परिचय
बैंक सखी योजना: ग्रामीण इलाकों में बैंक सेवा मिलना बेहद मुश्किल होता है, ऐसे में लोगो को पैसे जमा करने या निकालने हेतु शहर या करीबी बड़े इलाके में जाना पड़ता है। इसमें समय भी लगता है और खर्चा भी होता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा ‘बैंक सखी योजना’ की शुरुवात की गई है। बैंक सखी का मतलब है बैंक से जुड़े काम करने में सहायता करनेवाली सखी। बैंक सखी में काम करने वाली सभी महिलाएं ही है, इसलिए इसे ‘सखी’ ऐसा विशेषण दिया गया है।
बैंक सखी योजना का सामान्य नागरिकों को क्या लाभ मिलता है, बैंक सखी कौन बन सकती है, इसमें कैसे जुड़ना है , यह सबकुछ हम आज इस पोस्ट में कवर करने वाले है। तो पोस्ट को ध्यान से और अंत तक जरूर पढ़ें।
बैंक सखी योजना उत्तरप्रदेश |
बैंक सखी योजना क्या है?
बैंक सखी योजना एक सरकारी योजना है जिसमें उत्तरप्रदेश की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने हेतु शुरू की गई है। योजना के माध्यम से ग्रामीण विभाग की महिलाओं को रोजगार दिया जाता है, जिसमें उन्हें गाँव मे बैंक से जुड़े काम करने होते है। इसमें पैसे जमा करने से लेकर पैसे डालने तक के काम करने होते है। इसमें सामान्य लोगो का बैंक में आने जाने का खर्चा भी बचता है और तुरंत पैसे की आवश्यकता होने पर मिल भी जाते है।
बैंक सखी योजना में जो महिला एजेंट (सखी) बनती है उन्हें इससे कई लाभ मिलते है। शुरुआत में जो महिलाएं बैंक सखी के लिए चयनित होती है उन्हें यूपी सरकार की तरफ से हर महीने 4000 रुपए का मानधन दिया जाता है। साथ ही लैपटॉप खरीदने के लिए 50 हजार रुपये भी दिए जाते है। ऐसा इसलिए क्योंकि बैंक सखी बनी महिलाओं को गाँव गाँव घूमकर लोगो के बैंक से जुड़े काम करने होते है।
इसके अलावा यदि आमदनी की बात करे तो बैंक सखी बनी महिलाओं को किसी भी तरह की सैलरी सरकार द्वारा नही दी जाएगी, इसमें केवल कमीशन ही एकमात्र स्त्रोत है जिससे महिलाएं पैसे कमा सकती है। जब भी कोई व्यक्ति बैंक सखी के माध्यम से पैसे जमा करते या निकालते है तो इसका कमीशन महिलाओं को दिया जाता है। यह प्रति व्यक्ति 10 से 20₹ या उससे अधिक हो सकता हैं।
बैंक सखी के कार्य क्या होते है?
बैंक सखी योजना में आवेदन करने पर महिलाओं को एक तरह की नौकरी प्रदान की जाती है। इस नौकरी का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना और उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करना है।
बैंक सखी के कार्यो की सूची
- महिलाओं को गाँव गाँव घूमकर लोगो के बैंक के काम करके देना होता है
- पैसे निकालकर देना और पैसे जमा करके देना
- किसी को सरकारी लोन लेना है तो उसमें सहायता करना
- किसी ने लोन लिया है तो उसकी हर महीने रिकवरी करना
- किसानों का गरीब परिवारों के लोगो के लिए सरकारी पेंशन योजनाओं की जानकारी देना
- जीवन बीमा लेने में सहायता करना
- स्वास्थ्य बीमा लेने में लोगो की मदद करना
- किसी योजना के माध्यम से अनुदान प्राप्त करने में मदद करना
- बिजली का बिल भरने में सहायता करना
- सरकारी की सभी बैंकिंग योजनाओं की जानकारी देना और आवेदन करने में सहायता प्रदान करना
यह कुछ मुख्य काम है जो बैंक सखी को करने होते है। इसके अलावा बैंक से जुड़ी कोई भी जानकारी चाहिए हो तो आप बैंक सखी से प्राप्त कर सकते है। इसमें जितनी भी सेवाएं नागरिकों को दी जाती है वह सभी मुफ्त होती है, इसके लिए आपको कोई भी फीस देने की आवश्यकता नही है।
बैंक सखी योजना से क्या लाभ मिलता है?
बैंक सखी योजना से ग्रामीण लोगो को और बैंक सखी बनी महिलाओं को लाभ मिलते है। इसमें आर्थिक सहायता से लेकर बैंकिंग सुविधाओं तक के लाभ शामिल है।
बैंक सखी महिलाओं के लिए लाभ
1) महिलाओं के लिए रोजगार के अवसर
महिलाओं को गाँव मे ही रहकर काम करके पैसे कमाने का मौका बैंक सखी योजना से मिलता है। इसमें महिलाओं को ‘बैंक एजेंट’ बनाया जाता है जिसमें उन्हें गाँव मे ही बैंक से जुड़े काम करने होते है।
2) बैंक से जुड़े काम करने का अनुभव
महिलाओं को बैंक से जुड़े प्राथमिक काम करने का मौका मिलता है। और साथ ही अनुभव प्रमाणपत्र भी मिलता है जिसके माध्यम से वह भविष्य में किसी भी निजी बैंक में एजेंट के तौर पर काम कर सकती है।
3) लैपटॉप के लिए धनराशि
बैंक सखी बनने के लिए नियुक्ति होनेपर महिलाओं को सरकार की ओर से ही लैपटॉप खरीदने के लिए 50 हजार मिलते है। इस लैपटॉप के माध्यम से ही बैंक सखी को सभी काम करने होते है।
4) महिला शशक्तिकरण को बढ़ावा
खुदका काम करके हर महीने पैसे कमाने का मौका महिलाओं को बैंक सखी योजना से मिलता है। इससे महिला शशक्तिकरण को बढ़ावा मिलता है और अन्य शिक्षित महिलाओं को भी प्रोत्साहन मिलता है।
5) 4000₹ का मानधन
बैंक सखी बनने के बाद, शुरुआत के 6 महीनों तक सरकार की ओर से 4000₹ प्रति महीना मानधन मिलता है। यह मानधन महिलाओं के बैंक खाते में हर महीने डाला जाता है।
6) कंप्यूटर स्किल्स सीखने का मौका
बैंक सखी योजना में आवेदन करने के बाद महिलाओं को स्किल ट्रेनिंग दी जाती है जिसमें बैंकिंग क्षेत्र से जुड़े काम सिखाया जाता हैं। साथ ही कुछ जरूरी कंप्यूटर स्किल्स भी सिखाया जाता हैं।
7) काम करने पर कमीशन
बैंक सखी योजना में सभी सखियों को गाँव के लोगो के बैंक खाते बनाना, बैंक में पैसे जमा करना, पैसे निकालकर देना, बीमा बनाकर देना, लोन लेकर देना आदि सब काम करने होते है। इन सभी कामो पर महिलाओं को बैंक के तरफ से कमीशन दिया जाता हैं। इसके माध्यम से महिलाएं हर महीने 10 से 15 हजार तक की कमाई कर सकते है।
ग्रामीण लोगो के लिए लाभ
1) गाँव मे ही बैंकिंग सुविधाए मिलेगी
गाँव मे बैंक न होने में वजह से जो सुविधाए लोगो को नही मिलती, वह बैंक सखी योजना से मिलेगा। यह लाभ पूरी तरह से मुफ्त होगा, इसके लिए किसी भी तरह की फीस नही ली जाएगी।
2) ग्रामीण क्षेत्रों में डिजिटल सुविधाए
ग्रामीण इलाकों में लोगो को बैंक से जुड़ी डिजिटल सेवाओं का पता नही होता है। बैंक सखी योजना से उन्हें ऑनलाइन पेमेंट्स, इन्वेस्टमेंट, पेंशन, बीमा आदि के बारेमें कैसे ऑनलाइन जानकारी प्राप्त करनी है, और कैसे अपने खाते का विवरण जानना है पता चलेगा।
3) गाँव से ही किसान योजनाओ में आवेदन करने का मौका
किसी भी किसान योजनाओं में बैंक में जाकर फॉर्म भरना होता है, ऐसे में अशिक्षित लोगो को बेहद परेशानी होती है। बैंक में कई ऐसे ठग होते है जो फॉर्म भरने के लिए 100₹ तक लेते है, ऐसे में गरीब ग्रामीण लोगो का नुकसान होता है। इसी नुकसान को बैंक सखी योजना से कम किया जा सकता है।
4) बीमा योजना प्राप्त करने में सहायता
सरकार द्वारा कई तरह की बीमा योजनाए शुरू की गई है, जैसे स्वास्थ बीमा, जीवन बीमा, कृषि बीमा आदि। इन सबकी जानकारी प्राप्त करने में और आवेदन करने में बैंक सखी से सहायता मिल सकती है।
5) लोन प्राप्त करने में सहायता
किसी व्यक्ति को यदि कोई लोन चाहिए और उसे पता नही है कि कैसे आवेदन करना है और क्या प्रक्रिया है तो ऐसे में बैंक सखी उनकी सहायता कर सकती है। बैंक सखी का बैंक के साथ सीधा संपर्क होता है, जिससे वह लोन की पात्रता से लेकर आवेदन करने तक कि प्रक्रिया को लोगो को समझा सकते है।
6) दूर दराज पैसे निकालने और जमा करने जाने की समस्या से छुटकारा
गाँव के लोगो को बाजार हाट के दिन पैसे की जरूरत होती है ऐसे में उन्हें करीबी बड़े इलाके या फिर शहर जाना पड़ता है। पर बैंक सखी के माध्यम से घर बैठे कोई भी व्यक्ति केवल अपने आधार कार्ड से पैसे निकाल और डाल सकता है। यह काम बैंक सखी खुद आपके घर आकर करके देती है।
7) घर बैठे बैंक खाता खोलने का अवसर
यदि किसी व्यक्ति को बैंक खाता बनाना है तो उसके लिए बैंक जाने की आवश्यकता नही, बल्कि बैंक सखी से घर बैठे ही बैंक खाता खोला जा सकता है। केवल 100₹ की राशि जमा कर ‘सेविंग एकाउंट’ बनाकर दिया जाता है।
8) फिक्स डिपाजिट या पेंशन योजना में आवेदन करने में सहायता
यदि आपको अपने पैसों को फिक्स डिपॉजिट करना है या फिर किसी पेंशन योजना में आवेदन करना है तो बैंक सखी इसमें आपकी सहायता करेगी।
यह सभी लाभ ग्रामीण नागरिकों और बैंक सखी बनी महिलाओं को दिए जाते है। आगे हम बात करेंगे की बैंक सखी बनने के लिए आवेदक (महिला) में क्या पात्रता होनी चाहिए।
बैंक सखी योजना में बैंक सखी बनने के लिए पात्रता मापदंड क्या है
बैंक सखी योजना में आवेदन करने पर बैंक सखी बन सकते है, पर आवेदन करने के लिए कुछ पात्रताओं को रखा गया है। जिन महिलाओं में निम्नलिखित पात्रताए होगी वह आवेदन कर सकती है।
- महिला उत्तरप्रदेश की निवासी होनी चाहिए
- महिला कम से कम 10 वी कक्षा पास होनी चाहिए
- महिलाओं को बेसिक अंकगणित आना चाहिए
- कोई भी कंप्यूटर कोर्स किया होना चाहिए
- महिला पर कोई भी क्रिमिनल केस दर्ज नही होनी चाहिए
- महिला के पास एक स्मार्टफोन होना चाहिए
- महिला को बैंक सखी पेपर पास करना होगा
- बैंक सखी का इंटरव्यू लिया जाएगा जिसमें उन्हें पास होना अनिवार्य होगा
- बैंक सखी बनने के लिए कुछ महीनों की ट्रेनिंग पूरी करनी होगी
- महिला की आयु 18 साल से ऊपर होनी चाहिए
- महिला जिस गाँव से ताल्लुक रखती है उसी गाँव की बैंक सखी बन सकती है
बैंक सखी योजना में आवेदन कैसे करना है?
बैंक सखी योजना में आवेदन करने के लिए ऑनलाइन माध्यम से सभी दस्तावेजों के साथ आवेदन करना होगा।
स्टेप 1 - UP BCsakhi ऍप को डाऊनलोड करें
स्टेप 2 - मोबाइल नंबर दर्ज करें
स्टेप 3 - पूछे गए सवालों के सही जवाब दे
स्टेप 4 - दस्तावेजों को अपलोड करें
स्टेप 5 - फॉर्म को सबमिट करे
यह प्रक्रिया होने के बाद फॉर्म स्वीकार होगा, और 6 दिनों के प्रशिक्षण के लिए बैंकों द्वारा बुलाया जाएगा। प्रशिक्षण होने के बाद एक 100 अंकों की परीक्षा होगी जिसमें कम से कम 50% अंक आपको लाने होंगे तभी आपको बैंक सखी बनाया जाएगा।
0 Comments
एक टिप्पणी भेजें
यदि आपको दी हुई जानकारी में कुछ समस्या नजर आती है, तो सुधार के लिए कृपया हमसे संपर्क करें। हम आपके अभिप्राय को जरूर प्राथमिकता देंगे।