परिचय

मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना राजस्थान: राजस्थान सरकार ने अभी तक कई तरह की शैक्षिक योजनाएं निकाली है। जिसमें छात्रवृत्ति, फ्री लैपटॉप, मुफ्त प्रशिक्षण जैसे कई योजनाएं शामिल है। आज हम एक ऐसी ही शैक्षिक योजना के बारेमें जानने वाले है जिसे ‘मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना’ कहा जाता हैं। इस योजना के माध्यम से राजस्थान के अजमेर उच्च माध्यमिक परीक्षा यानी 12 वी कक्षा में जिन्होंने 60% से अधिक अंक प्राप्त किये है उन्हें सालाना 5000₹ की छात्रवृत्ति दी जाएगी। आजकी इस पोस्ट के जरिए हम योजना की गहराई तक जाएंगे और जानेंगे कि कैसे आप इसका लाभ उठा सकते है।


mukhyamantri uchch shiksha chhatravriti yojana online form
मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना राजस्थान

मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना क्या है

2017 में राजस्थान सरकार द्वारा विद्यार्थियों के लिए मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना की शुरुआत की गई थी। यह योजना शुरू करने का मुख्य उद्देश्य, होनहार विद्यार्थियों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है। राजस्थान के अजमेर SSC और HSSC बोर्ड के माध्यम से हर साल जो 10 वी और 12 वी की परीक्षा ली जाती है उसमें अच्छे अंक प्राप्त करने वालो को छात्रवृत्ति दी जाती है। इसी का एक हिस्सा है मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना राजस्थान। 


Mukhyamantri Uch Shiksha Chhatravriti Yojana 2024 - 25 से उन विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप दी जाती है जिन्होंने 12 वी कक्षा में 60% या उससे अधिक अंक प्राप्त किये है। विद्यार्थियों को 12 वी के बाद अच्छे संस्थानों में पढ़ाई करने का मौका मिले और उनकी शैक्षिक जरूरते पूरी हो इसलिए हर महीने 500₹ की स्कॉलरशिप विद्यार्थियों को दी जाती है। सालभर में 5000₹ इस योजना के माध्यम से मिलेंगे और यह अगले 5 सालो तक ऐसे ही दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना से मिलने वाले लाभ

राजस्थान में इस योजना से उन विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति मिल रही है जिन्हें अन्य कोई भी छात्रवृत्ति का लाभ नही मिल रहा हैं। पर योजना से केवल छात्रवृत्ति ही नही बल्कि अन्य कई लाभ है जैसे -

    1. गरीब परिवार की छात्र और छात्राओं को हर महीने 500₹ स्कॉलरशिप मिलेगी।
    2. साल भर में 5000₹ की छात्रवृत्ति दी जाएगी क्योंकि 2 महीने स्कूलों को छुट्टी होती है।
    3. राजस्थान के सभी होनहार बच्चे जिन्होंने 60% से अधिक अंक प्राप्त किये है उन सबको छात्रवृत्ति मिलती है।
    4. यह छात्रवृत्ति 12 वी के बाद शुरू होगी और अगले 5 सालो तक ऐसे ही मिलती रहेगी।
    5. प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन होगी और जल्द ही लाभ मिलना शुरू होगा।
    6. योजना में आवेदन करने से लेकर छात्रवृत्ति बैंक खाते में आने तक, किसी भी प्रकार की कोई फीस नही ली जाएगी।

मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना की पात्रता क्या है

मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना ऑनलाइन फॉर्म भरने से पहले कुछ आवश्यक मापदण्डो के बारेमें जानना जरूरी है, क्योंकि इसका लाभ केवल पात्र लोगो को ही मिलेगा। तो चलिए पात्रता मापदण्डो के बारेमे जानते है - 

    1. विद्यार्थी राजस्थान का निवासी नागरिक होना ही चाहिए।
    2. विद्यार्थी ने हाल ही में हुए 12 वी बोर्ड की परीक्षा में कम से कम 60% अंक प्राप्त किये होने चाहिए।
    3. विद्यार्थी का बोर्ड रिजल्ट लिस्ट में कम से कम 1 लाख विद्यार्थियों में नाम होना चाहिए।
    4.  विद्यार्थी के माता - पिता दोनों का सालाना इनकम ढाई लाख से कम होना चाहिए।
    5. विद्यार्थी को अपनी उच्च शिक्षा राजस्थान के या फिर किसी भी प्राइवेट संस्थान में करना होगा और रेगुलर विद्यार्थी होना चाहिए।
    6. 12 वी के बाद मिलनेवाली किसी भी अन्य छात्रवृत्ति का लाभ यदि विद्यार्थी ले रहा है तो वह मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना 2024 - 25 के पात्र नही माना जायेगा। 
    7. विद्यार्थी के पास खुदका बैंक खाता होना चाहिए और बैंक खाता आधार कार्ड से और मोबाइल फ़ोन से लिंक होना चाहिए।
    8. विद्यार्थी का भामाशाह कार्ड होना चाहिए, यदि नही है तो प्राप्त करे।

इसप्रकार से मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना online form भरने के लिए इन सभी पात्रताओं को विद्यार्थियों को पूरा करना होगा।

मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरना है

मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना में फॉर्म भरने की फिलहाल तो केवल एक ही प्रक्रिया है जो कि ‘ऑनलाइन’ है। हाल ही में मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना Last Date जारी की गई है जो कि 20 नवम्बर है, इससे पहले की आवेदन करने में कोई समस्या आये बिना देरी किये अपना फॉर्म भर ले। online form भरने के लिए नीचे दी हुई प्रक्रिया को फॉलो करना होगा।

ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया

स्टेप 1 - छात्रवृत्ति योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाए

राजस्थान की सभी योजनाओं के लिए एक यूनिवर्सल पोर्टल ‘sso राजस्थान पोर्टल’ का निर्माण किया गया है, इसपर विजिट करें। (https://sso.rajasthan.gov.in/)

स्टेप 2 - लॉगिन आईडी और पासवर्ड बना ले

पोर्टल पर जाने के बाद, आपको यहाँपर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया में आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर ओटीपी वेरीफाई करना है और एक पासवर्ड बनाना है। ऐसा करने से आपका लॉगिन आईडी और पासवर्ड बन जाएगा। जिसे आपके मोबाइल नंबर पर भेज दिया जाएगा।

स्टेप 3 - योजना के पोर्टल पर लॉगिन करें

अब आपका लॉगिन आईडी और पासवर्ड बन चुका है, तो वापस से https://sso.rajasthan.gov.in/signin मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना 2024 Official Website पर आ जाए और अपनी लॉगिन डिटेल्स से लॉगिन करें। 

स्टेप 4 - छात्रवृत्ति योजना को ढूंढे

लॉगिन करते ही SSO पोर्टल आपके लिए खुल जायेगा, अब इसमें वह सभी योजनाओं की सूची दी हुई है जो राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही है और जिनके आवेदन एभी भी शुरू है। आपको इन सभी योजनाओं में ‘मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना’ को ढूंढना है और उसपर क्लिक करना है।

स्टेप 5 - छात्रवृत्ति योजना का फॉर्म भरे

अब आपके सामने मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना online form खुल जायेगा। इसमें आपको जो भी जानकारी पूछी जाएगी भरना है, और एकबार सुनिश्चित करना है कि सबकुछ सही हैं। यदि फॉर्म में कोई गलती होती है तो आपका आवेदन स्वीकार नही होगा।

स्टेप 6 - व्यक्तिगत और शैक्षणिक जानकारी दर्ज करें

फॉर्म में सबसे पहले आपका नाम, पता, आधार नंबर, भामाशाह नंबर आदि दर्ज करें। इसके बाद आपके 10 वी और 12 वी कक्षा से जुड़ी जानकारी दर्ज करें। बादमे आपके जाती प्रमाणपत्र, निवासी प्रमाणपत्र की जानकारी दर्ज करे। आपका फ़ोटो और दस्तखत दर्ज करे। आपके माता पिता की सालाना आय 2 लाख 50 हजार से कम है ,वह दर्ज करें और फॉर्म को सेव करके आगे बढ़े।

स्टेप 7 - बैंक खाते की जानकारी दर्ज करें

इसके बाद आपके बैंक खाते की जानकारी जैसे कि IFSC कोड, बैंक का पता, बैंक खाता संख्या आदि सबकुक दर्ज करें। याद रखे, आपको केवल राष्ट्रीयकृत बैंक पासबुक का ही विवरण इसमें देना है। विद्यार्थियों के लिए ‘पोस्ट बैंक खाता’ एक अच्छा विकल्प है। 

स्टेप 8 - आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करें

अब सारी जानकारी दर्ज करने के बाद, आधार कार्ड, भामाशाह कार्ड, जाती प्रमाणपत्र, आय प्रमाणपत्र, निवासी प्रमाणपत्र, 10 वी और 12 वी कक्षाओं की मार्कशीट, आवेदक का फोटो, दस्तखत आदि सबको स्कैन करके अपलोड करना है। 

स्टेप 9 - फॉर्म को सबमिट करें और प्रिंट ले

दस्तावेजो को अपलोड करने के बाद आपका फॉर्म अंतिम चरण तक पहुच जाता हैं। अब आपके फॉर्म को एकबार से अच्छेसे चेक कर ले और नियमों को पढ़कर बॉक्स पर टिक करे और ‘सबमिट’ बटन ओर क्लिक करें। आपका फॉर्म सबमिट हो जाएगा, और तुरंत ही फॉर्म की pdf आपको प्राप्त होगी, जिसे प्रिंट करके आपको अपने पास रखना है। 

स्टेप 10 - आवेदन की स्थिती जांच करें

आवेदन करने के बाद, आपको यदि अपने आवेदन की स्थिति की जांच करनी है तो आप अपने sso राजस्थान की प्रोफाइल पर लॉगिन करके आवेदन की स्थिति पता कर सकते है। यदि आवेदन में कुछ भी गलती होती है तो उसके बारेमें जानकारी ‘आवेदन स्थिति’ पर प्राप्त होगी।

स्टेप 11 - फॉर्म स्वीकृति का इन्तेजार करें

आपका फॉर्म सबमिट होने पर, उसके जांच की जानकारी scholarship.rajasthan.gov.in status 2024 यहाँसे प्राप्त कर सकते है। यह मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना 2024 Official Website है, जहाँपर आपको योजना के स्वीकृति का पता चलेगा। साथ ही आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर स्वीकृति का मैसेज भी आपको प्राप्त होगा। 

स्टेप 12 - बैंक खाते में पैसे 

यदि आपका मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना online form स्वीकार होता है, तो कुछ ही दिनों में आपके बैंक खाते में DBT के माध्यम से पैसे डाले जाएंगे। यह प्रक्रिया हर महीने होती रहेगा। हर साल 10 महीने तक आपको 5000₹ मिलते जाएंगे। 

स्टेप 13 - फॉर्म रिन्यू

इसप्रकार से आपका फॉर्म स्वीकार होने पर आपके बैंक खाते में पैसे जमा होंगे। यह 5 सालो तक होता रहेगा, पर इसके लिए आपको हर साल यानी फर्स्ट ईयर होने के बाद मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना online form को रिन्यू करना होगा, उसके बाद सेकंड ईयर, थर्ड ईयर ऐसे 5 सालो तक करना होगा। यदि आप 3 साल की स्नातक पढ़ाई कर रहे है तो यह लाभ आपको 3 सालो तक मिलेगा, यदि आप 5 साल का कोर्स कर रहे है तो यह लाभ आपको 5 सालो तक मिलेगा। 


इसप्रकार से बेहद आसान 13 स्टेप्स में आप अपना मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना online form भर सकते है। यदि फॉर्म भरते वक़्त कोई भी समस्या आती है तो आप स्कॉलरशिप हेल्प डेस्क से सहायता प्राप्त कर सकते है। या फिर helpdesk.scholarship@rajasthan.gov.in इस ईमेल पर मेल कर सकते है। साथ ही 1800- 180-6127 पर सम्पर्क कर सकते है।

मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना Documents (दस्तावेज)

मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना राजस्थान में आवेदन करते वक्त कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती हैं। इसमें कुछ दस्तावेज बेहद सामान्य है जो हर छात्र के पास होते ही है पर कुछ दस्तावेज ऐसा है जो छात्रों को आवेदन करने से पहले बनाने होंगे। चलिए मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना Documents लिस्ट के बारेमें जानते है - 

    1. छात्र का आधार कार्ड
    2. राजस्थान भामाशाह कार्ड
    3. पिता के नाम का मैजिस्ट्रेट द्वारा दिया गया आय प्रमाणपत्र (इनकम सर्टिफिकेट) - 2.5 लाख से कम का
    4. आवेदक का बैंक खाता विवरण
    5. आवेदक (छात्र) का 1 पासपोर्ट साइज फ़ोटो
    6. राजस्थान निवासी प्रमाणपत्र
    7. 10 वी, 12 वी कक्षा की मार्कशीट
    8. मोबाइल नंबर
    9. ईमेल आईडी
    10. जाती प्रमाणपत्र
    11. हर सेमेस्टर की मार्कशीट (रिन्यू के समय)

निष्कर्ष

होनहार विद्यार्थियों के लिए अच्छी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने और उनकी आर्थिक जरूरतों को पूरा करने हेतु मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना की शुरुआत राजस्थान सरकार द्वारा की गई है। 2017 से चलती आ रही यह योजना, उन विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप देती है जिन्होंने 12 वी में 60% से अधिक अंक प्राप्त किये है। शिक्षा बोर्ड में परीक्षा में पास हुए पहले 1 लाख विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति योजना राजस्थान का लाभ दिया जाता है। इसमें सुदृढ विद्यार्थियों को 500₹ छात्रवृति और विकलांग विद्यार्थियों को 1000₹ छात्रवृति हर महीने दी जाती है। 12 वी के बाद किसी भी कोर्स में विद्यार्थी प्रवेश लेके अगले 5 सालो तक इस योजना का लाभ उठा सकता है। 


तो बिना देरी किये, यदि आप भी राजस्थान के निवासित विद्यार्थी है जिन्होंने 12 वी अच्छे अंक प्राप्त किये है उन्होंने आज ही मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना online form भरे और योजना का लाभ उठाये।