परिचय
एक परिवार एक नौकरी योजना: हरियाणा सरकार ने अपने राज्य की बेरोजगारी को दूर करने लिए साल 1992 में एक पहल की शुरआत की थी। इस पहल के तहत एक परिवार एक नौकरी योजना चलाई जा रही हैं। इस योजना के तहत राज्य में रहने वाले जिन परिवार के कोई भी सदस्य किसी भी सरकारी या निजी क्षेत्र में कार्यरत नहीं उन परिवार के एक पात्र सदस्य को रोजगार के अवसर दिए जा रहे हैं। अब आप सोच रहे होंगे परिवार के सिर्फ एक सदस्य को ही क्यों? क्योंकि परिवार का एक सदस्य सक्षम होने पर वो पूरे परिवार को सक्षम बना सकता हैं। अगर आप भी इस योजना के तहत लाभ उठाना चाहते ही और खुद को और अपने परिवार के आर्थिक रूप से सक्षम करना चाहते हैं तो आगे दी गई एक परिवार एक नौकरी योजना online apply कैसे करना हैं इसके बारेमे आगे दी गई जानकारी पढ़ सकते हैं।
एक परिवार एक नौकरी योजना हरियाणा |
One Family One Job Scheme Overview
एक परिवार एक नौकरी योजना 2024 क्या है?
एक परिवार एक नौकरी योजना यह सब से अलग और सामान्य लोगों के लिए फायदेमंद ऐसी योजना हैं। इस योजना के तहत उन गरीब और जरूरतमंद लोगों को लाभ मिलेंगे जो बेरोजगार हैं, जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं या फिर ऐसे परिवार जो नौकरी की तलाश में हैं। हरियाणा में 1992 में साक्षरता दर बहुत कम था जिसके कारण लोगों को नौकरियां भी मुश्किल से मिलती थी यह राज्य में रोजगार कम होने के पीछे का एक कारण हो सकता हैं। एक परिवार एक नौकरी के कारण राज्य में रोजगार बड़ेगा।
रोजगार विभाग हरियाणा द्वारा चलाई जा रही एक परिवार एक नौकरी योजना 2024 के तहत पंजीकरण करने पर रोजगार के अवसर के साथ अन्य सहायता सेवाएं भी हरियाणा सरकार लाभार्थियों को दे रही हैं। आपको बता दे यह योजना हरियाणा के बाद अन्य राज्यों में भी लागू की गई हैं। कोई भी सामान्य व्यक्ति जो सार्वजनिक या निजी विभागों में काम नहीं कर रहे हैं वे इस एक परिवार एक नौकरी योजना के लिए Online Apply कर सकते हैं। हरियाणा राज्य सरकार ने एक परिवार एक नौकरी योजना Official Website उपलब्ध कराई हैं।
एक परिवार एक नौकरी योजना से मिलने वाले लाभ
जैसे की योजना के नाम से ही पता चलता हैं की योजना के तहत क्या लाभ मिलने वाले हैं। एक परिवार एक नौकरी योजना हरियाणा के तहत पात्र परिवार के एक पात्र सदस्य को नौकरी दी जाएगी। इसके अलावा अन्य कई लाभ इसमे शामिल हैं।
OFOJ योजना के लाभों की सूची
- इस रोजगार संबंधित योजना के तहत पात्र परिवार के एक पात्र सदस्य को नौकरी दी जाएगी।
- इसके साथ ही रोजगार विभाग द्वारा दी जाने वाली अन्य सेवाएं भी पात्र लाभार्थियों को दी जाएगी।
- योजना के अंतर्गत मिलने वाले रोजगार के अवसर से राज्य में बेरोजगारी कम होगी।
- गरीब और जरूरतमंद लोगों को उनकी पात्रता के अनुसार रोजगार मिलेगा।
- OFOJ योजना के तहत जिन परिवारों को लाभ मिलेगा उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा।
- हर बरोजगार परिवार सभी सामाजिक, आर्थिक स्तरों में सक्षम होगा।
- एक परिवार एक नौकरी योजना की वजह से राज्य का एंप्लॉयमेंट रेट भी बढ़ेगा जिससे आने वाले सालों में युवाओं को रोजगार का मौका मिलेगा।
इसप्रकार एक परिवार एक नौकरी योजना 2024 के तहत लाभार्थियों को लाभ मिलेंगे।
एक परिवार एक नौकरी योजना की पात्रता मानदंड क्या है?
एक परिवार एक नौकरी योजना 2024 के तहत जिन उम्मीदवारों को आवेदन करना हैं उन्हें इस योजना के लिए दिए गए पात्रता मानदंड की जानकारी होना जरूरी हैं। योजना के लिए पात्र होने पर ही रोजगार विभाग द्वारा दिए जाने वाले सभी लाभों के लिए लाभार्थी पात्र माने जायेंगे।
एक परिवार एक नौकरी 2024 की पात्रता सूची
- आवेदनकर्ता हरियाणा राज्य का मूल निवासी होना चाहिए।
- आवेदनकर्ता खुद या उसके परिवार का कोई भी सदस्य निजी क्षेत्र या सार्वजनिक क्षेत्र में नौकरी पर नहीं होना चहिए।
- आवेदक के योजना के लिए आवेदन करने के समय 18 साल पूरे हुए हो। इस योजना के लिए 18 से 35 वर्ष के बीच आयु सीमा दी गई हैं।
- नियमों के अनुसार SC/BC वर्ग के आवेदकों 5 साल की छूट दी गई हैं। आवेदक की इससे ज्यादा आयु पाई जाने पर वे अपात्र माने जायेंगे।
- आवेदक का परिवार आयकरदाता या फिर बिक्री करदाता नहीं होना चाहिए।
एक परिवार एक नौकरी योजना Online Apply कैसे करें?
इस योजना के के आवेदन के लिए ऑनलाइन तरीके से ही आवेदन किया जा सकता हैं। हमने जो भी पात्रता मानदंड आपको बताए हैं उन में से सभी नियमों के अनुसार आप पात्र हैं तो एक परिवार एक नौकरी योजना Official Website पर जाके नौकरी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। एक परिवार एक नौकरी योजना Online Apply कैसे करना हैं इसकी क्रमशः पूरी जानकारी आगे दी गई हैं।
नोट - योजना की अधिकारिक वेबसाइट कुछ समय के लिए शुरू नहीं हैं। योजना के तहत आवेदन करने के लिए अंत्योदय - सरल पोर्टल का उपयोग करें।
एक परिवार एक नौकरी योजना की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
स्टेप 1 - सबसे पहले अंत्योदय - सरल पोर्टल पर अपना पंजीकरण करें।
आपको सबसे पहले अंत्योदय - सरल पोर्टल पर जाके अपना एक परिवार एक नौकरी योजना के तहत पंजीकरण करवाना हैं। इस रजिस्ट्रेशन के लिए आगे दी गई पोर्टल की लिंक के जरिए https://saralharyana.gov.in/ आप अंत्योदय - सरल पोर्टल पर विजिट कर सकते और एक परिवार एक नौकरी योजना Online Apply कर सकते हैं।
स्टेप 2 - अंत्योदय - सरल पोर्टल पर दिए यहां रजिस्टर करें ऑप्शन पर क्लिक करें।
अंत्योदय - सरल पोर्टल पर जाने के बाद आपको यहां साइन इन करो का बॉक्स दिखाई देगा जिस में “नए उपयोगकर्ता?” यहां रजिस्टर करें का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
स्टेप 3 - नेक्स्ट पेज पर आए रजिस्ट्रेशन फॉर्म को भरें।
यहां रजिस्टर करें पर क्लिक करने पर नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म दिखाई देगा। इस फॉर्म में आपको अपना पूरा नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर दर्ज करना हैं। इसके बाद आपको एक 9 कैरेक्टर्स का पासवर्ड तयार करना हैं और अपना स्टेट सिलेक्ट करके कैप्चा कोड दर्ज करना हैं।
स्टेप 4 - एक परिवार एक नौकरी पंजीकरण फॉर्म को सबमिट करें।
सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको टर्म्स को सहमति देके सबमिट बटन पर क्लिक करना हैं। इस प्रकार आपकी एक परिवार एक नौकरी योजना की पंजीकरण प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
नोट - यह पंजीकरण प्रक्रिया सभी राज्यों के लिए हैं। पंजीकरण फॉर्म में आप बस अपने अपने राज्यों को चुन कर ‘एक परिवार एक नौकरी योजना’ के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
स्टेप 5 - आवेदन के लिए अंत्योदय - सरल पोर्टल पर लॉगिन करें।
अब पंजीकरण के बाद आपको पोर्टल पर लॉगिन करना हैं। पोर्टल पर लॉगिन करने के लिए अपना ईमेल आईडी का उपयोग करना हैं। पंजीकरण के समय आपने बनाया पासवर्ड दर्ज करके कैप्चा कोड डालें और लॉगिन करें।
स्टेप 6 - इसके बाद सेवाओं के लिए आवेदन करें ऑप्शन पर क्लिक करें।
पोर्टल पर लॉगिन करते ही आपको सेवाओं के लिए आवेदन करें का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर आपको क्लिक करना हैं। इसके साथ ही आपको इस ऑप्शन में सभी उपलब्ध सेवाएं देखें यह पर्याय दिखेगा इस पर क्लिक करें। इस ऑप्शन पर जाके आप एक परिवार एक नौकरी योजना ढूंढ के योजना का आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।
स्टेप 7 - आवेदन प्रक्रिया के लिए अपने परिवार आइडी को दर्ज करें।
आपको पोर्टल पर ही आपके रजिस्टर परिवार का डेटा मिलेगा जिसके लिए आपको परिवार का डेटा प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें इस ऑप्शन पर क्लिक करें और वेरीफिकेशन के लिए परिवार को चुनें।
स्टेप 8 - वेरीफिकेशन के लिए चुने गए परिवार को भेजा गया ओटीपी और अन्य जानकारी दर्ज करें।
अब आपको आपका या जो आवेदन कर रहा है उसका नाम सिलेक्ट करना हैं और आपने चुने परिवार को भेजा गया ओटीपी दर्ज करना हैं। उसके बाद आपको सत्यापन हेतु क्लिक करें ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 9 - आवश्यक दस्तावेज पोर्टल पर अपलोड करें।
एक परिवार एक नौकरी योजना 2024 के लिए लगने वाले सभी आवश्यक दस्तावेज आपको अपलोड करने हैं। अगर आपके पास यह दस्तावेज नहीं हैं तो जल्द ही बनवा ले। दस्तावेजों के अनुसार की आपका वेरीफिकेशन और सिलेक्शन किया जायगा।
स्टेप 10 - फॉर्म को सबमिट कर दे।
योजना के तहत किए गए आवेदन फॉर्म में दर्ज की गई जानकारी को एक बार जाँच ले और आखिर में सबमिट बटन पर क्लिक करके अपना एक परिवार एक नौकरी योजना का फॉर्म सबमिट करें।
एक परिवार एक नौकरी योजना हेल्पलाइन नंबर
अगर आपको इस योजना से जुड़ी किसी भी समस्या का निवारण चाहिए हो या फिर तक्रार करनी हो तो आप सरकार द्वारा दिए गए एक परिवार एक नौकरी योजना हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। 017- 23968400 यह टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर हैं इस नंबर पर आप सोमवार से शनिवार कॉल कर सकते हैं। ऑफिस डेज में यह नंबर सुबह 7 बजे से लेके शाम 8 बजे तक शुरू रहेगा। अगर आपको भ्रष्टाचार के खिलाफ शिकायत दर्ज करनी हैं तो आप 1064 इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
एक परिवार एक नौकरी योजना में लगनेवाले दस्तावेज
आवेदक को एक परिवार एक नौकरी योजना हरियाणा के लिए आवेदन करते समय लगने वाले आवश्यक दस्तावेजों की सूची आगे दी गई हैं।
अनिवार्य दस्तावेजों की सूची
- आवेदक का और उसके परिवार का स्व घोषणा पत्र
- आवेदक का हरियाणा के निवासी होने का प्रमाण (निवासी प्रमणपत्र )
- पते का प्रमाण (आधार कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस/ मतदान कार्ड/ लाइट बिल)
- राशन कार्ड (आवेदक के परिवार के विवरण के साथ)
- पीपीपी दस्तावेज (परिवार पहचान पत्र)
- आवेदक के परिवार का पारिवारिक इतिहास पत्रक
निष्कर्ष
हरियाणा राज्य सरकार ने सामान्य लोगों के लिए एक बेहद ही फायदेमंद योजना निकाली है जिसका नाम एक परिवार एक नौकरी योजना है। इस योजना की शुरआत लगभग 33 वर्ष पहले यानी 1 दिसंबर 1992 में हुई थी। एक परिवार एक नौकरी योजना के तहत ऐसे परिवारों को नौकरी के अवसर प्रदान किए जाएंगे जिनके घर का कोई भी सदस्य सरकारी या निजी क्षेत्र में नौकरी पर नहीं हैं। इस योजना की वजह से हरियाणा के जरूरतमंद लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे और रोजगार विभाग के अंतर्गत अन्य सहायता सेवाएं भी दी जायेंगी। राज्य में एम्प्लॉयमेंट रेट बढ़ेगा और गरीब लोगों को आर्थिक रूप से सक्षम होने का मौका मिलेगा। अगर आप भी इस योजना के तहत नौकरी पाना चाहते हैं तो जल्द ही एक परिवार एक नौकरी योजना Online Apply करे और लाभ पाए।
अक्सर पूछे जानेवाले सवाल जवाब
1) एक परिवार एक नौकरी योजना 2024 क्या है?
एक परिवार एक नौकरी योजना 2024 यह एक रोजगार से संबंधित योजना हैं जो हरियाणा के साथ अन्य कई राज्यों में लागू हैं। इस योजना के तहत उन परिवारों के सदस्यों को नौकरी के अवसर दिए जाएंगे जिनके परिवार का एक भी सदस्य किसी सार्वजनिक या निजी क्षेत्र में कार्यरत नहीं हैं। हरियाणा में साल 1992 से इस योजना को राज्य के रोजगार विभाग द्वारा चलाया जा रहा हैं।
2) एक परिवार एक नौकरी योजना किस राज्य में है?
एक परिवार एक नौकरी योजना हरियाणा राज्य के साथ अन्य सभी राज्यों में जैसे आंध्रप्रदेश, आसाम, अरुणाचल प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश, झारखंड, गोवा आदि और सभी केंद्र शासित प्रदेशों में लागू हैं। आप अपने अपने राज्य की इस रोजगार संबंधित योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
3) एक परिवार एक नौकरी योजना हरियाणा की official website कौनसी है?
एक परिवार एक नौकरी योजना के लिए आपको अंत्योदय - सरल पोर्टल की पर जाना होगा। यह https://saralharyana.gov.in/ एक परिवार एक नौकरी योजना official website यानि अंत्योदय - सरल पोर्टल की लिंक हैं। इस पोर्टल पर जाके पहले अपना योजना के तहत पंजीकरण कर लें। इसके बाद अपना आवेदन फॉर्म भरें।
4) एक परिवार एक नौकरी योजना के लिए हेल्पलाइन नंबर क्या है?
आप एक परिवार एक नौकरी योजना के लिए हेल्पलाइन नंबर 017- 23968400 पर संपर्क कर सकते हैं। यह अंत्योदय सरल हेल्पलाइन नंबर हैं जो दिन में 7 से शाम 8 बजे तक शुरू रहता हैं। इस समय के बीच आप कभी भी संपर्क करके योजना से जुड़ी समस्याओं का समाधान कर सकते हैं।
5) एक परिवार एक नौकरी योजना उत्तरप्रदेश की अधिकारिक वेबसाइट कौनसी है?
आपको बता दे की सभी राज्यों के लिए शुरू किया गया
अंत्योदय - सरल पोर्टल पर ही सभी राज्यों के आवेदक पंजीकरण के दौरान अपने राज्य सिलेक्ट करके आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा एक परिवार एक नौकरी योजना उत्तरप्रदेश की अन्य कोई अधिकारिक वेबसाइट अभी तक उत्तरप्रदेश सरकार ने लॉन्च नहीं की हैं।
6) एक परिवार एक नौकरी योजना महाराष्ट्र की अधिकारिक वेबसाइट कौनसी है?
महाराष्ट्र राज्य में भी एक परिवार एक नौकरी योजना चलाई जा रही हैं। महाराष्ट्र में रहने वाले सभी पात्र परिवार के आवेदक इस योजना के तहत पंजीकरण के लिए और आवेदन के लिए एक परिवार एक नौकरी योजना महाराष्ट्र की अधिकारिक वेबसाइट saralharyana.gov.in पर विजिट कर सकते हैं। इस पोर्टल की मदत से आप अपने आवेदन को ट्रैक भी कर सकते हैं।
0 Comments
एक टिप्पणी भेजें
यदि आपको दी हुई जानकारी में कुछ समस्या नजर आती है, तो सुधार के लिए कृपया हमसे संपर्क करें। हम आपके अभिप्राय को जरूर प्राथमिकता देंगे।