रुक जाना नहीं योजना पार्ट 2 - जाने रुक जाना नहीं योजना रिजल्ट और time table के बारेमें

परिचय

माध्यमिक शिक्षा के दौरान 10वी और 12वी कक्षा को पास करना या अच्छे गुण लाना विद्यार्थियों के आगे के करियर के लिए एक टर्निंग प्वाइंट माना जाता हैं। भारत की शिक्षा प्रणाली के अनुसार इन 2 कक्षाओं को पास करने के बाद ही विद्यार्थी उच्च शिक्षा लेने के लिए पात्र माने जाते हैं। लेकिन हर साल कई बच्चे अलग-अलग कारणों की वजह से इन परीक्षाओं में पास नहीं हो पाते। इस लिए मध्यप्रदेश सरकार ने इन विद्यार्थियों के लिए रुक जाना नहीं योजना निकाली हैं। इस साल का रूक जाना नहीं योजना का पहला सत्र पूरा हो चुका हैं और अभी रुक जाना नहीं योजना पार्ट 2 की जल्द ही शुरुआत की जाएगी। 


ruk jana nahi yojana part 2
रुक जाना नही योजना पार्ट 2

मध्यप्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड के जरिए 2016 से चलाई जा रही रूक जाना नहीं योजना पार्ट 2 के तहत 10 वी और 12वी कक्षा में फेल हुए बच्चों को फिर से परीक्षा देके पास होने का मौका दिया जाएगा।अपनी काबिलियत साबित करने के लिए हर किसी को दूसरा मौका मिलना चाहिए वैसे ही हर मध्यप्रदेश के माध्यमिक शिक्षा लेने वाले छात्र को एक ही साल में दो बार परीक्षा देने की सुविधा इस योजना के तहत सरकार दे रही हैं। रूक जाना नहीं योजना पार्ट 2 क्या हैं? रूक जाना नहीं योजना के लिए कौन पात्र हैं? इस योजना से विद्यार्थियों को क्या लाभ होने वाले हैं इसकी जानकारी विस्तार से जानते हैं।


रुक जाना नहीं योजना का इतिहास

रुक जाना नहीं योजना साल 2016 से मध्यप्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग के मध्यप्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से चलाई जा रही हैं। मध्यप्रदेश का साक्षरता प्रमाण बढ़ाने के लिए शिक्षा क्षेत्र को अधिक लचीला बनाना और 10 वी/12 वी के अनुत्तीर्ण हर छात्र और छात्राओं को पास होने का अवसर देना इस योजना का उद्देश्य हैं। इस योजना का एक सत्र पूरा हो चुका हैं और रुक जाना नहीं योजना पार्ट 2 की शुरुआत हो चुकी हैं। 10 वी/12 वी की मुख्य परीक्षा में जो विद्यार्थी फेल हुए हैं उनके लिए उसी साल दूसरी परीक्षा आयोजित करने का काम  मुक्त शिक्षा बोर्ड करता हैं। इस परीक्षा में पास होने के बाद विद्यार्थी आगे की शिक्षा के लिए विद्यापीठों में प्रवेश ले सकेंगे। रुक जाना नहीं योजना पार्ट 2 की इस सुविधा की वजह से विद्यार्थियों को अगले साल तक परीक्षा का इंतजार नहीं करना पड़ेगा और फेल होने की वजह से विद्यार्थियों के शैक्षणिक वर्ष में भी गैप नहीं पड़ेगी।


मध्यप्रदेश में  28 मार्च 1995 में ही मध्यप्रदेश राज्य ओपन स्कूल शुरू किया गया था जिसको 2013 से  मध्यप्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड का नाम दिया गया हैं। साल 1986 - 1989 के दौरान मध्यप्रदेश का साक्षरता स्तर पुरुषों में 50% से कम और महिलाओं में यह आंकड़े बहुत ही गंभीर थे। इस राज्य में महिलाओं की साक्षरता प्रमाण 28% और कुछ क्षेत्रों में तो सिर्फ 2% ही हुआ करती थी। इस आंकड़े को बढ़ाना सरकार के लिए बहुत बड़ा आवाहन था। इस लिए इस मुक्त शिक्षा बोर्ड की स्थापना की गई। इस बोर्ड की वजह से विद्यार्थियों को प्राथमिक,माध्यमिक और उच्च शिक्षा लेना आसान हो गया हैं। इस बोर्ड के तहत 2018 तक 18 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों ने परीक्षा दी हैं। इस साल का रुक जाना नहीं योजना रिजल्ट रिलीज हो चुका हैं। अगर 2024 के पहले सत्र में विद्यार्थी फेल होते हैं तो वे दूसरी बार रूक जाना नहीं योजना पार्ट 2 के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

  

रुक जाना नहीं योजना पार्ट 2 के बारे में

मध्यप्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड में कई योजनाएं को जरिए विद्यार्थीयों के लिए काम किया जाता हैं। विद्यार्थी हाई स्कूल और हायर सेकेण्डरी स्कूल की बोर्ड परीक्षा पास करने पर भी दूसरे विषयों का अध्ययन करना चाहते या फिर बोर्ड एग्जाम में आए गुणों को बढ़ाना चाहते हैं तो इन योजनाओं के जरिए वे परीक्षा दे सकते हैं। 5 वी/8 वी/10 वी और 12 वी कक्षा की माध्यमिक परीक्षा से जुड़े सभी समस्याओं का निवारण इन योजनाओं के माध्यम से किया जाता हैं। इन योजनाओं में रूक जाना नहीं योजना के अंतर्गत हाईस्कूल और हायर सेकेण्डरी स्कूल परीक्षा में अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए परीक्षा आयोजित करने का काम किया जाता हैं। 


रूक जाना नहीं योजना पार्ट 2 के तहत विद्यार्थी सिर्फ उन विषयों की ही परीक्षा दे सकते हैं जिन विषयों में वे फेल हुए हैं। अन्य विषयों के गुण बढ़ाने या फेल हुए विषयों की जगह दूसरे विषयों का चुनाव करने की छूट इस योजना में नहीं हैं। रूक जाना नहीं योजना के तहत साल 2016-17 के दौरान साल में चार बार परीक्षा आयोजित करने का प्रस्ताव दिया गया था। परंतु रूक जाना नहीं योजना के तहत साल 2017-18 से परीक्षा का आयोजन जून और दिसंबर महीने में किया जाता हैं। रूक जाना नहीं योजना पार्ट 2 के अंतर्गत रजिस्टर्ड विद्याथियों की परीक्षा माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश के सिलेबस के अनुसार ही होगी। 


नोट - रूक जाना नहीं योजना के अंतर्गत हुई परीक्षा माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश के पाठ्यक्रम के अनुसार होगी परंतु मार्कशीट मध्यप्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड ही जारी करेगा।


रुक जाना नहीं रिजल्ट 10th 2024

मध्यप्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड के रूक जाना नहीं रिजल्ट 10th 2024 जारी कर दिए गए हैं। मई और जून 2024 में रूक जाना नहीं योजना के तहत हुई 10 वी और 12 वी कक्षा की  परीक्षा के रिजल्ट जानने के लिए आगे दिया गए इंट्रक्शन को फॉलो करें हैं। 

रिजल्ट चेक करने की प्रक्रिया

  1. 10 वी और 12 वी कक्षा का रूक जाना नहीं योजना रिजल्ट देखने के लिए सब से पहले विद्यार्थियों को मध्यप्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट  http://www.mpsos.nic.in/ पर विजिट करना पड़ेगा। 


  1. इस साइट के होम पेज पर ही दाएं बाजू में Result May-June 2024 Ruk Jana Nahi Yojana Exam Class 10th and 12th की लिंक दी हुई हैं। इस लिंक पर क्लिक करें। 


  1. आपको Ruk Jana Nahi Yojana May-June 2024 का Log in पेज दिखेगा। इस लॉगिन बॉक्स में आपको 10 वी/12 वी में से एक एग्जाम सिलेक्ट करनी पड़ेगी जिसका आपको रिजल्ट देखना हैं। 


  1. इसके बाद आपको अपना रोल नंबर या OS रोल नंबर डालना हैं और नीचे बॉक्स में दिए गए text को दर्ज करके log in करना हैं। आपका रिजल्ट प्रदर्शित किया जाएगा। इस प्रकार रूक जाना योजना रिजल्ट आप आसानी से देख सकते हैं। 


अगर आपको साल 2016- 2024 में से किसी भी साल का रूक जाना नहीं रिजल्ट देखना हैं, तो आपको मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड के इसी वेबसाइट पर जाना हैं। इसके होम पेज के सेंटर में ही रुक जाना नहीं योजना लिखा हुआ हैं और उसके नीचे दिए गए ओपन स्कूल विवरणिका का नीचे ही Result/Migration का ऑप्शन हैं। उस पर क्लिक करते ही 2016 से लेके 2024 तक से सभी योजनाओं के रिजल्ट दिखाई देंगे। उस लिंक्स को ओपन करके आप अपना रिजल्ट देख सकते हैं।


रुक जाना नहीं योजना पार्ट 2 time table 2024

रूक जाना नहीं योजना पार्ट 2 time table अभी तक रिलीज नहीं किया गया हैं। इस योजना का पहला पार्ट पूरा हो चुका हैं और एमपी मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 10 वी और 12 वी कक्षा का रिजल्ट मई-जून 2024 हाल ही में रिलीज किया हैं। इस योजना के पहले सत्र के बाद दूसरे सत्र के लिए आए नए रजिस्ट्रेशन की परीक्षा यानी रूक जाना नहीं पार्ट 2 की परीक्षा के लिए टाइम टेबल भी जल्द ही जारी किया जाएगा। 2017- 18 के प्रस्ताव के अनुसार रूक जाना नहीं की परीक्षा जून और दिसंबर में आयोजित होती हैं इस लिए रूक जाना नहीं योजना पार्ट 2 के लिए आवदेन अक्टूबर तक स्वीकार किए जाएंगे और दिसंबर 2024 को इस योजना के तहत परीक्षा आयोजित की जाएगी।


योजना का लाभ और पात्रता

रूक जाना नहीं योजना पार्ट 2 के अंतर्गत परीक्षा देने के लिए शुरू सत्र में फेल हुए सभी हाईस्कूल और हायर सेकेण्डरी स्कूल के विद्यार्थी पात्र हैं। अनुत्तीर्ण विद्यार्थी 10 वी/ 12वी कक्षा में जिन विषयों में फेल हुए हैं उसी विषयों की परीक्षा के लिए इन योजना के तहत दाखिल हो सकते हैं। इसके अलावा विद्यार्थियों को रूक जाना नहीं योजना पार्ट 2 के तहत क्या-क्या लाभ मिल सकते हैं? 


  1. विद्यार्थियों का रूक जाना नहीं योजना के लिए की गया रजिस्ट्रेशन एक साल तक के लिए वैलिड किया जाएगा। 


  1. रूक जाना नहीं योजना पार्ट 2 के तहत फेल हुए छात्र और छात्राओं को एक साल में ही 2 बार परीक्षा देने का अवसर मिलेगा। 


  1. इस योजना के अंतर्गत मध्यप्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड के आयोजित सिलेबस में क्रेडिट योजना के जरिए रजिस्ट्रेशन करने की सुविधा दी जाएगी। 


  1. रूक जाना नहीं पार्ट 2 इस योजना में दाखिल विद्यार्थियों को उनके परीक्षा पास करने के पहिले अवसर पर 7 दिन प्रशिक्षण लेने की सुविधा भी दि जाती हैं।


  1. इस योजना के तहत परीक्षा देने के लिए कोई भी आयु सीमा निर्धारित नहीं की गई हैं। इस लिए आयु बढ़ने पर भी अगर कोई अपना हाईस्कूल या हायर सेकेण्डरी स्कूल का एग्जाम पास करना चाहता हैं तो वे इस योजना के तहत परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकता हैं। 


  1. 40% से ज्यादा विकलांग, बीपीएल कार्ड धारक और अनुसूचित जाति / अनुसूचित जन जाति के हाईस्कूल और हायर सेकेण्डरी स्कूल के विद्यार्थियों को प्रवेश और परीक्षा शुक्ल में छूट दी जाएगी।  


  1. रूक जाना नहीं योजना पार्ट 2 की आयोजित परिक्षाएं इंग्लिश और हिंदी इन दो भाषाओं में देने की सुविधा मिलेगी। 


  1. रूक जाना नहीं के तहत परीक्षा के लिए उर्दू और संस्कृत भाषा का भी चयन विद्यार्थी कर सकते हैं। 


  1. साल में दो बार परीक्षा का अवसर मिलने के कारण छात्र  साल बर्बाद न करते हुए परीक्षा पास कर सकते और उच्च शिक्षा के लिए प्रवेश ले सकते हैं।


  1. इस तरह मध्यप्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित रूक जाना नहीं योजना पार्ट 2 के कई लाभ 10 वी/ 12वी में फेल हुए विद्यार्थियों को मिलेंगे। 


रुक जाना नही योजना की आवेदन प्रक्रिया

विद्यार्थियों को माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी किए 10 वी/ 12वी के रिजल्ट के बाद 10 दिन के अंदर रूक जाना नहीं योजना पार्ट 2 के रजिस्ट्रेशन करने पड़ेंगे। 


  1. रूक जाना नहीं योजना पार्ट 2 के लिए आवेदन करने हेतु http://www.mpsos.nic.in/ इस आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। 


  1. इस एमपी राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड के पोर्टल पर आपको रूक जाना नहीं योजना बड़े अक्षरों में लिखा दिखेगा उस पर क्लिक करें।


  1. मध्यप्रदेश स्टेट ओपन स्कूल एजुकेशन बोर्ड का पेज ओपन होगा जिसमे Service, Download और Instruction दिए रहेंगे। आपको Service पर क्लिक करना हैं।


  1. मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड साइट पर दिए Service ऑप्शन में आपको Rjny Dec- 2024 Examination Application form पर क्लिक करके और रूक जाना नहीं योजना पार्ट 2 का फॉर्म भरने की प्रोसेस शुरू करें।


  1. एप्लीकेशन फॉर्म पर क्लिक करने के बाद आपको मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की जिस परीक्षा में फेल हुए हैं उस परीक्षा का रोल नंबर या OS नंबर दर्ज करना हैं। 


  1. आप बीपीएल कार्ड धारक हैं या फिर विकलांग हैं इसकी जानकारी हाँ या ना के रूप में दर्ज करें और सर्च ऑप्शन पर क्लिक करें।


  1. रूक जाना नहीं योजना के लिए आप ने पहले से ही रजिस्ट्रेशन किया हैं तो आप डायरेक्ट आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन नहीं हैं तो जल्द रूक जाना नहीं योजना पार्ट 2 रजिस्ट्रेशन प्रोसेस कर ले। 


  1. आवेदन फॉर्म भरने के बाद एग्जाम फि के साथ फॉर्म सबमिट  करें। इसकी रिसिप्ट भी आपको यही से मिलेगी। 


  1. रूक जाना नहीं योजना के आवेदन 10 जून 2024 से शुरू किया गए हैं और रुक जाना नहीं योजना पार्ट 2 आवेदन की अंतिम तारीख 31 अक्टूबर 2024 रखी गई हैं।


  1. अगर आपको सप्लीमेंट्री एग्जाम देनी हैं तो उसका अलग से फॉर्म Service ऑप्शन में दिया गया हैं। सप्लीमेंट्री एग्जाम फॉर्म 3 मई 2024 से शुरू हुए और 31अक्टूबर 2024 तक शुरू रहेंगे। 


  1. आप एमपी राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड  के Service ऑप्शन से Ruk Jana Nahi Yojana Admit Card download भी कर सकते हैं। 


निष्कर्ष

मध्यप्रदेश सरकार ने कई सालों से अपने राज्य की शिक्षा प्रणाली को बेहतर और लचीला बनाने के लिए प्रयास कर रही हैं। इस प्रयास को बरकरार रखते हुए मध्यप्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग अपनी मध्यप्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड भोपाल की संचालित योजनाओं के माध्यम से विद्यार्थियों को शैक्षणिक सत्र परीक्षा में मिल रही असफलता के लिए उपाय के तौर पर नए अवसर दे रही हैं। इस बोर्ड की रूक जाना नहीं योजना के अंतर्गत 10 वी और 12वी कक्षा के अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों को परीक्षा पास करने के लिए साल में 2 अवसर दिए जाते हैं। हर साल रूक जाना नहीं योजना के तहत जून और दिसंबर महीने में परिक्षाएं आयोजित की जाती हैं। इस योजना के तहत इस साल की पहली सत्र परीक्षा जून 2024 को हो चुकी हैं और रूक जाना नहीं योजना पार्ट 2 की दूसरी सत्र परीक्षा दिसंबर 2024 तक होने वाली हैं। 


आप मध्यप्रदेश में शिक्षा ले रहे हैं और आपको भी कभी परीक्षा में असफलता का सामना करना पड़े तो डरें नहीं रुक जाना योजना पार्ट 2 में दाखिल हो कर अपनी परीक्षा अच्छे गुणों से पास करें। 10 वी और 12 वी कक्षा में फेल हुए विद्यार्थियों के लिए पास होने यह अच्छा अवसर हैं। रूक जाना नहीं योजना पार्ट 2 लास्ट डेट 31 अक्टूबर 2024 हैं इसलिए जल्द ही आवेदन करें। 


अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

1) रुक जाना नहीं योजना का रिजल्ट कब आएगा?

मई और जून महीने के बीच रूक जाना नहीं योजना 2024 की परीक्षा पार पड़ी। अभी हाल ही में माध्यमिक शिक्षा लेने वाले 10 वी और 12 वी कक्षा के छात्रों का रूक जाना नहीं योजना रिजल्ट मध्यप्रदेश स्टेट ओपन स्कूल एजुकेशन बोर्ड (MPSOSEB) के द्वारा रिलीज किया गया हैं। इस बोर्ड की वेबसाइट पर जाके आप रूक जाना नहीं योजना रिजल्ट देख सकते हैं। रूक जाना नहीं योजना पार्ट 2 का रिज़ल्ट दिसंबर में परीक्षा होने के कुछ समय बाद रिलीज किया जाएगा।

2) एमपी बोर्ड रुक जाना नहीं के पेपर कब होंगे?

एमपी बोर्ड रूक जाना नहीं के दूसरे सत्र के पेपर दिसंबर 2024 को होंगे। रूक जाना नहीं योजना के अंतर्गत लिए जाने वाली दूसरी सत्र परीक्षा के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। यह आवेदन 31 अक्टूबर 2024 तक शुरू रहेंगे। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही परीक्षा का टाइम टेबल जारी किया जाएगा। इस टाइम टेबल के जरिए रूक जाना नहीं योजना पार्ट 2 के पेपर किस महीने और तारीख से शुरू होंगे इसकी जानकारी मिल सकेगी। एमपी मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड के द्वारा एग्जाम डेट जल्द ही बताई जाएगी। 

3) रुक जाना नहीं 12वीं का रिजल्ट कब आएगा?

मध्यप्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड भोपाल की ओर से रूक जाना नहीं योजना का 10 वी और 12 वी कक्षा का रिजल्ट जारी हो चुका हैं। आप रूक जाना नहीं 12 वीं का रिजल्ट देखने के लिए हमारे इस पोस्ट में दी गई जानकारी का उपयोग कर सकते हैं। अगर कोई हाईस्कूल और हायर सेकेण्डरी स्कूल के छात्र मुख्य परीक्षा में फेल हो जाते हैं तो उनको इस योजना के तहत परीक्षा पास करने के लिए साल में 2 बार अवसर प्रदान किए जाते हैं।

4) रुक जाना नहीं का एडमिट कार्ड कब आएगा?

रूक जाना नहीं योजना पार्ट 2 की परीक्षा का एडमिट कार्ड परीक्षा शुरू होने के कुछ समय पहले रिलीज किया जाएगा। रूक जाना नहीं योजना का संचालन मध्यप्रदेश के मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड भोपाल (MPSOSEB) की ओर से किया जाता हैं। इस बोर्ड के द्वारा ही रूक जाना नहीं योजना पार्ट 2 का एडमिट कार्ड रिलीज होंगे। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए इस बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

5) रुक जाना नहीं टाइम टेबल 10वीं 2024 कब आएगा?

मध्यप्रदेश के शिक्षा विभाग की रूक जाना नहीं योजना पार्ट 2 के तरह ली जाने वाली माध्यमिक परीक्षा का टाइम टेबल जल्द ही एमपी मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध किया जाएगा। परीक्षा शुरू होने के एक महीने पहले रूक जाना नहीं टाइम टेबल (10 वीं 2024)जारी हो सकता हैं। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें। 

6) mpsos.nic.in admit card 2024 कब मिलेगा?

mpsos.nic.in यह मध्यप्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट हैं। इस पोर्टल पर रूक जाना नहीं योजना जैसी अन्य योजनाओं के अंतर्गत अलग अलग कक्षाओं के अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए परीक्षा आयोजित की जाती हैं। रूक जाना नहीं योजना पार्ट 2 के mpsos.nic.in admit card 2024 रिलीज होने के सूचनाओं से जुड़ी जानकारी जल्द ही विद्यार्थियों को दी जाएगी। रूक जाना नहीं योजना पार्ट 2 की एग्जाम के एक सप्ताह पहले एडमिट कार्ड उपलब्ध हो सकता हैं। 

7) MPSOS Result class 12 कब जारी होगा?

माध्यमिक कक्षा 10 वीं के रूक जाना नहीं रिजल्ट और 12 वीं कक्षा के रिजल्ट एमपी मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड  के द्वारा ही जारी किए जाते हैं। MPSOS ने रूक जाना नहीं योजना 2024 के जून महीने की परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए हैं और रुक जाना नहीं योजना पार्ट 2 के रिजल्ट दिसंबर की एग्जाम होने के बाद जारी होंगे। MPSOS Result class 12 देखने के लिए MPSOSEB के पोर्टल पर जाएं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ