परिचय

चिरंजीवी योजना राजस्थान: राजस्थान सरकार द्वारा इस योजना की शुरुआत सन 2021 में की गई। इस योजना के माध्यम से गरीब परिवारों को स्वास्थ बीमा कवर दिया जाता है। 1597 तरह की बीमारियों के लिए 25 लाख तक का बीमा इसमें दिया जाता है। कैंसर, किडनी की बीमारियां, हृदय से जुड़ी बीमारियों को भी इसके शामिल किया गया है। तो चलिए विस्तार से जानते है, कैसे राजस्थान चिरंजीवी योजना में आवेदन करना है और कैसे चिरंजीवी योजना कार्ड डाउनलोड करना है। तो अंत तक बने रहे।


mukhyamantri chiranjeevi yojana rajasthan registration
मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना राजस्थान रजिस्ट्रेशन

Chiranjeevi Yojana Rajasthan Overview

विशेषता

विवरण

योजना का नाम

चिरंजीवी योजना राजस्थान

योजना का नाम (English)

Chiranjeevi Yojana Rajasthan

योजना की शुरुवात


2021 में राजस्थान के मुख्यमंत्री द्वारा

उद्देश्य


गरीब लोगों को स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराना

लाभार्थी


राजस्थान के निवासी लोग, बीपीएल परिवार

मुख्य लाभ


10 लाख तक आकस्मिक बीमा, और 25 लाख तक का जीवन बीमा

पात्रता



जन आधार संख्या धारक परिवार, राजस्थान के निवासी, बीपीएल परिवार

आयु

कोई आयु सीमा नही

आवेदन प्रक्रिया



ऑनलाइन माध्यम से - मोबाइल फ़ोन के माध्यम से या CSC में जाकर आवेदन कर सकते है। 

चिरंजीवी योजना अधिकारिक वेबसाइट

https://shorturl.at/RmHTx

अन्य संबंधित वेबसाइट

chiranjeevi.rajasthan.gov.in

आवश्यक दस्तावेज





जन आधार संख्या, आधार कार्ड, बीपीएल कार्ड, (गरीब परिवार के अलावा यदि अन्य कोई आवेदन करना चाहता है तो 850₹ प्रति वर्ष प्रीमियम)

आवेदन की समय सीमा

अभी भी आवेदन शुरू है


संपर्क जानकारी



टोल फ्री नम्बर - 1800-180-6127 या फिर किसी सरकारी अस्पताल में भी जांच कर सकते है।

चिरंजीवी योजना क्या है?

चिरंजीवी योजना, राजस्थान की एक स्वास्थ्य योजना में से एक है, जिसका उद्देश्य गरीब परिवार के लोगों को बीमारियों का इलाज करने हेतु 25 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराना है। इस बीमा कवर में हजार से अधिक बीमारियों का इलाज शामिल है। मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना राजस्थान रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया करने पर एक स्वास्थ्य कार्ड प्राप्त होता है, जिसके माध्यम से किसी भी सरकारी अस्पताल और कुछ चुनिंदा प्राइवेट अस्पतालों में बीमारी का इलाज किया जा सकता है।


Chiranjeevi yojana का लाभ प्राप्त करने के लिए परिवार के हर सदस्य को अपना Chiranjeevi Yojana official website पर रजिस्ट्रेशन करना होगा, आवेदन प्रक्रिया पूरी करनी होगी और चिरंजीवी योजना कार्ड डाउनलोड करना होगा। इसी कार्ड के माध्यम से हर साल 5 लाख से 25 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा कवर दिया जाएगा। जब भी आप किसी सरकारी अस्पताल में जाए तो तब अपना चिरंजीवी योजना कार्ड अवश्य दिखाए, जिसके बाद आपके बीमारी का इलाज मुफ्त में होगा। 


पर चिरंजीवी योजना कार्ड केवल तभी मिलता है जब आप उसमे हर साल 850₹ का वार्षिक प्रीमियम जमा करते है। जी हाँ! दरसअल चिरंजीवी योजना कार्ड को बनाने के लिए हर साल 850₹ का प्रीमियम जमा करना होगा, तभी आपको हर साल 5 लाख से 10 लाख तक का आकस्मिक कवरेज मिलेगा। तो चलिए अब जानते है, की कैसे मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना राजस्थान रजिस्ट्रेशन करना है और कौनसे दस्तावेज आपके पास होने ही चाहिए।

मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना में कौन कौन से लाभ मिलेंगे?

मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना राजस्थान के माध्यम से कई स्वास्थ्य लाभ है जो सामान्य एवम गरीब परिवार को मिलते है।

    1. 5 लाख का आकस्मिक बीमा कवरेज मिलता है, यह राशि हाल ही में 10 लाख तक बढ़ा दी गई है।
    2. 1500 से अधिक बीमारियों का इलाज इसमें होगा।
    3. केवल 850₹ प्रति वर्ष के प्रीमियम पर अधिकतम 25 लाख तक का बीमा प्रति व्यक्ति मिलेगा।
    4. परिवार के सभी परिवार का चिरंजीवी कार्ड बनेगा और सबको इसका लाभ मिलेगा।
    5. कुछ निजी अस्पतालों में भी बीमा के तहत इलाज होगा।
    6. पंजीकृत अस्पतालों में कैशलेस उपचार होगा यानी मुफ्त में इलाज होगा।
    7. एक्सीडेंटल कवरेज के तौर पर 10 लाख तक हेल्थ इन्शुरन्स भी मिलेगा।
    8. मेडिकल टेस्ट भी बीमा के तहत होंगे।
    9. 5 से 6 सालो से जो लोग बीमा कवरेज भरते आ रहे है उन्हें जरुरत पड़ने पर वित्तीय सहायता भी दी जाएगी।
    10. अस्पताल से छुट्टी होने के 15 दिनों के बाद भी यदि कोई मेडिकल टेस्ट होती है या फिर कोई चिकित्सक जांच होती है तो उसका ख़र्चा भी राजस्थान चिरंजीवी बीमा योजना में ही कवर किया जाएगा।
    11. किसानों के लिए यह बीमा पूरी तरह से मुफ्त होगा, यानी इसमें किसानों को 850₹ का प्रीमियम भरने की आवश्यकता नही होगी।
    12. इसमें कोविड-19 से जुड़े उपचार भी शामिल है।

इसप्रकार के कुछ मुख्य लाभ मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के माध्यम से गरीब परिवारों को मिलते है। कार्ड को बनाने की प्रक्रिया को जानने से पहले हम पात्रता की ओर एक नजर डालते है।

Chiranjeevi Yojana की पात्रता क्या है?

मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना राजस्थान रजिस्ट्रेशन करने से पहले उसकी पात्रता के बारेमें जान लीजिए, यदि आप पात्रता में नही है फिर भी कोई समस्या नही, आप हर साल प्रीमियम भरकर भी चिरंजीवी योजना कार्ड बना सकते है।

    1. मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए परिवार के पास जन आधार कार्ड होना चाहिए।
    2. NFSA और SECC के तहत परिवार पंजीकृत होना चाहिए।
    3. बीपीएल परिवार को प्राथमिकता दी जाएगी।
    4. जो बीपीएल में नही है, उन्हें 850₹ वार्षिक प्रीमियम भरना होगा। 
    5. आवेदक एवम परिवार राजस्थान की निवासी होना चाहिए।
    6. महात्मा गांधी नरेगा कार्ड आवेदक के पास होना चाहिए।
    7. भामाशाह कार्ड आवेदक के पास होना ही चाहिए।
    8. सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का लाभ प्राप्त करने वाले लोग मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के भी पात्र माने जाएंगे।
    9. कोविड - 19 में जो बच्चे अनाथ हुए है, वह भी चिरंजीवी योजना के पात्र माने जाएंगे।
    10. सरकारी कर्मचारी भी इसमें आवेदन कर सकते है और चिरंजीवी योजना के लाभ प्राप्त कर सकते है।
    11. संस्थाए भी इसके पात्र हैं।

मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना राजस्थान रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

आयुष्मान चिरंजीवी योजना में आवेदन करने के लिए पहले मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना राजस्थान रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया कुछ इसप्रकार है - 

    1. सबसे पहले Chiranjeevi Yojana official website पर जाना होगा। या फिर इस लिंक पर क्लिक करें - https://sso.rajasthan.gov.in/register
    2. लिंक पर क्लिक करते ही आप मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना राजस्थान रजिस्ट्रेशन के अधिकारिक पेज पर पहुच जाएंगे। यहाँपर आपके जन आधार संख्या को दर्ज करें।
    3. संख्या दर्ज करने पर आपका एवं परिव रखे सदस्यों का नाम दिखाई देगा। उसमें से आपको अपना नाम पर क्लिक करना है। 
    4. ऐसा करने के पश्चात आपके जन आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, उसे तुरंत दर्ज करें। 
    5. इसके बाद आपको अपना यूजर आईडी और पासवर्ड बनाना होगा, और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। 
    6. इतना करने पर आपका मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना राजस्थान रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा। 
    7. यदि आपने पहले ही रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया की है तो अपने यूजर आईडी और पासवर्ड की मदद से https://sso.rajasthan.gov.in/signin यहाँपर लॉगिन करें। इस यूजर आईडी को SSO ID भी कहा जाता है।

यह आयुष्मान चिरंजीवी योजना के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इतना करने के बाद अब बारी आती है Chiranjeevi Rajasthan gov in में आवेदन करने की। तो चलिए आवेदन की प्रक्रिया को जानते है।

आयुष्मान चिरंजीवी योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया

ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया

    1. सबसे पहले https://sso.rajasthan.gov.in/signin यहाँपर Chiranjeevi Yojana official website पर लॉगिन करे।
    2. लॉगिन करने के बाद पहले ही पेज पर “मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना” का एक विकल्प दिखेगा, उसपर क्लिक करें।
    3. क्लिक करने के बाद एक फॉर्म खुल जायेगा, उसे शुरू से अंत तक सही से भरें। 
    4. फॉर्म में आपकी व्यक्तिगत जानकारी, पता, परिवार के सदस्यों की जानकारी, बीपीएल की जानकारी, जन आधार संख्या, मोबाइल नंबर, आधार कार्ड नंबर आदि पूछा जाएगा। सबकुछ बिना किसी गलती के दर्ज करें।
    5. फॉर्म भरने के बाद अंत मे दस्तावेजो को अपलोड करना होगा। दस्तावेजो कि सूची नीचे दी हुई है।
    6. सभी दस्तावेजों को अपलोड करने के बाद पहला प्रीमियम जो कि 850₹ का है वह ऑनलाइन भरना होगा। पर यह प्रीमियम केवल उन्हीं लोगों को बहरण है, जो बीपीएल में नही आते है, पर योजना का लाभ चाहते है। 
    7. यदि आप बीपीएल परिवार से है तो आपको प्रीमियम भरने का विकल्प ही नही आएगा। आपको अपना फॉर्म सीधा सबमिट करना है।
    8.  जिन्हें प्रीमियम भरने का विकल्प आया है, उन्हें प्रीमियम भरना होगा, उसके बाद ही फॉर्म सबमिट होगा। 
    9. फॉर्म सबमिट होने के बाद एक रिसीप्ट प्राप्त होगी, जिसमें ‘Ack Number’ दिया होगा, जिसके माध्यम से आवेदक अपना चिरंजीवी योजना Status check कर सकता है।

इस तरह से घर से, अपने मोबाइल फ़ोन से ही आप अपना जन आधार कार्ड चिरंजीवी योजना फॉर्म भर सकते हैं। इसके अलावा अन्य एक तरीका है,जिसके माध्यम से फॉर्म भरा जा सकता हैं।

जन सेवा केन्द्रपर जाकर फॉर्म भरने की प्रक्रिया

    1. सबसे पहले नीचे बताएं हुए सभी दस्तावेजो को जमा करें और अपने करीबी CSC यानी जन सेवा केंद्र पर जाए।
    2. केंद्र पर मौजूद ऑपरेटर को कहे कि आपको ‘मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना’ का फॉर्म भरना है।
    3. ऑपरेटर आपसे जन आधार कार्ड नंबर लेगा और फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू करेगा।
    4. यदि आपको प्रीमियम लागू है, तो 850₹ कैश आपको ऑपरेटर के पास जमा करने होंगे, वह ऑनलाइन पेमेंट में माध्यम से आपके प्रीमियम को जमा कर देगा।  
    5. प्रीमियम जमा होने के बाद आपका फॉर्म सबमिट हो जाएगा, और एक रिसीप्ट CSC से दी जाएगी, उसे आपको संभलकर रखना है। इस रिसीप्ट पर आपका आवेदन संख्या लिखा होता है। 

इसप्रकार से, अपने करीबी CSC सेन्टर जाकर भी आप अपना मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना राजस्थान रजिस्ट्रेशन कर सकते है और फॉर्म भी भर सकते है। यह प्रक्रिया बेहद कम समय मे हो जाती हैं।


आवेदन करने के बाद कुछ दिनों में आपके आवेदन की जांच होगी और आपको चिरंजीवी योजना कार्ड प्राप्त होगा। जिन्होंने ऑनलाइन आवेदन किया है उन्हें चिरंजीवी योजना कार्ड डाउनलोड करना होगा, और जिन्होंने CSC सेन्टर पर फॉर्म भरा था उन्हें वहाँपर जाकर अपना कार्ड प्राप्त करना होगा, या फिर पोस्ट के माध्यम से घर के पते पर आ जायेगा।

चिरंजीवी योजना Status check करने की प्रक्रिया

चिरंजीवी योजना कार्ड डाउनलोड करने से पहले आपको अपने चिरंजीवी योजना Status की जांच करनी होगी। क्योंकि कभी कभी आवेदन अस्वीकार भी होते है, ऐसे में फॉर्म को वापस से भरना पड़ा सकता है। इसलिए जैसे कि आप आवेदन करें, उसके एक हफ्ते बाद से ही अपने चिरंजीवी योजना Status को चेक करते रहे। स्टेटस चेक करने के लिए इस प्रक्रिया को फॉलो करें - 

    1. सबसे पहले Chiranjeevi Yojana official website पर https://sso.rajasthan.gov.in/signin जाए और लॉगिन करें।
    2. आपका प्रोफाइल खुल जायेगा, इसमें ‘आवेदन स्थिती’ का एक विकल्प दिखेगा, उसपर क्लिक करें।
    3. यहाँपर आपका आवेदन संख्या/Ack number/जन आधार संख्या डाले। और कैप्चा कोड डालकर आगे बढ़े।
    4. इसमें आपके चिरंजीवी योजना Status की पूरी जानकारी मिल जाएगी। यदि फॉर्म का वेरफिकेशन शुरू है तो कुछ भी नही दिखाएगा।

चिरंजीवी योजना में कौनसे दस्तावेज लगते है?

जन आधार कार्ड चिरंजीवी योजना में आवेदन करने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता होती है यह हमने आपको पोस्ट के शुरुआत में ही बताया है। इसके दस्तावेजों की सूची कुछ इसप्रकार है -

    1. परिवार के हर एक सदस्य का जन आधार कार्ड 
    2. हर सदस्य का आधार कार्ड
    3. आवेदक का मोबाइल नंबर
    4. भामाशाह कार्ड
    5. SSO आईडी और पासवर्ड
    6. बीपीएल कार्ड
    7. आय प्रमाणपत्र
    8. NFSA और SECC में नाम दर्ज होना चाहिए
    9. 850₹ प्रीमियम (यदि लागू है)
    10. फ़ोटो
    11. राशन कार्ड
    12. नरेगा कार्ड (यदि किसान है)

यह कुछ सामान्य से दस्तावेजो के आधार पर राजस्थान मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के लिए आवेदन कर सकते है।

चिरंजीवी योजना कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया

चिरंजीवी योजना से मिलने वाले 25 लाख तक के स्वास्थ्य बीमा का लाभ प्राप्त करने के लिए चिरंजीवी योजना कार्ड डाउनलोड करना अनिवार्य है। यह कार्ड ऑनलाइन माध्यम से डाऊनलोड किया जा सकता है। चिरंजीवी योजना कार्ड डाउनलोड करने की सरल प्रक्रिया कुछ इसप्रकार है -

चिरंजीवी योजना कार्ड डाउनलोड कैसे करे?

    1. सबसे पहले https://health.rajasthan.gov.in की वेबसाइट पर जाए।
    2. इसके बाद आपके पास SSO आईडी और पासवर्ड होगा, उसके माध्यम से लॉगिन करें।
    3. लॉगिन के बाद ‘चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना’ को ढूंढें।
    4. योजना पर क्लिक करने के बाद आपका जन आधार संख्या, आधार संख्या और आवेदन संख्या दर्ज करें। और जानकारी को वेरीफाई करें।
    5. वेरफिकेशन के बाद ‘चिरंजीवी योजना कार्ड डाउनलोड’ का विकल्प देखने को मिलेगा, उसपर क्लिक करें।
    6. आपका चिरंजीवी योजना कार्ड डाउनलोड हो जाएगा। 
    7. इसके अलावा आप संबंधित सरकारी विभाग में जाकर भी अपना चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना कार्ड प्राप्त कर सकते है। या फिर CSC सेन्टर से भी आप अपना कार्ड प्राप्त कर सकते है।

चिरंजीवी योजना हेल्पलाइन नंबर

जन आधार कार्ड चिरंजीवी योजना में आवेदन करते वक़्त यदि कोई समस्या आती है, तो आप चिरंजीवी योजना हेल्पलाइन नंबर - 1800-180-6127 से मदद प्राप्त कर सकते है।

निष्कर्ष

चिरंजीवी योजना राजस्थान की स्वास्थ्य बीमा योजना है। इसके माध्यम से गरीब परिवार के लोगो को 25 लाख तक का बीमा मिलता है। इस बीमा में कई तरह की बीमारियां कवर होती हैं। सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में इलाज के दौरान मिलनेवाली चिकित्सा सुविधा, मेडिकल टेस्ट्स, ऑपरेशन्स के लिए लगनेवाला सभी खर्चा इस बीमा में कवर किया जाएगा। यानी कि पेशेंट को अपने तरफ से पैसे देने की आवश्यकता नही। केवल उसके पास चिरंजीवी योजना कार्ड होना चाहिए। यह कार्ड केवल बीपीएल परिवार के लोगो को ही दिया जाएगा, पर यदि अन्य लोग जैसे कि सरकारी कर्मचारी, कोई संस्था, या व्यापारी भी इसका लाभ उठाना चाहते है तो उन्हें प्रति वर्ष 850₹ का प्रीमियम इस योजना के माध्यम से भरना होगा। इस प्रीमियम से प्रति वर्ष 5 से 10 लाख का स्वास्थ्य बीमा दिया जाएगा। 


यदि आप भी राजस्थान के निवासी है, और अपने अपरिवर के लिए कम प्रीमियम में लाखों को स्वास्थ्य बीमा चाहते है तो आज ही Chiranjeevi Yojana official website पर मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना राजस्थान रजिस्ट्रेशन करें और अपना चिरंजीवी योजना कार्ड प्राप्त करें।


अब चिरंजीवी योजना से हर बिमारी का इलाज होगा मुफ्त में! तो देरी किस बात की, आज ही आवेदन करें।

अक्सर पूछे जानेवाले कुछ सवाल जवाब

1) चिरंजीवी योजना में अपना नाम कैसे देखें?

चिरंजीवी योजना में अपना नाम देखने के लिए Chiranjeevi Rajasthan gov in पर जाए। अपना SSO लॉगिन करें। लॉगिन के बाद ‘लाभार्थी सूची’ या ‘beneficiary list’ ऐसा विकल्प मिलेगा, उसपर क्लिक करें। इसमें आपका जन आधार नंबर पूछा जाएगा उसे दर्ज करे। यदि आपका फॉर्म स्वीकार हुआ है तो इसमें आपको अपना नाम दिख जाएगा।

2) आयुष्मान चिरंजीवी योजना में परिवार के हर सदस्य को अलग से फॉर्म भरना होगा?

हाँ! आयुष्मान चिरंजीवी योजना में परिवार ने हर सदस्य को आवेदन करना होगा। क्योंकि हर किसी का अलग से चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना कार्ड बनेगा। फॉर्म भरने में कुछ दिनों बाद आपको आपका चिरंजीवी योजना कार्ड डाउनलोड करना होगा। 

3) Chiranjeevi Yojana official website क्या है?

चिरंजीवी योजना में आवेदन करने के लिए Chiranjeevi Yojana official website पर जाना होगा। वेबसाइट की लिंक कुछ इसप्रकार है - https://sso.rajasthan.gov.in/register । यदि आप पहली बार आवेदन कर रहे है तो SSO रजिस्टर करना होगा और यदि पहले से रजिस्टर है तो https://sso.rajasthan.gov.in/signin यहाँपर लॉगिन करना होगा। 

4) Chiranjeevi Yojana mobile list कहाँसे मिलेगी?

Chiranjeevi Yojana mobile list प्राप्त करने के लिए चिरंजीवी योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। और अपना SSO लॉगिन करना होगा, जहाँसे से आप अपनी मोबाइल लिस्ट प्राप्त कर सकते है। 

5) चिरंजीवी योजना बीमारी लिस्ट में कौन कौनसी बीमारिया शामिल है?

चिरंजीवी योजना बीमारी लिस्ट में कुल 1500 से अधिक बीमारिया शामिल है। इसमें किडनी की बीमारियां, हृदय रोग, कैंसर, शुगर, टीबी, हड्डियों की बीमारियां, दिमाग की बीमारियां, त्वचा की बीमारियां, आँखों की बीमारियां आदि शामिल है। 

6) चिरंजीवी योजना हॉस्पिटल लिस्ट में कौनसे हॉस्पिटल शामिल है?

राजस्थान के सभी सरकारी और कुछ चुनिंदा प्राइवेट हॉस्पिटल चिरंजीवी योजना हॉस्पिटल लिस्ट में शामिल है। हॉस्पिटल में जाने के बाद, पूछताछ कक्ष में जाकर आप चिरंजीवी योजना के बारेमे पूछ सकते है। वैसे तो सभी सरकारी अस्पतालों में यह योजना लागू है, पर जब भी आपको कोई बड़ी बीमारी के इलाज के लिए अस्पताल जाए तो चिरंजीवी योजना कार्ड का जिक्र अवश्य करें।