परिचय
अण्णासाहेब पाटील कर्ज योजना 2024: यह योजना मुख्यत: महाराष्ट्र राज्य की एक व्यवसाय कर्ज योजना हैं,जो अण्णासाहेब पाटील आर्थिक मागास विकास महामंडल की ओर से चलाई जा रही हैं जिसके अंतर्गत महाराष्ट्र के गरीब और काबिल युवा और युवतियों को व्यवसाय शुरू करने के लिए आर्थिक सहायता की तौर पर बैंक लोन दिया जाता हैं। इस बैंक लोन पर कम से कम ब्याज दर लगाए जाएंगे। कुछ स्थिति में यह लोन ब्याज मुक्त भी होते हैं। महाराष्ट्र में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग का विकास करना और बेरोजगार युवाओं को रोजगार का अवसर प्रदान करना ही इस योजना का उद्देश्य हैं। इस उद्देश्य को पूरा करने के हेतु से 29 अगस्त साल 1998 को अण्णासाहेब पाटील आर्थिक मागास विकास महामंडल की स्थापना की गई थी।
अण्णासाहेब पाटिल कर्ज योजना महाराष्ट्र |
इस मंडल की ओर से अण्णासाहेब पाटील कर्ज योजना जैसी कई कर्ज योजनाएं चलाई जाती हैं। अगर आप महाराष्ट्र के युवा व्यवसायिक हैं और अपने व्यवसाय को बढ़ाना चाहते हैं या व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं तो इस महाराष्ट्र की अण्णासाहेब पाटील कर्ज योजना की जानकारी जरूर पढ़े। अण्णासाहेब पाटील कर्ज योजना 2024 क्या हैं? अण्णासाहेब पाटील कर्ज योजना से मिलने वाले लाभ क्या हैं? Annasaheb patil loan apply online करने की प्रक्रिया और आवश्यक दस्तावेज के साथ कौन से व्यवसायों को लोन दिया जाएगा इस की जानकारी इस पोस्ट में दी गई हैं।
Annasaheb Patil Loan Scheme Overview
अण्णासाहेब पाटील कर्ज योजना 2024 क्या हैं?
महाराष्ट्र में साल 1998 में एक मंडल की स्थापना की गई थी जिसका नाम अण्णासाहेब पाटील आर्थिक मागास विकास महामंडल रखा गया हैं। इस मंडल को शुरू करने के पीछे एक ही उद्देश्य था गरीब और मागासवर्गीय लोगों का विकास करना। महाराष्ट्र में शुक्ष्म, लघु उद्योग या व्यवसाय शुरू करने के लिए राज्य के गरीब परिवारों को व्यवसायिक लोन देने का काम इस मंडल के अंतर्गत चलाई जाने वाली योजनाओं के तहत किया जाता हैं। अण्णासाहेब पाटील कर्ज योजना उन ही योजनाओं में से एक हैं। इस योजना के तहत मिलने वाली सहायता से रोजगार के अवसर तैयार होंगे।
अण्णासाहेब पाटील कर्ज योजना के अंतर्गत 10 लाख से 15 लाख तक का लोन दिया जाता हैं। फिर अण्णासाहेब पाटील महामंडळ व्याज परतावा कितना हैं? यह सवाल आपको आया होगा। इस योजना के तहत ज्यादा से ज्यादा 12% तक के ब्याज दर वाले लोन का ब्याज लाभार्थी को वापस किया जाता हैं। अण्णासाहेब पाटील आर्थिक मागास विकास महामंडल की ओर से व्यक्तिगत ऋण ब्याज परतवा योजना, समूह ऋण ब्याज परतवा योजना, ग्रुप प्रोजेक्ट लोन स्कीम भी चलाई जा रही हैं।
मागस वर्ग के गरीब परिवार या युवा/युवतियां जो स्वरोजगार के लिए व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं और पर्सनल या समूह लोन की प्रतीक्षा में हैं वे अण्णासाहेब पाटील कर्ज योजना 2024 के तहत लोन के लिए अपील कर सकते हैं। अण्णासाहेब पाटील कर्ज योजना contact number 022-22625651/53 या 022-22657662
का उपयोग कर लोन से जुड़ी जानकारी हासिल की जा सकती हैं।
अण्णासाहेब पाटील कर्ज योजना से मिलने वाले लाभ
अण्णासाहेब पाटील कर्ज योजना महाराष्ट्र के नए स्टार्टअप शुरू करने वाले युवाओं को बहुत ही उपयोगी साबित हो सकती हैं। इस योजना से कई लाभ युवाओं को होने वाले हैं वे कौन से लाभ हैं यह जान लेते हैं।
जो नए युवा खुद का छोटा स्टार्टअप शुरू करना चाहते हैं, पर आर्थिक रूप से सक्षम नहीं हैं ऐसे व्यावसायिक युवाओं को आर्थिक सहायता मिलेगी।
बिजनेस प्लान के अकॉर्डिंग 10 लाख से लेके 50 लाख तक का लोन उपलब्ध कराया जाएगा।
सब से महत्त्वपूर्ण बात यह हैं की यह लोन कम से कम ब्याज दर पर या फिर बिना ब्याज के भी उपलब्ध कराया जाएगा।
Annasaheb patil loan apply online करने की प्रक्रिया
अपना स्टार्टअप शुरू करने के लिए अण्णासाहेब पाटील कर्ज योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो सब से पहले आगे दी गई ऑनलाइन प्रक्रिया से अण्णासाहेब पाटील कर्ज योजना का फॉर्म भरें।
अण्णासाहेब पाटील कर्ज योजना रजिस्ट्रेशन प्रोसेस
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए अण्णासाहेब पाटील कर्ज योजना की अधिकारी वेबसाइट www.mahaswayam.in पर जाएं।
पोर्टल ओपन होते ही होम पेज पर उद्द्योजकता का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना हैं। साइड में login का बॉक्स दिखाई देगा उस में दिए गए पंजीकरण (registration) ऑप्शन पर क्लिक करें।
इस के बाद एक लिंक ओपन होगी जहां नए सदस्य पंजीकरण करने के लिए यह क्लिक करें इस लिंक पर जाना हैं। जैसे ही लिंक ओपन होगी आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म दिखेगा।
रजिस्ट्रेशन फॉर्म में आपको आपका नाम, पिता/ पति का नाम, सरनेम, जन्म तारीख, आधार कार्ड नंबर, जेंडर और आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर दर्ज करना हैं।
सभी जानकारी दर्ज करने के बाद कैप्चा कोड डालके नेक्स्ट पर क्लिक करना हैं। नेक्ट पेज पर OTP दर्ज करें जो आपके मोबाइल नंबर पर भेजा गया हैं और पुष्टि करें ऑप्शन को चुनें। ओटीपी नहीं आया हैं तो फिर से भेजे इस पर क्लिक करना हैं।
इस के बाद आपको पर्सनल जानकारी दर्ज करनी हैं। कुछ जानकारी आधार कार्ड से पहले से ही फेच की गई रहेगी। जो फेच नहीं हुई हैं वह जानकारी आपको दर्ज करनी जैसे देश, राज्य, जिला और तालुका, पिन कोड नंबर, जाती, धर्म, sub-cast आदि।
इसके बाद आपको अपनी संपर्क जानकारी दर्ज करनी हैं जैसे मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी। अपना परमानेंट पासवर्ड बनाना हैं और उसे कन्फर्म करना हैं। दर्ज की गई जानकारी को सेव करें। रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरी हो जाएगी और साइट पर registration successfull ऐसा लिखा दिखेगा।
अण्णासाहेब पाटील कर्ज योजना आवेदन प्रक्रिया
रजिस्ट्रेशन की सफलतापूर्वक प्रोसेस होने के बाद आपको अण्णासाहेब पाटील कर्ज योजना login करना हैं। Login करने के लिए आधार कार्ड नंबर और रजिस्ट्रेशन के वक्त बनाया गया आपका पासवर्ड डालना हैं।
udyog.mahaswayam.gov.in login करने के बाद आपको आपका प्रोफाइल दिखाई देगा उस प्रोफाइल के एंड में अण्णासाहेब पाटील कर्ज योजना दिखाई देंगी।
उस में से आपको जिस लोन योजना से लोन लेना हैं उसके सामने दिए गए देखें इस ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद आपको लोन के लिए आवदेन करें इस ऑप्शन पर जाना हैं।
नीचे आपको आपका जिला सिलेक्ट करना हैं और आवेदन करें पर क्लिक करें। इस पर क्लिक करते ही आपको एक सवाल पूछा जाएगा की आपके परिवार की सालाना आय 8 लाख से ज्यादा हैं या नहीं।
अगर आपकी सालाना आय 8 लाख से ऊपर नहीं हैं तो आप अण्णासाहेब पाटील कर्ज योजना के लिए पात्र नहीं रहेंगे। 8 लाख इनकम होने वाले आवेदक हां पर्याय पर क्लिक करें और आगे बड़े।
आपको आवेदन फॉर्म दिखाई देगा जिसमे आधी से ज्यादा जानकारी पहले से ही दर्ज की हुई रहेगी। बाकी बची हुई जानकारी दर्ज करके अपने डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
दर्ज की गई जानकारी एक बार चेक कर लें और सबमिट करें। अब आपका टर्म्स एंड कंडीशन को एग्री करना हैं। एग्री करते ही आपका LOI जनरेट होगा उसे आपको डैशबोर्ड से डाउनलोड करना हैं।
LOI पात्रता प्रमाणपत्र मिलने के बाद आपको बैंक में जाना हैं और लोन उठाना हैं। जैसे आपके लोन के हप्त्ते शुरू होते हैं वैसे ही आपको क्लेम करना हैं।
अण्णासाहेब पाटील महामंडळ की अण्णासाहेब पाटील कर्ज योजना के तहत आपने लोन पर भरें हुए इंटरेस्ट की जांच होगी और फिर उस इंटरेस्ट को आपके बैंक खाते में जमा कर दिया जाएगा।
अण्णासाहेब पाटील महामंडळ कर्ज योजना दस्तावेज
अण्णासाहेब पाटील महामंडळ कर्ज योजना के लिए लगने वाले दस्तावेजों की सूची आगे दी गई हैं। Udyog mahaswayam gov in पर भी यह सूची उपलब्ध हैं।
व्यवसायिक आवेदक का पहचान पत्र - आधार कार्ड, पासपोर्ट, वोटिंग कार्ड, पैन कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस।
पत्ते का प्रमाण - निवासी प्रमाण पत्र, लाइट बिल, वोटिंग कार्ड, टैक्स स्लिप आदि।
जाती प्रमाण पत्र (मागास वर्ग का)
सालाना आय प्रमाणपत्र (8 लाख से उपर का)
संपर्क प्रमाण - मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी
बैंक के दस्तावेज़ - बैंक खाता पासबुक, बैंक स्टेटमेंट आदि।
व्यवसाय से जुड़े दस्तावेज - प्रोजेक्ट रिपोर्ट, उद्द्योग का प्रशिक्षण प्रमाणपत्र, बिजनेस लाइसेंस आदि।
अण्णासाहेब पाटील कर्ज योजना व्यवसाय सूची
अण्णासाहेब पाटील कर्ज योजना के अंतर्गत आगे दिए गए व्यवसाय करने के लिए लोन की मंजूरी दी जाती हैं।
अण्णासाहेब पाटील कर्ज योजना व्यवसाय यादी
1) खेती व्यवसाय
1. मशरूम खेती
2. फल उत्पादन खेती
3. रेशिम खेती
4. औषधी वनस्पति की खेती
5.फूलों की खेती
2) मत्स्य पालन और पशुपालन व्यवसाय
3) चारा निर्माण व्यवसाय
4) खत निर्माण और विक्री व्यवसाय
5) फल प्रक्रिया उद्योग
6) मधुमक्खी पालन उद्योग
7) फल खाद्य और पशु खाद्य उत्पादन व्यवसाय
8) दूध और मांस पालन व्यवसाय
9) अंडो की विक्री व्यवसाय
10) धान्य और खेती प्रक्रिया व्यवसाय
अण्णासाहेब पाटील कर्ज योजना contact number
अण्णासाहेब पाटील कर्ज योजना से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए या समस्याओं के समाधान के लिए अण्णासाहेब पाटील आर्थिक मागास विकास महामंडल ने कुछ टोल फ्री नंबर दिए हैं। पोर्टल पर 1800- 120- 8040 यह नागरी संपर्क केंद्र का नंबर दिया गया हैं। इसके साथ ही 022-22625651/53 और अण्णासाहेब पाटील कर्ज योजना का हेल्प लाइन नंबर 022-22657662 भी दिया गया हैं। इन नंबर पर संपर्क करके कोई भी अपनी समस्या का निवारण कर सकता हैं।
निष्कर्ष
अण्णासाहेब पाटील कर्ज योजना 2024 यह एक व्यवसाय कर्ज योजना हैं जो महाराष्ट्र राज्य में कई सालों से चलाई जा रही हैं। गरीब मागास वर्ग के युवाओं को विकास करने का अवसर प्रदान करना इस योजना का उद्देश्य हैं। इस योजना के तहत गरीब बेरोजगार युवाओं को अपना खुदका स्टार्टअप शुरू करने के लिए प्रोत्साहन देते हुए उन्हें व्यवसाय शुरू करने के लिए ब्याज मुक्त लोन सुविधा दी जा रही हैं। इस योजना के तहत व्यवसाय शुरू करने के लिए 10 से 15 लाख और ज्यादा से ज्यादा 50 लाख तक का लोन मिल सकता हैं। अण्णासाहेब पाटील कर्ज योजना 2024 के लिए कैसे ऑनलाइन आवेदन करना हैं? इस योजना के लिए क्या- क्या आवश्यक दस्तावेज लगेंगे और अन्य आवश्यक जानकारी हमारे इस पोस्ट में दी गई हैं। अपने स्टार्टअप के लिए लोन की प्रतीक्षा हो तो जल्द ही इस योजना के तहत आवेदन करें।
0 Comments
एक टिप्पणी भेजें
यदि आपको दी हुई जानकारी में कुछ समस्या नजर आती है, तो सुधार के लिए कृपया हमसे संपर्क करें। हम आपके अभिप्राय को जरूर प्राथमिकता देंगे।