परिचय
भरण पोषण भत्ता योजना 2024: देशभर में स्टार्टअप इंडिया की महिमा के वजह से कई नए स्टार्टअप शुरू हो चुके है। इन्ही स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा भरण पोषण भत्ता योजना की शुरुआत की गई है। यह योजना स्टार्टअप्स के शुरुआती समय मे उन्हें सहायता प्रदान करती है। किसी भी स्टार्टअप को शुरू करके उसे एक बड़े पैमाने पर ले जाना आसान नही होता, इस सफर के दौरान कई स्टार्टअप्स बंद भी हो जाते है, जिससे युवाओं में नकारात्मक भावना उत्पन्न हो सकती है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए भरण पोषण भत्ता योजना की शुरुआत की गई है। आगे हम इस योजना को विस्तार से समझेंगे और जानेंगे की कैसे एक स्टार्टअप को सरकार की मदद से आगे बढ़ाया जा सकता है।
भरण पोषण भत्ता योजना उत्तरप्रदेश |
Bharan Poshan Bhatta Yojana 2024 UP Overview
भरण पोषण भत्ता योजना क्या है?
भरण पोषण भत्ता योजना उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई एक पहल है जो स्टार्टअप्स को सहायता करती है। स्टार्टअप्स के शुरुआती समय मे निवेशको की कमी, मार्केट में प्रोडक्ट का ना चलना, पैसों की कमी आदि कई कारणों की वजह से स्टार्टअप्स को बंद करने तक कि नौबत आ जाती है। ऐसे में युवाओं में नकारात्मक भावना उत्पन्न हो सकती है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा भरण पोषण भत्ता योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के माध्यम से स्टार्टअप्स को 1 साल तक 17,500₹ प्रति महीना आर्थिक सहायता दी जाती है। यह राशि हर वर्ष लगभग 25 स्टार्टअप्स को दी जाती है।
स्टार्टअप को शुरू करने के लिए स्किल इंडिया प्रोग्राम के माध्यम से कई तरह की सुविधा दी जाती है। पर इनके अलावा Bharan Poshan Bhatta Yojana के माध्यम से भत्ते की भी सुविधा मिलती है, ताकि स्वदेशी व्यवसायों को ज्यादा महत्व मिल सके। यदी आप भी उत्तरप्रदेश के यंग एंटरप्रेन्योर है और अपने स्टार्टअप के शुरुआती चरण में है, और चाहते है कि आपको भी 17,500₹ का हर महीने भत्ता मिले तो पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें। इसमें हम भरण पोषण भत्ता योजना से मिलने वाले लाभों से लेकर आवेदन की सम्पूर्ण प्रक्रिया के बारेमें जानेंगे।
भरण पोषण भत्ता योजना का उद्देश्य
उत्तरप्रदेश में कई ऐसी योजनाएं है जो सालों से चलती आ रही है और उनका लाभ लाखों लोग ले भी रहे है। इसी तरह भरण पोषण भत्ता योजना के भी कई उद्देश्य है, जो आनेवाले समय मे देश को विश्वस्तरीय पहचान देने में सहायता करेंगे।
भरण पोषण भत्ता योजना के उद्देश्य कुछ इसप्रकार है -
राज्य में स्टार्टअप्स के लिए अनुकूल वातावरण निर्माण करना ताकि देश को स्टार्टअप्स निर्माण में विश्वस्तरीय पहचान मिलने में सहायता हो।
नए नए टेक्नोलॉजी के बारेमें जानना और देश मे उसके विकास के लिए युवाओं को स्टार्टअप्स शुरू करने में प्रोत्साहित करना।
राज्य की स्टार्टअप रैंकिंग में टॉप 3 की लिस्ट मे उत्तरप्रदेश को लाना।
100 इनक्यूबेटर शुरुआत करना, यानी की ऐसे संस्थानों का निर्माण करना जहाँपर स्टार्टअप्स को विकसित करने में सहायता दी जाती है।
1 लाख वर्ग फुट से अधिक की जगह पर इनक्यूबेटर का निर्माण करना।
उत्तरप्रदेश में कम से कम 10 हजार स्टार्टअप्स के लिए ऐसे इकोसिस्टम का निर्माण करना जिसमें सभी तरह की मशीनें आदि का समावेश हो।
एडवांस टेक्नोलॉजी वाले सीओई सेन्टर (C.O.E) का निर्माण करना।
देश के सबसे बड़े इनक्यूबेटर की शुरुआत लखनऊ में करना।
भरण पोषण भत्ता योजना से मिलने वाले लाभ
भरण पोषण भत्ता योजना के माध्यम से कई तरह की सहायता स्टार्टअप्स को और उनके सीईओ को मिलने वाली है, यह सहायता के रूप में, मार्गदर्शन के रूप में और आर्थिक रूप में हो सकती है। भरण पोषण भत्ता योजना 2024 UP के लाभों का 3 हिस्सों में वर्गीकरण किया गया है। जो कुछ इसप्रकार है -
1) स्टार्टअप के लिए सरकारी प्रोत्साहन दिया जाएगा।
UP में स्टार्टअप शुरू करने पर सरकार द्वारा सहायता दी जाएगी। यह सहायता भरण पोषण भत्ता योजना के माध्यम से ही मिलेगी।
हर महीने स्टार्टअप को शुरुआत के पहले वर्ष में 17,500₹ प्रति महीने के हिसाब से भरण पोषण भत्ता मिलेगा।
अगर स्टार्टअप के लिए आईडिया है तो शुरुआती प्रोटोटाइप बनाने के लिए यानी MVP (मिनिमम वाएबल प्रोडक्ट) बनाने के लिए 5 लाख रुपए तक का अनुदान दिया जाएगा।
बनाए हुए प्रोटोटाइप (MVP) मार्केट में लांच करने और मार्केटिंग के हेतु 7 लाख 50 हजार रुपए तक की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
प्रोडक्ट्स सफलतापूर्वक बन जाता है, तो उसका पेटेंट रजिस्ट्रेशन करने के लिए भी भरण पोषण भत्ता योजना के माध्यम से आर्थिक मदद दी जाएगी। यदि भारतीय पेटेंट करना होगा तो 2 लाख रुपए और अंतरराष्ट्रीय पेटेंट करना होगा तो 10 लाख रूपए तक दिए जाएंगे।
टेक इवेंट्स में शामिल होने के लिए भी आर्थिक मदद दी जाएगी, जो कि राष्ट्रीय स्तर पर 50 हजार और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 1 लाख रुपए होगी।
यदि स्टार्टअप में कोई महिला/ट्रांसजेंडर/विकलांग हिस्सेदार है, और यदि उनकी हिस्सेदारी 26% से अधिक है तो उन्हें स्टार्टअप जीविका भत्ता भी दिया जाएगा।
यह सारी सुविधाएं/लाभ उन लोगो के लिए है जो उत्तरप्रदेश के निवासी है और जिनका खुदका स्टार्टअप है या फिर उन्होंने हाल ही में शुरू किया है। बता दे की यह भरण पोषण भत्ता UP के “START IN UP” मिशन का एक हिस्सा है।
2) इनक्यूबेटर के लिए भी सरकारी प्रोत्साहन दिया जाएगा।
जिस तरह से स्टार्टअप्स के लिए भरण पोषण भत्ता योजना के माध्यम से आर्थिक सहायता दी जा रही है वैसे ही भरण पोषण भत्ता योजना का लाभ इनक्यूबेटर के लिए भी दिया जा रहा है।
इनक्यूबेटर यानी कि एक ऐसा इंस्टीट्यूट होता है जो नए नए स्टार्टअप्स को शुरू करने में, शुरुआती चरण में सहायता करती है। यहाँपर अलग अलग बातों के बारेमे फाउंडर्स, सीईओ को सिखाया जाता है कि कैसे स्टार्टअप को विकसित करना है, इसका सही मार्गदर्शन दिया जाता है।
इनक्यूबेटर में स्टार्टअप्स को एक वर्कप्लेस यानी काम करने की जगह दी जाती है जिसमें वह अपने टीम के साथ मिलकर काम कर सकते है। एक्सपर्ट्स के द्वारा मार्गदर्शन किया जाता है, सफल उद्यमियों से मिलने का और उनसे जुड़ने का मौका मिलता है, स्टार्टअप्स को लगने वाली फंडिंग जुटाने में सहायता मिलती है, मार्केटिंग, बिज़नेस एथिक्स जैसी कई जरूरी बातें यहाँपर सिखाई जाती है।
भरण पोषण भत्ता योजना से इनक्यूबेटर को मिलने वाले लाभों की सूची कुछ इसप्रकार है -
इन्क्यूबेटर को विकसित होने में समय लगता है, इसलिए शुरुआत के 5 सालों तक, हर साल 30 लाख रुपए यानी 5 सालों में 1.5 करोड़ से अधिक की आर्थिक सहायता दी जाती है।
एक इनक्यूबेटर लगभग 25 स्टार्टअप्स को प्रशिक्षित कर सकता है, ऐसे में हर एक स्टार्टअप पर 1 लाख रुपए तक कि राशि दी जाती है।
हर इनक्यूबेटर को स्टार्टअप्स के लिए हर 12 हफ़्तों में यानी कि 3 महिनों में 5 कार्यक्रमों का आयोजन करना होगा, जिसके लिए उन्हें हर कार्यक्रम के लिए 10 लाख रुपए तक का अनुदान दिया जाएगा।
हर साल में एक इनक्यूबेटर को 100 से अधिक कार्यक्रम करने की अनुमति दी जाएगी।
भरण पोषण भत्ता योजना में मिलने वाले 17,500₹ केवल स्टार्टअप्स के लिए होंगे और इनक्यूबेटर के लिए अलग मानधन होगा। यह सभी आर्थिक सहायता उत्तरप्रदेश द्वारा शुरू किए हुए स्टार्ट इन यूपी प्रोग्राम द्वारा मिलता है। Bharan Poshan Bhatta Official Website https://startinup.up.gov.in/hi/sustenance-allowance/ पर सारी अधिकारिक जानकारी, नियम आदि दी हुई है।
3) सीओई के लिए भी सरकारी प्रोत्साहन दिया जाएगा।
स्टार्टअप् और इनक्यूबेटर को मिलने वाले लाभों के बारेमें हमने विस्तार से जाना अब नजर डालते है सीओई के लाभों के बारेमें -
स्टार्टअप्स विकसित करने के लिए उत्तप्रदेश सरकार द्वारा सीओई केंद्र का निर्माण किया जाएगा, जिसके माध्यम से स्टार्टअप्स को लगनेवाले सभी चीजें जैसे विश्वस्तर की मशीनें आदि उपलब्ध की जाएगी।
सीओई केंद्र को स्थापन करने से लेकर अगले 5 सालों तक उसे चलाने हेतु सरकार द्वारा ही 10 करोड़ का आर्थिक अनुदान दिया जाएगा।
सीओई के माध्यम से कई हाईटेक प्रोजेक्ट्स और स्टार्टअप्स पर काम किया जाएगा। शुरुआती समय मे इन स्टार्टअप्स को भरण पोषण भत्ता योजना से मिलनेवाले 17,500₹ की राशि की सहायता से चलाया जाएगा।
इसप्रकार के कई लाभ उत्तरप्रदेश सरकार अपने नए प्रोग्राम की मदद से स्टार्टअप्स को देनेवाला है। अब आगे जानते है कि कैसे भरण पोषण भत्ता योजना का फॉर्म भरना है, पात्रता क्या है और 17,500₹ का भरण पोषण भत्ता कैसे प्राप्त करना है।
भरण पोषण भत्ता योजना में फॉर्म भरने के लिए पात्रता
भरण पोषण भत्ता योजना 2024 UP के फॉर्म भरने से पहले कुछ पात्रता मापदंडों को पूरा करना आवश्यक है। यदि आप योजना के पात्र नही है तो आवेदन प्रक्रिया नही कर सकते है।
भरण पोषण भत्ता योजना के पात्रता मापदंड कुछ इसप्रकार है -
स्टार्टअप केवल उत्तरप्रदेश से ही होना चाहिए।
आवेदन कर्ता और अन्य टीम मेंबर्स उत्तरप्रदेश के निवासी होना आवश्यक है।
स्टार्टअप्स अपने शुरुआती चरण में होना आवश्यक है, तभी उन्हें भरण पोषण भत्ता योजना के पात्र माना जायेगा।
स्टार्टअप्स - स्टार्टअप्स इंडिया के माध्यम से रजिस्टर होना आवश्यक है।
आवेदनकर्ता यानी स्टार्टअप के मुख्य व्यक्ति की उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।
स्टार्टअप से जुड़ी सभी दस्तावेजों के उपलब्ध होना आवश्यक है।
सभी टीम मेंबर्स के पास आधार कार्ड होना चाहिए।
स्टार्टअप के नाम पर बैंक खाता और पैन कार्ड होना चाहिए।
स्टार्टअप ने इससे पहले कोई भी अन्य आर्थिक सहायता या फंडिंग ना उठायी हो।
यह सारी पात्रता मापदंडों को यदि आप पूरी करते है तो Bharan Poshan Bhatta Official Website के माध्यम से भरण पोषण भत्ता योजना में आवेदन कर सकते है।
भरण पोषण भत्ता योजना आवेदन प्रक्रिया
भरण पोषण भत्ता योजना में आवेदन करने के लिए एक आसान सी ऑनलाइन प्रक्रिया को पूरा करना होता है, जिसके बाद योजना का लाभ मिलना शुरू होगा।
भरण पोषण भत्ता योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
भरण पोषण भत्ता योजना की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया कुछ इसप्रकार है -
भरण पोषण भत्ता योजना का फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले https://startinup.up.gov.in/ इस अधिकारिक वेबसाइट पर जाए। या फिर आप सीधा Bharan Poshan Bhatta Official Website https://startinup.up.gov.in/crm/welcome/registration_new पर जा सकते है।
लिंक के माध्यम से आप सीधा StartIn UP के ऑफिसियल वेबसाइट पर पहुँच जाएंगे, जहाँसे आपको भरण पोषण भत्ता योजना और अन्य स्टार्टअप से जुड़ी जानकारी प्राप्त होगी।
Bharan Poshan Bhatta Official Website पर जाते ही आपके सामने 2 विकल्प आएंगे - login और register।
यदि आप पहली बार यह प्रक्रिया कर रहे है तो ‘register’ पर क्लिक करें और यदि आपने पहले ही रजिस्टर किया है तो ‘login’ पर क्लिक करे।
Register पर क्लिक करते ही आपको सबसे पहले ‘select user type’ में ‘startup’ चुनना है। इसके बाद आपका नाम (फाउंडर का) और ईमेल आईडी दर्ज करनी है। इसके बाद आपका मोबाइल नंबर और कम से कम 8 -15 अंकों का पासवर्ड दर्ज करें। पासवर्ड में कुछ अंक, कुछ अंग्रेजी अक्षर और कुछ चिन्हों का समावेश होना चाहिए, ताकि कोई भी आसानी से आपके पासवर्ड के बारेमें ना जान सके।
नीचे दिए हुए captcha code को जैसे लिखा है वैसे लिखे और नीचे दिए हुए ‘register’ बटन पर क्लिक करें।
इसप्रकार आपका भरण पोषण भत्ता योजना के लिए रजिस्ट्रेशन तो हो चुका है, अब आपको अपने ईमेल आईडी और पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करना है। लॉगिन करने के लिए वापस पहले पेज पर आए और लॉगिन बटन पर क्लिक करके लॉगिन कर ले।
भरण पोषण भत्ता योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया
स्टेज 1 -
भरण पोषण भत्ता योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करने के बाद लॉगिन करना है और एक नया पेज ‘Startup Registration Form’ खुल जायेगा।
अब इसमें सबसे पहले आपको अपने कंपनी/स्टार्टअप के बारेमे जानकारी देनी है और कुछ दस्तावेजों को अपलोड करना है।
स्टेप 1 में आपको DIPP नंबर को दर्ज करना और सर्टिफिकेट को अपलोड करना है।
अब आपको अपने स्टार्टअप का रजिस्टर नाम, लोगो, स्टार्टअप की स्टेज पर है, आपके बिज़नेस की आईडिया क्या है, इनोवेशन का तरीका, बिज़नेस खुदके खर्चो से या फंडिंग से चल रही है इसकी जानकारी दर्ज करनी है।
अब आपको अपने स्टार्टअप के वेबसाइट की लिंक देनी है। यदि आपके पास वेबसाइट नही है तो बना लीजिए क्योंकि यह अनिवार्य है।
अंत मे अपने ‘Pitch Deck’ की pdf फ़ाइल को अपलोड करना है। पिच डेक में आपको अपने बिज़नेस आईडिया के बारेमे विस्तार से बताना है।
इतना करके SAVE करे और NEXT पर क्लिक करके आगे बढ़े। कुछ गलत न हो इसलिए एकबार स्टेज 1 को अच्छेसे चेक कर ले।
स्टेज 2 -
स्टेज 2 में आपको अपने बिज़नेस के प्रकार की जानकारी दर्ज करनी है।
सबसे पहले इंडस्ट्री कौनसी है वह चुने। आपका बिज़नेस किस क्षेत्र से जुड़ा है वह यहाँ बताना है।
उसके बाद सेक्टर को चुने, और कौन कौन सी सर्विसेस आपके स्टार्टअप से माध्यम से दी जाएगी वह दर्ज करें।
अब अपना उद्योग आधार नंबर दर्ज कर और उसके सर्टिफिकेट को अपलोड करें।
अब आपके बिज़नेस के बारेमें और कुछ जानकारी और ‘ब्रांड नेम’ को दर्ज करें।
अंत मे यह सुनिश्चित करे कि आपने अपने बिज़नेस के लिए आईपीआर के लिए रजिस्टर किया है या नही इसके लिए हाँ/नही में से एक विकल्प चुनें।
स्टेज 2 को एकबार चेक करके SAVE पर क्लिक करे और NEXT पर क्लिक करके आगे बढ़े।
स्टेज 3 -
अब स्टेज 3 में आपको अपने बिज़नेस रजिस्ट्रेशन की जानकारी देनी है।
सबसे पहले कंपनी का रजिस्ट्रेशन नंबर डाले और कंपनी रजिस्ट्रेशन की तिथि दर्ज करें। और साथ ही कंपनी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट को अपलोड करें।
अब कंपनी/स्टार्टअप का पता, राज्य और जिले के साथ दर्ज करें और अंत मे कंपनी का TAN या फिर GST नंबर में से कोई भी एक दर्ज करें।
अंत मे स्टेज 3 में दर्ज की हुई जानकारी को सुनिश्चित करें और SAVE पर क्लिक करके NEXT करें।
स्टेज 4 -
अंतिम चरण यानी स्टेज 4 में आपको अपने बारेमें यानी कंपनी के फाउंडर/ओनर के बारेमें जानकारी देनी है।
पहले आपका नाम, आपकी कंपनी में पोस्ट, आपका खुदका ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, और पता दर्ज करना है।
इसके बाद कंपनी में आपकी कितनी प्रतिशत भागीदारी (इक्विटी) है इसकी जानकारी दर्ज करें।
अब आपके पैन कार्ड नंबर और आधार कार्ड नंबर को दर्ज करके, दोनों भी दस्तावेजों को अपलोड करें।
अंत मे एक छोटासा बॉक्स दिया है, जिसके आगे कुछ नियम और शर्ते दी है, उन्हें पढ़ें और बॉक्स पर क्लिक करें।
अब SAVE पर क्लिक करें।
इसप्रकार से स्टेज 1 से लेकर स्टेज 4 की प्रक्रिया पूरी करने पर आपका भरण पोषण भत्ता योजना की आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और आपका फॉर्म सबमिट हो जाएगा।
फॉर्म सबमिट हो जाने के पश्चात, यदि आपके सभी दस्तावेज सही है, इसकी पुष्टि हो जाती है तो आपको रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट प्राप्त होगा।
रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट मिलने के बाद ही आपको भरण पोषण भत्ता योजना का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। राशि सीधा आपके बैंक खाते में DBT के माध्यम से प्राप्त हो जाएगी।
Bharan Poshan Bhatta Yojana दस्तावेज
Bharan Poshan Bhatta Official Website पर आवेदन करते समय कुछ डाक्यूमेंट्स को अपलोड करना होता है और कुछ जी जानकारी दर्ज करनी होती है, इसलिए आवश्यक सभी दस्तावेज आपके पास होने ही चाहिए, अन्यथा आवेदन प्रक्रिया पूरी नही होगी।
भरण पोषण भत्ता योजना के दस्तावेजों की सूची कुछ इसप्रकार है -
DIPP सर्टिफिकेट - startup India में रजिस्टर कंपनी को मिलता है।
DPIIT नंबर - DIPP सर्टिफिकेट पर दिया होता है।
स्टार्टअप लोगो - कंपनी का ऑफिसियल ब्रांड logo
स्टार्टअप वेबसाइट लिंक - स्टार्टअप की एक ऑफिसियल वेबसाइट जिसपर सारी जानकारी दी हो।
पिच डेक - बिज़नेस आईडिया के बारेमे सम्पूर्ण जानकारी दी हुई पॉवरपॉइंट प्रेजेंटेशन
उद्योग आधार - MSME द्वारा दिया जानेवाला सर्टिफिकेट जो हर किसी रजिस्टर बिज़नेस के लिए अनिवार्य है
कंपनी रजिस्ट्रेशन नंबर - जिसे CRN कहते है जो कंपनी को रजिस्टर करने के बाद मिलता है।
कंपनी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट
TAN/GST नंबर
पैन कार्ड - मालिक का
आधार कार्ड - मालिक का
भरण पोषण भत्ता Status चेक करने की प्रक्रिया
भरण पोषण भत्ता status चेक करने के लिए आपको Bharan Poshan Bhatta Official Website https://startinup.up.gov.in/crm/welcome/registration_new पर जाना होगा और इसमें लॉगिन वाले विकल्प पर क्लिक करना है।
लॉगिन में अपना दर्ज किया हुआ ईमेल आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन कर ले। एक नया पेज खुल जायेगा जिसमें आपके आवेदन की सारी जानकारी दी हुई होगी।
इस पेज पर ही आप अपने भरण पोषण भत्ता status को चेक कर सकते है। यदि आपका फॉर्म स्वीकार हुआ है तो आपको भरण पोषण भत्ता जल्द ही मिलेगा।
इसके अलावा आप ऊपर दिए हुए भरण पोषण भत्ता हेल्पलाइन नंबर या ईमेल पर सम्पर्क करके अपने स्टेटस की जानकारी प्राप्त कर सकते है। साथ ही UPSSB in E Shram Card की अधिकारिक वेबसाइट https://upssb.in/hi/EsharmData.aspx पर भी जाकर, अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर डालकर आप अपने भरण पोषण भत्ता status को चेक कर सकते है।
आवेदन यदि स्वीकार हुआ है तो कुछ ही दिनों में आपके कंपनी से जुड़े हुए बैंक खाते में भरण पोषण भत्ता योजना के पैसे हर महीने जमा होंगे।
निष्कर्ष
भरण पोषण भत्ता योजना उत्तरप्रदेश की एक खास योजना है जो केवल नए स्टार्टअप के लिए ही बनी है। जो भी उत्तरप्रदेश स्थित नए स्टार्टअप्स है उन्हें शुरूआती चरण में कोई भी आर्थिक समस्या ना आये जिसके कारण स्टार्टअप को बंद करना पड़े, इसी को मध्यनजर रखते हुए भरण पोषण भत्ता योजना के माध्यम से स्टार्टअप को आर्थिक सहायता दी जाएगी। स्टार्टअप के शुरू के पहले साल में हर महीने 17,500₹ का भरण पोषण भत्ता दिया जाएगा ताकि स्टार्टअप को खुदको विकसित करने का समय मिल सके।
सभी नए स्टार्टअप के लिए इनक्यूबेटर के माध्यम से एक्सपर्ट्स का मार्गदर्शन और फंड्स इकट्ठा करने के लिए सहायता दी जाएगी, जिसके लिए Bharan Poshan Bhatta Official Website भी शुरू की गई है। कंपनी रजिस्ट्रेशन के डाक्यूमेंट्स, उद्यम आधार और DIPP सर्टिफिकेट के माध्यम से StartInUP पोर्टल पर आवेदन करके भरण पोषण भत्ता योजना और अन्य लाभ प्राप्त किए जा सकते है।
यदि आप भी एक उत्तरप्रदेश निवासी नवोदित स्टार्टअप फाउंडर है, और हर महीने 17,500₹ का भरण पोषण भत्ता एवम अन्य सुविधाएं पाना चाहते है तो आज ही भरण पोषण भत्ता योजना में आवेदन करें।
अक्सर पूछे जानेवाले सवाल-जवाब
1) भरण पोषण भत्ता योजना में कितने पैसे मिलते है?
भरण पोषण भत्ता योजना में हर महीने 17,500₹ मिलते है। पर यह राशि केवल नए स्टार्टअप्स को ही मिलती है, इसका इस्तेमाल व्यक्तिगत कामो के लिए नही किया जा सकता है।
2) भरण पोषण भत्ता योजना ऑनलाइन चेक कैसे करना है?
भरण पोषण भत्ता योजना Online Check करने के लिए StartInUP की अधिकारिक वेबसाइट पर जाए या फिर https://upssb.in/hi/EsharmData.aspx इस वेबसाइट के माध्यम से अपना मोबाइल नंबर डालकर चेक करें।
3) क्या भरण पोषण भत्ता योजना Bihar में भी है?
नहीं! भरण पोषण भत्ता योजना Bihar ऐसे कोई भी योजना नही है। भरण पोषण भत्ता योजना केवल स्टार्टअप के लिए है और उत्तरप्रदेश में उपलब्ध है। बाकी अन्य राज्यों में बेरोजगारी भत्ता योजना है, जिसके माध्यम से बेरोजगार युवाओं को आर्थिक सहायता दी जाती है।
4) श्रमिक भरण पोषण योजना क्या है?
अन्य राज्यो में श्रमिक कार्ड के माध्यम से बेरोजगार युवाओं को 1000₹ की राशि दी जा रही है, जिसे श्रमिक भरण पोषण योजना कहा गया है। उत्तरप्रदेश में मिलने वाली स्टार्टअप भरण पोषण योजना दूसरी एक योजना है और इसमें हर महीने 17,500₹ की राशि दी जाती है।
0 Comments
एक टिप्पणी भेजें
यदि आपको दी हुई जानकारी में कुछ समस्या नजर आती है, तो सुधार के लिए कृपया हमसे संपर्क करें। हम आपके अभिप्राय को जरूर प्राथमिकता देंगे।