परिचय

गांव की बेटी योजना 2024: मध्यप्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा शुरू की गई यह एक स्कॉलरशिप प्रोत्साहन योजना है, जो होनहार छात्रोंओ को दी जाती हैं। इस योजना के माध्यम से राज्य के सभी होनहार छात्रों को स्कॉलरशिप देती है, जिन्होंने 12 वी कक्षा में अपने विद्यालय से या तो अव्वल स्थान प्राप्त किया है या फिर 60% से अधिक अंक प्राप्त किए है। गांव की बेटी योजना 2005 से शुरू हुई तबसे इसमें आवेदन करने पर गाँव की लड़कियों को उच्च शिक्षा हेतु स्कॉलरशिप दी जाती है।


gaon ki beti yojana form 2024 last date
गाँव की बेटी योजना मध्यप्रदेश

गांव की बेटी योजना फॉर्म भरने की शुरुआत हर साल 12 वी कक्षा की परीक्षा के परिणाम आने के बाद होती है। इस साल गांव की बेटी योजना फॉर्म 2024 मार्च महीने से शुरू हो चुके है। पिछले साल जुलाई में ही आवेदन बंद कर दिए थे। वैसे ही इस साल भी जुलाई 2024 के अंत तक गांव की बेटी योजना फॉर्म last date 2024 हो सकती है। पर अभी तक कोई अधिकारिक जानकारी प्राप्त नही हुई है, क्योंकि Gaon Ki Beti Yojana Online Form Portal को कुछ दिनों के लिए बंद रखा गया है। जैसे ही पोर्टल शुरू होगा, तो गांव की बेटी योजना फॉर्म last date 2024 का पता चल जाएगा।

Gaon ki Beti Yojana Overview

विशेषता

विवरण

योजना का नाम

गांव की बेटी योजना

योजना का नाम (English)

Gaon ki Beti Yojana

योजना की शुरुवात

साल 2008

विभाग

उच्च शिक्षा विभाग,मध्यप्रदेश

उद्देश्य



ग्रामीण विभाग के लड़कियों को उच्च शिक्षा हेतु आर्थिक सहायता (छात्रवृत्ति)

लाभार्थी


मध्यप्रदेश के ग्रामीण विभाग की होनहार लड़किया

मुख्य लाभ



12 वी कक्षा में 60% अंक प्राप्त करने पर, हर महीने 500₹ की स्कॉलरशिप

पात्रता


12 वी कक्षा में 60% अंको से प्राप्त ग्रामीण क्षेत्र की लड़कियां

आवेदन प्रक्रिया

ऑफलाइन और ऑनलाइन

अधिकारिक वेबसाइट

https://shorturl.at/EdB9d

आवश्यक दस्तावेज



12 वी कक्षा की मार्कशीट, गाँव की बेटी प्रमाणपत्र, आधार कार्ड आदि

आवेदन की अंतिम तारीख

हर साल 31 जुलाई तक आवेदन स्वीकार किए जाते है

संपर्क जानकारी


किसी भी समस्या हेतु विद्यालय के प्राचार्य से सम्पर्क करें।

गांव की बेटी योजना क्या है?

गांव की बेटी योजना मध्यप्रदेश की छात्रवृत्ति योजना है। इसके माध्यम से गाँव मे रहकर 12 वी कक्षा, 60% से अधिक अंक प्राप्त कर उत्तीर्ण हुई लड़कियों को हर महीने 500₹ की छात्रवृत्ति दी जाती है। यह स्कॉलरशिप 10 महीनों तक दी जाती है, यानी कुल 5000₹ हर पात्र लड़कियों को मिलते है। गांव की बेटी योजना फॉर्म भरने से पहले लड़की को यह तय करना जरूरी होता है कि वह 12 वी कक्षा के बाद कौनसे कोर्स में जाना चाहती है, क्योंकि कोर्स के अनुसार स्कॉलरशिप की राशि तय की जाती है। यदि आवेदिका पारंपरिक कोर्सेज, जैसे कला, वाणिज्य में प्रवेश लेने चाहती है तो उसे हर महीने 500₹ ऐसे 10 महीनों में 5000₹ की स्कॉलरशिप मिलेगी, और यदि वह किसी प्रोफ़ेशनल कोर्स - जैसे मेडिकल या फिर इंजीनियरिंग में प्रवेश लेना चाहती है, तो उसे गांव की बेटी योजना से 750₹ हर महीने यानी 7500₹ की स्कॉलरशिप दी जाएगी। 


हर साल जैसे ही 12 वी कक्षा के परिणाम आते है, योजना के आवेदन शुरू हो जाते है। राज्य सरकार द्वारा जितनी भी स्कॉलरशिप योजनाए है, उसमें पात्र छात्राएं आवेदन कर सकते हैं। तो चलिए अब गांव की बेटी योजना 2024 के फॉर्म भरने की प्रक्रिया को समझते है, और साथ ही इससे जुड़े नियम, आवेदन की पात्रता, दस्तावेज और last date के बारेमें भी जानते है। तो अंत तक बने रहे। 

गांव की बेटी योजना से मिलनेवाले लाभ

गांव की बेटी योजना के माध्यम से ऐसी होनहार लड़कियों को छात्रवृत्ति दी जाती है जिन्होंने या तो अपने विद्यालय से 12 वी कक्षा में टॉप किया है या फिर 60% अंक प्राप्त किये है। गांव की बेटी योजना फॉर्म भरने से उन लड़कियों को कई तरह के लाभ दिए जाते है।

गांव की बेटी योजना से मिलने वाले लाभों की सूची

1) स्कॉलरशिप सहायता

गांव की बेटी योजना फॉर्म 2024 भरने पर गाँव की लड़कियों को हर महीने 500₹ स्कॉलरशिप दी जाती है। इस स्कॉलरशिप के माध्यम से लड़कियों को उच्च शिक्षा हेतु आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। इससे लडकिया अपने लिए शिक्षा सामग्री खरीद सकती है या फिर अन्य खर्चो के लिए इसका इस्तेमाल कर सकती हैं।

2) शैक्षणिक सुविधाएं और फीस में छूट

12 वी कक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करके स्कॉलरशिप मिलने के बाद, लड़की को किसी भी अच्छे कॉलेज में प्रवेश मिल सकता है और साथ ही पाठ्यक्रम के निर्धारित शुल्क में छूट मिलेगी । उच्च शिक्षा के लिए वह अपने अनुसार ऐसे कॉलेज का चयन कर सकती है, जहाँपर अनुभवी प्राचार्य, लाइब्रेरी और अन्य सुविधाएं है। 

3) छात्रावास में प्रवेश के लिए प्राथमिकता

गांव की बेटी योजना की पात्र बेटियों को उच्च शिक्षा के दौरान छात्रवास में रहने की सुविधा मिल सकती है। छात्रावास लिए आवेदन करने पर इन्हें प्राथमिकता दी जाएगी। यदि कोई लड़की किराए के घर मे रह रही है तो उसे किराया नही दिया जाएगा।  

4) अन्य स्कॉलरशिप का लाभ

गांव की बेटी योजना एक प्रोत्साहन योजना है, जो होनहार लड़कियों को उच्च शिक्षा लेने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु होती है। इसके केंद्र एवम राज्य सरकार की अन्य जितनी भी स्कॉलरशिप योजनाए है, उसका लाभ लड़की ले सकती है। इसमें किसी भी प्रकार का कोई बंधन नही लगाया जाता है। 

5) कौशल विकास

गांव की बेटी योजना से स्कॉलरशिप के साथ साथ कौशल विकास कार्यक्रमों में प्रवेश लेने का अवसर भी मिलता है। वह अपने कॉलेज में ही विभिन्न प्रकार के कोर्सेस कर सकती है। इससे भविष्य में लड़कियों को रोजगार प्राप्त करने में आसानी होगी। 

6) समाज में जागरूकता

लड़कियों की शिक्षा को कई जगहों पर ज्यादा एहमियत नही दी जाती है। पर गांव की बेटी योजना छात्रवृत्ति मिलने से अब समाज मे जागरूकता आने लगी है कि लड़कियों के पढ़ाई से कितना कुछ हो सकता है। स्कॉलरशिप से हर साल मिलने वाली राशि से लड़कियों की मुफ्त में पढ़ाई हो जाती है और परिवार पर किसी भी तरह का कोई आर्थिक दबाव नही आता है। 


यह कुछ लाभ है जो गांव की बेटी योजना से मिलते है। जबसे गांव की बेटी योजना शुरू हुई है तबसे हर साल कई लड़कियों को यह लाभ मिलते आ रहे है। 

गांव की बेटी योजना के नियम और पात्रता

गांव की बेटी योजना में आवेदन करने से पहले, उससे जुड़े कुछ नियम है उन्हें जान ले। हर राज्य में यह नियम विभिन्न हो सकते है पर कुछ नियम ऐसा है जो हर राज्य के लिए एक ही जैसे है। इन नियमों को जाने बिना आप गांव की बेटी योजना फॉर्म नही भर सकते है।

गांव की बेटी योजना के नियम और पात्रताओं की सूची

    1. गांव की बेटी योजना में आवेदन वही लडकिया कर सकती है, जो ग्रामीण क्षेत्र की निवासी है, और गांव के ही स्कूल से 12 वी पास की है। 
    2. ग्रामीण निवासित लड़की यदि शहर के किसी स्कूल में पढ़ाई कर रही है तो वह गांव की बेटी योजना फॉर्म नही भर सकती है।
    3. योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए लड़की को 12 वी कक्षा में कम से कम 60% अंत प्राप्त करने होंगे।
    4. विवाहित लड़कियों को गांव की बेटी योजना फॉर्म भरने की अनुमति नही है।
    5. योजना का लाभ पाने के लिए ‘वार्षिक आय’ की कोई सीमा नही है। जो पात्र है उसे लाभ मिलेगा। 
    6. किसी भी वर्ग (कास्ट) की छात्राओं को योजना का लाभ मिलेगा, और सभी को एक जैसी ही छात्रवृत्ति मिलेगी।
    7. गाँव की मेधावी छात्राओं को भी योजना का लाभ दिया जाएगा।
    8. जिन लड़कियों ने नवोदय विद्यालय से अपनी 12 वी कक्षा उत्तीर्ण की है उन्हें भी ‘गांव की बेटी योजना’ का लाभ मिलेगा।
    9. राज्य के हर एक गांव से लड़कियों को योजना के लाभ हेतु चयन किया जाएगा, जिन्होंने 60% अंक प्राप्त किये है और उच्च शिक्षा हेतु कॉलेज में प्रवेश लिया है।
    10. मध्यप्रदेश में जितने भी गाँव आते है, और जो भी नगर पंचायत है उन्हें भी इस योजना के लिए गाँव ही माना जायेगा, यानी कि नगर पंचायत में आनेवाले स्कूलों से उत्तीर्ण लड़कियों को भी गांव की बेटी योजना का लाभ दिया जाएगा। 
    11. यदि किसी लड़की ने इस वर्ष में 12 वी कक्षा 60% अंक के साथ उत्तीर्ण की है और इसी साल उच्च शिक्षा में प्रवेश लिए बिना यदि वह एक साल छोड़कर अगले साल में प्रवेश लेती है तो उसे योजना का लाभ नही मिलेगा।
    12. यदि कोई छात्रा पूरक (सप्लीमेंट्री) के साथ यदि 12 वी कक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होती है तो भी वह योजना के पात्र है। 
    13. राज्य सरकार की सभी छात्रवृत्ति में से किसी भी एक ही छात्रवृत्ति का लाभ एकबार में किया जा सकता है।
    14. हर साल योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु लड़की को उच्च शिक्षा को लगातार करना होगा। 
    15. योजना का फॉर्म भरते वक़्त जो भी गांव की बेटी योजना फॉर्म Documents लड़की द्वारा जोड़े जाते है, वह यदि गलत पाए जाते है तो लड़की से छात्रवृत्ति को वसूल किया जाएगा उर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
    16. आवेदन करने के बाद, आवदेन की पूरी जांच स्नातक महाविद्यालय के प्राचार्या द्वारा की जाएगी। 
    17. हर साल मार्च में फॉर्म शुरू होंगे और जुलाई के अंत तक ही फॉर्म स्वीकार किये जायेंगे। इस साल गांव की बेटी योजना फॉर्म last date 2024 भी 30 जुलाई 2024 थी।

यह सभी गांव की बेटी योजना के नियम है जिन्हें हर किसी पात्र लड़कियो को फॉलो करने होते है। नियमों का उल्लंघन होने पर आवेदन को निरस्त किया जाता है। यदि आप भी मध्यप्रदेश की होनहार छात्रा है तो गांव की बेटी योजना का लाभ जरूर उठाए। पर 2024 के लिए गांव की बेटी योजना फॉर्म last date जा चुकी है, इसलिए अगले वर्ष 2025 में 12 वी कक्षा उत्तीर्ण होने वाली लड़कियों के लिए अभी भी योजना का लाभ पाने का अवसर हैं। 2025 में भी मार्च की शुरुआत में आवेदन शुरू होंगे और ‘गांव की बेटी योजना फॉर्म Last Date 2025’ - 30 जुलाई 2025 के आसपास होगी। यदि कोई तकनीक समस्या आती है तो आवेदन की तारीख को बढ़ाया भी जा सकता है।