परिचय
पीएम इंटर्नशिप योजना 2024: भारत सरकार द्वारा साला 2024- 2025 के बजेट के दौरान पीएम इंटर्नशिप योजना की घोषणा की गई हैं। यह योजना केंद्र और राज्य में लागू की गई हैं। इस योजना का उद्देश्य आने वाले पांच सालों में एक करोड़ युवा और युवतियों को बड़ी और नामचीन 500 कंपनियों में इंटर्नशिप का मौका देना हैं। पीएम इंटर्नशिप योजना की शुरुआती पड़ाव में ही 1.25 लाख युवाओं को इंटर्नशिप का मौका मिलेगा। यह इंटर्नशिप 12 महीने की रहने वाली हैं। इतना ही नहीं बल्कि इंटर्न को व्यवसायिक और रोजगार के प्रशिक्षण के साथ 6000 रूपये कैजुअल एक्सपेंस और 5000 रूपये महीने की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
पीएम इंटर्नशिप योजना |
पीएम इंटर्नशिप योजना के तहत मिलने वाले इंटर्नशिप की वजह से युवाओं को प्रत्यक्ष काम का अनुभव मिलेगा और उनके कौशल्य विकास में मदत मिलेगी। इससे युवाओं को रोजगार के और व्यवसाय के अवसर मिलेंगे। अगर आप भी इस पीएम इंटर्नशिप योजना 2024 के तहत अपने रुचि के क्षेत्र की कंपनियों में इंटर्नशिप करना चाहते हैं तो आगे दी गई योजना से जुड़ी पूरी जानकारी ले सकते हैं। इस पोस्ट में आपको पीएम इंटर्नशिप योजना (PMIS) से मिलने वाले लाभ,योजना की पात्रता और पीएम इंटर्नशिप योजना की आवेदन करने की प्रक्रिया आदि की जानकारी मिलेगी।
PM Internship Yojana (PMIS) Overview
पीएम इंटर्नशिप योजना क्या है?
पीएम इंटर्नशिप योजना 2024 के तहत 10 वीं/12वीं/ डिप्लोमा और किसी भी व्यावसायिक या अव्यवसायिक विषयों में डिग्री पूरी करने वाले युवा और युवतियों को कार्यप्रशिक्षण दिया जा रहा हैं। इस योजना के तहत युवाओं के कौशल्य विकास पर भी काम किया जाएगा। 500 से ज्यादा बड़ी कंपनियों में युवाओं को व्यवसाय और रोजगार से जुड़े वास्तविक काम का अनुभव लेने का अवसर मिलेगा। पीएम इंटर्नशिप योजना केंद्र सरकार की योजना हैं जो पूरे राज्यों में लागू की गई हैं।
पीएम इंटर्नशिप योजना का उद्देश्य अगले पांच सालों में 1 करोड़ से ज्यादा युवा बच्चों को इंटर्नशिप का मौका देना हैं जिसकी वजह से युवाओं को रोजगार के अवसर मिल सके। इस योजना की घोषणा 2024- 25 वर्ष के बजेट के दौरान की गई थी जिसका पहला पड़ाव जल्द ही शुरू किया जाने वाला हैं। पीएम इंटर्नशिप योजना के तहत दी जाने वाली इंटर्नशिप 12 महीने के लिए होगी। जो युवा कोई भी फुल टाइम रोजगार नहीं कर रहे हैं या फुल टाइम शिक्षा नहीं ले रहे हैं उनके लिए यह अच्छा अवसर हैं।
पीएम इंटर्नशिप योजना के लिए शॉर्ट लिस्ट हुए इंटर्न जैसे ही इंटर्नशिप लोकेशन पर ज्वाइन करते हैं और उनकी ज्वाइनिंग पुष्टि हो जाति हैं तो उन्हे सरकार द्वारा कैजुअल एक्सपेंस के लिए 6000 रूपये अनुदान डीबीटी के माध्यम से दिया जाएगा। इस इंटर्नशिप के दौरान इंटर्न को सरकार की ओर से 4500 रूपये का मानधन दिया जाएगा और 500 रूपये प्रशिक्षण से संबंधित कंपनी के तहत दिए जाएंगे। ऐसी कुल 5000 रूपये सभी इंटर्न को मिलेंगे।
इंटर्नशिप के टाइम पीरियड में इंटर्न के अच्छे प्रदर्शन से या कंपनी अपनी स्व इच्छा से 500 रूपये से ज्यादा भी मानधन दे सकती हैं। आप अपने शिक्षा के अनुसार और रुचि के क्षेत्र में इंटर्नशिप के लिए अप्लाई कर सकते हैं। पीएम इंटर्नशिप योजना से जुड़े सभी 500 कंपनियों की सूची भी योजना के पोर्टल पर दी गई हैं। अलग अलग कंपनियां भी अपने इच्छा से पीएम इंटर्नशिप योजना (PMIS) की इस पहल से जुड़ सकते हैं।
पीएम इंटर्नशिप योजना (PMIS) से मिलने वाले लाभ
युवाओं को बेरोजगारी से निकालने के लिए रोजगार के अवसर निर्माण करने हेतु दिए जाने वाले प्रशिक्षण के दौरान पीएम इंटर्नशिप योजना से क्या क्या लाभ मिलने वाले हैं यह जान लेते हैं।
PMIS के महत्वपूर्ण लाभों की सूची
- 12 महीने यानी पूरे एक साल की इंटर्नशिप का मौका मिलेगा।
- साल 2024- 25 में लगभग 1.25 लाख युवाओं को इंटर्नशिप का मौका दिया जाएगा।
- प्रशिक्षण के साथ 4500 रूपये से लेके 5000 रूपये महीने तक का मानधन सरकार की ओर से दिया जाएगा।
- पीएम इंटर्नशिप योजना के तहत 500 से ज्यादा बड़ी कंपनियों का भागीदारी रहने वाली हैं।
- योजना के तहत इंटर्न इंटर्नशिप की लोकेशन पर ज्वाइन होता है तो उस हर इंटर्न को कैजुअल एक्सपेंस के लिए 6000 रूपये अनुदान दिया जाएगा।
- पीएम इंटर्नशिप योजना के हर लाभार्थी इंटर्न को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत बीमा कवरेज भी दिया जाएगा।
- इतना ही नहीं इस सुरक्षा बीमा कवरेज का प्रीमियम भारत सरकार ही देने वाली हैं।
- इसके साथ ही PMIS के तहत सभी इंटर्न को दुर्घटना बीमा कवरेज भी सरकार द्वारा दिया जाएगा।
- युवाओं का कौश्यल्य विकास और अनुभव बढ़ेगा।
- यह योजना सभी राज्यों के साथ केंद्र शासित प्रदेशों में भी लागू की की जाएगी जिसकी वजह से केंद्र शासित प्रदेशों के युवाओं को भी इंटर्नशिप का मौका मिलेगा।
- इंटर्नशिप के दौरान दिए गए वास्तविक कामों के अनुभव से युवाओं की रोजगार की क्षमता भी बढ़ेगी।
- योजना के तहत मिलने वाला मानधन डिबिटी के माध्यम से सीधा इंटर्न के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया जाएगा।
- पांच सालों में 1 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप के जरिए फील्ड प्रशिक्षण दिया जायेगा।
पीएम इंटर्नशिप योजना की पात्रता
भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा पात्र लोगों को लाभ मिल सके और योजना किसी भी समस्या और असुविधा के बिना सफलतापूर्वक सालों साल चलाई जा सके इसलिए सरकार कुछ नियम और पात्रता मानदंड रखती हैं। पीएम इंटर्नशिप योजना के लिए भी कुछ पात्रता और अपात्रता मानदंड रखे गए हैं। तो यह पात्रता मानदंड क्या हैं इसकी सूची आगे दी गई हैं।
PMIS की पात्रता मानदण्डों की सूची
- पीएम इंटर्नशिप योजना के लिए आवेदन की आयु फॉर्म की आखरी तारीख तक 21 वर्ष से 24 वर्ष की होनी चाहिए।
- आवेदक युवा या युवतियां भारत के नागरिक होनी चाहिए।
- इंटर्नशिप के लिए अप्लाई करते वक्त कोई भी व्यक्ति फुल टाइम रोजगार ना कर रहा हो।इसके साथ ही कोई भी आवेदक की फुल टाइम शिक्षा शुरू ना हो।
- ऑनलाइन या दूर की शिक्षा कार्यक्रमों के जरिए शिक्षा के लिए नाम दर्ज कराने वाले छात्र इस योजना के लिए पात्र माने जाएंगे।
- आवेदक 10 वीं/12 वीं/ ITI/ डिप्लोमा/ डिग्री में से एक शिक्षा पूरी हुई होनी चाहिए।
- पॉलिटेक्निक और बीएससी, बीए, बीफोम, बीकॉम, बीबीए, बीसीए आदि में डिप्लोमा और डिग्री किए हुए छात्र पात्र माने जायेंगे।
PMIS की अपात्रता सूची
- जो युवा या युवतियां पहले से ही कैसी केंद्र सरकार या राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही इंटर्नशिप, कौश्यल्य विकास या कार्यप्रशिक्षण योजना का लाभ ले रहे हो वे अपात्र माने जाएंगे।
- आवेदक के परिवार का कोई भी सदस्य स्थायी रूप से सरकारी नौकरी पर हैं और परिवार की सालाना आय 8 लाख या उससे उपर हैं तो वे इस योजना के लिए अपात्र हैं।
- पीएम इंटर्नशिप योजना के तहत उच्च डिग्री लेने वाले यानी CA/ MBBS/BDS/CMA/MBA/CS और अन्य मास्टर डिग्री करने वाले युवा इस योजना के लिए पात्र नहीं माने जायेंगे।
- IIT/ IIASER/IIM/NID/ IIIT जैसे इंस्टीट्यूट्स से अंडर ग्रेजुएट/ ग्रेजुएट या मास्टर्स किए हुए युवक या युवतियां पीएम इंटर्नशिप योजना के लिए अपात्र रहेंगे।
- NTS/NAPS योजना के तहत जिन युवाओं के अपना प्रशिक्षण पूरा किया हैं वे पीएम इंटर्नशिप योजना के लिए पात्र नहीं हैं।
पीएम इंटर्नशिप योजना में कैसे आवेदन करें?
जिन इच्छुक युवाओं को पीएम इंटर्नशिप योजना के तहत अपने पसंदीदा कार्य क्षेत्रों में इंटर्नशिप के लिए अप्लाई करना हैं तो आगे दी गई आवेदन प्रक्रिया की स्टेप्स को फॉलो करें। पर प्रक्रिया शुरू करने से पहले अपने सभी दस्तावेजों को जमा करें और अपना डिजिलॉकर एक्टिवेट कर ले। साथ ही अपने बैंक खाता की KYC भी कर ले।
पीएम इंटर्नशिप योजना आवेदन प्रक्रिया
स्टेप 1 - PM internship scheme की अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
आपको सबसे पहले पीएम इंटर्नशिप योजना की https://pminternship.mca.gov.in/ इस अधिकारी वेबसाइट पर जाना हैं।
स्टेप 2 - पोर्टल पर दिए यूथ रजिस्ट्रेशन/अभी पंजीकरण करें ऑप्शन बॉक्स पर क्लिक करें।
अधिकारी वेबसाइट ओपन करते ही आपको पीएम इंटर्नशिप योजना के नीचे ही एक बॉक्स दिखाई देगा जिसमे अभी पंजीकरण करें या यूथ रजिस्ट्रेशन यह ऑप्शन दिया रहेगा। यूथ रजिस्ट्रेशन ऑप्शन पर आपको क्लिक करना हैं और आगे की प्रोसेस पूरी करनी हैं।
स्टेप 3 - मोबाईल नंबर डालके ओटीपी वेरिफाई करके रजिस्ट्रेशन पूरा करें।
आपके पीएम इंटर्नशिप योजना के रजिस्ट्रेशन के लिए मोबाईल नंबर आवश्यक हैं। आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से जुड़ा हुआ हैं यह सिलेक्ट करके मोबाइल नंबर को ओटीपी द्वारा वेरिफाई कर ले। रजिस्ट्रेशन पूरा होने कर आपको यूजरनेम और पासवर्ड दिया जाएगा।
स्टेप 4 - PMIS पोर्टल पर जाने के लिए लॉगिन करें।
रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरी होने के बाद होम पेज पर दिए लॉगिन बटन पर क्लिक करें। उसके बाद आपको आपके यूजरनेम/मोबाइल नंबर और पासवर्ड से पोर्टल पर लॉगिन करना हैं।
स्टेप 5 - लॉगिन के माध्यम से अपना पासवर्ड अपडेट करें।
लॉगिन के माध्यम से आप अपना पासवर्ड अपडेट कर सकते हैं। लॉगिन की सहमति के बाद आपको पासवर्ड अपडेट करें का ऑप्शन आएगा। इस ऑप्शन पर क्लिक करके आपको पहले दिया गया पासवर्ड और फिर आपने बनाया नया पासवर्ड दर्ज करना हैं। उसके बाद कन्फर्म न्यू पासवर्ड दर्ज करना हैं।
स्टेप 6 - कैंडिडेट प्रोफाइल पूरी करनी हैं।
पासवर्ड अपडेट करने के बाद आपको पोर्टल पर एंट्री दी जायेगी। इस पोर्टल पर आपकी प्रोफाइल ओपन होगी जिसमे आपको सभी जानकारी दर्ज करनी हैं, जैसे व्यक्तिगत विवरण,संपर्क और शिक्षा की जानकारी, बैंक विवरण और कौशुल्य और भाषाएं आदि।
स्टेप 7 - डिजीलॉकर या आधार नंबर से ई-केवाईसी करें।
प्रोफाइल में अन्य जानकारी दर्ज करने से पहले आपको पोर्टल पर सब से पहले डिजीलॉकर या आधार कार्ड के जरिए अपना ई-केवाईसी करना हैं। ई-केवाईसी प्रोसेस पूरी करने के बाद आगे की स्टेप फॉलो करें।
स्टेप 8 - अपना व्यक्तिगत विवरण पूरा करना हैं।
व्यक्तिगत विवरण में आपको अपना नाम, आपने माता/ पिता का नाम और गांव,जिला, राज्य, पिन कोड के साथ पता, वर्तमान पता, लिंग, कास्ट, जन्म तारीख आदि जानकारी दर्ज करनी हैं।
स्टेप 9 - संपर्क करने का विवरण भरें।
आपको संपर्क विवरण में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, एक अलर्टनेटिव मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करना हैं। इसके बाद ओटीपी भेजें पर क्लिक करके दिए गए ओटीपी से ईमेल आईडी वेरिफाई करें।
स्टेप 10 - शिक्षा विवरण में अपनी शिक्षा से जुड़ी जानकारी दर्ज करें।
इस विवरण में आपको आपका क्वालिफिकेशन, कोर्स, जहां से शिक्षा पूरी की उस विद्यालय का नाम, किस साल में पास हुए, स्कोर और ग्रेड आदि की जानकारी दर्ज करनी है। इसके साथ ही आपको प्रमाणपत्र भी अपलोड करना हैं।
स्टेप 11 - बैंक खाता विवरण को भरें।
आपका बैंक खाता आपके आधार कार्ड से लिंक है की नहीं यह सिलेक्ट करना हैं और आगे बढ़े ऑप्शन पर क्लिक करें आगे बढ़ना हैं।
स्टेप 12 - अपना कौशल्य और भाषाएं का विवरण पूरा करें।
आपको इस फॉर्म में आपका किन भाषाओं में प्रभुत्व हैं वे भाषाएं सिलेक्ट करनी हैं। इससे पहले अपने कोई कोर्स किया हैं और आपके पास उसके प्रमाणपत्र हैं और किसी काम का अनुभव हैं तो उसकी जानकारी दर्ज करें।
स्टेप 13 - प्रोफाइल कंप्लीट होने के बाद CV जनरेट करें।
कौशल्य और भाषाएं की पूरी जानकारी देने के बाद उसके नीचे ही आपको सीवी उत्पन्न करें का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करके अपना सीवी जनरेट करें।
स्टेप 14 - पूरा प्रोफ़ाइल बटन पर क्लिक करें।
सब से आखिर में आपको पूरा प्रोफ़ाइल बटन पर क्लिक करना हैं। अगर आपको आपका प्रोफाइल अपडेट करना है तो पिछला/ संपादित करें ऑप्शन पर जाके शुरू से अपना प्रोफाइल अपडेट कर सकते हैं। या फिर अपना पूरा प्रोफाइल पर क्लिक करने अपना आवेदन पूरा कर सकते हैं।
स्टेप 15 - शॉर्ट लिस्ट का वेट करें।
आपका पीएम इंटर्नशिप योजना के तहत आवेदन सबमिट होने के बाद एक शॉर्ट लिस्ट जारी की जाएगी। योजना के तहत दिए गए पात्रता मानदंड के अनुसार यह शॉर्ट लिस्ट लगेगी। शॉर्ट लिस्ट में शामिल युवाओं को ही इंटर्नशिप का मौका दिया जाएगा।
पीएम इंटर्नशिप योजना में लगनेवाले दस्तावेज
भारत के 500 बड़ी कंपनियों में युवाओं को इंटर्नशिप का मौका मिल रहा हैं। इस पीएम इंटर्नशिप योजना के आवेदन के लिए कम से कम दस्तावेजों की जरूरत पड़ने वाली है। आगे इन दस्तावेजों की सूची दी गई हैं।
पीएम इंटर्नशिप योजना दस्तावेजो कि सूची
- आवेदक का आधार कार्ड
- बैंक अकाउंट पासबुक (आधार कार्ड से लिंक)
- 10 वीं/12 वीं/ ITI/ डिप्लोमा/ डिग्री प्रमाणपत्र
- आवेदक का स्व घोषणा पत्र
- आय प्रमाणपत्र/जाती प्रमाणपत्र (आवश्यकता पड़ने पर)
- शिक्षा के अलावा अन्य कोर्स के प्रमाणपत्र (अनिवार्य नहीं हैं)
निष्कर्ष
पीएम इंटर्नशिप योजना के तहत युवाओं को एक अच्छी अपॉर्चुनिटी मिल रही हैं। किसी भी काम में माहिर होने के लिए उस काम को फील्ड में जाके सीखना और काम का अनुभव लेना जरूरी हैं। इस अनुभव के जरिए ही नए रोजगार और उद्योग को बढ़ावा मिलता हैं। पीएम इंटर्नशिप योजना के तहत 1 करोड़ युवाओं को 500 बड़ी कंपनियों में इंटर्नशिप का मौका मिल रहा हैं अगर आप भी इस योजना के तहत लाभ लेना चाहते हैं और रोजगार के अवसर चाहते हैं तो इस योजना के लिए जल्द ही आवेदन करें।
0 Comments
एक टिप्पणी भेजें
यदि आपको दी हुई जानकारी में कुछ समस्या नजर आती है, तो सुधार के लिए कृपया हमसे संपर्क करें। हम आपके अभिप्राय को जरूर प्राथमिकता देंगे।