परिचय

दीनदयाल अंत्योदय योजना: देश के गरीब और वंचित वर्गों के लिए दीनदयाल अंत्योदय योजना की शुरूआत सन 2014 में की गई। इसके माध्यम से शहर और ग्रामीण इलाकों के परिवारों को स्वावलंबी बनाना है। इसमें परिवारों की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना, पुरुषों को रोजगार उपलब्ध कराना, स्वरोहगर हेतु लोन उपलब्ध कराना, और युवा वर्गों के लिए स्किल ट्रेनिंग देकर रोजगार पाने लायक बनाना आदि सबकुछ दीनदयाल अंत्योदय योजना के माध्यम से किया जाता है। योजना का लाभ लेने के लिए क्या पात्रता है, आवेदन की प्रक्रिया कैसे करनी है, और दस्तावेज कौनसे लगते है - यह सबकुछ हम आजकी इस पोस्ट के माध्यम से विस्तार से जानेंगे।


deen dayal antyodaya yojana
दीनदयाल अंत्योदय योजना

Deen Dayal Upadhyaya Antyodaya Yojana Overview

विशेषता

विवरण

योजना का नाम


दीनदयाल अंत्योदय योजना

योजना का नाम (English)



Deen Dayal Upadhyaya Antyodaya Yojana

योजना की शुरुवात

सप्टेंबर 2014 से

विभाग



आवास और शहरी गरीबी उपशमन मंत्रालय (एच.यू.पी.ए.)

उद्देश्य




ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के गरीब परिवारों को सामाजिक और आर्थिक सहायता प्रदान करना

लाभार्थी



केवल बीपीएल में आनेवाले परिवार (ग्रामीण और शहरी)

मुख्य लाभ





आर्थिक सहायता, रोजगार, लोन, सब्सिडी, स्किल ट्रेनिंग, प्रशिक्षण, मुफ्त खाद्य, स्वास्थ्य सुविधा, आवास आदि

पात्रता


केवल बीपीएल गरीब परिवार और एकलनारी

आयु

18 से अधिक

आवेदन प्रक्रिया


ऑनलाइन और कुछ जगहों पर ऑफलाइन

आवश्यक दस्तावेज




आधार कार्ड, स्वसहायता समूह सदस्य प्रमाण, जॉब कार्ड, बीपीएल कार्ड आदि

आवेदन की समय सीमा

अभी तक जारी नही की गई है

दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय योजना क्या है?

दीनदयाल अंत्योदय योजना, देश की सबसे जरूरी योजनाओं में से एक है ,जो ग्रामीण और शहरी नागरिको के लिए एकसाथ काम करती है। इसमें राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन और राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन का समावेश है। यह दोनों भागो में रहने वाले गरीब और वंचित नागरिको को जीवन यापन हेतु सहायता प्रदान करती है। आर्थिक सहायता से लेकर रोजगार, लोन, प्रशिक्षण आदि कई तरह की सुविधाएं इसमें दी जाती है। इन सभी सुविधाओ को जरूरतमंद लोगों तक पहुचाने के लिए 500 करोड़ रुपए का बजट दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय योजना के लिए दिया गया है।

दीनदयाल अंत्योदय योजना में आनेवाले 2 मुख्य विभाग

दीनदयाल अंत्योदय योजना - राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन

दीनदयाल अंत्योदय योजना का यह हिस्सा, ग्रामीण लोगो के लिए है, जिसमें सभी सुविधाएं एवमं लाभ ग्रामीण लोगो के आवश्यकता अनुरूप दी जाती है। 

1) महिलाओं के लिए स्वयं सहायता समूह

ग्रामीण इलाकों में दीनदयाल अंत्योदय योजना - राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा महिलाओं के स्वयं सहायता समूह (SHG) का निर्माण किया जाता है, जिसमें महिलाए मिलकर अपने लिए रोजगार उत्पन्न करती है। जैसे महिला सक्षम ग्रुप जो सिलाई, बुनाई, आचार, पापड़, हस्तकला, सब्जी की खेती, दूध उत्पाद - जैसे छोटे उद्योग चलाकर महिलाओं के लिए रोजगार निर्माण करते है। 

2) बेरोजगारों के लिए रोजगार

परिवार के 18 वर्ष से अधिक उम्र के पुरुष वर्ग के लिए रोजगार उत्पन्न किये जाते है। जिसमें 100 से 125 दिनों का रोजगार भी शामिल होता है, साथ ही अन्य कोई भी काम जो दिन में 200 से 300₹ की दिहाड़ी दे सके।

3) बिज़नेस के लिए लोन

यदि कोई व्यक्ति अपना खुदका लघु उद्योग शुरू करना चाहता है तो दीनदयाल अंत्योदय योजना - राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन ऐसे लोगो को बैंक से लोन लेने में और सरकारी सब्सिडी प्राप्त करने में सहायता करते है। यह लोन ऐसे होते है जो छोटे व्यवसायों को शुरू करने में सहायता करते है, जैसे की सैलून, किराने की दुकान, झेरोक्स, CSC सेंटर आदि।

4) स्किल ट्रेनिंग

ग्रामीण विभाग के युवाओं के लिए भी दीनदयाल अंत्योदय योजना - राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन काम करती है। इसमें छात्राओं को स्किल ट्रेनिंग दी जाती है, जिसमें कंप्यूटर संबंधित कोर्सस, कृषि संबंधित कोर्सस, हस्तशिल्प, लघु उद्योग, स्वास्थ्य और स्वच्छता, इलेक्ट्रीशियन, प्लंबिंग, फ़ूड प्रोसेसिंग जैसी कई तरह के प्रशिक्षण शामिल होते है। ताकि इस प्रशिक्षण के माध्यम से वह अपने लिए रोज़गार प्राप्त कर सके या फिर स्वयं रोजगार उत्पन्न कर सके। 

दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन

दीनदयाल अंत्योदय योजना का यह दूसरा हिस्सा है जो शहर के लोगो के लिए है। इसमें शहर में रहने वाले गरीब परिवारों के लिए आवश्यक सुविधाए और लाभ दिए जाते है। 

1) बेरोजगारों के लिए रोजगार

शहरों में रोजगार के कई अवसर होते है। इसलिए व्यक्ति के अनुभव और स्किल के आधार पर उन्हें बेहतर से बेहतर रोजगार दिया जाता है। इसमें बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन से लेकर किसी कंपनी में ऑफिस बॉय तक के जॉब शामिल होते है। 

2) अच्छी स्वास्थ्य, शिक्षा सुविधाएं

दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन का एक उद्देश्य यह भी है कि हर किसी को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिले। इसलिए गरीब परिवार के सभी सदस्यों के लिए सरकारी एवम प्राइवेट अस्पतालों में मुफ्त इलाज की सुविधाए दी जाती हैं। साथ ही बच्चो के लिए अच्छी शिक्षा सुविधा, अच्छे स्कूल, मिडडेमिल जैसी सुविधा दी जाती है। इसके अलावा अन्य कई सुविधाएं इसमें शामिल है।

3) युवाओं को स्किल ट्रेनिंग

ग्रामीण की तरह शहरी विभाग के युवा वर्ग को स्किल ट्रेनिंग्स दी जाती है। यह स्किल ट्रेनिंग 2 महीने से लेकर 6 महीने और कुछ कोर्सस 1 साल तक चलते है, जिसमें छात्राओं को हर महीने स्टाइपेंड भी दिया जाता है, और कोर्स के पूरे होए पर सरकार मान्य प्रमाणपत्र भी दिया जाता है। साथ ही स्किल ट्रेनिंग सेंटर द्वारा ही रोज़गार के अवसर भी प्रदान किए जाते है।

4) शहरों में रहने लायक आवास

शहरों में रहने लायक खुदका घर हो ऐसा हर किसी को लगता है, इसलिए दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के माध्यम से ‘सस्ती आवास योजना’ का लाभ दिया जाता है। प्रधानमंत्री आवास योजना, राज्य सरकार की आवास योजना के माध्यम से सब्सिडी पर यह लाभ दिया जाता है। 


इसतरह से दोनों  विभाग के लोगो की गरीबी को दूर करने हेतु दीनदयाल अंत्योदय योजना काम करती है। दोनों विभागों में मिलने वाली सुविधाएं उनके जीवन को बेहतर बनाने के लिए है। योजना का लाभ हर किसी को मिले इसलिए ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से आवेदन स्वीकार किये जाते है, और दस्तावेज भी कम से कम मांगे जाते है ताकि कोई भी गरीब योजना से वंचित न रहे। 

दीनदयाल अंत्योदय योजना से क्या लाभ मिलते है?

दीनदयाल अंत्योदय योजना (Deen Dayal Antyodaya Yojana) राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन और राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन की मदद से चलती है। जिस वजह से ग्रामीण और शहर में रहनेवाले गरीब परिवारों की स्थिती सुधारने में और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने सहायता मिलती है। इसमें कई तरह के लाभ आते है जो गरीबी को दूर करने और लोगो के जीवन को बेहतर बनाने में काम आते है। 

दीनदयाल अंत्योदय योजना से मिलने वाले लाभों की सूची

1) गरीब लोगों को रोजगार देती है

ग्रामीण विभाग के लोगो को 100 से 125 दिनों का रोजगार देती है। सरकारी योजना के माध्यम से जो भी रोजगार ग्रामीण स्तर पर आते है उन्हें बेरोजगार लोगो तक पहुचाया जाता है। 


शहरी विभाग के लोगो को प्रशिक्षण देकर कुशल बनाने हेतु सरकार की ओर से 15000₹ से 18000₹ का प्रावधान दिया जाता है।

2) युवाओं को प्रशिक्षण देती है

ग्रामीण और शहरी विभाग के युवाओं को अलग अलग तरह के कौशल्य प्रशिक्षण दिया जाता है। जिसमें कंप्यूटर स्किल, हस्तकला, इलेक्ट्रीशियन, प्लम्बर, इलेक्ट्रॉनिक रिपेयरिंग, कृषि विषयक स्किल्स, फ़ूड प्रोसेसिंग, मशीन ऑपरेटर, ऑटोमोबाइल आदि स्किल्स आते है। 

प्रशिक्षण के दौरान छात्राओं को स्टाइपेंड और स्किल्स सीखने के बाद ट्रेनिंग सर्टिफिकेट, एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट दिया जाता है। साथ ही स्किल से जुड़ी इंडस्ट्री में रोज़गार के अवसर भी प्रदान करती है। 

3) व्यवसाय के लिए लोन और सब्सिडी देती है

दीनदयाल अंत्योदय योजना के माध्यम से दोनों क्षेत्रों के लोगो को स्वव्यवसाय हेतु प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना से लोन दिया जाता है। साथ ही प्राइवेट बैंकों द्वारा कम ब्याजदरो पर, सब्सिडी पर लोन दिया जाता है। 


छोटे उद्योगों (माइक्रो इंटरप्राइजेज) के लिए 2 लाख की भयज सब्सिडी और समूह उद्योगों (ग्रुप इंटरप्राइजेज) के लिए 10 लाख तक कि ब्याज सब्सिडी दी जाती हैं। 

4) महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाती है

स्वयंसहायता समूह के माध्यम से महिलाओं के लिए रोजगार उत्पन्न करने में सहायता प्रदान करते है। इसमें कई तरह के गृह उद्योग जैसे कि पापड़ - आचार बनाना, सब्जियां उगाकर मार्केट में बेचना, मोमबत्तियां, अगरबत्तियां बनाना, हस्तकला की चीजें बनाना शामिल हैं।


महिलाओं के ऐसे संघटन हेतु 10 हजार रुपयों की प्रारंभिक सहायता दी जाती है और महासंघों को 50 हजार रुपयों की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। 

5) खुदका घर खरीदने/बनाने में मदद करती है

शहरों और ग्रामीण इलाको में घर बनाने हेतु प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर बनाने में सहायता करना। ‘गृह लोन’ हेतु बैंको द्वारा कम ब्याज पर लोन, और सब्सिडी।


फेरीवाले और छोटे दुकानदारों के लिए दुकान हेतु जगह उपलब्ध कराना और आवश्यकता पड़ने पर आर्थिक सहायता प्रदान करना। 

6) खाद्य, स्वास्थ्य और शिक्षा सुविधाए देती है

दोनों विभागों के लोगो को जन धन योजना के माध्यम से बैकिंग सुविधाए, उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलिंडर, मुफ्त अनाज, और आयुष्मान भारत योजना के तहत स्वास्थ्य सुविधाएं दज जाती है। 


बच्चो के लिए 12 वी कक्षा तक मुफ्त शिक्षा और छात्राओं को स्कॉलरशिप की सुविधाएं दी जाती हैं।

दीनदयाल अंत्योदय योजना की पात्रता क्या है?

दीनदयाल अंत्योदय योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए कुछ खास मापदण्डो को रखा गया है। ग्रामीण और शहरों के लिए अलग अलग पात्रता मापदंड है। 

दीनदयाल अंत्योदय योजना - राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की पात्रता सूची

    1. परिवार बीपीएल परिवार से होना चाहिए।
    2. ऐसा परिवार जिनके पास कोई भी स्थायी रोज़गार या आय का स्त्रोत नही है।
    3. परिवार की महिला स्वयं सहायता समूह का हिस्सा होनी चाहिए।
    4. ऐसे किसान जिनकी खुदकी खेती नही है या फिर बेहद कम खेती हैं।
    5. अनुसूचित जाति एवं जनजाति, आदिवासी वर्ग के परिवारों को प्राथमिकता दी जाएगी।
    6. परिवार में कोई भी सदस्य यदि विकलांग है तो ऐसे परिवार को प्राथमिकता दी जाएगी।
    7. विधवा या तलाकशुदा महिलाओं के लिए भी प्राथमिकता दि जाएगी।

दीनदयाल अंत्योदय योजना - राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन की पात्रता सूची

    1. गरीब परिवार जिनकी वार्षिक आय 3 लाख से कम है।
    2. दिहाड़ी मजदूर, ऑटोरिक्शा चलाने वाले, फेरीवाले, माली, नौकर, सिलाई बुनाई वाले, कंस्ट्रक्शन का काम करने वाले आदि लोग योजना के पात्र माने जाएंगे।
    3. ऐसी महिलाएं जो खुदका छोटासा उद्योग शुरू करना चाहती है, वह दीनदयाल अंत्योदय योजना के पात्र मानी जायेगी।
    4. ऐसी महिलाएं जो शहर के स्वयं सहायता समूह से जुड़ी है।
    5. बेघर या झोपड़ियों में रहने वाले लोग

यह सभी पात्रताओं को पूरा करने वाला परिवार ही दीनदयाल अंत्योदय योजना ऑनलाइन एप्लीकेशन करके योजना का लाभ उठा सकता है।

दीनदयाल अंत्योदय योजना ऑनलाइन एप्लीकेशन कैसे करना है?

योजना लाभ लेने में लिए ‘दीनदयाल अंत्योदय योजना ऑनलाइन एप्लीकेशन’ भरना होता है। इसे आप अपने करीबी CSC केंद्र में जाकर भर सकते है। चलिए आवेदन की पूरी प्रक्रिया को ठीक से और विस्तार से समझते है। 

1) दीनदयाल अंत्योदय योजना - राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) के लिए आवेदन प्रक्रिया

स्टेप 1 - दीनदयाल अंत्योदय योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाए

सबसे पहले दीनदयाल अंत्योदय योजना - राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) की ई - गवर्नेंस वेबसाइट  - https://shorturl.at/vdl4P पर जाए। 

स्टेप 2 - अपना रजिस्ट्रेशन करें

मुख्य पेज पर रजिस्ट्रेशन का टैब होगा, वहाँपर क्लिक करें। अब इसमें रजिस्ट्रेशन करने के लिए अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर आदि दर्ज करें। साथ ही अपना एक यूनिक यूजर आईडी और पासवर्ड बना ले। रजिस्ट्रेशन को सबमिट करते ही आपके लॉगिन डिटेल्स आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आ जाएंगे। 


नोट - यदि फॉर्म शुरू है तो ही रजिस्ट्रेशन का टैब खुला होगा अन्यथा नही। अन्य सहायता के लिए नजदीकी CSC सेन्टर पर विजिट करें।

स्टेप 3 - प्रोफाइल में लॉगिन करे

रजिस्ट्रेशन के बाद आपको लॉगिन डिटेल्स मिल जाएंगे, जिसकी सहायता से आपके दीनदयाल अंत्योदय योजना प्रोफाइल में प्रवेश करना है। 

स्टेप 4 - आवश्यक जानकारी दर्ज करें

अब फॉर्म में आपको अपनी, अपने परिवार की जानकारी दर्ज करनी है। इसमें आपकी व्यक्तिगत जानकारी जैसे नाम, पता, आधार नंबर, मोबाइल नंबर, वर्ग, जन्म तिथि जैसी कई चीजें पूछी जाएगी जिसे आपको सही से दर्ज करना है।

स्टेप 5 - सभी पूछे गए दस्तावेजों को अपलोड करें

फॉर्म भरने के बाद आपको कुछ आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करना होगा। जैसे कि आधार कार्ड, बैंक खाता पासबुक, बीपीएल कार्ड, जाती प्रमाणपत्र, परिवार का आय प्रमाणपत्र, निवासी प्रमाणपत्र आदि। 

स्टेप 6 - फॉर्म सबमिट करें

सभी दस्तावेजों को अपलोड करने के पश्चात, नीचे दिए हुए सभी शर्तो को पढ़कर स्वीकार करना है और फॉर्म को सबमिट करना है। 

स्टेप 7 - आवेदन की जांच

फॉर्म सबमिट होने के बाद, विभाग द्वारा सभी दर्ज जानकारियों की जांच की जाती है, और जब सबकुक सही होता है तो फॉर्म को विभाग द्वारा स्वीकृति दी जाती है। स्वीकृति के बाद आपको दीनदयाल अंत्योदय योजना से जुड़े सभी लाभ आपको मिलने शुरू हो जाते है। 


इसप्रकार से, ग्रामीण विभाग के लिए आवेदन की प्रक्रिया होती है। अब नजर डालते है शहरी विभाग की आवेदन प्रक्रिया की ओर।

2) दीनदयाल अंत्योदय योजना - राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (NULM) के लिए आवेदन प्रक्रिया

स्टेप 1 - दीनदयाल अंत्योदय योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाए

सबसे पहले दीनदयाल अंत्योदय योजना - राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (NULM) की अधिकारिक वेबसाइट - https://nulm.gov.in/ पर जाए।

स्टेप 2 - अपना रजिस्ट्रेशन करें

मुख्य पेज पर कई तरह की जानकारी उपलब्ध है। इसी में लॉगिन और रजिस्ट्रेशन के लिए टैब दिया है, उसपर क्लिक करें। रजिस्ट्रेशन के लिए अपना आधार लिंक मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करें। साथ ही लॉगिन के लिए यूनिक आईडी और पासवर्ड का चयन करें। अंत मे OTP के माध्यम से मोबाइल नंबर वेरीफाई करे, जिसके बाद रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।


नोट - यदि आवेदन स्वीकार करना शुरू होगा तो ही लिंक एक्टिव होगी अन्यथा बंद होगी।

स्टेप 3 - प्रोफाइल में लॉगिन करे

रजिस्ट्रेशन के बाद दर्ज मोबाइल नंबर और ईमेल पर लॉगिन आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा, उससे योजना के पोर्टल पर लॉगिन करे। और आवेदन फॉर्म में प्रवेश करें। 

स्टेप 4 - आवश्यक जानकारी दर्ज करें

फॉर्म खुलते ही, इसमें आपसे जुड़ी जो भी जानकारी पूछी है उसे सही से दर्ज करें। इसमें आपका नाम, पता, आधार नंबर, परिवार का विवरण, बैंक खाता विवरण आदि पूछा जाएगा। 

स्टेप 5 - सभी पूछे गए दस्तावेजों को अपलोड करें

फॉर्म भरने के बाद, फॉर्म को एकबार अच्छेसे चेक करें और उसके बाद आवश्यक दस्तावेजों जैसे आपकी फ़ोटो, जाती प्रमाणपत्र, बीपीएल कार्ड, आधार कार्ड आदि को स्कैन करके अपलोड करें। यह सुनिश्चित करे कि सभी दस्तावेज सही से अपलोड हुए है। 

स्टेप 6 - फॉर्म सबमिट करें

दस्तावेज अपलोड करने के बाद, अंत मे कुछ शर्तें दी होगी, उन्हें पढ़कर ✅ बॉक्स पर टिक करके फॉर्म को सबमिट करें। फॉर्म सबमिट होते ही फॉर्म की एक प्रिंट निकालकर उसे अपने पास संभालकर रखे, इसमें ‘आवेदन संख्या’ दी होती है, जो योजना का लाभ मिलने तक भविष्य में काम आ सकती है। 

स्टेप 7 - आवेदन की जांच

फॉर्म सबमिट होने के बाद, फॉर्म की जांच होगी, यदि फॉर्म स्वीकार होता है तो योजना का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। और यदि फॉर्म अस्वीकार होता है तो गलती को सुधार कर आवेदन को पुनः सबमिट करे। 


इसप्रकार से आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर, गरीब परिवार हर साल दीनदयाल अंत्योदय योजना का लाभ उठा सकते है। बता दे, यदि आवेदन के समय किसी भी तरह की कोई समस्या आती है तो तहसील कार्यालय में जाकर इससे जुड़ी जांच पड़ताल कर सकते है या फिर दीनदयाल अंत्योदय योजना हेल्पलाइन नंबर - 1800-11-8111 (ग्रामीण), 1800-573-4411 (शहरी) पर सम्पर्क कर सकते है। 


नोट - दीनदयाल अंत्योदय योजना का फॉर्म ऑफलाइन भी स्वीकार किया जाता है पर उसके लिए आपको अधिकारिक विभाग में जाकर आवेदन पत्र प्राप्त करना होगा, और अन्य जानकारी वही से प्राप्त होगी।

दीनदयाल अंत्योदय योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज कौनसे है?

दीनदयाल अंत्योदय योजना में आवेदन करने के लिए कुछ कॉमन दस्तावेजों की सूची है, जो कुछ इसप्रकार है -

    1. आधार कार्ड (परिवार के पूरे सदस्यों का)
    2. बीपीएल कार्ड
    3. वोटर कार्ड
    4. बिजली का बिल
    5. बैंक खाता पासबुक
    6. तहसित कार्यालय से लिया हुआ आय प्रमाणपत्र
    7. आवेदक का पासपोर्ट साइज फ़ोटो
    8. युवाओं के लिए शैक्षिक दस्तावेज
    9. स्वयं सहायता समूह का सदस्यता पहचान पत्र (महिलाओं के लिए)
    10. छोटे उद्योगों से जुड़ी महिलाओं के लिए उद्योग प्रमाणपत्र
    11. यदि असंघटित क्षेत्र के कामगार है तो जॉब कार्ड
    12. ठेकेदार के नीचे काम करने वालो के लिए ठेकेदार द्वारा दिया गया प्रमाणपत्र
    13. विक्रेताओं के लिए विक्रेता प्रमाणपत्र या लाइसेंस
    14. जन्म प्रमाणपत्र
    15. यदि विधवा महिला है तो पति का मृत्यु प्रमाणपत्र
    16. तलाकशुदा महिलाओं के लिए तलाक का प्रमाण
    17. ग्रामीण क्षेत्रों के लिए ग्रामपंचायत से लिया हुआ निवासी प्रमाणपत्र

यह सभी दस्तावेज आवेदक के पास होने चाहिए, तभी वह आवेदन कर सकता है और उसके आवेदन के स्वीकार होने के ज्यादा चान्सेस है। यदि कोई दस्तावेज नही है या फिर गलत है तो आवेदन करने से पहले उसे ठीक कर ले। 

निष्कर्ष

दीनदयाल अंत्योदय योजना, दो योजनाओं का एक समूह है। जिसमें दीनदयाल अंत्योदय योजना - राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) और दीनदयाल अंत्योदय योजना - राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (NULM) आते है। इस योजना के माध्यम से देश के गरीब, वंचित परिवारों को आत्मनिर्भर बनाने हेतु और अपनी जीविका को बेहतर बनाने हेतु सहायता करती है। इसके माध्यम से परिवारों के मुखिया को रोजगार, महिलाओं को स्वरोजगार, युवाओं को अच्छी शिक्षा, स्किल ट्रेनिंग और जॉब देती हैं। इसके अलावा आवास योजना के तहत कम कीमत में घर, उज्ज्वला योजना के तहत गैस चूल्हा, मोफत राशन, आयुष्मान कार्ड और व्यवसाय के लिए लोन, सब्सिडी आदि उपलब्ध कराने में सहायता करती है।


तो देरी कीस बात की, यदि आप भी दीनदयाल अंत्योदय योजना की पात्रता में आते है, तो आज ही सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपने करीबी CSC सेन्टर या फिर स्थानिक प्रशासन कार्यालय में जाए, और अपना ऑनलाइन आवेदन पूरा करें। आवेदन कर स्वीकार होने पर आपको योजना का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। 

अक्सर पूछे जानेवाले कुछ सवाल - जवाब

1) दीनदयाल अंत्योदय योजना कब शुरू हुई?

दीनदयाल अंत्योदय योजना की शुरुआत 10 साल पहले सितंबर 2014 में हुई।

2) दीनदयाल अंत्योदय योजना देशभर में किन किन राज्यों में शुरू है?

दीनदयाल अंत्योदय योजना एक देशव्यापी योजना है। इसलिए यह देशके सभी राज्यों में शुरू है। मेट्रो और नॉन मेट्रो सिटी में भी इस योजना का लाभ दिया जाता है। पर आवेदन की पात्रता मापदण्डो को पूरा करने वाला परिवार ही योजना का लाभ ले सकता है। 

3) दीनदयाल अंत्योदय योजना - राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन क्या है?

दीनदयाल अंत्योदय योजना में दो क्षेत्रों का समावेश है, जिसमें पहले ग्रामीण और दूसरा शहरी है। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन में योजना का लाभ केवल ग्रामीण परिवारों को दिया जाता है जो आर्थिक रूप से कमजोर है और जिनके आय का कोई मुख्य स्रोत नही है। 

4) दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन क्या है?

इसमें शहरों में रहनेवाले गरीब परिवार को सहायता दी जाती है। इसमें घर बनाने से लेकर, प्रशिक्षण, स्वयंरोजगार, लोन, सब्सिडी, उद्योग, स्वास्थ्य, शिक्षा, खाद्य आदि के लिए सहायता की जाती है। 

5) क्या अंत्योदय योजना विकिपीडिया पर मौजूद है क्या?

जी हाँ! अंत्योदय योजना विकिपीडिया पर मौजूद है और इसमें योजना से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें बताई गई है।