परिचय
अटल पेंशन योजना: यह केंद्र सरकार की एक निवेश योजना है जिसमें हर महीने निवेश करने पर, जब व्यक्ति की आयु 60 साल में ऊपर की हो जाती है, तो उन्हें हर महीने पेंशन मिलता है। यह एक ऐसी पेंशन योजना है जिसका लाभ हर कोई ले सकता है। इसमें कम से कम 18 साल से 40 साल की उम्र का कोई भी व्यक्ति निवेश कर सकता हैं। एपीवाय से कितनी राशि हर महीने मिलती है, और अटल पेंशन योजना में कितना पैसा कटता है, इससे जुड़ी आजकी यह पोस्ट है। इसमें आज हम सभी बातों का खुलासा करेंगे।
अटल पेंशन योजना में कितना पैसा कटता है |
अटल पेंशन योजना में कितना पैसा कटता है?
अटल पेंशन योजना में हर महीने जब आपके द्वारा कुछ पैसे जमा किये जाते है तब 60 साल के बाद, पेंशन के स्वरूप में आपको यह पैसे सूत सहित वापस मिलते है। लेकिन क्या आपको पता है, यह इतने सालों के निवेश का आपको क्या लाभ मिलता है? नही पता? तो चलिए समझते है की अटल पेंशन योजना में कितना पैसा कटता है? और आपको कितना पैसा मिलता है।
देखिए! पेंशन के लिए जो भी पैसा कटता है वह आपके निवेश और लाभ पर निर्भर करता हैं। जैसे कि अटल पेंशन योजना (एपीवाई) में 60 की उम्र के बाद, हर महीने 1000₹, 2000₹, 3000₹, 4000₹ और 5000₹ का पेंशन मिलता है। तो अब एपीवाई में आपके कितने पैसे कटेंगे यह आपके चुने गए पेंशन राशि पर निर्भर करता हैं। और साथ ही इसपर भी निर्भर करता है कि आप किस आयु में निवेश करना शुरू कर रहे है। इसको हम एक एक करके समझते है। इसके लिए हम आयु सीमा 30 रखते है, यानी कि मान लीजिए आप अपना निवेश 30 की आयु में कर रहे है।
1) यदि आपको हर महीने 1000₹ का पेंशन चाहिए
यदि आपको 1000₹ का पेंशन हर महीने 60 वर्ष की आयु के बाद चाहिए तो अटल पेंशन योजना में 116₹ पैसा कटता है। पर यह पूरी तरह से सटीक नही है, क्योंकि हर साल योजना में मिलने वाला ब्याजदर कम ज्यादा हो सकता है, तो उसके अनुसार कितनी राशि कटेगी यह तय होता है।
2) यदि आपको हर महीने 2000₹ का पेंशन चाहिए
यदि आप अटल पेंशन योजना में 30 वर्ष की आयु में प्रवेश करते है तो अगले 30 सालो तक आपका निवेश होगा। ऐसे में 2000₹ की प्रति माह पेंशन पाने के लिए आपके खाते से हर महीने 232₹ की राशि कटेगी।
3) यदि आपको हर महीने 3000₹ का पेंशन चाहिए
ऐसे ही यदि आपको हर महीने 3000₹ की मासिक पेंशन चाहिए तो आपके बैंक खाते से हर महीने अटल पेंशन योजना के लिए 350₹ का योगदान देना होगा।
4) यदि आपको हर महीने 4000₹ का पेंशन चाहिए
अटल पेंशन योजना में 465₹ जब कटता है तब निवेशकर्ता यानी आपको हर महीने 4000₹ का पेंशन मिलता है।
5) यदि आपको हर महीने 5000₹ का पेंशन चाहिए
ऐसे ही यदि हर महीने आपके द्वारा 581₹ अटल पेंशन योजना में निवेश किये जाते है तो रिटायरमेंट के बाद, या फिर 60 साल की उम्र के बाद हर महीने 5000₹ का पेंशन मिलता है। यह पेंशन पूरे जीवनकाल तक मिलता रहेगा।
आपके योजना में निवेश करने की आयु से लेकर योजना में मिलने वाले ब्याज के अनुसार आपके हर महीने कटने वाली राशि तय की जा सकती है। इसके लिए आप अटल पेंशन योजना कैलकुलेटर का इस्तेमाल कर सकते है। इसमें आप सबकुक अपने अनुसार दर्ज करके अंतिम राशि के बारेमें जान सकते है।
यह भी पढ़ें - अटल पेंशन योजना से कैसे हर महीने 1000 से 5000₹ का पेंशन पाए - जानने के लिए यह पढ़ें
अटल पेंशन योजना में हर महीने कितना पैसा कटता है से संबंधित चार्ट (अनुमानित)
नोट - ध्यान दे! यह केवल एक अनुमानित चार्ट है, इसमें दी हुई राशि और असली राशि मे फर्क हो सकता है। लेकिन कुछ इसीप्रकार से अटल पेंशन योजना में हर महीने पैसे कटेंगे और रिटर्न्स में लगभग इतना ही लाभ मिलेगा।
निष्कर्ष
अटल पेंशन योजना के माध्यम से 18 से 40 साल के व्यक्ति हर महीने 50₹ से भी कम का निवेश कर पा सकते है हर महीने 1000₹ का पेंशन। यह योजना पूरी तरह से सरकारी है और इसमें अपने सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार स्वयं लेती है। यदि अपने अभी तक निवेश करना शुरू नही किया है तो आज ही अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस बैंक में जाकर आवेदन करें। यदि आप जानना चाहते है कि अटल पेंशन योजना में कितना पैसा कटता है तो इसके लिए आप अटल पेंशन योजना कैलकुलेटर का इस्तेमाल कर सकते है। इसमें आपको सटीक जानकारी प्राप्त होगी।
0 Comments
एक टिप्पणी भेजें
यदि आपको दी हुई जानकारी में कुछ समस्या नजर आती है, तो सुधार के लिए कृपया हमसे संपर्क करें। हम आपके अभिप्राय को जरूर प्राथमिकता देंगे।