परिचय
सेवा योजना रजिस्ट्रेशन फॉर्म 2024: सेवा योजना उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा शुरू किया हुआ एक पोर्टल है जिसकी मदद से उत्तरप्रदेश के बेरोजगार लोगो को रोजगार ढूंढने में सहायता मिलेगी। सेवा योजना पोर्टल जिसे Rojgar Sangam Portal के नाम से भी जाना जाता है, इसका मुख्य उद्देश्य सरकारी, प्राइवेट और अन्य प्रकार की जॉब्स ढूंढने में सहायता करना है। सेवा योजना रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के बाद मोबाइल नंबर/ईमेल आईडी पर रोजगार से जुड़ी जानकारी मिलती है।
सेवा योजना रजिस्ट्रेशन फॉर्म 2024 |
Seva Yojana registration form 2024 Overview
सेवा योजना पोर्टल क्या है?
सेवा योजना पोर्टल जिसे Rojgar Sangam Portal भी कहते है। इसे शुरू करने के पीछे का मुख्य उद्देश्य उत्तरप्रदेश की सभी तरह की नौकरियों को एक जगह इकट्ठा करना है, ताकि बेरोजगार लोग अपने शिक्षा के हिसाब से यहाँसे अपने लिए नौकरी ढूंढ सके। सरकारी नौकरी, प्राइवेट नौकरी, या फिर रोजगार मेला के माध्यम से नौकरी पाने का मौका सेवा योजन पोर्टल द्वारा मिलता है।
उत्तरप्रदेश में बेरोजगार लोगो को फिर चाहे वह किसी भी क्षेत्र में पढ़े लिखे हो उन्हें नौकरी देने के लिये सेवा योजन पोर्टल को तैयार किया गया है। आवेदक को केवल अपनी आवश्यक जानकारी दर्ज करनी है और सेवा योजना रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना है जिसके बाद उनके पात्रता के अनुसार जो भी नौकरी होगी उसकी जानकारी उनके दर्ज मोबाइल नंबर या ईमेल पर भेज दी जाएगी, जिसे Rojgar Sangam Portal पर आकर अप्लाई करना होगा।
केवल कुछ आसान प्रक्रिया करके नौकरी पाने का मौका उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा दिया जा रहा है। आवेदन करने के लिए क्या दस्तावेज लगते है, कौन आवेदन कर सकता है और कहा आवेदन करना है, यह सारी जानकारी हम आगे विस्तार से जानेंगे, तो पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।
सेवा योजना पोर्टल से मिलने वाले लाभ
सेवा योजन पोर्टल से मुख्य लाभ क्या मिलने वाला है उसके बारेमे हमने ऊपर बात की है, अब अन्य लाभ क्या मिलने वाले है, उसके बारेमे जानेंगे, जिसकी सूची कुछ इसप्रकार है -
सरकारी जॉब ढूंढने में सहायता मिलेगी।
प्राइवेट या आउटसोर्सिंग जॉब ढूंढने में मदद मिलेगी।
रोजगार मेले में सहभागिता का मौका
कम से कम 8 हजार रुपए मासिक वेतन से लेकर 2 लाख रुपए मासिक वेतन तक कि नौकरियाँ पाने का मौका
सबसे पहले ईमेल या मोबाइल नंबर द्वारा नौकरी की जानकारी
टाटा, samsung, पतंजलि, ओला, डाबर, फ्लिपकार्ट, जोमैटो, व्हर्लपूल, Hero, HCL जैसी बड़ी कंपनियों में नौकरी पाने का मौका
विभिन्न योजनाओं की जानकारी एक ही स्थान पर मिल जाएगी।
तुरंत योजना की पात्रता जानना और उसमे ऑनलाइन आवेदन करना आसान
सेवा योजना रजिस्ट्रेशन UP की प्रक्रिया पूरी करके यह सारे लाभ आवेदक को मिल सकते है।
सेवा योजना रजिस्ट्रेशन फॉर्म की पात्रता
सेवा योजना रजिस्ट्रेशन फॉर्म यानी कि Rojgar Sangam Yojana Form भरने के लिए निर्धारित मापदण्ड कुछ इसप्रकार है -
सेवा योजना पोर्टल पर सभी तरह की जॉब्स है ऐसे में जिस भी जॉब में अप्लाई करना है उसकी एक ठराविक पात्रता है।
आवेदक की उम्र 18 साल से ऊपर होना अनिवार्य है।
कई योजनाएं गरीब परिवार यानी कि BPL या EWS वर्गों के लिए खासतौर पर होती है।
आवेदक के पास जरूरी दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, शिक्षा प्रमाणपत्र, स्कूल/कॉलेज लीविंग सर्टिफिकेट, जाती प्रमाणपत्र आदि।
केवल भारतीय नागरिक ही इस योजना के पात्र है और कुछ नौकरियों के लिए उत्तरप्रदेश के निवासी होना अत्यावश्यक है।
नौकरी न मिलने के पश्चात सरकार द्वारा मुआवजा भी दिया जाएगा पर यह केवल पूरी तरह से बेरोजगार लोगो के लिए ही होगा।
रोजगार संगम योजना फॉर्म के लिए लगनेवाले दस्तावेजों की सूची
सेवा योजना रजिस्ट्रेशन UP के लिए कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होती है, यह वैसे तो अपलोड नही करने पड़ते है पर इसकी जानकारी दर्ज करनी होती है इसलिए आवेदन भरते वक़्त अपने पास सूचीनुसार दस्तावेज जरूर रखे। दस्तावेजों की सूची कुछ इसप्रकार है -
आधार कार्ड
मोबाइल नंबर
ईमेल आईडी
जाती प्रमाणपत्र
पासपोर्ट साइज फ़ोटो
ब्लड ग्रुप, लंबाई और वजन की जानकारी
सभी शैक्षिक प्रमाणपत्र
अनुभव प्रमाणपत्र (यदि पहले कही काम किया है तो)
सेवा योजना रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने की सम्पूर्ण प्रक्रिया
उत्तरप्रदेश द्वारा शुरू किये गए सेवा योजना पोर्टल से मिलने वाले लाभ उठाने के लिए Rojgar Sangam Yojana Form भरना होगा, जो कि बेहद आसान है। इसे भरने की प्रक्रिया कुछ इसप्रकार है -
सबसे पहले सेवा योजना रजिस्ट्रेशन फॉर्म अधिकारिक वेबसाइट पर जाए या फिर इस लिंक पर क्लिक करे - https://sewayojan.up.nic.in/
लिंक पर क्लिक करते ही एक पेज खुल जायेगा, जिसमें यदि आप मोबाइल पर लिंक को खोल रहे है तो ऊपर 3 लाइन्स होगी उसपर क्लिक करें।
इसमें आपको “Are You Job Seeker” यानी “क्या आप जॉब की तलाश में है” ऐसा लिखा हुआ मिलेगा।
इसपर क्लिक करते ही आपके सामने और एक पेज खुल जायेगा, जिसमें नीचे नीले अक्षरों में “Jobseeker signup” लिखा हुआ मिलेगा। उसपर क्लिक करें।
क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा यह है आपका “सेवा योजना रजिस्ट्रेशन फॉर्म” इसमें कुछ जरूरी जानकारी पूछी है उसे आपको सही से भरना है।
इसमें आपको अपना पूरा नाम (आधार कार्ड अनुसार) डालना है, और सबकुछ अंग्रेजी में ही लिखना है।
इसके बाद आपको अपना आधार कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी दर्ज करनी है।
और अंत मे सबसे जरूरी जानकारी यानी कि “User ID” और “Password” दर्ज करना है। यह आपको अपने मन से बनाना है जो आपको हमेशा याद रह सके।
यूजर आईडी में - कोई भी 8 - 10 अक्षरों का नाम/मोबाइल नंबर ऐसे कुछ भी लिख सकते है और पासवर्ड में - Sample@123 इसतरह से अपने मन मुताबिक कोई भी [कोई नाम@कोई नंबर] दर्ज करें। ध्यान रहे ये दोनों भी आपको हमेशा याद रहना आवश्यक है।
इतना करने के पश्चात नीचे डब्बे में जो अंक नजर आ रहे है उन्हें वैसे के वैसे दर्ज कर और गुलाबी रंग के बॉक्स ‘Verify Aadhar number’ पर क्लिक करें।
ऐसा करते है आपके दर्ज किए हुए यानी आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी (OTP) आयेगा, जिसे दर्ज करें। और नीचे नीचे बटन “प्रविष्ट करें” पर क्लिक करें।
यह सारी प्रक्रिया हो जाते ही आपका रोजगार पंजीयन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म UP यानी सेवा योजना रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरकर हो जाएगा।
Rojgar Sangam Portal पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको अपने बनाए हुए “User ID” और “Password” की मदद से sewayojan.up.nic.in login करना है और आगे कि प्रक्रिया करनी है।
सेवा योजना पोर्टल पर लॉगिन करने की प्रक्रिया
जैसे कि हमने सेवा योजना रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरते वक़्त एक “User ID” और “Password” बनाया था, उसकी मदद से अब हमें सेवा योजना पोर्टल यानी Rojgar Sangam Portal पर लॉगिन करना है। लॉगिन करने की प्रक्रिया कुछ इसप्रकार है -
सबसे पहले sewayojan.up.nic.in login इस लिंक पर जाए या फिर कॉपी पेस्ट करके गूगल सर्च करें।
एक नया पेज कुछ जाएगा जिसमें ऊपर राइट साइड में (बायीं साइड) “Log in” ऐसा ऑप्शन नजर आएगा। इसपर क्लिक करना है।
अब और एक नया पेज खुल जायेगा, जिसमें “jobseeker” को सिलेक्ट करें। (पहले से ही सिलेक्ट होगा)
उसके ठीक नीचे अपना “User ID” और “Password” दर्ज करें। और नीचे दिया हुआ Captcha code जैसे के वैसे दर्ज करें। और नीले रंग के “Submit” बटन पर क्लिक करें।
यह करते ही आप Seva Yojana Portal पर लॉगिन हो जाओगे।
अब तक हमने 2 प्रक्रिया की, पहली सेवा योजना रजिस्ट्रेशन फॉर्म और दूसरी sewayojan.up.nic.in login। अब हमें अंतिम पड़ाव की और बढ़ना है जिसमें हम सेवा योजना पोर्टल यानी रोजगार संगम पोर्टल पर जॉब ढूंढने की प्रक्रिया को जानेंगे और साथ ही जानेंगे कि कैसे आपको उन जॉब्स पर अप्लाई करना है।
सेवा योजना पोर्टल पर जॉब ढूंढने की प्रक्रिया
सेवा योजना पोर्टल पर अपने लॉगिन तो कर लिया है अब आगे बढ़ते है और जानते है कि जॉब को कैसे ढूंढना है। प्रक्रिया कुछ इसप्रकार है -
सबसे पहले मुख्य पेज पर आ जाये या फिर sewayojan.up.nic.in इस लिंक पर क्लिक करें।
इस पेज पर साइड में ही 4 ऑप्शन दिए हुए है, जिसमें 1) आउटसोर्सिंग 2) प्राइवेट 3) सरकारी 4) रोजगार मेला आदि। आपको इसमें से किसी भी एक पर क्लिक करना है। या फिर अपने हिसाब से जिज़ तरह की जॉब ढूंढनी है उसपर क्लिक करें।
पहले बात करते है पहले 3 विकल्पों की (रोजगार मेला छोड़कर) इसमें आपको सभी मे एक तरह की ही जानकारी पूछी जाएगी। उसे आपको ठीक से भरना है।
जैसे सबसे पहले आपको अपनी नौकरी का प्रकार चुनना है। (प्राइवेट/सरकारी/आउटसोर्सिंग)
इसके बाद आपको अपनी जॉब से महीने का कितना पेमेंट चाहिए वो चुनना है, यह 10000₹ से 2 लाख तक है।
उसके बाद अपने सेक्टर को चुने, यानी जिस क्षेत्र में अपने पढ़ाई की है या फिर जिसमे आपको जॉब चाहिए वो चुने। यहाँ लगभग सभी सेक्टर्स दिए हुए है पर यदि फिर भी आपका सेक्टर नही है तो आप “अन्य” (other) चुन सकते है।
इसके बाद आपका जिला या फिर जहाँ नौकरी चाहिए वो जिला चुने और अंत मे अपनी “शैक्षिक योग्यता” को दर्ज करें। आपने 10 वी तक पढ़ाई की है या फिर डिग्री जो भी है उसे चुने और “खोजें” बटन पर क्लिक करें।
इतना करते ही आपको आपके दिए हुए जानकारी के आधार पर उपलब्ध नौकरियों के बारेमें पूरी जानकारी मिल जाएगी, जिसमें शैक्षिक पात्रता से आपको मिलने वाली सैलरी के बारेमे भी दिया होगा।
हर जॉब के नीचे एक बटन दी हुई है जिसपर “आवेदन करें” लिखा हुआ है उसपर क्लिक करके आप वहिसे आवेदन की प्रक्रिया भी कर सकते है।
इसप्रकार Rojgar Sangam Portal पर आप आसानी से अपने हिसाब से जॉब ढूंढ सकते है। अब आगे जानेंगे कि चुने हुए जॉब में आपको आवेदन कैसे करना है।
सेवा योजना रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के बाद आवेदन करने की प्रक्रिया
सेवायोजना पोर्टल पर शुरुआत से सारी प्रक्रियाओं के बारेमें हमने जाना अब जानते है कि कैसे Rojgar Sangam Yojana Form यानी अंतिम आवेदन करना है। तो आवेदन करने की प्रक्रिया कुछ इसप्रकार है -
सबसे पहले आपको सेवायोजन पोर्टल पर लॉगिन करना है। या फिर sewayojan.up.nic.in login इस लिंक के माध्यम से लॉगिन पेज पर पहुच कर लॉगिन कर लिजिए।
इसके बाद आवेदन की प्रक्रिया के लिए आपको 9 अलग अलग स्टेप्स को पूरा करना होगा तब जाकर आपका आवेदन सफल होगा।
आपके लॉगिन करते ही आपके दाएं साइड में एक मेनू है जिसमें हरे बॉक्स में कुछ ऑप्शन्स दिए हुए है। उसमे से 2 नंबर के विकल्प “प्रोफाइल प्रविष्ट” पर आपको क्लिक करना है। क्लिक करते ही आपको 9 स्टेप्स देखने को मिलेंगे।
इसमें पहला विकल्प - व्यक्तिगत पर क्लिक करें आपके सामने एक बड़ा फॉर्म खुल जायेगा। इसमें आपको पूछी गयी जानकारी दर्ज करनी है।
इसमें आपको अपना पूरा नाम, धर्म, वर्ग, आरक्षण, जनपद, और पहचान विवरण दर्ज करना है। सबकुछ सहिसे दर्ज करे। और अंत मे आपको अपना एक फोटो भी अपलोड करना है। और सुरक्षित करें पर क्लिक करें।
अब दूसरा विकल्प - संपर्क जिसमे आपको अपने संपर्क जानकारी दर्ज करनी है। इसमें आपको अपना क्षेत्र ग्रामीण/नागरीय है यह चुनना है और अपना पूरा पता, पिन कोड दर्ज करना है और “सुरक्षित करें” पर क्लिक करे।
अब तीसरा विकल्प - शारीरिक इसमें आपको अपनी लंबाई, वजन, ब्लड ग्रुप और दृष्टि के बारेमें जानकारी देनी है और अंत मे यदि आप विकलांग है तो उसपर क्लिक करके “सुरक्षित करें” पर क्लिक करें। यह भी स्टेप आपकी पूरी हो चुकी है।
अब चौथा विकल्प - शैक्षिक इसमें आपको “आप शिक्षित है” पर क्लिक करना है और आपके शैक्षिक जानकारी दर्ज करनी है। यदी अपने 10 वी तक पढ़ाई की है तो दिए हुए बॉक्स में वही चुने पर यदि आपने दसवीं से आगे की पढ़ाई की है तो नीचे “नयी शैक्षिक योग्यता जोड़े” पर क्लिक करते जाए और एक एक शैक्षिक जानकारी को दर्ज करते जाए। यदि अपने 10 वी, 12 वी, डिप्लोमा, डिग्री आदि की है तो आपके 4 शैक्षिक बॉक्स बन जाएंगे। इतना करने के बाद “सुरक्षित करें” पर क्लिक करें और आगे बढ़े।
अब पांचवा विकल्प - भाषा ज्ञान इसमें आपको आनेवाली भाषाओं का विवरण देना है। जो भी भाषा चुनोगे उसके आगे बोलना/लिखना/पढ़ना पर क्लिक करना है। इतने करने के बाद “सुरक्षित करें” पर क्लिक करें और आगे बढ़े।
अब छठवा विकल्प - कौशल इसमें आपको अपने कौशल के बारेमें जानकारी देनी है, यदि अपने कोई कोर्स किया है तो उसका ब्यौरा दे और “सुरक्षित करें” पर क्लिक करके आगे बढ़े।
अब सांतवा विकल्प - कार्यानुभव इसमें आपको अपने पहले कार्य के अनुभव के बारेमे जानकारी देनी है। यदि आपने पहले कहिपर काम किया है तो उसके बारेमें सारी जानकारी दर्ज करें। “सुरक्षित करें” पर क्लिक करे और आगे बढ़े।
अब आंठवा विकल्प - वरीयताएँ इसमें आपको कुछ सवालों के जवाब देने है, आपके इच्छानुसार आपको जो सही लगे वो यह दर्ज करे और “सुरक्षित करें”
अब अंतिम चरण नौवां विकल्प - घोषणा इसमें आपको “मैं सहमत हूं” इस छोटेसे बॉक्स पर क्लिक करना है और फॉर्म को सबमिट कर दे।
इसप्रकार कुल 9 स्टेप्स को सटीकता से भरने पर आपकी रोजगार संगम योजना फॉर्म यानी सेवायोजना आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। इसके बाद अब आपको केवल अपने मोबाइल नंबर और ईमेल पर नजर बनाए रखनी है, यदि आपका चयन होता है, या फिर आपके पात्रता अनुसार कोई जॉब आती है तो उसकी जानकारी आपको तुरंत मिल जाएगी, जिसके बाद आप उस जॉब में आवेदन कर सकते है।
सेवायोजना रोजगार मेला आयोजन की जानकारी प्राप्त करने की प्रक्रिया
सेवा योजना पोर्टल पर आपने “रोजगार मेला” का विकल्प तो देखा होगा। इसमें आपको उत्तरप्रदेश द्वारा हर साल एक रोजगार मेला आयोजित करती है, यह मेला राज्य में कई जगहो और आयोजित किया जाता है, जिसमें कई बड़ी बड़ी कंपनियां आती है, और रोजगार उपलब्ध कराती है। इसमें मेले में यदि कोई बेरोजगार शामिल होता है तो उसे उसके शिक्षा अनुसार रोजगार मिलने के ज्यादा चान्सेस होते है, इसलिए रोजगार मेले के आयोजन की जानकारी आपके पास होना अत्यावश्यक है।
इसलिए सेवायोजन पोर्टल यानी Rojgar Sangam Portal पर रोजगार मेले के संबंध में जानकारी दी जाती है। यह जानकारी कैसे पता करनी है उसकी प्रक्रिया कुछ इसप्रकार है -
सबसे पहले sewayojan.up.nic.in login इस लिंक ओर जाए और लॉगिन करें।
इसके बाद मुख्य पेज पर आपको “रोजगार मेला” ऐसा काले गोले में विकल्प दिखेगा।
उसपर क्लिक करते ही आपको रोजगार मेले से जुड़ी सारी जानकारी पता चलेगी। यदि राज्य में कही भी रोजगार मेला आयोजित किया गया है तो उसका समय, आयोजन की तारीख आदि जानकारी दी जाती है।
निष्कर्ष
उत्तरप्रदेश में बेरोजगार लोगो को जॉब दिलाने के लिए एक नई पहल की शुरुआत की गई है जिसका नाम है सेवा योजन पोर्टल उर्फ रोजगार संगम पोर्टल। इस पोर्टल के माध्यम से उत्तरप्रदेश में कोई भी बेरोजगार व्यक्ति जो 18 वर्ष से ऊपर है वह अपनी शिक्षा अनुसार अलग अलग तरह की जॉब की जानकारी प्राप्त कर सकता है साथ ही उसमें ऑनलाइन ही आवेदन भी कर सकता है। sewayojan.up.nic.in login इस वेबसाइट के माध्यम से सेवा योजना रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरकर कोई भी UP निवासी अपने लिए सरकारी, प्राइवेट या फिर आउटसोर्सिंग जॉब की तलाश कर सकता है। Rojgar Sangam Portal में लगभग सभी तरह के सेक्टर्स की जॉब्स अवेलेबल है और कम से कम 10 हजार स 2 लाख तक कि जॉब यहासे प्राप्त की जा सकती है।
यदि आप भी UP के निवासी है और अपने लिए एक अच्छी नौकरी की तलाश में है तो बिना देरी किये आज ही Rojgar Sangam Portal या फिर www. sewayojan.up.nic.in इस वेबसाइट पर जाकर अपना सेवा योजना रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरकर योजना का लाभ उठाएं।
अक्सर पूछे जानेवाले कुछ सवाल जवाब
1) उत्तप्रदेश में रोजगार रजिस्ट्रेशन कैसे करना है?
UP रोजगार रजिस्ट्रेशन करने के लिए सेवायोजन पोर्टल या फिर www. sewayojan.up.nic.in पर जाकर “Are You a Jobseeker” पर क्लिक करे और अपनी साधारण सी जानकारी दर्ज करके रजिस्टर करें।
2) सेवा योजना रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि क्या है?
सेवा योजना रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि अभी तक जारी नही की गई है। ऐसा इसलिए क्योंकि यह एक सरकारी अधिकारिक पोर्टल है और नौकरी ढूंढने के लिए खासतौर पर बनाया गया है। इसमें कभी भी रजिस्टर करके आप अपने लिए जॉब ढूंढ सकते है।
3) सेवा योजना पोर्टल का दूसरा नाम क्या है?
सेवा योजना पोर्टल को रोजगार संगम पोर्टल भी कहते है।
4) सेवा योजना पोर्टल की वेबसाइट कौनसी है?
Seva Yojana Portal की वेबसाइट की लिंक www. sewayojan.up.nic.in यह है।
5) रोजगार संगम पोर्टल की लिंक क्या है?
Rojgar Sangam Portal जिसे सेवा योजन पोर्टल भी कहते है उसकी अधिकारिक वेबसाइट लिंक https://sewayojan.up.nic.in/ यह है।
6) सेवा योजना बेरोजगारी भत्ता क्या है?
इसप्रकार की कोई भी जानकारी अभी तक नही जारी की गई है। सेवा योजना केवल एक पोर्टल है जिसके माध्यम से आप अपने लिए जॉब्स ढूंढ सकते है और ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। बेरोजगारी भत्ता के लिए दूसरी योजना है।
7) किस प्रकार का रोजगार सेवा योजना रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने पर मिल सकता है?
सेवा योजना रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने पर आपको सरकारी, प्राइवेट, आउटसोर्सिंग जैसे कई जॉब्स के विकल्प मिलते है। आपकी उम्र, आपकी शिक्षा, और आपका अनुभव इसके आधार पर आपको यहाँपर रोजगार मिलता है। हर एक रोजगार जिसके लिए आप पात्र है उसमे आपको आवेदन करना होगा तद्पश्चात आपको नौकरी के जगह से ईमेल या मोबाइल नंबर द्वारा आगे की जानकारी दी जाएगी।
8) कौन कौन सेवा योजना पोर्टल पर फॉर्म भर सकता है?
जो भी लोग उत्तरप्रदेश के निवासी है वह सभी और जिनकी उम्र 18 से अधिक है वह महिला, पुरुष, लड़के, लड़की कोई भी आवेदन कर सकता है। पर याद रहे यह केवल जॉब ढूंढने का स्त्रोत है इसमें जॉब मिलने की कोई ग्यारेन्टी नही दी जाती, वह आपको अपने शिक्षा और टैलेंट के आधार पर प्राप्त करनी होगी।
0 Comments
एक टिप्पणी भेजें
यदि आपको दी हुई जानकारी में कुछ समस्या नजर आती है, तो सुधार के लिए कृपया हमसे संपर्क करें। हम आपके अभिप्राय को जरूर प्राथमिकता देंगे।