रस्त लोग भी मधुबाबू पेंशन योजना के पात्र है।
    5. HIV या AIDS से ग्रस्त विधवा महिलाएं भी योजना के पात्र है।
    6. यदि कोई विकलांग व्यक्ति HIV/AIDS से ग्रस्त है तो वह भी योजना के पात्र है।
    7. 40 से अधिक उम्र की अविवाहित महिलाएं भी पेंशन योजना का लाभ उठा सकती है।
    8. तलाकशुदा महिलाएं भी Madhu babu pension yojana के पात्र है लेकिन उनके पास तलाक से जुड़े सभी दस्तावेज होने चाहिए।
    9. तृतीयपन्ति लोग भी मधुबाबू पेंशन योजना के पात्र है।
    10. कोविड के कारण जो भी महिलाओं विधवा हुई है या फिर ऐसे बच्चे जिन्होंने कोविड में अपने माता पिता को खोया है वह भी मधुबाबू पेंशन योजना के पात्र है।
    11. योजना का लाभ केवल उन्हीं लोगों को मिलेगा जो ओडिसा राज्य के 20 साल से निवासित नागरिक है।
    12. आवेदक गरीब, वंचित या बीपीएल परिवार से होना चाहिए।
    13. आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 12 हजार से कम होनी चाहिए, या फिर रोजीरोटी का कोई भी स्थायी साधन नही होना चाहिए।
    14. केंद्र सरकार से मिलने वाली किसी भी सामाजिक पेंशन योजना का लाभ यदि आवेदक ले रहा है तो ऐसे में वह मधुबाबू पेंशन योजना के पात्र नही माना जायेगा।
    15. विधवा, विकलांग, कुष्ठरोगी, HIV ग्रस्त लोगों के लिए किसी तरह की कोई आयु सीमा नही है। यह कम से कम 18 या उससे अधिक आयु के होने पर भी पात्र मानें जाएंगे।
    16. किसी भी दस्तावेज के न होने पर आवेदक को अपात्र मानकर आवेदन को निरस्त किया जाएगा। 
    17. आवेदक पर किसी भी तरह का कोई अपराध दर्ज नही होना चाहिए। 

इसतरह से मधुबाबू पेंशन योजना (Madhu babu pension yojana) का लाभ उन्ही लोगो को मिलेगा जो ऊपर दी हुई पात्रता मापदण्डो को पूरा करते है। तो चलिए अब नजर डालते है Madhu babu pension yojana online apply की प्रक्रिया की ओर। 

मधुबाबू पेंशन योजना में ऑनलाइन अप्लाई कैसे करना है?

मधुबाबू पेंशन योजना से ओडिसा की सभी पात्र नागरिको को पेंशन के रूप में आर्थिक सहायता दी जाती है। यह राशि आवेदक के बैंक खाते में भेजी जाती है। आवेदन करने से पहले योजना से जुड़े आवश्यक दस्तावेजों को अपने पास रखे।  Madhu babu pension yojana online apply करने के लिए बेहद आसान सी प्रक्रिया दी हैं। 

मधुबाबू पेंशन योजना में ऑनलाइन अप्लाई की प्रक्रिया

स्टेप 1 - मधुबाबू पेंशन योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाए

Madhu babu pension yojana online apply करने के लिए SSEPD की अधिकारिक वेबसाइट - https://ssepd.gov.in:8443/swp/applyMbpyPensionScheme.htm पर जाएं। यहाँपर से आपके फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू होगी। 

स्टेप 2 - पेंशन प्रकार को चुनें

सबसे पहले आपके ‘पेंशन प्रकार’ को चुने। आपको विधवा पेंशन, वृद्धजन पेंशन जिसमें आपके आवेदन करना है वह चुने। 

स्टेप 3 - आवेदक की जानकारी दर्ज करें

इसके बाद आवेदक का आधार कार्ड अनुसार नाम, पिता का नाम, जन्म की तारीख आदि सबकुछ सहिसे दर्ज करें। 

स्टेप 4 - आयु प्रमाणपत्र अपलोड करें

अब आपको अपना ओरिजिनल आयु प्रमाणपत्र अपलोड करना है। इसमें आप अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड, मतदान कार्ड में से कोई भी एक दस्तावेज अपलोड कर सकते है। 

स्टेप 5 - आधार नंबर वेरीफाई करें

अब आपका आधार नंबर दर्ज करें, जिसके बाद आपके आधार लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, उसे दर्ज करके ‘वेरीफाई’ करें। और उसके ठीक नीचे आपके आधार कार्ड को स्कैन करके अपलोड करें। 

स्टेप 6 - आवेदक का पासपोर्ट फ़ोटो अपलोड करें

इसके बाद आपका मोबाइल नंबर और जिला दर्ज करके, आपका पासपोर्ट फ़ोटो अपलोड करें। ध्यान रहे कि आपका फ़ोटो क्लियर होना चाहिए।

स्टेप 7 - पता दर्ज करें

अब आपको अपना पता, घर नंबर, और जाती श्रेणी दर्ज करनी है। सभी योजनाओं के लिए अनुसूचित जाति एवम जनजाति के लिए प्राथमिकता दी गई हैं।

स्टेप 8 - दस्तावेजों को अपलोड करें

अब आपको अपने आय प्रमाणपत्र/बीपीएल कार्ड को अपलोड करना है। इसके अलावा अन्य दस्तावेज जैसे निवासी प्रमाणपत्र भी अपलोड करें। आपको यह सभी दस्तावेज ओरिजिनल ही अपलोड करना है। साथ ही आपके दस्तखत/अंगूठे को अपलोड करें। 

स्टेप 9 - बैंक विवरण दर्ज करें

अब अंत मे आपको अपनी बैंक खाते की जानकारी जैसे कि बैंक खाता संख्या, IFSC कोड, बैंक शाखा आदि दर्ज करनी है। अंत मे पासबुक को भी स्कैन करके अपलोड करें। 

स्टेप 10 - घोषणा स्वीकार करें

अब अंत में आपको स्वीकार करना है कि, आपके द्वारा दी गई सभी जानकारी सत्य है, आपके परिवार का वार्षिक आय 60000₹ से कम है, आपका कोई भी क्रिमिनल रिकॉर्ड नही है, और आप ओडिसा के 20 साल से निवासित नागरिक है। साथ ही आप यह स्वीकार करते है कि, आपके द्वारा दी हुई जानकारी असत्य होनेपर आपके आवेदन को निरस्त किया जाए। 

स्टेप 11 - आवेदन को सबमिट करें

आवेदन को अब शुरू से एकबार अच्छेसे चेक कर ले, यदि कोई गलती दिखती है तो उसे सुधार ले और आवेदन को ‘सबमिट’ करें। सबमिट करने के बाद, फॉर्म की एक प्रिंट निकालकर अपने पास रखें।


इसप्रकार से Madhu babu pension yojana online apply करना है। आवेदन के बाद आपका फॉर्म SSEPD में चला जायेगा, जहाँपर फॉर्म की जांच होगी। यदि आपके दस्तावेज सही है और आप योजना की पात्रता में आ रहे है तो आपका आवेदन कुछ ही दिनों में स्वीकार किया जाता हैं। स्वीकार करने के बाद सभी पात्र लोगो की Madhubabu Pension yojana Beneficiary list लगाई जाती है। जिसके बाद हर महीने ‘जन सेवा दिवस’ यानी 15 तारीख़ को आपके बैंक खाते में DBT माध्यम से पेंशन भेजी जाती है। 

मधुबाबू योजना से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण बातें

    1. यदि किसी कारणवश कोई पेंशनधारक अपनी पेंशन बैंक से नही ले सकता है, तो उसे उसके घरपर पेंशन की राशि 7 दिनों के भीतर लाके दी जाएगी। 
    2. Madhubabu Pension yojana Beneficiary list (लाभकर्ता सूची) को हर गाँव के ग्रामपंचायत में स्थानीय भाषा (ओरिया) में लगाई जाएगी। जिसमें नए आवेदनकर्ताओं की सूची, आवेदन अस्वीकार की हुई सूची, और आवेदन स्विकार हुए लोगो के नाम होंगे। 
    3. हर गाँव के ग्रामपंचायत में ‘मधुबाबू योजना फॉर्म’ उपलब्ध होगा। जिस किसी को आवेदन करना है वह ग्रामपंचायत के माध्यम से भी कर सकते है।