परिचय
बिहार डीजल अनुदान योजना 2024: बिहार सरकार ने अपने राज्य के किसानों के लिए यह योजना वर्ष 2018-19 में निकली थी। कई बार राज्य में सूखा पड़ने के करना खेतों में लगाई फसल का नुकसान हो जाता हैं। सूखे की वजह से खरीफ और रबी मौसम में फसलों का नुकसान ना हो इसलिए खेतों में डीजल पर चलने वाले पंपसेट से किसान सिंचाई करने लगे हैं। राज्य के इन किसानों को बिहार सरकार डीजल अनुदान दे रही हैं। जिन किसानों के पास पंपसेट नहीं हैं और पानी की कमी से जिन्हें भारी नुकसान का सामना करना पड़ता हैं वे किसान इस योजना की वजह से खेतों में पंपसेट लगाने के लिए प्रेरित होंगे।
बिहार डीज़ल अनुदान योजना |
बिहार डीजल अनुदान योजना 2024 के तहत 75 रूपये प्रति लीटर के दाम से प्रति एकड़ प्रति सिंचाई 750 रूपये का अनुदान दिया जा रहा हैं। इसके साथ ही धान का बिचड़ा, जुट जैसी फसल की 2 सिंचाई के लिए 1500 रूपये अनुदान दिया जाएगा। इस के साथ ही अन्य खरीफ पीकों, औषधी वनस्पति आदि के लिए इस योजना के तहत ओर क्या- क्या लाभ मिलेंगे, बिहार डीजल अनुदान योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें जैसी योजना से जुड़ी अन्य जानकारी इस पोस्ट के माध्यम से जारी की गई हैं।
Bihar Diesel Anudan Yojana Overview
बिहार डीजल अनुदान योजना क्या है?
किसान खरीफ और रबी ऐसे दो मौसम में खेतों में अलग-अलग फसल लगाते हैं। कुछ फसलों को ज्यादा पानी की आवश्यकता रहती हैं परंतु कई बार बारिश कम होने से राज्य में सूखा पड़ जाता हैं। ऐसे में किसानों को अच्छी फसल ना होने के कारण भारी नुकसान होता हैं। इस नुकसान को कम करने के लिए भारत सरकार ने किसानों के लिए कई कृषि पंप सिंचाई योजना निकली हैं। किसानों ने इस योजनाओं का लाभ लेते हुए और कुछ ने स्व खर्चे से अपने खेतों में कृषि पंप प्रणाली लगवाई हैं। परंतु बढ़ते डीजल के भाव के वजह से गरीब किसानों को डीजल पर चलने वाले पंप से सिंचाई करना मुश्किल हो रहा था। इस समस्या का समाधान निकालने के लिए साल 2018 में बिहार राज्य सरकार ने अपने राज्य के किसानों के लिए डीजल अनुदान योजना शुरू की थी।
बिहार डीजल अनुदान योजना 2024 एक ऐसी योजना के जिसके तहत खेतों में डीजल पर चलने वाली पंप प्रणाली से सिंचाई करने वाले किसानों को डीजल सब्सिडी दी जा रही हैं। इस योजना के तहत धान, मक्का, जुट फसल, मौसमी सब्जियां, दलहनी, औषधी वनस्पति और सुगंधित पौधे, तेलहनी, धान का बिचड़ा और अन्य खरीफ फसलों के लिए 750 रूपये प्रति एकड़ अनुदान दिया जाएगा। यह अनुदान ज्यादा से ज्यादा 8 एकड़ की खेती के लिए लागू होगा।
इस योजना का लाभ रजिस्टर्ड किसानों को ही दिया जाएगा। राज्य में कई किसना ऐसे भी जिनके खेतों में पंप प्रणाली नहीं हैं वे राज्य में चलने वाली प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत लाभ उठा के डीजल अनुदान योजना का लाभ ले सकते हैं।
बिहार डीजल अनुदान योजना से क्या लाभ मिलते है?
बिहार डीजल अनुदान योजना 2024 के तहत किसानों को क्या- क्या लाभ दिए जायेंगे, इसकी सूची कुछ इसप्रकार है।
रबी फसलों की सिंचाई के लिए खरीदे गए डीजल पर किसानों को 75 रूपये लीटर के दाम से प्रति एकड़ प्रति सिंचाई 750 रूपये का अनुदान मिलेगा।
रबी फसलों के अंतर्गत औषधीय और सुगन्धित पौधे, दलहनी, मौसमी सब्जी और तेलहनी के 2 सिंचाई के लिए 1500 रूपये और गेहूं की 3 सिंचाई के लिए 2250 रूपये प्रति एकड़ प्रति सिंचाई डीजल अनुदान दिया जाएगा।
वैसे ही खरीफ फसलों की सिंचाई के लिए खरीदे गए डीजल पर 75 रूपये प्रति लीटर के दाम से प्रति एकड़ 750 रूपये का प्रति सिंचाई डीजल अनुदान दिया जाएगा।
धान का बिचड़ा और जुट फसल की 2 सिंचाई के लिए प्रति एकड़ 1500 रूपये का अनुदान मिलेगा।
मक्का,धान और अन्य खरीफ फसलों के अंतर्गत तेलहनी, मौसमी सब्जियां, दलहनी, औषधी पौधे, सुगन्धित पौधे की 3 सिंचाई के लिए 2250 रूपये का अनुदान दिया जाएगा।
बिहार डीजल अनुदान योजना पात्रता मानदंड
अन्य किसान योजनाओं की तरह बिहार डीजल अनुदान योजना के लिए कोई भी विशिष्ट पात्रता मानदंड नहीं लगाए गएं हैं। सामान्यतः किसानों के लिए रखे जाने वाले पात्रता मानदंड नीचे दिए गए हैं।
अनुदान के लिए पात्रता की सूची
- बिहार डीजल अनुदान योजना 2024 के आवेदन के लिए किसान बिहार राज्य के निवासी होने चाहिए।
- किसानों की खेती पर उनका मालिकाना हक हो यानी उनकी खुद की खेती होनी चाहिए।
- इस अनुदान योजना का लाभ लेने के लिए किसानों का ऑनलाइन पंजीकरण होना जरूरी हैं।
- किसान खेतों में दो हंगामों में लगाई गई फसल की सिंचाई डीजल पर चलने वाले कृषि पम्पसेट के जरिए कर रहे हो।
- 8 एकड़ तक की खेती की सिंचाई के लिए यह अनुदान मान्य किया जाएगा।
- इस योजना के तहत अनुदान पाने के लिए किसानों के आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक होना अनिवार्य हैं।
- किसानों के पास खेती से जुड़े सभी आवश्यक दस्तावेज होना जरूरी हैं।
इनके अलावा अन्य भी पात्रता मानदंड है पर उसकी पुष्टि नहीं हुई हैं।
बिहार डीजल अनुदान योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है?
बिहार डीजल अनुदान योजना आवेदन पत्र कैसे भरें इसकी जानकारी आगे अलग-अलग चरणों में बताई गई हैं।
योजना की A टू Z ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
स्टेप 1 - बिहार डीजल अनुदान योजना आधिकारिक वेबसाइट ओपन करें।
https://dbtagriculture.bihar.gov.in/ इस बिहार डीजल अनुदान योजना आधिकारिक वेबसाइट को बिहार सरकार ने किसानों के लिए चलाई जाने वाली योजनाओं के तहत आवेदन करने के लिए लॉन्च किया हैं। इस वेबसाइट को ओपन करके बिहार डीजल अनुदान योजना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
बिहार डीजल अनुदान योजना 2024 के तहत मिलने वाले लाभ सिर्फ पोर्टल पर रजिस्टर्ड किसानों को ही दिया जायेंगे। इसलिए आपको पहले किसान रजिट्रेशन प्रोसेस पूरी करनी होगी। जो किसान पहले से ही dbtagriculture पोर्टल पर रजिस्टर्ड हैं उन्हें दुबारा से रजिस्ट्रेशन प्रोसेस करने की जरूरत नहीं हैं।
स्टेप 2 - किसान रजिस्ट्रेशन के लिए ऑनलाइन सेवाएं के ऑप्शन पर क्लिक करें।
योजना का पोर्टल ओपन करते ही आपको होम पेज के साइड बार में ऑनलाइन सेवाएं का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना हैं।
स्टेप 3- किसान पंजीकरण ऑप्शन को चुनें और पंजीकरण प्रोसेस पूरी करें।
होम पेज पर दिए गए साइड बार में आपने ऑनलाइन सेवाएं के ऑप्शन पर क्लिक किया था उसमे आपको किसना पंजीकरण का ऑप्शन दिखेगा। किसान पंजीकरण पर क्लिक करें। याद रहे 9 बजे से 6 बजे तक ही पंजीकरण शुरू रहता हैं।
पंजीकरण के दौरान आपको आधार कार्ड नंबर, खेसरा नंबर,थाना नंबर, खाता नंबर, रकवा, बैंक खाता नंबर और आधार के अनुसार अपना और अपने पति/पिता का नाम दर्ज करना हैं। इसके साथ ही अपनी जाति, कृषक श्रेणी, गांव,जिला, मोबाइल नंबर आदि की जानकारी भी दर्ज करनी हैं।
स्टेप 4 - ओटीपी या बायोमैट्रिक से वेरिफिकेशन करें।
पंजीकरण के दौरान दर्ज की गई जानकारी के बाद आपको ओटीपी के माध्यम से वेरिफिकेशन करना हैं। अगर आप कॉमन सर्विस सेंटर या अन्य सेवा केंद्र से पंजीकरण करते हैं तो बायोमैट्रिक या IRIS से आपका वेरिफिकेशन किया जाएगा।
स्टेप 5 - सबमिट बटन पर क्लिक करके दिए गए ओटीपी को दर्ज करें।
पंजीकरण फॉर्म में सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना हैं। उसके बाद आपको एसएमएस के माध्यम से एक ओटीपी आएगा उसे दर्ज करके आपको रजिस्टर बटन पर क्लिक करना हैं।
इस बाद आपका किसान पंजीकरण सफलतापूर्वक होने का मैसेज आएगा।
0 Comments
एक टिप्पणी भेजें
यदि आपको दी हुई जानकारी में कुछ समस्या नजर आती है, तो सुधार के लिए कृपया हमसे संपर्क करें। हम आपके अभिप्राय को जरूर प्राथमिकता देंगे।