संबल 2.0 योजना का परिचय
संबल योजना (संबल 2.0) मध्यप्रदेश द्वारा शुरू की गई महत्त्वपूर्ण योजनाओं में से एक है। इस योजना का उद्देश श्रमिको को आर्थिक सहायता प्रदान करना है। इस प्रकार की आर्थिक सहायता से श्रमिको के भविष्य की चिंता सरकार कर रही है ताकि किसी भी तरह की आपदा आनेपर श्रमिको के परिवार की सहायता हो सके।
संबल 2.0 योजना |
संबल योजना का एक चरण यानी कि संबल 1.0 तो हो चुका है, अब संबल 2.0 शुरू किया जा चुका हैं। sambal 2.0 की क्या विशेषताए है, इसकी पात्रता, इसमें मिलने वाले लाभ और आवेदन की पूरी प्रक्रिया इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको देने वाले है, तो अंत तक जरूर पढ़े।
Sambal 2.0 yojana overview (संबल योजना की राशि और वितरण)
संबल 2.0 योजना क्या है?
संबल योजना की शुरुवात 2018 में खास तौर पर श्रमिको के लिए ही की गई हैं। यह एक तरह की बीमा योजना है, जिसमें श्रमिक की यदि किसी कारणवश दुर्घटना या मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार को पैसे दिए जाएंगे। संबल योजना को मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना भी कहा जाता है और इसमें अन्य कई लाभ है जो श्रमिकों एवम परिवारों को दी जाती है।
संबल योजना की राशि का विवरण कुछ इसप्रकार है -
अंतिम संस्कार सहायता निधि - ₹5000
सामान्य तरीके से मृत्यु हो जानेपर - 2 लाख की राशि
किसी दुर्घटना के कारण मृत्यु हो जानेपर - 4 लाख की राशि
किसी दुर्घटना के कारण आंशिक विकलांगता हो जानेपर - 1 लाख की राशि
पूरी तरह से विकलांगता हो जानेपर - 2 लाख की राशि
संबल 2.0 योजना के माध्यम से मिलने वाली इस सहायता का लाभ उठाने के लिए संबल योजना पोर्टल पर कुछ प्रक्रिया करनी होगी। तभी यह सारे लाभ मिल पाएंगे।
संबल 2.0 योजना की पात्रता
संबल 2.0 योजना की पात्रता कुछ मापदंडों के आधार पर तय की गई है, जो नीचे दी गई है -
यह योजना केवल असंघटित श्रमिको के लिए है।
गरीबी रेखा के नीचे में परिवार ही इसके पात्र माने जाएंगे।
जिनकी सालाना आय 1.5 लाख से कम है।
मध्यप्रदेश के निवासी श्रमिक होने आवश्यक है।
मध्यप्रदेश में श्रमिकों के लिए पंजीकरण की सुविधा है। इस सुविधा के माध्यम से पंजीकरण किया होना आवश्यक है।
श्रमिक की आयु 18 से 60 साल या उसके बीच होनी चाहिए।
यह लाभ उनही लोगो को मिलेगा जिन्होंने इसके अलावा अन्य किसी भी राज्यस्तरीय योजना का लाभ नही लिया है।
बस इन कुछ आसान सी पात्रता के आधार पर संबल 2.0 योजना के लिए आवेदन किया जा सकता है।
संबल 2.0 योजना के माध्यम से मिलने वाले लाभों की सूची
असंघटित श्रमिक वह होते है जिन्हें सरकार द्वारा कोई पेंशन नही मिलती। फूल बेचनेवाले, मजदूर, फल विक्रेता यह सब असंघटित श्रमिकों में आते है। इन श्रमिको के लिए भी बीमा जैसी सुविधा होनी चाहिए, इसलिए संबल 2.0 की शुरुवात की गई है। इसके कई लाभ है जो श्रमिक और उनके परिवारों को दिया जाता है।
श्रमिको की मृत्यु हो जानेपर या आकस्मित रूप से दुर्घटना हो जानेपर बीमा के तौर पर 1 लाख से 4 लाख तक कि राशि दी जाती है, इसका विवरण हमने शुरुवात में दिया है।
श्रमिको के बच्चो को स्कूली और डिग्री की पढ़ाई के लिए छात्रावृत्ती दी जाती है।
बीमारी और गंभीर बीमारी के लिए उपचार हेतु आर्थिक सहायता दी जाती है।
गर्भवती महिला को मातृत्व लाभ दिया जाता है, यानी की उनके उपचार और बच्चे के स्वास्थ को बेहतर बनाए रखने के लिए सुविधाएं दी जाती है।
Sambal 2.0 योजना पंजीयन और संबल योजना कार्ड के लिए लगनेवाले दस्तावेज
संबल 2.0 योजना का लाभ उठाने के लिए कुछ साधारण से दस्तावेज लगते है। दस्तावेजों की सूची कुछ इसप्रकार है -
आधार कार्ड - पते और पहचान पत्र के रूप में
मध्यप्रदेश का निवास प्रमाणपत्र
साल का आय प्रमाणपत्र
श्रमिक पंजीकरण प्रमाणपत्र
कलर फ़ोटो
बैंक खाता पासबुक
राशन कार्ड (पिला)
समग्र आईडी
परिवार आईडी
संबल 2.0 योजना पंजीयन करने की प्रक्रिया
योजना का लाभ लेने के लिए संबल योजना पंजीयन और सम्बल योजना कार्ड बनाना अनिवार्य है। यह कार्ड बनाने की प्रक्रिया बेहद आसान है, और इसे दो तरह से बनाया जा सकता है। ऑनलाइन और ऑफलाइन।
1) ऑनलाइन संबल योजना पंजीयन करने के लिए प्रक्रिया कुछ इसप्रकार है -
सबसे पहले संबल 2.0 की अधिकारिक वेबसाइट पर जाए। संबल 2.0 पोर्टल (https://sambal.mp.gov.in/)
इसके बाद https://sambal.mp.gov.in/Public/Survey/ShramikRegApplicationeKYC.aspx इस लिंक पर जाकर पंजीयन करना होगा।
पंजीयन करने के लिए मध्यप्रदेश द्वारा दी जानेवाली ‘समग्र आईडी’ नंबर और ‘परिवार आईडी’ दर्ज करे और आगे बढ़े।
अब आपसे कुछ व्यक्तिगत जानकारी और परिवार के सदस्यों की जानकारी पूछी जाएगी उसे दर्ज करें। ज्यादातर जानकारी पहले ही दर्ज होगी क्योंकि समग्र आईडी के माध्यम से वह अपने आप दर्ज हो जाती है।
अंत में सारे दस्तावेजों को अपलोड करें, और फॉर्म को सबमिट कर दे।
इसप्रकार से आपका संबल 2.0 योजना पंजीयन पूरा हो जाएगा, समय समय पर संबल योजना पंजीयन स्थिति की जाँच करते रहे, ताकि आपको पता चल सके कि आपका आवेदन स्वीकार हुआ है या नही। अगर आपका आवेदन स्वीकार हो जाता है तो ऑनलाईन संबल योजना पंजीयन प्रमाण पत्र download करके, उससे मिलने वाले सारे लाभों को प्राप्त कर सकेंगे।
पर यदि किसी कारणवश आपका आवेदन अस्वीकार हो जाता है, तो आप अपने आवेदन की त्रुटि को दूर करके वापिस अप्लाई कर सकते है।
2) ऑफलाइन संबल योजना पंजीयन प्रमाण पत्र बनाने के लिए नीचे बताई हुई प्रक्रिया को फ़ॉलो करे।
सबसे पहले आपको sambal 2.0 का फॉर्म प्राप्त करना है। यह फ़ॉर्म आपको संबल 2.0 की अधिकारिक पोर्टल पर मिल जाएगा, या फिर संबंधित सरकारी कार्यालय से ले।
इस फॉर्म को सही जानकारी के साथ भर दे।
इसके साथ ऊपर बताये हुए सभी दस्तावेजों की झेरोक्स को जोड़ दे।
अभी आपका फॉर्म तैयार है, इसे आपको संबल 2.0 से जुड़े कार्यालय में जमा करना है।
यदि आपके दस्तावेज सही होते है और आप योजना की पात्रताओं को पूरा करते है, तो कुछ ही दिनों में आपका आवेदन स्वीकार हो जाएगा और आपको संबल योजना पंजीयन प्रमाणपत्र मिल जाएगा।
इसप्रकार दोनों भी माध्यम से sambal 2.0 प्रमाणपत्र प्राप्त किया जा सकता है। यह एक तरह का प्रमाणपत्र होता है जो यह सुनिश्चित करता है कि आप संबल योजना के पात्र है और आपको उससे मिलने वाले सभी लाभ मिलेंगे। पर ध्यान रहे, sambal 2.0 में संबल प्रमाणपत्र के साथ साथ संबल कार्ड भी जरूरी है। इसलिए आगे संबल कार्ड प्राप्त करने की प्रक्रिया को देखते है।
संबल कार्ड प्राप्त करने की प्रक्रिया
MP sambal 2.0 योजना से मिलने वाले लाभ प्राप्त करने पंजीयन प्रमाणपत्र के साथ साथ ‘संबल कार्ड’ की भी आवश्यकता होती है। यह एक प्लास्टिक का कार्ड होता है, जिसपर आपकी जानकारी लिखी हुई होती है।
संबल कार्ड प्राप्त करने के लिए Sambal Card Registration करना जरूरी है, तभी जाके आपको संबल कार्ड मिलता है। इसलिए सबसे पहले जानते है कि sambal card registration कैसे करना है।
प्रक्रिया -
सबसे पहले sambal 2.0 पोर्टल पर जाए। या फिर https://sambal.mp.gov.in/ इसपर क्लिक करें।
अपना नाम और अन्य जानकारी को दर्ज करें और अपना प्रोफाइल बना ले।
इसके बाद जितने भी दस्तावेज पूछे गए है, वह सारे फॉर्म के अंत अपलोड कर दे।
आपका आवेदन सफलतापूर्वक सबमिट हो जाएगा, अब जब अधिकारी आपके sambal 2.0 का फॉर्म को चेक करेगा और स्वीकृति देगा।
यदि आपका आवेदन स्वीकार हो जाता है तो आपके पते पर एक बना हुआ संबल कार्ड भेज दिया जाता है।
संबल योजना पंजीयन स्थिति और प्रमाण पत्र
आवेदन की प्रक्रिया के बारेमें हमने जान लिया, अब जानते है कि कैसे आप अपने संबल योजना पंजीयन स्थिति की जांच कर सकते है।
संबल योजना पंजीयन स्थिति जानने और संबल योजना पंजीयन प्रमाण पत्र download करने की प्रक्रिया -
सबसे पहले संबल योजना पोर्टल पर या फिर https://sambal.mp.gov.in/AvedanStatus.aspx इस वेबसाइट लिंक पर जाए।
लिंक पर जाते ही संबल योजना पोर्टल खुल जायेगा जिसपर आपको अपना ‘समग्र आईडी’ और ‘आवेदन संख्या’ दर्ज करना होगा।
आवेदन संख्या आपको संबल योजना पंजीयन करने पर मिल जाता है।
यह सब दर्ज करने के बाद ‘search’ पर क्लिक करें आपको आपका संबल योजना पंजीयन स्थिती के बारेमे पता चल जाएगा।
यदि आपको संबल योजना पंजीयन स्थिती ‘स्वीकार’ दिया हुआ है, तो आप उसी वक़्त अपना संबल योजना पंजीयन प्रमाण पत्र download कर सकते है।
संबल योजना पंजीयन प्रमाण पत्र download करने के लिए आपको कुछ ज्यादा करने की आवश्यकता नही। बस, ‘स्वीकार’ के आगे ‘संबल योजना पंजीयन प्रमाण पत्र’ ऐसा दिया होगा, उसपर क्लिक करके आप उसे डाउनलोड कर सकते है।
संबल कार्ड स्टेटस चेक
संबल कार्ड बनाने की प्रक्रिया तो हमने जान ली। अब जब आपका आवेदन पूरा हो जाता है, कुछ दिनों बाद आपको आपका संबल कार्ड पोस्ट द्वारा आपके पते पर भेज दिया जाता है। पर इस प्रक्रिया को कभी कभी ज्यादा विलंब भी हो सकता है, इसलिए यदि आप अपना संबल कार्ड स्टेटस चेक करना चाहते है तो वह कर सकते है। इससे आपको पता चल सकेगा कि आपका आवेदन स्वीकार हुआ है या अस्वीकार। यदि स्वीकार हुआ है तो कुछ दिनों की प्रतीक्षा के बाद आपको आपका sambal card मिल ही जायेगा। और यदि आपको आपका कार्ड तुरंत ही चाहिये तो संबल योजना कार्ड डाउनलोड भी कर सकते है।
संबल कार्ड स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया कुछ इसप्रकार है -
Sambal card check करने के लिए सबसे पहले sambal.mp.gov.in login करें।
Login हो जाने के पश्चात ऊपर या फिर पेज पर किसी जगह पर ‘Sambal card Status check’ ऐसा लिखा हुआ मिलेगा।
Sambal Card 2.0 check Status पर क्लिक करके एक नया पेज खुल जायेगा। इसमें आपको अपना sambal card registration number, आधार कार्ड नंबर, और मोबाइल नंबर दर्ज करना है।
यह प्रक्रिया करते ही आपको आपके sambal card 2.0 का स्टेटस पता चल जाएगा।
यदि आपका Sambal Card 2.0 check Status ‘accepted’ या फिर ‘स्वीकार’ दिया हुआ है तो उसी के पास आपको Sambal Card Status check Download दिख होगा, उसपर क्लिक करने आप अपने संबल कार्ड को download कर सकते है। कुछ ही दिनों में प्लास्टिक से बना हुआ संबल कार्ड आपके घरपर आ जायेगा।
संबल 2.0 योजना से जुड़ी कुछ आवश्यक जानकारी
संबल 2.0 योजना में अन्य कुछ बाते है जो आपको पता होना जरूरी हैं।
संबल योजना पोर्टल और वेबसाइट
संबल योजना का लाभ उठाने के लिए एक अधिकरिक वेबसाइट यानी कि संबल योजना पोर्टल का निर्माण किया गया है। इसी पोर्टल से संबल पंजीयन और संबल कार्ड प्राप्त किया जा सकता हैं।
संबल योजना पोर्टल लिंक - https://sambal.mp.gov.in/Default.aspx
संबल 2.0 योजना वेबसाइट लिंक - https://sambal.mp.gov.in/Login/Pages/sLogin.aspx
संबल 2.0 योजना स्टेटस चेक लिंक - https://sambal.mp.gov.in/AvedanStatus.aspx
संबल 2.0 अनुग्रह आवेदन स्थिति - https://sambal.mp.gov.in/AnugrahStatus.aspx
संबल योजना हेल्पलाइन और समर्थन
संबल 2.0 योजना के आवेदन प्रक्रिया के दौरान या फिर प्रक्रिया के बाद भी यदि कोई समस्या आती है तो इसके निवारण के लिए संबल 2.0 योजना हेल्पलाइन नंबर शुरू किया गया हैं। इस नंबर पर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के दौरान कॉल करके आप अपनी समस्या का निवारण पा सकते है।
संबल 2.0 योजना हेल्पलाइन नंबर - 0755 6720222
निष्कर्ष
संबल 2.0 योजना जिसे मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना भी कहा जाता है, इसे मध्यप्रदेश सरकार द्वारा शुरू किया गया हैं। इस योजना के माध्यम से गरीब श्रमिकों और श्रमिकों के परिवार को स्वास्थ सुविधा, बीमा सुविधा, बच्चों को स्कॉलरशिप आदि सुविधाएं दी जाती है। इस संबल योजना की पात्रता को पूरे करने वाले श्रमिक संबल योजना पोर्टल पर आवेदन कर अपने लिए संबल कार्ड प्राप्त कर सकते है। संबल योजना का लाभ प्राप्त करने वाले व्यक्ति को 1 से 4 लाख तक का दुर्घटना बीमा भी दिया जाता है।
यदि आप भी चाहते है कि आपके परिवार को अच्छी स्वास्थ सुविधा, बच्चों को अच्छी शिक्षा और छात्रवृत्ति मिले तो आज ही Sambal 2.0 के पोर्टल पर आवेदन कर लाभ उठाएं। और यदि किसी भी प्रकार की कोई समस्या आती है तो संबल योजना हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके सहायता प्राप्त कर सकते है।
संबल 2.0 से अक्सर पूछे जानेवाले सवाल जवाब (FAQ)
1) MP में संबल कार्ड के लिए कौन पात्र है?
MP में संबल कार्ड केवल उन्हीं लोगों को मिलता है, जो BPL परिवार से आते है। जो असंघटित श्रमिकों की श्रेणी में आते है। आवेदक की उम्र 18 से 60 के बीच होनी चाहिए और मध्यप्रदेश के निवासी होना अत्यावश्यक है।
2) संबल योजना मध्यप्रदेश की राशि वालों की खातों में कब आएगी?
संबल योजना मध्यप्रदेश की राशि खातों में आवेदन स्वीकार होने के कुछ महीनों बाद आती। यह राशि मासिक या त्रैमासिक यानी 3 महीने में एकबार भी आ सकती है। इसकी प्रक्रिया को देरी होने के कई कारण हो सकते है, इसलिए इसकी सही जानकारी नही दी जा सकती।
3) संबल संख्या क्या है?
संबल कार्ड पर एक संख्या लिखी होती है, जो 9 आंकड़ों की होती है, उंसे संबल संख्या कहते है। इसी आंकड़ों के दर्ज करने के बाद संबल 2.0 का आवेदन की स्थिती या अन्य जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
4) संबल योजना पंजीयन लिस्ट
संबल योजना में आवेदन करने के बाद पंजीयन लिस्ट जारी की जा सकती है, यह लिस्ट चेक करके ने कई तरीके है। जैसे -
संबल 2.0 की अधिकरिक वेबसाइट (https://sambal.mp.gov.in/) पर जाकर चेक कर सकते है।
करीबी CSC सेन्टर पर जाकर संबल योजना पंजीयन लिस्ट के बारेमें पूछताछ कर सकते है।
संबंधित कार्यालय में जाकर जांच कर सकते है।
5) संबल योजना की शिकायत कैसे करें
संबल 2.0 योजना से जुड़ी कोई भी शिकायत दर्ज करने के लिए आपके पास कई विकल्प मिलते है।
शिकायत के लिए अधिकरिक वेबसाइट पर जाके शिकायत दर्ज कर सकते है।
जनसेवा केंद्र पर जाकर अपनी शिकायत दर्ज कर सकते है।
संबंधित कार्यालय में जाकर एक अर्जी कर सकते है कि आपकी क्या समस्या है।
संबल 2.0 हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके शिकायत दर्ज कर सकते है।
6) संबल योजना की राशि कब डालेगी
इससे जुड़ी कोई भी जानकारी अभी तक जारी नही की गई है। यदि कोई जानकारी आती है तो आपसे सांझा की जाएगी।
7) संबल योजना पंजीयन प्रमाण पत्र कैसे मिलेगा?
संबल योजना पंजीयन प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए ऊपर दिए हुए संबल योजना की पात्रता को समझ ले, यदी आप पात्र है तो आवश्यक दस्तावेजों को जमा करें और संबल 2.0 वेबसाइट https://sambal.mp.gov.in/ पर जाए। और संबल 2.0 की पंजीयन प्रक्रिया पूरी करें और आवेदन को सबमिट कर दे। यदि आपका आवेदन स्वीकार हो जाता है तो वही से आप संबल योजना पंजीयन प्रमाण पत्र download कर प्राप्त कर सकते है।
8) क्या संबल योजना राजस्थान में भी है?
नहीं! संबल 1.0 योजना और संबल 2.0 योजना केवल मध्यप्रदेश की विशेष योजना है, जो यहाँ के असंघटित श्रमिकों और उनके परिवार के लिए बनाई गई है। राजस्थान में संबल योजना नही है, पर इसीप्रकार की कई योजनाएं वहाँपर भी शुरू की गई है।
9) संबल योजना पंजीयन स्थिति कैसे चेक करें?
संबल योजना की पंजीयन स्थिति चेक करने के लिए इस लिंक पर https://sambal.mp.gov.in/Public/Survey/ShramikRegApplicationeKYC.aspx जाए। और अपनी समग्र आईडी और आधार कार्ड नंबर को दर्ज करके संबल 2.0 की पंजीयन स्थिति जांच सकते है।
10) आधार नंबर से संबल कार्ड डाउनलोड कैसे करें?
आधार कार्ड की मदद से संबल कार्ड डाऊनलोड करने की प्रक्रिया बेहद आसान है। इसके लिए आपको केवल sambal.mp.gov.in login करना है। संबल 2.0 डैशबोर्ड पर आपको ‘Sambal Card Download by Aadhaar number’ ऐसा विकल्प दिखेगा, उसपर क्लिक करके आप sambal card डाऊनलोड कर सकते है।
0 Comments
एक टिप्पणी भेजें
यदि आपको दी हुई जानकारी में कुछ समस्या नजर आती है, तो सुधार के लिए कृपया हमसे संपर्क करें। हम आपके अभिप्राय को जरूर प्राथमिकता देंगे।