परिचय
बांधकाम कामगार स्मार्ट कार्ड: महाराष्ट्र सरकार द्वारा असंघटित कामगार वर्ग के लिए कई तरह की कल्याणकारी योजनाओं का निर्माण करती आ रही है। पिछले कुछ वर्षों से ‘महाराष्ट्र इमारत व इतर बांधकाम कामगार कल्याणकारी मंडळ’ के माध्यम से महाराष्ट्र के कामगारों को सेफ्टी टूल किट, किचन सेट और आर्थिक सहायता प्रदान की गई। यह सभी लाभ मजदूरों को एक कार्ड के माध्यम से प्राप्त हुआ, जिसे ‘बांधकाम कामगार स्मार्ट कार्ड’ कहते है। आज हम इसी कार्ड के बारेमें विस्तार से जानने वाले है, और यह भी जानेंगे कि यह कैसे प्राप्त करना है और बांधकाम कामगार स्मार्ट डाऊनलोड कैसे करते है। तो अंत तक बने रहे।
बांधकाम कामगार स्मार्ट कार्ड |
बांधकाम कामगार स्मार्ट कार्ड क्या है?
महाराष्ट्र बांधकाम विभाग द्वारा असंघटित कामगारों को लिए कामगार कल्याण योजना शुरू की गई। इस योजना के माध्यम से कामगार वर्ग को हर साल आर्थिक सहायता, सेफ्टी टूल किट और किचन सेट दिया जाता है। इसके अलावा बच्चो के पढ़ाई के लिए, लड़कियों की शादी के लिए, और स्वास्थ्य बीमा जैसे कई लाभ इसके माध्यम से असंघटित कामगारों को दिया जाता है। इन सभी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए एक कार्ड बनाया गया, जिसे ‘बांधकाम कामगार स्मार्ट कार्ड’ कहते है। शुरुआत में यह कार्ड एक 10 पन्नो की किताब या कहे पासबुक की तरह थी, पर सालो तक इतने जरूरी पासबुक को अच्छी हालत में संभालकर रखना संभव नही था, इसलिए इसे कार्ड में बदल दिया गया।
बांधकाम कामगार स्मार्ट कार्ड बिल्कुल आपके वोटिंग कार्ड, पैन कार्ड या ATM कार्ड जैसा ही होता है। जो आपके पॉकेट में आसानी से आ जाता है और इसके फटने का भी डर नही। जो भी लोग पहले से ही कामगार कल्याण योजना में जुड़े है और जिन्होंने अभी तक अपना बांधकाम कामगार स्मार्ट कार्ड प्राप्त नही किया है, वह आगे की प्रक्रिया के माध्यम से अपना बांधकाम कामगार स्मार्ट कार्ड डाउनलोड कर सकते है और उसे PVC कार्ड में बदल सकते है।
बांधकाम कामगार स्मार्ट कार्ड से मिलने वाले लाभ
बांधकाम कामगार स्मार्ट कार्ड, असंघटित मजदूर वर्ग के लिए किसी वरदान से कम नही है। क्योंकि इसके माध्यम से महे अपनी एक अलग पहचान मिलती है। अब उनके कामों का भी एक ब्यौरा/डेटा सरकार के पास जमा होगा, जिसके माध्यम से वह लोन जैसे सुविधाएं भी प्राप्त कर सकते है। तो चलिये बांधकाम कामगार स्मार्ट कार्ड डाऊनलोड करने से एमिलने वाले लाभों के बारेमें।
बांधकाम कामगार स्मार्ट कार्ड के लाभों की सूची
1) कामगार वर्ग का खुदका पहचान पत्र
सरकारी नौकरी करने वालो के लिए उनका खुदका पहचान पत्र होता है, जिसके आधार पर उनके कई काम हो जाते है। पर कामगार वर्ग के पास ऐसा कोई कार्ड नही होता है, जिसके माध्यम से वह यह सुनिश्चित कर सके कि उनका काम क्या है और वह किस तरह के कामगार है। इसलिए बांधकाम कामगार स्मार्ट कार्ड मिलने से कामगार वर्ग को एक पहचान मिलती है।
2) अन्य योजनाओ का लाभ
कई योजनाए है जो ‘महाराष्ट्र इमारत व इतर बांधकाम कामगार कल्याणकारी मंडळ’ के माध्यम से कामगारों को दिए जाते है। जैसे कि लड़कियों के विवाह के लिए आर्थिक सहायता, बच्चो को स्कॉलरशिप, आर्थिक और स्वास्थ सुविधा, और पेंशन आदि। यह सभी लाभ ‘बांधकाम कामगार स्मार्ट कार्ड’ की मदद से ही प्राप्त होते है।
3) आर्थिक सहायता
कामगारों को हर साल विभाग द्वारा आर्थिक सहायता के रूप में 2000₹ से 5000₹ दिए जाते है। आपतकालीन स्थिती जैसे जी अपघात या फिर किसी बड़ी बीमारी के इलाज हेतु विभाग द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। यह लाभ केवल ‘बांधकाम कामगार स्मार्ट कार्ड’ धारक कामगारों को ही मिलते है।
4) सामाजिक सुरक्षा
कंस्ट्रक्शन वर्कर्स को काम के दौरान यदि कोई हानि होती है, तो उन्हें तुरंत आपतकालीन सुविधा, स्वास्थ सुविधा और बीमा सुविधा दी जाती है। यदि काम के दौरान कामगार को कोई लाइफटाइम समस्या हो जाती है तो उसे जीवनभर के लिए पेंशन सुविधा दी जाती है। कामगारों के सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी लेता है ‘‘बांधकाम कामगार स्मार्ट कार्ड’।
5) रोजगार के अवसर
‘‘बांधकाम कामगार स्मार्ट कार्ड’ से व्यक्ति को रजिस्टर कामगार का टैग लग जाता है। जिस वजह से कोई भी ठेकेदार इन्हें काम देने में हिचकिचाते नही है। क्योंकि कार्ड धारक कामगार, विभाग से जुड़ा होता है, और कामगार की सारी जानकारी कार्ड के माध्यम से प्राप्त कर वेरीफाई किया जा सकता है। इसलिए ‘बांधकाम कामगार स्मार्ट कार्ड’ के माध्यम से कामगार पूरे सालभर अपने लिए रोजगार प्राप्त कर सकता है।
6) डिजिटल रेकॉर्ड
‘बांधकाम कामगार स्मार्ट कार्ड’ पर व्यक्ति की सभी जानकारी ऑनलाइन दर्ज होती है। जिसे वेरीफाई करना बेहद आसान हो जाता है। इसमें कामगार का नाम, पता, आधार नंबर, फ़ोन नंबर, इसके पहले काम किये गए ठेकेदारों की जानकारी, राशन कार्ड की जानकारी, परिवार की जानकारी, फ़ोटो, दस्तखत आदि सबकुक कार्ड बनाते वक्त ऑनलाइन डेटा सेव किया जाता हैं।
7) स्वास्थ्य सुविधा
कामगार वर्ग को कार्ड के माध्यम से सरकारी अस्पतालों में ब्लड टेस्ट, अन्य स्वास्थ्य संबंधित जांच के लिए छूट दी जाती है। साथ ही परिवार के सभी सदस्यों को भी कई स्वास्थ्य सेवाएं मुफ्त और कम पैसों में दी जाती है।
8) एक राज्य से दूसरे राज्य काम करने का मौका
यदि कोई कामगार एक राज्य से दूसरे राज्य काम करने जाता है तो उसके राज्य पहचान पत्र के रूप में ‘बांधकाम कामगार स्मार्ट कार्ड’ काम करता है। मजदूर किसी भी राज्य में जाकर अपने इस कार्ड के माध्यम से काम कर सकता है और अपनी पहचान को सुनिश्चित भी कर सकता है।
बांधकाम कामगार स्मार्ट कार्ड के लिए कौन अप्लाई कर सकता है?
वैसे तो यह बांधकाम कामगार स्मार्ट कार्ड केवल कामगारों को ही मिलता है और वह ही इसके किये आवेदन कर सकते है। पर अब यह कार्ड वह हर व्यक्ति बना सकते है, जिन्होंने शुरू वर्ष में कम से कम 90 दिनों का काम किया है। इसके अलावा अन्य कई पात्रताए है, जिसके माध्यम से बांधकाम कामगार स्मार्ट कार्ड आवेदक की जांच होती है।
बांधकाम कामगार स्मार्ट कार्ड की पात्रता सूची
- कामगार की आयु कम से कम 18 और अधिक 60 वर्ष होनी चाहिए।
- आवेदक कंस्ट्रक्शन वर्कर होना चाहिए और पिछले 12 महीनों में कम से कम 90 दिनों का काम किया होना चाहिए।
- कामगार के पास आधार कार्ड, मतदाता कार्ड, पैन कार्ड, राशन कार्ड, ठेकेदार द्वारा दिया हुआ 90 दिन का प्रमाणपत्र आदि दस्तावेज होने ही चाहिए।
- कामगार को ‘महाराष्ट्र इमारत व इतर बांधकाम कामगार कल्याणकारी मंडळ’ में रजिस्टर करना होगा, अन्यथा आवेदक को अपात्र माना जायेगा।
- महिला कामगार, दिव्यांग कामगार, या फिर एक अन्य राज्य स काम करने आये हुए कामगार, यह सभी योजना के पात्र है।
- गरीब परिवार यानी बीपीएल परिवार के लोगो को प्राथमिकता दी जाएगी।
यह सभी पात्रताओं का पूरा होने के बाद ही आवेदक बांधकाम कामगार स्मार्ट कार्ड में आवेदन कर सकते है। और बांधकाम कामगार स्मार्ट कार्ड डाऊनलोड भी कर सकते है।
बांधकाम कामगार स्मार्ट कार्ड के लिए फॉर्म कैसे भरना है?
बांधकाम कामगार स्मार्ट कार्ड डाऊनलोड करने के लिए ‘महाराष्ट्र इमारत व इतर बांधकाम कामगार कल्याणकारी मंडळ’ की अधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन करना पड़ता है। जब आवेदन स्वीकार होता है, तब ऑनलाइन माध्यम से ही बांधकाम कामगार स्मार्ट कार्ड प्राप्त होता है। चलिए कार्ड online apply और कार्ड डाउनलोड की प्रक्रिया को समझते है।
बांधकाम कामगार स्मार्ट कार्ड के लिए ऑनलाइन फॉर्म प्रक्रिया
स्टेप 1 - महाराष्ट्र कामगार योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाए।
सबसे पहले ‘महाराष्ट्र इमारत व इतर बांधकाम कामगार कल्याणकारी मंडळ’ की अधिकारिक वेबसाइट पर जाए - https://mahabocw.in/mr/ और यहाँपर आपको ‘कामगार नोंदणी’ फॉर्म भरना है।
स्टेप 2 - कामगार नोंदणी का फॉर्म भरे
बांधकाम कामगार नोंदणी में अपने आधार लिंक मोबाइल नंबर और आधार कार्ड से अपना रजिस्ट्रेशन करें और फॉर्म में लॉगिन करें। लॉगिन करने के बाद फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी, जैसे आपकी व्यक्तिगत जानकारी, पता, परिवार के सदस्यों की जानकारी, आपके पूर्व काम की जानकारी, और 90 दिनों के काम की जानकारी आदि सब दर्ज करना होता है।
स्टेप 3 - दस्तावेज जोड़कर फॉर्म सबमिट करें
फॉर्म के सहिसे भरने के बाद, सभी जानकारी को सुनिश्चित करे। इसके बाद अपनी फोटो, दस्तखत, आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करें। इसमें सबसे जरूरी दस्तावेज है ठेकेदार द्वारा दिया गया 90 दिनों के काम का प्रमाणपत्र। यदि यह नही है तो आवेदन स्वीकार नही होगा।
स्टेप 4 - 12 आंकड़ों का नंबर प्राप्त करें
इसके बाद आवेदन को सबमिट करें और आपके मोबाइल नंबर पर एक 12 आंकड़ों का नंबर आएगा, यह आपके आवेदन की संख्या है, और यही आपके कामगार कार्ड का आईडी नंबर भी हो सकता हैं।
स्टेप 5 - विभाग द्वारा फ़ोन आने का इंतजार करें
इस सभी प्रक्रियाओं के पूरा होने के बाद, आपके आवेदन की विभाग द्वारा जांच होगी, जब आवेदन स्वीकार होगा तब विभाग द्वारा आपका ‘बांधकाम कामगार स्मार्ट कार्ड’ बनाया जाएगा, और जब कार्ड बनकर तैयार होगा तब विभाग से आपको एक फ़ोन आएगा।
स्टेप 6 - बांधकाम कामगार स्मार्ट कार्ड प्राप्त करें
फ़ोन कॉल आनेपर, आपको जहाँपर आने के लिए बोला जाए, वहाँपर जाए और अपना ‘बांधकाम कामगार स्मार्ट कार्ड’ प्राप्त करें।
बांधकाम कामगार स्मार्ट कार्ड बनाने के लिए लगनेवाले वाले दस्तावेज
बांधकाम कामगार स्मार्ट कार्ड बनाने के लिए केवल कुछ ही दस्तावेजों की आवश्यकता होती है। पर इसमें कुछ बेहद ही जरूरी दस्तावेज है जिनके बिना तो आपका बांधकाम कामगार स्मार्ट कार्ड कभी नही बन सकता है।
बांधकाम कामगार स्मार्ट कार्ड को लगनेवाले दस्तावेज
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- मतदाता कार्ड
- 90 दिन का ठेकेदार द्वारा दिया गया प्रमाणपत्र
- ठेकेदार का लाइसेंस
- बैंक खाता पासबुक
- जन्म प्रमाणपत्र
- निवास प्रमाणपत्र
- 3 पासपोर्ट साइज फ़ोटो
- 60₹ आवेदन फी
बांधकाम कामगार स्मार्ट कार्ड renewal कैसे करना है?
बांधकाम कामगार स्मार्ट कार्ड renewal करने के लिए हर साल योजना के पोर्टल पर आवेदन करना पड़ता है। ऐसा इसलिए क्योंकि कार्डधारक के स्थिती का पता चल सके। renewal के प्रोसेस में आवेदन की तरह ही सबकुछ पहले से करना होता है, सिर्फ जो आपकी पुरानी जानकारी है उसे अपडेट करने होता है और चालू वर्ष के सभी दस्तावेज जोड़ने होते है।
बांधकाम कामगार स्मार्ट कार्ड renewal प्रक्रिया
स्टेप 1 - महाराष्ट्र कामगार विभाग की वेबसाइट पर जाए
बांधकाम कामगार स्मार्ट कार्ड renewal करने के लिए mahabocw की वेबसाइट पर जाए - https://mahabocw.in/mr/
स्टेप 2 - मुखपृष्ठ पर ‘नुतनिकरण’ के विकल्प पर जाए
होमपेज पर ही, 3 नंबर का विकल्प दिया है - ‘ऑनलाइन नोदणीचे नुतनिकरण’ इस विकल्प ओर क्लिक करें। एक टैब खुलेगा, इसमें आपको अपना ‘new renewal’ विकल्प को चुनना है और आगे बढ़ना है।
स्टेप 3 - फॉर्म अपडेट करें
अब रिन्यूअल का फॉर्म खुल जायेगा, इसमें आपकी कुछ जानकारी पहले से दर्ज होगी, जिसे आपको अपडेट करने की आवश्यकता नही। अन्य जितने भी जगहों पर जानकारी पूछी है वह सभी भर दे। और अंत मे फ़ोटो, दस्तखत और 90 दिनों का सर्टिफिकेट अपलोड करें।
स्टेप 4 - फीस जमा करें
अपलोड कर बाद फॉर्म को सबमिट करने से पहले कुछ फीस दी रहेगी, उसे जमा करें। यह 25₹ से 60₹ के बीच हो सकती है, वह जमा कर और आवेदन को सबमिट करे।
निष्कर्ष
बांधकाम कामगार स्मार्ट कार्ड डाउनलोड करने के लिए बेहद आसान सी प्रकिया है। इसमें आवेदक कोई किसी भी तरह की कोई मेहनत करने की आवश्यकता नही है, उन्हें केवल ‘बांधकाम कामगार स्मार्ट कार्ड’ के लिए ऑनलाइन आवेदन करना है। जब उनका आवेदन स्वीकार होगा तब विभाग द्वारा ही उनका बांधकाम कामगार स्मार्ट कार्ड डाउनलोड करके, उसका PVC कार्ड बनाकर कामगारों को सौंप दिया जाता है। यह कार्ड बिल्कुल आपके एटीएम या पैन कार्ड जितना होता है, जिसपर आपका नाम, पता, मोबाइल नंबर, कामगार नोंदणी क्रमांक (12 आंकड़ों का), आपका काम, काम की जगह, नोंदणी तारीख और फ़ोटो दिया होता है। और साथ ही एक QR कोड भी दिया होता है जिसे स्कैन करके बांधकाम कामगार स्मार्ट कार्ड की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
इसप्रकार से बेहद आसान प्रक्रिया के माध्यम से महाराष्ट्र के कामगार अपने लिए यह लाभकारी ‘बांधकाम कामगार स्मार्ट कार्ड’ बना सकते है और कई तरह के सरकारी लाभ उठा सकते है।
0 Comments
एक टिप्पणी भेजें
यदि आपको दी हुई जानकारी में कुछ समस्या नजर आती है, तो सुधार के लिए कृपया हमसे संपर्क करें। हम आपके अभिप्राय को जरूर प्राथमिकता देंगे।