परिचय

Bima sakhi yojana: देश की महिलाओं को सशक्त बनाने हेतु माननीय प्रधानमंत्री द्वारा हाल ही में बीमा सखी योजना का ऐलान किया गया है। इस योजना के माध्यम से शुरुआत में देश की लगभग 35,000 महिलाओं को LIC द्वारा रोजगार दिया जाएगा, और इसके बाद 50000 महिलाओं को रोजगार दिया जाएगा। 10 वी कक्षा से ग्रेजुएशन पास तक कि महिलाएं इसमी आवेदन कर सकती है। बीमा सखी योजना में आवेदन करने के लिए आयु सीमा को 18 वर्ष से 70 वर्ष रखा गया है। तो चलिए Bima Sakhi Yojana से जुडी सभी जानकारी आज इस पोस्ट के माध्यम से जानते है, तो अंत तक बने रहे और अपनी प्रतिक्रियाएं अवश्य शेयर करे।


LIC bima sakhi yojana application online
बीमा सखी योजना क्या है

LIC Bima Sakhi Yojana Overview

विशेषता

विवरण

योजना का नाम

बीमा सखी योजना

योजना का नाम (English)

Bima Sakhi Yojana kya hai

योजना की शुरुवात

2024 (हरियाणा - पानीपत)

विभाग

LIC

उद्देश्य



महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने हेतु रोजगार उपलब्ध कराना

लाभार्थी


केवल 10 वी कक्षा पास महिलाए

मुख्य लाभ









महिलाओं को LIC एजेंट बनने का मौका


3 सालो तक हर महीने 5000₹ से 7000₹ तक का पेंशन


पहले साल 48000₹ तक का कमीशन

पात्रता




केवल देश की महिलाए जो पहले से LIC में कार्यरत ना हो और न ही परिवार से कोई LIC में हो।

आवेदन प्रक्रिया

केवल ऑनलाइन

अधिकारिक वेबसाइट

https://licindia.in/test2

आवश्यक दस्तावेज


जन्म प्रमाणपत्र, 10 वी की मार्कशीट

आवेदन की अंतिम तारीख

अभी तक जारी नही की गई है

हेल्पलाइन नंबर

व्हाट्सएप नंबर

+91-22-68276827

+91-8976862090

Bima Sakhi Yojana Kya Hai? 

बीमा सखी योजना देश की महिला कल्याणकारी योजनाओं में से एक है। जिसकी हाल ही में प्रधानमंत्री द्वारा हरियाणा (पानीपत) में शुरुआत की गई हैं। इस योजना के माध्यम से देश की सभी शिक्षित महिलाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किये जायेंगे। Bima Sakhi Yojana में 10 वी कक्षा से ग्रेजुएशन तक कि पढ़ाई की हुई महिलाए आवेदन कर सकती है। आवेदन करने के बाद महिलाओं की परीक्षा ली जाएगी जिसमें उत्तीर्ण होनेवाली महिलाओं को LIC एजेंट बनने की ट्रेनिंग दी जाएगी। यह ट्रेनिंग 3 सालो तक चलेगी, जिसमें हर महीने महिलाओं को स्टाइपेंड भी दिया जाएगा। पहले वर्ष 7000₹ प्रति माह स्टाइपेंड मिलेगा, दूसरे वर्ष 6000₹ प्रति माह स्टाइपेंड मिलेगा और तीसरे वर्ष 5000₹ प्रति माह स्टाइपेंड मिलेगा। जैसे ही यह 3 वर्षों की ट्रेनिंग पूरी होगी महिलाओं को पूर्ण रूप से स्थायी ‘LIC एजेंट’ बनाया जाएगा। 


LIC बीमा सखी योजना से LIC एजेंट बनने पर महिलाओं को स्थायी रूप से प्रति माह का पेमेंट दिया जाएगा। इसके अलावा जो महिलाएं ग्रेजुएशन पास है उन्हें LIC डेवलोपमेन्ट ऑफिसर बनने का मौका दिया जाएगा। 

बीमा सखी योजना से मिलने वाले लाभ

बीमा सखी योजना लगभग ‘बैंक सखी योजना’ की तरह है। जिसप्रकार से बैंक सखियों को बैंक से जुड़े काम करने होते है वैसे ही LIC बीमा सखियों को LIC से जुड़े काम करने होते है। इसमें महिलाओं को स्टाइपेंड के साथ साथ कमीशन भी दिया जाएगा। योजना से कई तरह के लाभ महिलाओं मिलने वाले है, चलिए उनके बारेमें जानते है।

बीमा सखी योजना के लाभों की सूची

1) सरकारी एजेंसी में काम करने का मौका

LIC जैसे देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी में काम करने का अवसर महिलाओं प्राप्त होता है। LIC एजेंट बनने पर महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकती है और अपने जीवन को बेहतर बना सकती है। 

2) 3 सालो तक स्टाइपेंड

Bima Sakhi Yojana के माध्यम से LIC एजेंट बनने पर हर महीने 5000 से 7000₹ का स्टाइपेंड मिलता है। यह स्टाइपेंड 3 सालो तक दिया जाता है, पहले वर्ष 7000, दूसरे वर्ष 6000 और तीसरे वर्ष 5000 के हिसाब से। स्टाइपेंड मिलने के वजह से महिलाओं को आर्थिक सहायता मिलती है।

3) ट्रेनिंग और सीखने का मौका

Bima Sakhi Yojana में पात्र महिलाओं को शुरुवात में LIC एजेंट बनने के लिए ट्रेनिंग दी जाती है, जिसमें उन्हें कई तरह की बैंकिंग से जुड़ी बातें सिखाई जाती है। बीमा, निवेश जैसे कई जरूरी बातों का ज्ञान ट्रेनिंग के दौरान दिया जाता है। इस तरह की स्किल ट्रेनिंग के करना महिलाओं में भी निवेश करने का जज़्बा उत्पन्न होता है। 

4) कमीशन का फायदा

Bima Sakhi Yojana से जब महिलाए 3 सालो की ट्रेनिंग के बाद एजेंट बनती है तब उन्हें एक निश्चित सैलरी दी जाती है।  इस सैलरी के अलावा कुछ अन्य कमीशन भी इन्हें दिए जाते है। इस तरह से यदि देखा जाए तो हर महिला अपनी सैलरी और कमीशन के जरिए हर महीने 15000 से 40000 रुपए तक कमा सकती है। 

5) डेवलोपमेन्ट ऑफिसर बनने का मौका

10 वी कक्षा पास महिलाओं को LIC एजेंट बनने का मौका दिया जाता है और जिन महिलाओं ने डिग्री तक कि पढ़ाई सफलतापूर्वक की है उन्हें LIC में डेवलोपमेन्ट ऑफिसर का पद दिया जाता हैं। यह पद LIC एजेंट से बड़ा होता है, और इसमें भी पहले ट्रेनिंग फिर परमानेंट जॉइनिंग दी जाती है। 

6) कही से भी काम करने का स्वातंत्र्य

LIC एजेंट बनी महिलाओं को ऑन फील्ड वर्क करना पड़ेगा, जिसे वह अपने अनुसार किसी भी समय कर सकती है। समय की कोई पाबंदी नही है, पर हर महीने का एक टारगेट रहेगा, वह उन्हें पूरा करना अनिवार्य रहेगा। 

7) शून्य निवेश

बता दे, बीमा सखी योजना महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाने के लिए शुरू की गई है, यह पूरी तरह से सरकारी योजना है। इसमें आवेदन से लेकर एजेंट बनने तक के पूरे सफर में किसी भी प्रकार का कोई फीस/निवेश नही ली जाती है।  


इसप्रकार के कई लाभ LIC बीमा सखी योजना से महिलाओं को दिए जाते है। अभी आनेवाले समय मे देशभर में यह योजना लागू होगी और सब पात्र महिलाओं को इसका लाभ मिलेगा। अभी 35 हजार लोग चुने जाएंगे फिर 50 हजार लोग और उसके बाद 70 - 75 हजार लोग चुने जा सकते है। इसलिए अपने सभी दस्तावेजों के साथ आवेदन के लिए तैयार रहे। 

Bima Sakhi Yojana से जुड़े कुछ नियम

बीमा सखी योजना के माध्यम से जितनी भी महिलाएं LIC एजेंट बनने के ट्रेनिंग पीरियड में रहेगी, तब इन 3 सालो में उन्हें कुछ महत्वपूर्ण नियमों को फॉलो करना होगा। यदि नियमों का उल्लंघन होता है तो आवेदक को योजना के लाभ से वंचित रखा जाएगा और उस महिला को LIC एजेंट के अपात्र माना जायेगा। 

बीमा सखी योजना के नियम

1) ट्रेनिंग का पहला वर्ष

इस समय सीमा में महिलाओं को LIC की पॉलिसीज को बेचना होगा। हर महीने का एक टारगेट दिया जाएगा, जैसे 3 - 4 पॉलिसीज तो उतने पूरे करने होंगे। दिए हुए टारगेट को पूरा करने पर कमीशन भी दिया जाएगा। कमीशन की अगर बात करें तो पहले वर्ष में मिलने वाला 7000₹ प्रति माह स्टाइपेंड और बोनस छोड़कर, केवल कमीशन ही 48,000 रुपयों तक का मिल सकता है, ऐसा बताया जा रहा है। यह कम या ज्यादा हो सकता है और यह दिए गए टारगेट पर निर्भर करता है। 

2) ट्रेनिंग का दूसरा वर्ष

इस समय सीमा में महिला को हर महीने 6000₹ का स्टाइपेंड मिलेगा। साथ ही पहले वर्ष में जितनी भी पॉलिसीज महिला बीमा सखी द्वारा बेची गई है, उसे उसमे से कम से कम 65% पॉलिसीज को दूसरे वर्ष एक्टिव रखना होगा। यदि ऐसा नही होता है तो महिला को ट्रेनिंग में फैल घोषित किया जाएगा। 

3) ट्रेनिंग का तीसरा वर्ष

इस समय सीमा में महिला को दूसरे वर्ष की जितनी भी पॉलिसीज है उन में से 65% पॉलिसीज को एक्टिव रखना होगा। आसन भाषा मे बताये तो साल के अंत तक 100 मे से 65 पॉलिसीज को एक्टिव रखने से महिला के ट्रेनिंग को पूरा माना जायेगा और उसे LIC एजेंट बनने के पात्र माना जायेगा। तीसरे वर्ष में हर महीने 5000₹ का स्टाइपेंड मिलेगा और बोनस के साथ कमीशन भी दिया जाएगा। 

बीमा सखी योजना की पात्रता क्या है?

Bima Sakhi Yojana का लाभ केवल पात्र लोगो को ही मिलता है। महिलाओं के लिए विशेष रूप से बनाई गई इस योजना में कुछ खास मानदण्डों को पूरा करना आवश्यक है। 

बीमा सखी योजना पात्रता सूची

    1. महिला कम से कम 10 वी कक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए।
    2. अन्य पदों के लिए महिला का कम से कम ग्रेजुएशन पास होना अनिवार्य है।
    3. महिला के परिवार से यदि कोई सदस्य पहले से ही LIC एजेंट है तो महिला बीमा सखी योजना का लाभ नही उठा सकती है।
    4. यदि कोई महिला पहले LIC की कर्मचारी रह चुकी है और अभी रिटायर्ड हो चुकी है तो वह भी योजना के पात्र नही है।
    5. महिला की उम्र 18 साल से 70 साल के भीतर होनी चाहिए। 

बीमा सखी योजना में कैसे आवेदन करना है?

बीमा सखी योजना में आवेदन करने के लिए बेहद आसान सी प्रक्रिया दी गई है। यह प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है।

Bima sakhi yojana online apply करने की प्रक्रिया

स्टेप 1 -  Bima sakhi yojana के अधिकारिक वेबसाइट पर जाए

सबसे पहले ‘बीमा सखी योजना’ की वेबसाइट पर जाए - https://licindia.in/test2 

स्टेप 2 - बीमा सखी योजना को खोलें 

साइट को स्क्रॉल करने पर अंत मे ‘Click Here For Bima Sakhi’ ऐसा लिखा हुआ मिलेगा, उसपर क्लिक करें। आपके सामने बीमा सखी का फॉर्म खुल जायेगा। https://shorturl.at/suVjZ 

स्टेप 3 - पूछी गई जानकारी को दर्ज करें

फॉर्म के खुलने पर उसमे पूछी गई जानकारी को दर्ज करें।

    1. आपका नाम
    2. जन्म की तारीख
    3. मोबाइल नंबर
    4. ईमेल आईडी
    5. आपका पूरा पता
    6. आपके परिवार से कोई LIC में काम करता है या एजेंट के पद पर है, यह चुने। इसमें आपको ‘No’ ही चुनना है, तभी फॉर्म आगे बढ़ेगा।

इसके बाद कैप्चा कोड को दर्ज करके आगे बढ़े। 

स्टेप 4 - राज्य, जनपद और शहर का चुनाव करें

फॉर्म भरने के बाद, अब आपको कुछ 3 स्टेप्स को पूरा करना है, जिसमें आपको अपने कार्य हेतु जगह को चुनना है। आप LIC एजेंट बनकर कहाँ काम करना चाहते है वह एक-एक करके चुनना है। 

    1. सबसे पहले राज्य चुनें
    2. फिर आपका शहर
    3. शहरों में से किसी 3 शाखाओं को चुनना है।

बस! केवल इतना करने पर आपका बीमा सखी योजना फॉर्म सफलतापूर्वक सबमिट हो जाएगा। अब कुछ दिनों में आपके दर्ज किए हुए नंबर पर LIC रिप्रेजेंटेटिव का फ़ोन आएगा, जिसमें आपको आगे क्या करना होगा, इसके बारेमें बताया जाएगा। 

बीमा सखी योजना में लगनेवाले दस्तावेज

Bima Sakhi Yojana में बहुत सारे दस्तावेजों की आवश्यकता नही होती है। क्योंकि आवेदन के दौरान किसी भी दस्तावेज को अपलोड नही करना पड़ता है। इसके अलावा जो भी दस्तावेज लगते है उनकी जांच LIC रिप्रेजेंटेटिव द्वारा की जाती है।

बीमा सखी योजना में जाँच हेतु लगने वाले दस्तावेजों की सूची

    1. आयु प्रमाणपत्र
    2. आधार कार्ड/पैन कार्ड
    3. 10 वी कक्षा की मार्कशीट
    4. 12 वी कक्षा की मार्कशीट (पूछे जानेपर)
    5. ग्रेजुएशन की मार्कशीट (पूछे जानेपर)
    6. महिला के 2 पासपोर्ट साइज फ़ोटो

यह सभी दस्तावेजों की ओरिजिनल कॉपी और झेरोक्स कॉपी को सेल्फ अटेस्टेड (स्व-प्रमाणित) करना होगा। 

निष्कर्ष

Bima sakhi yojana kya hai? इसका जवाब तो आपको मिल गया है। यह एक सरकारी योजना है, जिसके माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु रोजगार उपलब्ध कराया जाता है। बीमा सखी योजना के माध्यम से महिलाओं को LIC एजेंट बनने का अवसर प्रदान किया जाता है, जिसमें 3 सालो की ट्रेनिंग होती है, और ट्रेनिंग के दौरान पहले साल 7000₹ प्रति माह स्टाइपेंड, दूसरे साल 6000₹ प्रति माह स्टाइपेंड और तीसरे साल 5000₹ प्रति माह स्टाइपेंड दिया जाता है। 


देशभर में यह योजना के लिए पहले फेज में 35 हजार महिलाओं का चयन किया जाएगा, फिर दूसरे फेज में 50 हजार महिलाओं का चयन किया जाएगा। कम से कम 10 वी कक्षा पास महिलाओं बीमा सखी योजना से ये अवसर प्रदान किया जा रहा है। तो बिना देरी किये आज ही bima sakhi yojana के लिए आवेदन करें और योजना का लाभ उठाए। अब हर महिला बनेगी आत्मनिर्भर!

अक्सर पूछे जानेवाले सवाल जवाब

1) Bima Sakhi Yojana Kya Hai?

बीमा सखी योजना सरकार की एक योजना है जिससे महिलाओं को हर महीने 15 से 30 हजार कमाने का मौका देती है। इसमें महिलाओं को LIC बीमा एजेंट बनाया जाता है, और इसके बदले हर महीने 5000 से 7000₹ तक का स्टाइपेंड दिया जाता है। साथ ही टारगेट पूरा करने पर साल भर में 48000₹ तक का कमीशन भी दिया जाता है। 

2) क्या 10 वी कक्षा पास महिलाएं बीमा सखी के लिए आवेदन कर सकती है?

जी हाँ! बीमा सखी योजना में आवेदन करने के लिए कम से कम 10 वी कक्षा पास होना अनिवार्य है। 

3) क्या बीमा सखी योजना हर राज्यों में लागू है?

हाँ! बीमा सखी योजना पूरे देशभर में लागू है। पर शुरुआत में केवल 35 हजार महिलाओं का ही चयन किया जाएगा। इसलिए इसमें ‘पहले आओ, पहले पायो’ का सिद्धांत फॉलो किया जाएगा।