परिचय
महाडीबीटी शेतकरी योजना: महाराष्ट्र सरकार ने किसानों के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं। इन योजनाओं के तहत पूरे महाराष्ट्र के किसानों को अन्य लाभों के साथ सब्सिडी की सुविधा भी दी जाती हैं। इन योजनाओं के तहत मिलने वाली सब्सिडी सुविधाओं को सीधा किसानों तक पहुंचाने के लिए DBT (Direct Benefit Transfer) की शुरुआत की गई हैं। महाडीबीटी पोर्टल पर महाराष्ट्र के कृषी विभाग की सभी योजनाएं उपलब्ध हैं जिसकी वजह से इस पोर्टल का उपयोग करके किसान किसी भी जगह से और किसी भी समय इन योजनाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं।
महाडीबीटी शेतकरी योजना |
महाडीबीटी शेतकरी योजना के तहत किसान फर्टिलाइजर, सिंचन उपकरण, बीज, बागवानी, रसायन जैसे खेती के लिए आवश्यक कंपोनेंट को सिलेक्ट करके सब्सिडी के लिए अप्लाई कर सकते हैं। महाराष्ट्र के किसानों के लिए हमने महाडीबीटी शेतकरी योजना 2024 से जुड़ी जानकारी जैसे महाडीबीटी पोर्टल पर कौन सी कृषि योजनाएं दी गई हैं, महाडीबीटी शेतकरी योजना से मिलने वाले लाभ क्या हैं और महाडीबीटी योजना की आवेदन प्रक्रिया क्या हैं सबकुछ इस पोस्ट के माध्यम से बताई हैं।
MahaDBT Shetkari Yojana Overview
महाडीबीटी शेतकरी योजना 2024 क्या है?
महाडीबीटी शेतकरी योजना 2024 में लॉन्च की गई और उस से पहले लॉन्च हुई सभी सरकारी किसान योजनाओं के लिए एक प्लेटफार्म बनाया गया हैं। इस महाडीबीटी पोर्टल पर किसानों के लिए सालों से चलाई जाने वाली सभी योजनाओं की लिस्ट दी गई हैं। इस महाडीबीटी शेतकरी योजना पोर्टल पर राज्य के किसान किसी भी जगह से और कभी भी महाराष्ट्र सरकार की या केंद्र सरकार की योजनाओं के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करके महाडीबीटी पोर्टल शेतकरी योजना आवेदन प्रक्रिया कर सकते हैं। इसके साथ ही इस पोर्टल के माध्यम से आवेदन की स्थिति भी पता कर सकते है।
महाराष्ट्र सरकार ने महाडीबीटी पोर्टल पर आवेदन के लिए बहुत ही आसान प्रक्रिया रखी हैं। पोर्टल पर महाडीबीटी का लोगो, महाडीबीटी शेतकरी योजना, एप्लीकेशन स्टेटस, लॉगिन और अन्य आवेदन कैसे करें? योजनाओं के आवेदन की अंतिम तिथी जैसी आवश्यक सूचनाएं दी गई हैं। इस के साथ ही इस पोर्टल की मदत से किसान योजनाओं से जुड़ी तक्रार भी कर सकते हैं। पोर्टल पर महाडीबीटी शेतकरी योजना हेल्पलाइन नंबर भी दिया गया हैं। महाडीबीटी शेतकरी योजनाओं में प्रधानमंत्री कृषि सिंचन योजना, बिरसा मुंडा कृषि क्रांति योजना, डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर कृषि स्वावलंबन योजना, डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी जन वन विकास योजना, भाऊसाहेब फुंडकर फळबाग लागवड योजना जैसी योजनाओं का समावेश हैं।
महाडीबीटी शेतकरी योजना से मिलने वाले लाभ
इस महाडीबीटी शेतकरी योजना पोर्टल महाराष्ट्र राज्य में किसानों के लिए चलाई जाने वाली योजनाओं के तहत आवेदन करने की सुविधा सरकार द्वारा प्रदान की गई हैं। इस महाडीबीटी पोर्टल और शेतकरी योजनाओं का क्या - क्या लाभ किसानों को मिलेगा इसकी जानकारी आगे दी गई हैं।
महाडीबीटी पोर्टल के लाभों की सूची कुछ इसप्रकार है -
- सरकार द्वारा शुरू की गई किसान योजनाओं के लिए आसानी से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता हैं।
- ऑनलाइन आवेदन करने हेतु सरकारी कार्यालयों या सेवा केंद्रों में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। किसी भी जगह से किसी भी समय पर आवेदन प्रक्रिया पूरी की जा सकती हैं।
- DBT पर उपलब्ध आवेदन प्रक्रिया के दौरान एसएमएस और ईमेल अलर्ट का ऑप्शन भी दिया गया हैं। यूजर आईडी का उपयोग करके महाडीबीटी से किए गए आवेदन का चालू स्टेट्स भी किसान किसी भी समय देख सकते हैं।
- योजनाओं के तहत मिलने वाले लाभ डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर यानी DBT से किसान के बैंक खाते सीधा ट्रांसफर किया जाएगा।
- महाडीबीटी पोर्टल से योजनाओं के तहत किए गए आवेदन सरकार द्वारा स्विकार और मंजूर किए जाएंगे। कम से कम समय में और आसानी से एप्लीकेशन अप्रूव हो सकते हैं।
महाडीबीटी पोर्टल पर दी गई अन्य शेतकरी योजना के लाभों की सूची कुछ इसप्रकार है -
1) प्रधानमंत्री कृषि सिंचन योजनाओं के तहत सिंचन के लिए लगने वाले सभी उपकरण और सुविधाएं किसानों को दी जाएंगी जिसमे ठिबक सिंचन और तुषार सिंचन की सुविधा रहेगी। जिन अल्प/ अत्यल्प संख्यक किसानों के पास खेती हैं उन्हें 55% और अन्य किसानों के लिए 45% अनुदान दिया जाएगा।
2) बिरसा मुंडा कृषि क्रांति योजना और डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर कृषि स्वावलंबन योजना के तहत आदिवासी किसानों को अनुदान दिया जाएगा। इस योजना के तहत खेत में नया कुआ खोदना, पुराने कुएं को दुरुस्त करना, पीवीसी पाइप, इनवेल बोअरिंग, बिजली और सिंचन जैसी खेती के लिए आवश्यक उपकरणों और सुविधाओं के लिए अनुदान दिया जाएगा।
3) भाऊसाहेब फुंडकर फळबाग लागवड योजना के तहत महाराष्ट्र के किसानों को खेत में सिंचन लगाने के लिए 100% अनुदान दिया जाएगा। इस योजना के तहत आम, संतरा, मोसंबी, नारियल, सिताफल, काजू, आंवला जैसे फलों के कलामों पर अनुदान दिया जाता हैं।
ऐसी अन्य योजनाओं के तहत भी कई लाभ और सब्सिडी सरकार किसानों को दे रही हैं।
महाडीबीटी शेतकरी योजना 2024 की पात्रता
महाडीबीटी पोर्टल पर दी गई महाडीबीटी शेतकरी योजना 2024 के तहत महाराष्ट्र के सभी किसान सरकार द्वारा चलाई जाने वाली सभी किसान योजनाओं के लिए पात्र माने जाएंगे। महाडीबीटी पर उपलब्ध शेतकरी योजनाओं के लिए क्या पात्रता मापदंड रखे गए हैं यह जान लेते हैं।
महाडीबीटी शेतकरी योजना 2024 की पात्रता कुछ इसप्रकार है -
- शेतकरी योजनाओं के लिए किसानों के पास खुद की खेती होनी चाहिए। खेती के आवश्यक दस्तावेज जैसे 7/12 प्रमाणपत्र और 8- अ प्रमाणपत्र। इसके साथ ही अभी किसानों के पास आधार कार्ड होना जरूरी हैं।
- महाडीबीटी की कुछ शेतकरी योजनाओं का लाभ लेने के लिए किसान और उसका परिवार पूरी तरीके से खेती पर निर्भर होना चाहिए और उनकी सालाना इनकम 1.5 लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
- महाडीबीटी शेतकरी योजना में कुछ योजनाएं आधिवासी किसानों के लिए शुरू की गई हैं जिसका लाभ लेने के लिए किसान अनुसूचित जमाती वर्ग का होना चाहिए।
- इसके अलावा अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के किसानों को इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए उनके पास जाति प्रमाणपत्र और आय प्रमाणपत्र होना जरूरी हैं।
- महाडीबीटी शेतकरी योजना का लाभ व्यक्तिगत खेती करने वाले किसानों को ही दिया जाएगा।
- शेतकरी योजनाओं के लिए आवदेन करने वाले किसानों का मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
शेतकरी योजनाओं के पात्रता मापदंड योजनाओं के लाभों पर निर्भर करते हैं, जैसे की सिंचन योजना के लिए खेत में सिंचन लगाना अनिवार्य हैं। महाडीबीटी की अलग- अलग शेतकरी योजना के लिए अलग- अलग पात्रता मापदंड रखे गए हैं। महाडीबीटी पोर्टल पर इससे जुड़ी सारी जानकारी उपलब्ध हैं।
महाडीबीटी योजना की आवेदन प्रक्रिया
महाडीबीटी पोर्टल पर अलग - अलग शेतकरी योजनाओं के लिए कैसे ऑनलाइन आवेदन किया जाता हैं इस की पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप जान लेते हैं।
MahaDBT Shetkari Yojana online Registration प्रक्रिया
- महाडीबीटी पोर्टल शेतकरी योजना अर्ज 2024 के लिए सबसे पहले https://mahadbt.maharashtra.gov.in/Farmer/RegistrationLogin/RegistrationLogin इस योजना की वेबसाइट/ पोर्टल पर जाना पड़ेगा।
- पोर्टल पर दिए गए नए पंजीकरण ऑप्शन को चुनें और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करें।
- रजिस्ट्रेशन के दौरान अपना नाम, यूजर आईडी और पासवर्ड तैयार करें। अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी डालके ओटीपी वेरिफिकेशन करें। कैप्चा कोड डालके पंजीकरण करें पर क्लिक करें।
- अब आपको आपके पास आधार कार्ड हैं की नहीं यह पूछा जाएगा। यदि आपके पास आधार कार्ड हैं तो Yes ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन होगा उसमे जन्म तारीख, एड्रेस, जेंडर और आइडेंटिटी प्रूफ डिटेल्स डालें और अपने पहचान पत्र को अपलोड कर दे।
- इसके बाद अपना और क्रॉप का फोटो अपलोड करें और सबमिट करें।
इसप्रकार आपकी MahaDBT registration प्रक्रिया पूरी हो जाएगी, इसके बाद आपको अपने प्रोफाइल पर लॉगिन करना है। प्रक्रिया इसप्रकार है -
- MahaDBT Farmer Login के लिए यहाँपर https://mahadbt.maharashtra.gov.in/Farmer/Login/Login आजाए।
- अब पोर्टल पर लॉग इन करें का ऑप्शन दिया रहेगा उस में आपको उपयोगकर्ता पहचान और आधार नंबर ऐसे दो ऑप्शन दिए रहेंगे। इस में से आपको लॉगिन का एक प्रकार चुनना होगा।
- उपयोगकर्ता पहचान ऑप्शन चुनने से आपको आपका नाम,पासवर्ड और कैप्चा कोड डालना हैं। इसके बाद लॉग इन करें पर क्लिक करें।
- आधार कार्ड ऑप्शन चुनने पर अपना आधार कार्ड नंबर डालके ओटीपी या बायोमैट्रिक के जरिए वेरिफिकेशन कर लॉग इन करें।
- सफलतापूर्वक MahaDBT Farmer Login होने के बाद आपको आपका प्रोफाइल दिखाई देगा जिसमे आपको अपनी पर्सनल डिटेल्स, परिवार के जानकारी, खेती और फसल से संबंधित जानकारी और अन्य आवश्यक जानकारी दर्ज कर के प्रोफाइल कंप्लीट करनी हैं।
- व्यक्तिगत (स्वयं के बारेमें) जानकारी - आवेदक का नाम, आधार कार्ड नंबर, जाती और जाति प्रमाणपत्र की जानकारी, आय प्रमाणपत्र डिटेल्स, अधिवास ( डोमेशियल) डिटेल्स, पर्सनल एलिजिबल डिटेल्स, बैंक खाते की जानकारी आदि।
- अपना पता दर्ज करें - गांव, शहर, तालुका, जिला, राज्य, पिन कोड आदि सहिसे दर्ज करें।
- परिवार की जानकारी - परिवार से रिश्ता, वैवाहिक स्थिति, जन्म तिथि आदि।
- जमीन से जुड़ी जानकारी - 7/12 प्रमाणपत्र और 8- A प्रमाणपत्र की जानकारी आदि।
- फसल और अन्य खेती से जुड़े उपकरणों की जानकारी दर्ज करें।
- इस के बाद आप जिस महाडीबीटी शेतकरी योजना के लिए पात्र हैं वो योजना आपको दिखाई देगी। योजना के बाजू में ही अप्लाई का ऑप्शन दिया रहेगा। पात्र योजना के लिए अप्लाई करें और DBT के माध्यम से योजना का लाभ ले।
महाडीबीटी शेतकरी योजना के लिए आधार कार्ड के बिना भी रजिस्ट्रेशन कर के महाडीबीटी पोर्टल शेतकरी योजना अर्ज किया जा सकता हैं।
महाडीबीटी शेतकरी योजना में लगनेवाले दस्तावेज
महाडीबीटी शेतकरी योजना के लिए लगने वाले दस्तावेजों की सूची में शामिल है -
- 7/12 प्रमाणपत्र और 8- A प्रमाणपत्र
- आय प्रमाणपत्र
- किसान एवं परिवार का आधार कार्ड
- किसी भी महीने का बिजली बिल
- जाती का प्रमाण
- विकलांगता सर्टिफिकेट (यदि किसान विकलांग है)
- बैंक खाता पासबुक
- किसान का स्व-घोषणा पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो और आधार नंबर लिंक मोबाइल नंबर
ऊपर दिए गए दस्तावेज सामान्यतः हर योजना के लिए इस्तेमाल होते हैं। इसके अलावा भी अलग -अलग योजना के लिए अलग- अलग दस्तावेजों की मांग की जा सकती हैं। योजना के तहत पात्रता मापदंड और आवश्यक दस्तावेजों की सूची भिन्न हो सकती है।
निष्कर्ष
महाराष्ट्र सरकार किसानों को शेतकरी योजना के तहत मिलने वाले लाभ डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए सीधे उनके बैंक खाते में पहुंचाना चाहती हैं इसलिए सरकार ने महाडीबीटी शेतकरी योजना पोर्टल लॉन्च किया हैं। इस महाडीबीटी पोर्टल पर महाराष्ट्र सरकार की सभी शेतकरी योजनाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता हैं। इस पोर्टल पर योजनाओं से जुड़ी और आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी अन्य जानकारियां भी उपलब्ध कराई गई हैं। महाराष्ट्र के किसानों को सरकारी योजनाओं के तहत आवेदन करने हेतु सरकारी कार्यालयों में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसलिए अगर आप भी महाराष्ट्र के किसान हैं और महाराष्ट्र सरकार द्वारा चलाई जा रही महाडीबीटी शेतकरी योजना 2024 के तहत आवेदन करना चाहते हैं तो महाडीबीटी पोर्टल पर विजिट करें।
0 Comments
एक टिप्पणी भेजें
यदि आपको दी हुई जानकारी में कुछ समस्या नजर आती है, तो सुधार के लिए कृपया हमसे संपर्क करें। हम आपके अभिप्राय को जरूर प्राथमिकता देंगे।