Berojgari Bhatta Yojana 2024 : मिलेंगे बेरोजगार युवाओ को हर महीने 1 से 2 हजार रुपए

परिचय

बेरोजगारी भत्ता योजना 2024: देश में ऐसे कई बेरोजगार युवा है, जिन्हें नौकरी नही मिल पा रही है, या फिर जो नौकरी वह चाह रहे है वह उन्हें नही मिल रही, इसी में युवाओं के कई साल बर्बाद हो जाते है, जिसके एवज में उन्हें कुछ नही मिल पाता, परिणामस्वरूप युवा डिप्रेशन में चला जाता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार द्वारा यह निश्चित किया गया है कि अब युवाओ के लिए बेरोजगारी भत्ता योजना 2024 की शुरुआत की जाएगी। 

berojgari bhatta yojana
बेरोजगारी भत्ता योजना

बता दे कि यह berojgari bhatta yojana पूरे देशभर में शुरू की गई है। जिसमें बिहार, उत्तरप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, हरियाणा और मध्यप्रदेश जैसे अन्य राज्य भी शामिल है। बेरोजगारी भत्ता योजना के माध्यम से हर राज्यों को अपना एक बजट दिया गया है, ताकि वह के बेरोजगार युवाओ को तब तक भत्ता दिया जा सके जब तक उन्हें मनचाही नौकरी नही मिलती है। 


Berojgari bhatta yojana का लाभ उठाने के लिए कुछ पात्रता मापदंडों, और दस्तावेजों की आवश्यकता होती है, जिसके बाद बेरोजगार भत्ता फॉर्म Online

भरके बेरोजगार युवा हर महीने 1500₹ तक का भत्ता प्राप्त कर सकता है। 


Berojgari Bhatta Yojana Overview

विशेषता

विवरण

योजना का नाम

बेरोजगारी भत्ता योजना 2024 | berojgari bhatta yojana

शुरुवात

2012 से हुई

लाभ

बेरोजगार युवाओं को महीने का 1000 से 3500₹ तक का बेरोजगारी भत्ता

पेमेंट 

DBT द्वारा बैंक ट्रांसफर | बेरोजगारी भत्ता चेक

पात्रता

18 से 35 साल के बीच

आवेदन की शुरुआत

हर राज्य की अपनी एक अलग आवेदन तिथी है।

आवेदन की अंतिम तिथि

राज्य की अधिकारिक वेबसाइट पर दी है

अधिकारिक वेबसाइट

हर राज्य के लिए अलग अलग है

लाभ मिलने वाले राज्य

बिहार, राजस्थान, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, हरियाणा आदि।

बेरोजगारी भत्ता किसे दिया जाता है

देश मे  युवाओं के कुछ वर्ग है जैसे कि कुछ युवा ऐसा है जिन्हें नौकरी ढूंढकर भी नही मिल पा रही है, कुछ युवा ऐसा है जिनके पास पर्याप्त शिक्षा नही है और कुछ युवा ऐसे है जो कई सालों से सरकारी नौकरी पाने के लिए तैयारी कर रहे है। यह तीन वर्ग के युवाओं में एक बात समान है, वो है ‘बेरोजगारी’। इस समय मे युवाओं को आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ता है जिसके चलते वह अपने लक्ष्य की ओर ठीकसे बढ़ नही पाते है। 


इसी समस्या का निवारण है pradhan mantri berojgari bhatta yojana और यह भत्ता ऐसे ही बेरोजगार युवाओं को दिया जाता है ताकि उनके इस सफर में उनको आर्थिक सहायता मिल सके। और ऐसे नही है कि सरकार बस महीने के 1500₹ देकर युवाओं को तसल्ली दे रहा है बल्कि युवाओं के लिए एक बेरोजगारी भत्ता वेबसाइट पोर्टल का निर्माण भी किया गया है, जिसके माध्यम से युवाओं को नौकरी ढूंढने में आसानी होगी। 


Berojgari bhatta yojana से मिलने वाले लाभ

देश के जितने भी गरीब परिवार के लड़के लडकिया है, उन्हें हर महीने सरकार द्वारा आर्थिक सहायता के रूप में महीने का 1500₹ से 2500₹ दीए जाएंगे और साथ ही कुछ अन्य लाभ भी दिए जाएं, जो कुछ इसप्रकार है - 


  1. लड़को को महीने के 1500₹ से 2500₹ बेरोजगारी भत्ता पेमेंट मिलेगा। 


  1. लड़कियों को भी महीने के 2000₹ से 3500₹ तक का बेरोजगारी भत्ता पेमेंट मिलेगा।


  1. अधिकारिक वेबसाइट पर भी कुछ जॉब्स दिए जाएंगे जिसपर युवा अप्लाई कर सकेंगे।

 

  1. युवाओं को आत्मनिर्भर बनने का मौका मिलेगा।

 

  1. Berojgari bhatta yojana bihar के तहत महीने का 1000₹ मिलेगा। 


  1. Berojgari bhatta yojana up के तहत 1500₹ प्रति माह मिलेगा।


  1. Berojgari bhatta yojana Rajasthan के तहत 3500₹ प्रति माह मिलेगा।


  1. Berojgari bhatta yojana Hariyana के तहत 3000₹ प्रति माह मिलेगा।


  1. Berojgari bhatta yojana Maharashtra के तहत 2000₹ प्रति माह मिलेगा। 


  1.  Berojgari bhatta yojana MP के तहत हर युवा को महीने के 1500₹ मिलेंगे।


  1.  berojgari bhatta yojana CG (छत्तीसगढ़) के तहत सभी बेरोजगार युवाओं को 1000₹ हर महीने मिलेगा। 


ऐसे हर एक राज्य में बेरोजगारी भत्ता योजना के अलग अलग लाभ युवाओं को मिलने वाले है। यदि आप भी इनमेंसे किसी किसी राज्य के निवासी है तो आज ही आवेदन कर सकते है। आवेदन और पात्रता की पूरी जानकारी नीचे दी गई है, इसलिए आगे पढ़ते रहिए। 


बेरोजगारी भत्ता योजना के लिए पात्रता

बेरोजगारी भत्ता योजना 2024 के लिए बेहद सामान्य सी पात्रता तय की गई है, जो कुछ इसप्रकार है - 


  1. जिस राज्य का युवा निवासी है, उसे वही आवेदन करना होगा। 


  1. युवा की आयु कम से कम 18 और ज्यादा दे ज्यादा 35 साल तक होनी चाहिए उससे अधिक नही।


  1. कम से कम 12 वी कक्षा पास होना चाहिए।


  1. किसी भी प्राइवेट नौकरी में नही होना चाहिए।


  1. परिवार के सभी सदस्यों की सालाना आय मिलाकर 3 लाख से कम होनी चाहिए।


  1. 2 वर्ष पुराना रोजगार पंजीयन हो।


बेरोजगारी भत्ता योजना दस्तावेजो कि सूची

आवेदन करने से पहले कुछ दस्तावेजो पर नजर डाले, यदि यह निम्नलिखित दस्तावेज आपके पास उपलब्ध नही है तो अप्य आवेदन नही कर पाएंगे या फिर किसी न किसी त्रुटि के कारण आपका आवेदन अस्वीकृत भी हो सकता है। 


दस्तावेजों की लिस्ट कुछ इसप्रकार है - 


  1. निवासी प्रमाणपत्र

  2. जन्म प्रमाणपत्र

  3. आधार कार्ड

  4. 12 वी कक्षा उत्तीर्ण प्रमाणपत्र

  5. रोजगार कार्यालय में यदि कभी रोजगार पंजीयन किया है तो वह पंजीयन क्रमांक

  6. आधार कार्ड से लिंक किया हुआ मोबाइल नंबर

  7. राशन कार्ड (यदि है तो)

  8. एक साल का तहसीलदार द्वारा दिया गया आय प्रमाणपत्र

  9. बैंक खाता पासबुक

  10.  कलर फोटोग्राफ


बेरोजगारी भत्ता फॉर्म और आवेदन प्रक्रिया

Berojgari bhatta yojana के लिए जो भी युवा पात्र है उन्हें केवल ऑनलाइन माध्यम से आवेदन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। यह आवेदन की प्रक्रिया करने के लिए आप करीबी CSC सेन्टर जा सकते है या फिर अपने घरसे भी कर सकते है।


आवेदन करने की सम्पूर्ण प्रक्रिया कुछ इसप्रकार है - 

चरण 1 - अधिकारिक वेबसाइट की पुष्टि करें

  1. सबसे पहले google पर जाए और berojgari bhatta yojana____ लिखकर सर्च करें। खाली जगह पर अपने राज्य का नाम लिखे। जैसे - ‘berojgari bhatta yojana mp official website’


  1. ऐसा करने के पश्चात शुरुआत में ही एक अधिकारिक वेबसाइट आपको मिल जाएगी।


  1. इस वेबसाइट पर आपको जाना है और पहले तो पुष्टि करनी है कि यह बेरोजगारी भत्ता योजना की आधिकारिक website है या नही। 


  1. पुष्टि के लिए सबसे ऊपर देखे की क्या वहाँपर ‘बेरोजगारी भत्ता योजना’ लिखा है या नही। यदि लिखा है तो अब अपनी अगली प्रक्रिया को शुरू करे। 

चरण 2 - बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2024 प्रक्रिया

  1. अब आपको रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया करनी है जिसमें खुले हुए पेज पर ऊपर कहिपर आपको ‘नया खाता बनाए’ ऐसा लिखा हुआ दिखेगा, आपको उसपर क्लिक करना है। 


  1. इसपर क्लिक करने जे बाद एक नया पेज खुल जायेगा, इसमें आपको अपनी कुछ जानकारी दर्ज करनी होगी। ध्यान रहे कुछ भी गलत नही होना चाहिए, अन्यथा आप योजना से वंचित रह जाएंगे। 


  1. सारी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना है, उसपर एक OTP आएगा, उसे डालकर अपने मोबाइल नंबर की पुष्टि कर ले। 


  1. अब आपको एक पासवर्ड बनाना होगा जो आपको कभी भी बेरोजगारी भत्ता वेबसाइट पर लॉगिन करने के काम आएगी। 


  1. बस यह आसान सी प्रक्रिया करने के बाद आपका बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2024 पूरा हो जाएगा। 


  1. अब जब भी आप आवेदन प्रक्रिया करने जाए तो आपको केवल आपके मोबाइल नंबर से OTP द्वारा वेरीफाई करके आगे की प्रक्रिया करनी होगी।

चरण 3 - बेरोजगार भत्ता फॉर्म Online भरना

बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद अब बेरोजगार भत्ता फॉर्म भरना होगा ,जिसके बाद प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। 


  1. राज्य के बेरोजगारी भत्ता वेबसाइट पर जाए और अपने लॉगिन आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करें। 


  1. यहाँ लॉगिन ID आपका दर्ज किया हुआ मोबाइल नंबर होता है। 


  1. लॉगिन करने के बाद आपको एक फॉर्म दिखेगा जिसे बेरोजगार भत्ता फॉर्म कहते है उसे सही तरह से भरना है।


  1. पूरा फॉर्म भरकर हो जाने के बाद उसे एकबार चेक कर ले। 


  1. अब फॉर्म में अपने फोटो और दस्तखत को अपलोड कर दे। फोटो और दस्तखत का साइज आपको वहिपर अपलोड करते समय पता चल जाएगा। 


  1. अंत मे जितने भी दस्तावेज आपको अपलोड करने के लिए पूछे जाएंगे उसे अपलोड करें और आवेदन को सबमिट कर दे। 


बस! इसप्रकार बेहद आसान तरीके से आपका बेरोजगार भत्ता फॉर्म Online भरकर हो जाएगा, अब इसमें एक अंतिम सूची लगेगी, जिसमें यदि आपका नाम रहता है तो अपने आप आपके आधार लिंक बैंक खाते में पैसे जमा हो जाएंगे। इसके लिए किसी भी प्रकार की कोई लिस्ट जारी होने का इन्तेजार करने की आवश्यकता नही आपके आवेदन का परिणाम आपको अपने आप पता चल जाएगा। 


यदि किसी का बेरोजगार भत्ता फॉर्म अस्वीकर होता है तो उसमे क्या त्रुटि है वह जानकर उसे सुधार कर वापस से अप्लाई करने पर आवेदन स्वीकार होने की संभावना है।


मुख्यमंत्री बेरोजगारी भत्ता योजना क्या है

प्रधानमंत्री बेरोजगारी भत्ता योजना का ऐलान होने के बाद देशभर में कई राज्यो ने अपने अपने क्षेत्र के युवाओं के लिए इस योजना का अवलंबन किया। इसलिए फिर बेरोजगारी भत्ता योजना को मुख्यमंत्री बेरोजगारी भत्ता योजना के नाम से भी जाना जाता है। 


मुख्यमंत्री बेरोजगारी भत्ता योजना में राज्य के बेरोजगार युवाओं को हर महीने बेरोजगारी भत्ता दिया जाता है। मुख्यमंत्री बेरोजगारी भत्ता योजना की शुरुवात सबसे पहले राजस्थान और मध्यप्रदेश में हुई। उसके बाद 2016 में हरियाणा, 2017 में उत्तरप्रदेश और पंजाब, 2020 में बिहार में berojgari bhatta yojana को लागू किया गया। हाल ही में महाराष्ट्र में भी मुख्यमंत्री बेरोजगारी भत्ता योजना का ऐलान किया जा चुका है। 


गरीब परिवार के युवा जो नौकरी की तलाश में है पर उन्हें नौकरी नही मिल रही, जिनकी पूर्व नौकरी किसी कारणवश छूट चुकी है ऐसे 18 स 35 साल के बेरोजगार युवा, युवतियों को मुख्यमंत्री बेरोजगारी भत्ता योजना द्वारा हर महीने आर्थिक सहायता के रूप में 1000₹ से 3500₹ तक का भत्ता सीधा उनके बैंक खाते में दिया जाएगा, ताकि वह अपने प्रयास को बरकरार रखे और जिस लक्ष्य को पाना चाहते है उसे पा सके। 


आर्थिक सहायता के साथ साथ युवाओं को उनके शिक्षा के अनुसार नौकरियों की तलाश करने के लिए भी सरकार द्वारा मदद की जाएगी। यह berojgari bhatta yojana का लाभ एक साल तक लगातार दिया जाएगा। 


निष्कर्ष

बेरोजगारी भत्ता योजना को शुरू करने का एकमात्र उद्देश्य देश के बेरोजगार युवाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करना था। क्योंकि नौकरी की तलाश और स्पर्धापरीक्षा के कारण युवा आर्थिक रूप से कमजोर हो जाते है, इससे कई तरह की समस्याओं का उन्हें सामना करना पड़ता है। इसलिए प्रधानमंत्री बेरोजगारी भत्ता योजना के माध्यम से देश भर में मुख्यमंत्री बेरोजगारी भत्ता योजना की शुरुवात की गई है, ताकि ऐसे युवाओं की मदद हो सके। 


देश के सभी मुख्य राज्यों ने अपने क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं के लिए महीने का 1000 से 3000₹ तक का berojgari bhatta देने का निर्णय लिया है। इस निर्णय से युवाओं में अब जोश निर्माण हो चुका है, क्योंकि लगभग 1 साल तक इस योजना का लाभ दिया जाएगा, और इसी बीच युवाओं को नौकरी तलाशने में सरकार खुदसे भी मदद करेगी। 


यदि आप भी हमने ऊपर बताये हुए राज्यों में से हो और बेरोजगार हो तो मुख्यमंत्री बेरोजगारी भत्ता योजना में आज ही आवेदन करे और योजना का लाभ उठाए।


बेरोजगारी भत्ता योजना से जुड़े अक्सर पूछे जानेवाले कुछ सवाल (FAQ)

1) बेरोजगारी भत्ता के लिए न्यूनतम आयु क्या है

बेरोजगारी भत्ता योजना का लाभ पाने के लिए कम से कम 18 वर्ष और ज्यादा से ज्यादा 35 वर्ष की न्यूनतम आयु होनी चाहिए। 

2) बिहार में बेरोजगारी भत्ता योजना शुरू है क्या?

हा! बिहार में भी बेरोजगारी भत्ता योजना शुरू है और केवल बिहार के निवासी 12 वी पास युवा ही इस योजना का लाभ उठा सकते है। 

3) यूपी में बेरोजगारी भत्ता योजना शुरू है क्या?

हा! बेरोजगारी की समस्या को दूर करने के लिए यूपी में berojgari bhatta योजना शुरू की गई थी, पर अभी इस साल इस योजना के बारेमे कोई अपडेट सामने नही आए है। 

4) क्या महाराष्ट्र में बेरोजगारी भत्ता योजना की शुरुआत हुई है?

हा! हाल ही में महाराष्ट्र में भी बेरोजगारी भत्ता योजना की शुरुआत की गई है, इसमें युवाओं के शिक्षा के हिसाब से उन्हें 1 हजार स 5 हजार रुपयों तक का भत्ता दिया जाएगा। 

5) बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन Last Date क्या है?

बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन last date अभी तक तो जारी नही की गई है। पर हर राज्यों की अपनी एक last date है जो आपको उनके अधिकारिक website पर जाकर पता चलेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ