परिचय

हरिश्चंद्र सहायता योजना: यह ओडिसा सरकार द्वारा समाज हित मे शुरू की गई योजना है। इसके माध्यम से गरीब परिवार के लोगो को अपने प्रियजनों के अंतिम संस्कार हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करती है। यह आर्थिक सहायता इसलिए दी जाती है ताकि किसी भी गरीब परिवार को अपने प्रियजनों के अंतिम संस्कार के लिए किसी कठिनाई का सामना ना करना पड़े। harischandra sahayata yojana से क्या लाभ मिलता है, यह कैसे प्राप्त करना है, इन सभी Harischandra Yojana guidelines को जानने के लिए पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।


harischandra sahayata yojana form pdf download
हरिश्चंद्र सहायता योजना उडीसा

Harischandra Sahayata Yojana Overview

विशेषता

विवरण

योजना का नाम

हरिश्चंद्र सहायता योजना

योजना का नाम (English)

Harischandra Sahayata Yojana

योजना की शुरुवात

2013

विभाग


चीफ मिनिस्टर रिलीफ फण्ड, ओडिसा सरकार 

उद्देश्य


मृतक के परिवार को अंतिम संस्कार हेतु आर्थिक सहायता

लाभार्थी

केवल ओडिसा के गरीब परिवार

मुख्य लाभ


अंतिम संस्कार हेतु 2000₹ से 3000₹ की आर्थिक सहायता

पात्रता

मृतक व्यक्ति का परिवार

आवेदन प्रक्रिया

ऑनलाइन और ऑफलाइन

अधिकारिक वेबसाइट

https://cmrfodisha.gov.in/

आवश्यक दस्तावेज


मृत्यु प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, निवास प्रमाणपत्र

हेल्पलाइन नंबर

0674-2322397

ओडिसा की Harischandra Sahayata Yojana क्या है?

Harischandra sahayata yojana को ओडिसा सरकार द्वारा शुरू की गई है और यह राज्य में आनेवाले सभी गाँव, कस्बे, जनपदों में लागू की गई है। इसमें गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर लोगो को उनके प्रियजनों के लिए ग्रामपंचायत या नगरपरिषद के माध्यम से आर्थिक सहायता दी जाती है। प्रियजनों के गुजर जाने के बाद, ग्रामपंचायत के सरपंच द्वारा गाँव मे ही अंतिम संस्कार करने के लिए 2000₹ की राशि दी जाती हैं। नगरपालिका एवम महा नगरनिगम मेयर द्वारा अंतिम संस्कार हेतु Harischandra Yojana Odisha के माध्यम से 3000₹ दिए जाते हैं। यह राशि राज्य सरकार के खाते से, सीधा मृत व्यक्ति के परिजनों के बैंक खाते में भेजी जाती है।

हरिश्चंद्र सहायता योजना के लाभ

हरिश्चंद्र सहायता योजना से ओडिसा में गरीब, वंचित लोगो को अंतिम संस्कार जैसे दुःखद समय मे आर्थिक सहायता दी जाती है। ताकि मृत व्यक्ति का दाह संस्कार सन्मानपूर्वक हो सके। 

हरिश्चंद्र सहायता योजना के लाभों की सूची

1) आर्थिक सहायता

प्रियजनों के गुजर जाने पर गरीब परिवारों के पास अपने प्रियजनों के अंतिम संस्कार करने तक के पैसे नही होते है, ऐसे में हरिश्चंद्र सहायता योजना से ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के गरीब परिवारों को  2000₹ से 3000₹ की Harischandra Yojana amount सहायता के रूप में दी जाती है। 

2) सम्मान के साथ दाह संस्कार

हरिश्चंद्र सहायता योजना से मिलने वाली राशि से मृत व्यक्ति का सम्मान के साथ दाह संस्कार हो पाता है। उनके अंतिम समय मे अच्छे तरीके से परिवार द्वारा अंतिम विदाई दी जा सकती है।

3) आत्मसम्मान

गरीब परिवारों के लोगो को harischandra sahayata yojana से आत्मसम्मान प्राप्त होता है, क्योंकि ऐसे दुख की घड़ी में उन्हें किसी से। मदद मांगने की या किसी के आगे हाथ फेरने की आवश्यकता नही पड़ती है। 

हरिश्चंद्र सहायता योजना की पात्रता

Harishchandra Sahayata Yojana से कठिन समय मे सहायता प्राप्त करने हेतु कोई विशिष्ट पात्रता नही रखी गई है। पर Harishchandra Yojana Benefits केवल उन्हीं परिवारों को मिलेगा, जिनकी आर्थिक स्थिती बेहद खराब है और जो अपने परिजन के अंतिम संस्कार को लगनेवाले खर्चे को उठाने में सक्षम नही है। 

हरिश्चंद्र सहायता योजना पात्रता सूची

    1. मृत व्यक्ति का परिवार बेहद गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर होना चाहिए।
    2. परिवार ओडिसा राज्य का निवासी होना चाहिए।
    3. परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी पर नही होना चाहिए।
    4. परिवार के किसी भी सदस्य के पास 4 पहियों की गाड़ी यानी कार नही होनी चाहिए।
    5. परिवार के पास 5 एकड़ से अधिक भूमि नही होनी चाहिए।
    6. परिवार से कोई भी सदस्य सरकार की किसी भी योजना का लाभार्थी ना हो।
    7. परिवार का कोई भी सदस्य आयकरदाता ना हो।

Harischandra Yojana online apply कैसे करना है?

हरिश्चंद्र सहायता योजना का लाभ, अंतिम संस्कार के दिन नही मिलता है, यह एक सरकारी सहायता है जो आवेदन के बाद ही मिलती है। इसलिए मृतक के अंतिम संस्कार के समय परिवार को स्वयं से या फिर इलाके के लोगों की सहायता या फिर ग्रामपंचायत की मदद से करना होगा, जिसका भुगतान Harischandra Yojana application form भरने पर परिवार को प्राप्त होगा। Harischandra Yojana online apply करने जे लिए नीचे दी हुई प्रक्रिया को फॉलो करना है। 

Harischandra Yojana application form भरने की प्रक्रिया

स्टेप 1 - हरिश्चंद्र सहायता योजना के अधिकारिक वेबसाइट पर जाए

सबसे पहले मृतक के परिवार से किसी भी सदस्य को Harischandra Yojana application form के पोर्टल पर जाना है - https://cmrfodisha.gov.in/

स्टेप 2 - एकाउंट पर रजिस्टर करें

यहाँपर ‘हरिश्चंद्र सहायता योजना’ का टैब दिखेगा, उसमे जाना है और सदस्य को अपने नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन करना है और एक लॉगिन आईडी और पासवर्ड प्राप्त करना है। 

स्टेप 3 - Harischandra Yojana portal पर लॉगिन करे

प्राप्त लॉगिन आईडी और पासवर्ड से इस पोर्टल पर आना है - https://cmrfodisha.gov.in/cmrf_app/office/index.php और लॉगिन करना है। 

स्टेप 4 - मृत व्यक्ति की और परिवार के सदस्यों की जानकारी दर्ज करें

अब आपके सामने Harischandra Yojana application form खुल जायेगा, जिसमें आपकों मृतक से जुड़ी जानकारी दर्ज करनी है। इसमें पहले मृतक का नाम, जन्म तिथि, मृत्यु तिथि, मृत्यु का कारण आदि दर्ज करना है। और नीचे परिवार के सदस्य की जानकारी में आवेदनकर्ता का नाम, पता, मोबाइल नंबर, आधार संख्या, परिवार के सदस्यों की संख्या, कुल आय आदि दर्ज करनी है। 

स्टेप 5 - बैंक खाते की जानकारी दर्ज करें।

इसके बाद, Harischandra Yojana amount पप्राप्त करने हेतु बैंक खाते का विवरण दर्ज करना होगा। इसमें परिवार के किसी भी सदस्य का बैंक खाता विवरण देना है। जैसे यदि आप आवेदनकर्ता, मृत व्यक्ति की पति/पत्नी/बेटा/बेटी इनमें से कुछ है तो आपको अपना बैंक खाता विवरण देना है। 

स्टेप 6 - आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करें। 

अब आवेदन के अंत मे आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करें, जैसे कि मृतक का मृत्यु प्रमाणपत्र, आवेदक का आधार कार्ड, पहचान पत्र, निवास पत्र, बैंक खाता पासबुक, आय प्रमाणपत्र आदि। 

स्टेप 7 - Harischandra Yojana application form को सबमिट करें

दस्तावेजों को अपलोड करने जे बाद Harischandra Yojana application form को सबमिट करना है। इसके बाद आपका फॉर्म ग्रामपंचायत, नगरनिगम, महानगर निगम में से किसी एक विभाग में जायेगा, जहाँपर विभाग के मुख्य अधिकारी द्वारा आवेदन की जांच होगी और लाभ की राशि बैंक खाते में भेज दी जाएगी। 


इसप्रकार से Harischandra Yojana online apply करने की प्रक्रिया है, जो बेहद कम समय मे और बिना किसी के हस्तक्षेप के पूरा हो जाती है। यदि आपको Harischandra Yojana online apply करने में कोई समस्या आ रही है तो यह फॉर्म ऑफलाइन भी भर सकते है। इसके लिए आपको केवल अपने गांव के ग्रामपंचायत में/ शहर के नगरनिगम में जाना है और Harischandra Yojana application form भरकर सभी दस्तावेजो के साथ जोड़कर देना है। 

Harischandra Sahayata Yojana Form PDF download कैसे करनी है?

हरिश्चंद्र सहायता योजना ऑनलाइन आवेदन करने के लिए तो form pdf की आवश्यकता नही है, पर यदि आप ऑफलाइन आवेदन करना चाहते है तो इसके लिए Harischandra Sahayata Yojana Form PDF download करना होगा।

    1. इसे डाउनलोड करने के लिए आपको municipal corporation की वेबसाइट पर जाना होगा https://shorturl.at/fLUy7
    2. यहाँपर Harischandra Sahayata Yojana Form PDF उपलब्ध है, उसे एक क्लिक पर डाउनलोड करें। 
    3. फॉर्म को भरकर सभी दस्तावेजो के झेरोक्स के साथ ग्रामपंचायत/शहर नगरनिगम में जमा करें।

हरिश्चंद्र सहायता योजना फॉर्म को आप अपने ग्रामपंचायत/शहर नगरनिगम से भी प्राप्त कर सकते है। 

हरिश्चंद्र सहायता योजना में लगनेवाले दस्तावेज

Harischandra Yojana online apply करने से 2000 से 3000₹ की आर्थिक सहायता मृतक के परिवार को प्राप्त होती है। पर ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेजों को जोड़ना अनिवार्य होता है।

हरिश्चंद्र सहायता योजना के दस्तावेजों की सूची

    1. मृत व्यक्ति का मृत्यु प्रमाणपत्र
    2. मृत व्यक्ति का आधार कार्ड
    3. आवेदनकर्ता का आधार कार्ड
    4. परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड
    5. निवासी प्रमाणपत्र
    6. आधार कार्ड
    7. आय प्रमाणपत्र
    8. परिवार से किसी भी सदस्य का बैंक खाता पासबुक
    9. मोबाइल नंबर

हरिश्चंद्र योजना लिस्ट को कैसे चेक करें?

Harischandra Yojana beneficiary list pdf को ग्रामपंचायत/नगरपालिका को भेजी जाती है। इसे प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया भी है। 

Harischandra Yojana beneficiary list चेक प्रक्रिया

स्टेप 1 - Harischandra Yojana की अधिकारिक वेबसाइट पर जाए

सबसे पहले ओडिसा सरकार की चीफ मिनिस्टर रिलीफ फण्ड की वेबसाइट - https://cmrfodisha.gov.in/ पर जाए। वहाँपर योजना से जुड़ी सभी जानकारी आपको प्राप्त होगी।

स्टेप 2 - Harischandra Yojana beneficiary list टैब पर क्लिक करें

पोर्टल पर आते ही मुख्य पेज पर ‘Harischandra Yojana beneficiary list’ का टैब दिखेगा, उसपर क्लिक करें। एक फॉर्म खुल जायेगा। 

स्टेप 3 - पूछी गई जानकारी को दर्ज करें और लिस्ट प्राप्त करें

फॉर्म में आपको ‘from date’ से ‘to date’ का चयन करना है। साथ ही जिला, ब्लॉक आदि म चयन करें।  चुने गए तिथियों में जितने भी हरिश्चंद्र सहायता योजना के फॉर्म प्राप्त हुए है उन सभी की लिस्ट आ जायेगी। आपको इसमें अपना आवेदन ढूंढना है। 

निष्कर्ष

ओडिसा के गरीब परिवार में से यदि किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो उनके अंतिम संस्कार हेतु Harishchandra sahayata yojana के माध्यम से 2000₹ - 3000₹ की आर्थिक सहायता दी जाती है। इस सहायता के माध्यम से गरीब परिवार अपने प्रियजनों को बिना किसी आर्थिक समस्या के अंतिम विदाई दे सकते है। हरिश्चंद्र सहायता योजना का लाभ ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के गरीब परिवारों को दिया जाता है। इसके लिए मृतक के परिवार को Harischandra Yojana online apply करना होता है या फिर अपने ग्रामपंचायत/नगरपालिका से Harischandra Yojana application form प्राप्त करके, सही जानकारी और दस्तावेजों को जोड़कर सम्बंधित विभाग में जमा करना होता है।


आवेदन के जमा करने के कुछ ही दिनों बाद मृतक के परिवार को हरिश्चंद्र सहायता योजना की सहायता राशि 15 दिनों में दी जाती है। यदी मृतक की मृत्यु किसी बीमारी या एक्सीडेंट के कारण होती है तो ऐसे में पुलिस केस दर्ज होने पर जिला मजिस्ट्रेट द्वारा तुरंत 3000₹ की आर्थिक सहायता परिवार को दी जाती है। 

अक्सर पूछे जानेवाले सवाल जवाब

1) Harischandra Yojana Odisha क्या है?

हरिश्चंद्र योजना, ओडिसा की समाज कल्याणकारी योजना है, जिसके माध्यम से गरीब परिवारों में यदि किसी का देहांत हो जाता है तो उनके अंतिम संस्कार हेतु आर्थिक सहायता दी जाती है। यह आर्थिक सहायता 2000₹ से 3000₹ तक की होती है।

2) हरिश्चंद्र योजना में ऑनलाइन अप्लाई कैसे करते है?

हरिश्चंद्र योजना में ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए ‘चीफ मिनिस्टर रिलीफ फण्ड, ओडिसा सरकार’ की इस वेबसाइट - https://cmrfodisha.gov.in/ पर जाना पड़ता है। मृतक की जानकारी, परिवार के सदस्यों की जानकारी दर्ज करके आवश्यक दस्तावेजों को जोड़कर आवेदन को सबमिट करना पड़ता है।

3) हरिश्चंद्र सहायता योजना फॉर्म PDF डाउनलोड कैसे करनी है?

हरिश्चंद्र सहायता योजना फॉर्म PDF प्राप्त करने के लिए, अपने म्यूनिसिपल कॉर्पोरशन (महानगर पालिका) की अधिकारिक वेबसाइट पर जाए, जहाँसे आपको पीडीएफ प्राप्त हो सकती है। इसके अलावा यह https://cmrfodisha.gov.in/ इस अधिकारिक वेबसाइट पर भी प्राप्त होंगे।

4) हरिश्चंद्र योजना लिस्ट को कैसे चेक करें?

हरिश्चंद्र योजना लिस्ट को चेक करने के लिए ‘चीफ मिनिस्टर रिलीफ फण्ड, ओडिसा सरकार’ https://cmrfodisha.gov.in/ की वेबसाइट पर जाए। इसपर ‘बेनेफिशरी लिस्ट’ को चुने और पूछी गई जानकारी दर्ज करें। 

5) हरिश्चंद्र योजना एप्लीकेशन फॉर्म की ऑफिसियल वेबसाइट कौनसी है?

हरिश्चंद्र योजना एप्लीकेशन फॉर्म की ऑफिसियल वेबसाइट यह है - ‘चीफ मिनिस्टर रिलीफ फण्ड, ओडिसा सरकार’ https://cmrfodisha.gov.in/

6) हरिश्चंद्र योजना के क्या बेनिफिट्स है?

हरिश्चंद्र योजना से मृतक के परिवार को अंतिम संस्कार हेतु 2000₹ से 3000₹ की आर्थिक सहायता दी जाती है। यह केवल ओडिसा के निवासित लोगो के लिए है। 

7) हरिश्चंद्र योजना में कितना अमाउंट मिलता है?

हरिश्चंद्र योजना में ग्रामीण परिवारों को 2000₹ और शहरी परिवारों को 3000₹ का अमाउंट मिलता है।