अटल पेंशन योजना क्या है?
पेंशन उन लोगो की मिलता है जो सरकारी नौकरी से सेवानिवृत्ति के बाद मिलती है। यह पेंशन उनके सैलरी के 20 - 30% का होता है। साथ ही बूढ़े बुजुर्ग लोगो को भी 1500₹ हर महीने का पेंशन दिया जाता है। लेकिन समाज मे अन्य लोगो का क्या? जिन्हें इस पेंशन का लाभ नही मिल पाता। इसी बात को ध्यान में रखते हुए, सरकार ने अटल पेंशन योजना की शुरुवात की गई है।
अटल पेंशन योजना कैलकुलेटर |
अटल पेंशन योजना एक निवेश स्कीम है, जिसमें शुरुवात से पैसे भरना होता है, और 60 साल के बाद पेंशन मिलना शुरू हो जाता है। 18 से 40 साल की उम्र का कोई भी व्यक्ति जो सरकारी नौकरी नही करता है वो इसमें निवेश कर सकता है। इस योजना में 20 साल तक निवेश करना जरूरी है, उसके बाद 60 साल होते ही पैसे मिलने शुरू हो जाते है।
60 साल की उम्र के बाद कितनी पेंशन मिलेगी, कितना पैसा इन्वेस्ट करने पर कितना पेंशन मिलेगा, यह सबकुछ पता करने के लिए अटल पेंशन योजना कैलकुलेटर इस्तेमाल किया जाता है। तो चलिए जानते है कैसे अटल पेंशन योजना कैलकुलेटर का इस्तेमाल किया जाता है।
अटल पेंशन योजना कैलकुलेटर क्या है?
अटल पेंशन योजना कैलकुलेटर एक टूल है जिसकी मदद से आप आसानी से जान सकते है कि, कितने पैसे अटल पेंशन योजना में जमा करने पर कितना पेंशन मिलेगा। यह बेहद आसान कैलकुलेटर होता है जिसमें आपको केवल कुछ जानकारी देनी होती है, जिसके बाद वह पल भर में आपको पूरे साल का कैलकुलेशन करके देगा।
अटल पेंशन योजना कैलकुलेटर
अटल पेंशन योजना कैलकुलेटर
कुल निवेश: ₹0
मासिक निवेश: ₹0
योगदान वर्ष: 0
अपेक्षित रिटर्न: ₹0
अटल पेंशन योजना कैलकुलेटर उद्देश्य आपको आपके निवेश को समझने और अटल पेंशन योजना से मिलने वाले पेंशन को समझने में सहायता करना है। इसका उपयोग करना बेहद आसान है और कोई भी व्यक्ति इसकी मदद से सही कैलकुलेशन कर सकता है।
अटल पेंशन योजना कैलकुलेटर का उपयोग कैसे करना है?
अटल पेंशन योजना कैलकुलेटर का उपयोग करने के लिए नीचे दी हुई प्रक्रिया को फ़ॉलो करें -
सबसे पहले जिस उम्र से आप निवेश करना चाहते है वह चुनें। उदा. 18 साल
इसके बाद आपको चुनना है कि 60 साल की उम्र के बाद आपको कितना पेंशन चाहिए। जैसे की 1000₹, 2000₹, 3000₹, 4000₹, 5000₹ आदि।
अटल पेंशन योजना कैलकुलेटर में चुनना है कि पेंशन आपको हर महीने चाहिए, 3 महीने में एक बार (त्रैमासिक) चाहिए, या फिर 6 महीने में एक बार (अर्द्ध वार्षिक) चाहिए।
यह सब करने के बाद नीचे दी हुई नीली बटन (गणना करें) पर क्लिक करें।
इतना करते है आपको अपने पेंशन के निवेश की सारी जानकारी अटल पेंशन योजना कैलकुलेटर में मिल जाएगी।
कुल निवेश में आपको पता चलेगा कि कितना पैसा आप निवेश करने वाले है।
मासिक निवेश में पता चलेगा आपका हर महीने कितना निवेश होनेवाला है।
योगदान वर्ष में पता चलेगा कि आप कितने वर्षों तक निवेश करने वाले है।
अपेक्षित रिटर्न्स में पता चलेगा कि आपको अटल पेंशन योजना के माध्यम से कुल कितने पैसे मिलने वाले है।
अटल पेंशन योजना कैलकुलेटर के उपयोग से होने वाले लाभ
APY कैलकुलेटर का इस्तेमाल करने से आपको कई तरह के लाभ हो सकते है, जैसे कि -
आप अपने सेवानिवृत्ति की प्लानिंग पहले से कर सकते है।
हर साल के निवेश का कितना रिटर्न्स मिलेगा यह पता चलता है।
बचत करने की आदत लगती है।
कम से कम कितना निवेश करना है, पता चल सकता है।
हर आयु के लोग अपने इन्वेस्टमेंट की प्लानिंग कर सकते हैं।
हर महीने 50₹ से कम निवेश करने से भी पेंशन का लाभ उठाया जा सकता है, यह समझ आता है।
अपनी जरूरत के हिसाब से योजना का लाभ कैसे मिल सकता है, यह जान सकते है।
APY कैलकुलेटर का उपयोग करते समय सावधानियां
APY कैलकुलेटर एक अनुमानित टूल है, जिसके माध्यम से आप एक एस्टीमेट कैलकुलेशन लगा सकते है। यह पूरी तरह से सही नही होगा, क्योंकि हर बार उसमें ब्याज का बढ़ना घटना हो सकता है।
इस कैलकुलेशन से आपको केवल समझ आएगा कि किस तरह से निवेश होगा और किन चीजों के आधार पर पेंशन की राशि तय होगी। पर आपका सही पेंशन कितना होगा वह कई कारकों पर निर्भर करता है।
निष्कर्ष
अटल पेंशन योजना के माध्यम से अब कोई भी व्यक्ति अपने पेंशन की पहले से तैयारी कर सकते है। कम से कम 18 साल का व्यक्ति इसमें निवेश करना शुरू कर सकता है। केवल 20 सालों तक निवेश करने के बाद आपको पेंशन मिलना शुरू हो जाता है। आपको कितना निवेश करने पर कितना पैसे मिलेगा यह जानने के लिए अटल पेंशन योजना कैलकुलेटर का उपयोग किया जाता हैं।
पेंशन के बारेमे पहले ही प्लानिंग करना एक अच्छा विकल्प है, इसलिए यदि आप 18 साल या उससे अधिक वर्ष के है, या फिर 60 वर्ष होने के लिए यदि 20 साल बाकी है तो आज ही अटल पेंशन योजना (APY) में आवेदन करें और लाभ उठाए।
0 Comments
एक टिप्पणी भेजें
यदि आपको दी हुई जानकारी में कुछ समस्या नजर आती है, तो सुधार के लिए कृपया हमसे संपर्क करें। हम आपके अभिप्राय को जरूर प्राथमिकता देंगे।