परिचय | Introduction
क्या आपको लोन की जरूरत है? जिसका ब्याज भी कम हो और सरकार आपको इसमें सब्सिडी भी दे? तो आपका इंतजार यही खत्म होता है क्योंकि ऐसी ही एक लोन योजना हम आपके लिए लेके आए है जिसका नाम है Pmegp लोन! Pmegp लोन एक सरकारी योजना है जिसे साल 2008 में शुरू किया गया, और तबसे यह चली आ रही है।
Pmegp लोन योजना |
2024 में पीएमईजीपी ऋण योजना बेरोजगार युवाओं के लिए किसी वरदान से कम नही है। ऐसा इसलिए क्योंकि पीएमईजीपी के तहत युवाओं को खुदका व्यवसाय शुरू करने के लिए 10 लाख तक का लोन दिया जाता है। और इतना ही नही, अगर लोन किसी ग्रामीण क्षेत्र का युवा ले रहा है तो उसे लोन रीपेमेंट में 35% तक कि सब्सिडी मिलेगी और यदि युवा शहरी क्षेत्र से है तो उसे 25% तक कि सब्सिडी दी जाएगी। आसान भाषा मे कहें तो, 10 लाख का लोन लेने पर 3 लाख 50 हजार रूपए से 2 लाख 50 हजार रूपए तक का लोन माफ किया जाएगा।
तो बिना किसी देरी के, आगे बढ़ते है और जानते है Pmegp लोन क्या है? पीएमईजीपी लोन कितने दिन में मिलता है? इसकी पात्रता क्या है, और PMEGP लोन अप्लाई कैसे करते है आदि जैसी सारी जानकारी विस्तार से।
Pmegp लोन क्या है | What is a Pmegp loan?
PMEGP का अर्थ - प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना है। जिसमें उन सभी पात्र युवाओं को अपने व्यवसाय के लिए बिज़नेस लोन दिया जाता है। यह लोन सरकार के तरफ से दिया जाता है और इसमें सब्सिडी भी होती है, जिस वजह से लोन का बोझ बेहद कम हो जाता है।
PMEGP लोन की शुरुवात MSME और KVIC द्वारा पूरे देशभर में शुरू की गई है। योजना का लाभ हर वो व्यक्ति ले सकता है जो इसकी पात्रताओं को पूरा करता है। pmegp की पात्रता क्या है इसके बारेमे हम आगे जानेंगे ही पर उससे पहले कुछ अन्य बातों पर भी नजर डालते है जो आपके बेहद काम की है।
पीएमईजीपी लोन से क्या फायदा है | What is the benefit of PMEGP loan
PMEGP scheme list में पीएमईजीपी लोन के कई फायदे है, उसमे से सबसे बड़ा लाभ तो हमने आपको पहले ही बता दिया है कि इसमें आपको सब्सिडी मिलेगी, जो आम तौर पर कोई भी निजी बैंक नही देती है।
योजना के कुछ फायदे इसप्रकार है -
पीएमईजीपी द्वारा छोटे और नए व्यवसाय को शुरू करने या फिर उसे बढ़ाने के लिए राशि प्रदान करती है।
पीएमईजीपी लोन के लिए गारंटर की जरूरत नही होती है।
प्रोजेक्ट में लगने वाले कुल राशि के 15 से 35 प्रतिशत तक कि सरकारी सब्सिडी (छूट) दी जाती है।
नया व्यवसाय शुरू करने के लिए युवाओं को आर्थिक सहायता मिलती है।
नए व्यवसाय के साथ साथ नए रोजगार के अवसर निर्माण होते है।
pmegp के द्वारा लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया बेहद आसान है, जिस कारण से प्राइवेट बैंकों से कम परेशानी होती है।
लोन का ब्याज दर बाकी लोन से बेहद कम है। इसलिए लोन भरने में आसानी होती है।
pmegp में सभी तरह से छोटे, मध्यम, और बड़े उद्योग आते है, जिस वजह से सभी तरह के व्यवसाय के लिए इसमें आवेदन किया जा सकता है।
लोन को चुकाने के लिए ज्यादा से ज्यादा का समय दिया जाता है, जिससे लोन चुकाने का जो बर्डन है वो कम हो जाता है।
किसी भी वर्ग के युवाओं में खुदके स्टार्टअप को शुरू करने का जो सपना है उसे वह पूरा कर सकता है।
युवा आत्मनिर्भर बने यह pmegp लोन का उद्देश्य है, इसलिए लड़कीयो को अलग सब्सिडी और लड़कों के लिए अलग अलग सब्सिडी रखी गई है ताकि सबको अवसर मिल सके।
PMEGP लोन के यह सारे फायदे है, जिसे लेते वक्त किसी भी व्यक्ति को ज्यादा सोचने की जरूरत नही पड़ती है। क्योंकि पीएमईजीपी ऋण मंजूरी की प्रक्रिया हो जानेपर एक तो लोन सरकार द्वारा मिलेगा, ऊपर से सब्सिडी भी मिलेगी और कम ब्याज के साथ साथ लोन चुकाने के लिए बहुत सारा समय भी मिलेगा। ऐसे में यदि आप एक पात्र उम्मीदवार है तो आपको इस pmegp लोन का लाभ उठाकर अपने व्यवसाय की शुरुवात करनी चाहिए।
पीएमईजीपी का लाभ कौन उठा सकता है | PMEGP loan eligibility
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP) योजना के तहत कौन लाभ उठा सकता है, इसके लिए कुछ मानदंडो को तय किया गया है, यदि PMEGP loan eligibility (पात्रता) को कोई पूरा करता है तो वह PMEGP योजना में आवेदन के अनुकूल माना जायेगा।
पात्रता की जानकारी -
Pmegp लोन में आवेदन करने वाले व्यक्ति की आयु कम से कम 18 साल होनी ही चाहिए।
कैंडिडेट कम से कम 8 वी कक्षा पास होना जरूरी है। क्योंकि जो भी व्यवसाय वह करना चाहता है, यदि वह बड़े स्तर का होगा तो उसे 10 लाख से ऊपर तक का लोन मिल सकता है, इसलिए कैंडिडेट को अपने व्यवसाय के बारेमें सम्पूर्ण जानकारी होनी चाहिए।
जो भी सोसायटी रजिस्ट्रेशन एक्ट, 1860 के तहत रजिस्टर संस्थाए है, छोटे बड़े व्यवसाय, स्वयं सहायता समूह है वह भी पात्र माने जाएंगे।
कैंडिडेट शहर या गाँव कही से भी हो आवेदन कर सकता है।
मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस के लिए 25 लाख तक का लोन और सर्विस बिज़नेस के लिए 10 लाख तक का लोन मिलता है।
एक परिवार में केवल एक ही लोन मिल सकता है।
यदि किसी ने पहले ही सरकारी लोन लिया है और उसे सब्सिडी मिली है तो वह Pmegp लोन के पात्र नही माना जायेगा।
जो भी आवश्यक दस्तावेज है, वह उपलब्ध न होने पर भी आवेदन नही कर सकते।
Pmegp ऋण के लिए क्या योग्यता आवश्यक है वह तो हमने जान लिया। पर याद रहे इन पात्रताओ के बिना आप लोन के लिए अप्लाई नही कर सकते है।
पीएमईजीपी लोन के नियम क्या हैं | rules for PMEGP loan
पीएमईजीपी लोन लेने के लिए कुछ खास नियम बनाए गए है ताकि यह लाभ केवल उन्हीं लोगों को मिल सके जो इसके असली हकदार है। नियमो की पूरी लिस्ट नीचे दी है, इसे अच्छेसे समझे।
नियम -
जो भी कैंडिडेट Pmegp ऋण के लिए अप्लाई करता है उसकी आयु 18 साल से ऊपर होनी चाहिए।
कैंडिडेट 8 वी कक्षा पास तो होना ही चाहिए, क्योंकि व्यवसाय करने के लिए शिक्षा की भी आवश्यकता होती है।
मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस के लिए 25 लाख तक का ही लोन मिलेगा उससे ज्यादा नही।
सर्विस बिज़नेस के लिए 10 लाख तक का ही लोन मिलेगा उससे ज्यादा नही।
एक परिवार में केवल एक ही लोन दिया जाएगा, अगर किसी ने पहले ही ले रखा है तो दूसरा लोन नही मिलेगा।
ग्रामीण क्षेत्र के कैंडिडेट्स में सामान्य श्रेणी के लोगो को लोन पर 25% की सब्सिडी मिलेगी।
विशेष श्रेणी यानी कि SC/ST/OBC केटेगरी के लोगो को 35% की सब्सिडी मिलेगी।
शहरी विभाग के कैंडिडेट्स को 15% सामान्य श्रेणी और 25% विशेष श्रेणी के लोगो को लोन पर सब्सिडी मिलेगी।
PMEGP लोन का भुगतान करने के लिए 3 से 7 साल तक का समय मिलेगा, उसके बाद भी अगर लोन का भुगतान नही होता है तो 6 महीनों की अवधि बढ़ा दी जाएगी।
लोन का इस्तेमाल सही से हो रहा है या नही, व्यवसाय की शुरुवात की गई है या नही यह सबकुछ चेक करने के लिए 'जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी' को नियुक्त किया जाएगा।
लोन लेने वाले कैंडिडेट को ईडीपी (उद्यमिता विकास कार्यक्रम) की ट्रेनिंग करना अनिवार्य होगा, इसके बिना लोन सैंक्शन नही होगा।
कुल मिलाकर इन 11 नियमों का उल्लंघन होने पर pmegp लोन को कभी भी रिजेक्ट करने का अधिकार सरकार को या फिर बैंक को होगा।
यदि लोन की राशि से एक अच्छे व्यवसाय की शुरुवात करना चाहते है तो नियमों का पालन अच्छेसे करना होगा।
Pmegp के अंतर्गत आनेवाले व्यवसाय | Businesses covered under Pmegp
Pmegp से जुड़ी सारी जानकारी हम स्टेप बाय स्टेप जानते आ रहे है। यह सारी जानकारी को अच्छेसे समझने पर ही आप सही तरीके से अपने Pmegp लोन के लिए आवेदन कर सकते है।
PMEGP उद्योग लिस्ट pdf में कुल 2 प्रकार के मुख्य व्यवसाय आते है। मैन्युफैक्चरिंग और सर्विस विभाग, आइए इनके बारेमे थोड़ा विस्तार से समझते है।
1) मैन्युफैक्चरिंग विभाग
PMEGP उद्योग लिस्ट pdf में मैन्युफैक्चरिंग विभाग में वह सभी छोटे बड़े व्यवसाय आते है जिनमें किसी चीज का निर्माण किया जाता है। किसी भी रॉ मटेरियल से नए उत्पाद को जन्म दिया जाता है। जैसे कि जूते, चप्पल बनाना आदि।
Pmegp लोन में इस विभाग को ज्यादा महत्व दिया गया है, क्योंकि इससे देश में लगने वाली चीजें देश मे ही बनाई जाएगी, जिससे बाहरी देशों से कुछ भी खरीदने की जरूरत नही रहेगी। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए मैन्युफैक्चरिंग विभाग से जुड़े बिज़नेस के लिए 25 लाख तक का लोन सब्सिडी के साथ दिया गया है।
इसमें आनेवाले जो व्यवसाय है, वो कुछ इसप्रकार है -
खाने की चीजें - आचार, पापड़, मसाले, बेकरी प्रोडक्ट्स, पैकेज फ़ूड, ड्राई फ्रूट्स आदि।
टेक्सटाइल - सिलाई, कपड़े बनाना, बैग, पर्स, चप्पल आदि।
लकड़ी से बने उत्पाद - फर्नीचर, प्लाईवुड से बनी चीजें, बाम्बू से बनाई हुई चीजें आदि।
केमिकल उत्पाद - साबुन, डिटर्जेंट, परफ्यूम, अगरबत्ती, मोमबत्ती, वैक्स आदि।
मेटल से बनाई गई चीजें - बर्तन, फर्नीचर आदि
इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद - लाइट, फैन, केबल वायर, सोलर लाइट आदि।
कागज से बने उत्पाद - शादी पत्रिका, कार्डबोर्ड, गद्दा, थैले, बैग आदि।
2) सर्विस विभाग
Pmegp में सर्विस विभाग को भी महत्व दिया गया है। क्योंकि PMEGP उद्योग लिस्ट pdf में ऐसे भी कुछ व्यवसाय है जो केवल किसी सेवा के आधार पर चलते हैं। इस विभाग के लिए 10 लाख तक का लोन Pmegp द्वारा दिया जाता है।
इसमें आनेवाले व्यवसाय कुछ इसप्रकार है -
रिटेल स्टोर - किराना दुकान, कपड़े और इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान
परिवहन व्यवसाय - ऑटोरिक्शा, मालवाहक, बस और ट्रक सेवा
हॉस्पिटैलिटी - रेस्टोरेंट, होटल, गेस्ट हाउस आदि।
IT एजेंसी - साइबर कैफे, कम्प्यूटर ट्रेनिंग सेंटर, CSC सेंटर
हेल्थ एजेंसी - नर्सिंग होम, मेडिकल शॉप, ब्लड टेस्ट लैब आदि।
शैक्षणिक एजेंसी - ट्यूशन या कोचिंग सेंटर आदि।
ब्यूटी - ब्यूटी पार्लर, सैलून, जिम, पर्सनल ट्रेनिंग सेंटर, योगा सेंटर आदि।
इनमें से किसी भी विभाग के व्यवसाय को करने या फिर बढ़ाने के लिए pmegp लोन के लिए आवेदन कर सकते है। यदि आप भी एक अपना खुदका स्टार्टअप शुरू करना चाहते है तो pmegp लोन इसमें आपकी सहायता कर सकता है।
पीएमईजीपी लोन में आवश्यक दस्तावेज क्या है | PMEGP loan documents required
Pmegp के लाभार्थी केवल वही लोग बन सकते है जो पात्र होंगे और जिनके दस्तावेज सही होंगे। क्योंकि बिना इन दो चीजो के कोई भी आवेदन नही कर सकता है।
पीएमईजीपी लोन में आवश्यक दस्तावेजों की लिस्ट कुछ इसप्रकार है -
आधार कार्ड
पैन कार्ड
अभी निकाले हुए कलर फ़ोटो
8 वी कक्षा की मार्कशीट
8 वी कक्षा से ऊपर की पढ़ाई की होगी तो वह सभी मार्कशीट्स
रेशन कार्ड (पिता का)
वोटर कार्ड
ड्राइविंग लाइसेंस (यदि होगा तो)
बिजली का बिल
बिज़नेस की पूरी जानकारी देनेवाली एक प्रोजेक्ट रिपोर्ट, जिसमें बिज़नेस से जुड़ी पूरी प्लानिंग के बारेमें विस्तार से लिखा हो।
बिज़नेस के लिए कोई रूम किराए पर लेनेवाले है तो उसका बॉन्ड।
उद्यम आधार रजिस्ट्रेशन
GST रजिस्ट्रेशन
शॉप एक्ट लाइसेंस, फर्म रजिस्ट्रेशन, ट्रेड लाइसेंस आदि।
बिज़नेस के लिए अलग बैंक खाता
पिछले 6 महीनों का बैंक स्टेटमेंट (पर्सनल एकाउंट का भी चलेगा)
पिछले कुछ वर्षों का IT रिटर्न्स
जाती प्रमाणपत्र (केटेगरी में आते है तो)
एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट (जो व्यवसाय करना चाहते है, उसमे यदि कोई अनुभव है तो उसका प्रमाणपत्र)
EDP प्रशिक्षण प्रमाणपत्र
ग्रामपंचायत या फिर नगरपालिका से शिफारिक पत्र
स्वयघोषणपत्र जिसमें यह लिखा हो कि इसके पहले आपने कोई भी सरकारी लोन नही लिया है और किसी भी प्रकार की सरकारी सब्सिडी आपको नही मिली है, यह आपका पहला लोन है।
PMEGP लोन में अप्लाई करते समय दस्तावेजों का सही होना सबसे जरूरी है, यदि आपके पास कोई दस्तावेज नही होता है या फिर किसी दस्तावेज में कोई गलती होती है तो इससे आपका pmegp लोन का आवेदन रिजेक्ट भी हो सकता है, इसलिए इन दस्तावेजों पर खास ध्यान देना जरूरी है। और यदि PMEGP loan documents से जुड़ी कोई समस्या आती है तो आप नीचे हमे कमेंट करके पूछ सकते है।
पीएमईजीपी के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया | Process to apply for PMEGP
पीएमईजीपी के लिए आवेदन करने के लिए पहला कदम है कि सभी डाक्यूमेंट्स को जमा कर लो, यदि कोई डॉक्यूमेंट आपके पास नही है तो उसे बना ले।
उसके बाद आपको ऑनलाइन या ऑफ़लाइन, इनमें से किसी भी एक तरह से pmegp के लिए अप्लाई करना होगा।
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP) के आवेदन की पूरी प्रक्रिया कुछ इसप्रकार होती है।
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया -
PMEGP loan apply online करने के लिए सबसे पहले आपको PMEGP के official वेबसाइट www.kviconline.gov.in/pmegp पर जाना है।
इस वेबसाइट पर जाने के बाद आपको मुख्य पेज पर 'New application' या फिर 'नया आवेदन' ऐसा लिखा हुआ दिखेगा।
इसपर क्लिक करके इसमें पूछी गई सारी जानकारी सही से और अपने डाक्यूमेंट्स को देख देखकर पुष्टि करते हुए भरना है और अपने पीएमईजीपी पंजीकरण करना है। इसमें आपको केवल साधारण सी जानकारी पूछी जाएगी जैसे कि आपका नाम, पता, व्यवसाय के बारेमें आदि।
इसके बाद लास्ट पेज पर आपको वो सभी डॉक्युमेंट्स को अपलोड करना है जिन्हें वहाँपर पूछा जाएगा। (इसलिए आवेदन करने से पहले ये सभी डॉक्यूमेंट जो हमने ऊपर बताए है उसे जमा कर ले।)
डॉक्युमेंट्स के अपलोड करने के बाद आपको अपने बिज़नेस आईडिया के ऊपर एक प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाकर सबमिट करनी है। इसके बारेमें हमने आपको ऊपर भी बताया है, की यही रिपोर्ट आपके पूरे बिज़नेस के बारेमें pmegp को बताती है। इसलिए इसे अच्छेसे तैयार करना जरूरी है।
प्रोजेक्ट रिपोर्ट में आपको अपने बिज़नेस किस तरह का है वो बताना है, इसके साथ साथ मार्केट में इस बिज़नेस की क्या डिमांड है, आपको इसके लिए कितने फंड्स की जरूरत है, बिज़नेस को फ्यूचर में किस लेवल तक ले जाने का आपका प्लान है यह सब आपको विस्तार से बताना है। इसके अलावा आपको एक प्रॉफिट और लॉस का प्रोजेक्शन भी इस रिपोर्ट में देना होता है।
इस रिपोर्ट की एक PDF बनाकर आपको आवेदन के पोर्टल पर अपलोड करनी है।
सारे जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करने के बाद आपको अपने पूरे आवेदन को एकबार अच्छेसे चेक कर लेना है, ताकि कोई गलती न हो।
आवेदन को अब सबमिट कर दे और उसकी एक हार्ड कॉपी यानी कि प्रिंटआउट ले ले, जो भविष्य में आपके काम आएगी।
प्रिंटआउट कॉपी की झेरोक्स निकालकर उसके साथ बाकी सभी डाक्यूमेंट्स के झेरोक्स और प्रोजेक्ट रिपोर्ट को भी जोड़ दे, और उसे अपने जिला उद्योग केंद्र यानी कि DIC में जाकर जमा कर दे।
DIC में जमा करने पर आपको एक स्लिप (रशीद) दी जाएगी उसे आपको संभालकर रखना है।
बस! इतना सब करने पर आपका pmegp में आवेदन पूरा हो जाएगा। इसके बाद जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी (DLTFC) द्वारा आपके आवेदन की जांच होगी, हो सकता है वह आपके घर भी आ सकते है, आपसे कुछ पूछताछ भी कर सकते है, और जब उन्हें आपके बताए हुए बातों की पुष्टि हो जाती है तो वह आपके pmegp लोन आवेदन को स्वीकृति देते है।
यदि आपको आवेदन स्वीकार हो जाता है तो आपके पते पर एक लोन अप्रूवल नोटिस आएगा, जिसपर आपको लोन किस बैंक से लेना है, कब लेना है, यह सारी जानकारी दी हुई होगी।
नोटिस में मिली हुई जानकारी के अनुसार आपको बैंक में जाना है और PMEGP लोन लेने के लिए वह भी आपसे कुछ प्रक्रिया करवाएंगे, आपको वो सहिसे करना है।
कुछ दिनों बाद आपका pmegp लोन अप्रूव हो जाएगा, जिसके बाद आपको EDP ट्रेनिंग करनी होगी, क्योंकि इसके बिना आपको व्यवसाय करने के पात्र नही माना जायेगा।
ट्रेनिंग के पूरे हो जाने के बाद आप अपने व्यवसाय को pmegp लोन की मदद से शुरू कर सकते है, और तभी से आपके लोन के रीपेमेंट का समय भी शुरू हो जाएगा।
इसप्रकार पीएमईजीपी ऋण मंजूरी की प्रक्रिया के यह 16 चरण पूरे हो जाने के बाद आपका pmegp आवेदन सफलतापूर्वक हो जाएगा और आपका लोन राशि भी आपके बैंक खाते में आ जाएगी। वैसे तो इन सबमें आपके आवेदन के रिजेक्ट होने की संभावना बेहद कम है पर यदि आपके दस्तावेजों में कोई गड़बड़ नजर आती है तो फिर आवेदन रिजेक्ट हो सकता है, इसलिए अपने दस्तावेजों को सही से तैयार करे और प्रोजेक्ट रिपोर्ट को जितना ज्यादा अच्छेसे तैयार किया जा सकता है करें, क्योंकि आपका आईडिया ही आपको pmegp का लोन दिला सकती है।
पीएमईजीपी ऋण के लिए कौन सा बैंक पात्र है | PMEGP loan eligible banks
वैसे तो PMEGP (प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम) के लिए देश के कई बैंक पात्र है, इसमें सार्वजनिक बैंक, प्राइवेट बैंक और कुछ संस्थाए भी शामिल है।
सार्वजनिक बैंक (public sector banks) -
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
बैंक ऑफ बड़ोदा
पंजाब नेशनल बैंक
केनरा बैंक
इंडियन बैंक
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
बैंक ऑफ इंडिया
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया
प्राइवेट बैंक (Private sector banks) -
HDFC बैंक
ICICI बैंक
एक्सिस बैंक
इंडसइंड बैंक
कोटक महिंद्रा बैंक
इनके अलावा NABARD से जुड़ी हुई सारी ग्रामीण और कोऑपरेटिव बैंक इसमें शामिल है। इनमें से Pmegp ऋण के लिए कौन सा बैंक सबसे अच्छा है यह सवाल अगर आपके मन मे आ रहा होगा तो बता दे कि यह बैंक के ब्याज दर, सर्विस चार्ज, प्रोसेसिंग टाइम, कस्टमर सर्विस आदि पर निर्भर करता है। यह तय करने के लिए आप अपने किसी भी पहचान के लोगो से उनका अपना बैंक का अनुभव जान सकते है, यदि किसी बैंक की तारीफ ज्यादा सुनने को मिल रही है, तो आप उस बैंक में पीएमईजीपी योजना के लिए आवेदन कर सकते है। यह आपके अपने विचारों पर निर्भर करता है।
pmegp एप्लीकेशन आईडी कैसे प्राप्त करें | how to get pmegp application id
pmegp के लिए आवेदन करने पर आप जब अपने आवेदन को ऑनलाइन सबमिट करते है तब आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर ही एप्लीकेशन आईडी लिखा हुआ आता है, वही आपका pmegp एप्लीकेशन आईडी होता है । इसके अलावा यह आईडी आपके दर्ज किए हुए ईमेल या फिर मोबाइल नंबर पर भी SMS के जरिए आता हैं।
यदि किसी कारणवश आप अपने pmegp एप्लीकेशन आईडी के बारेमे भूल जाते है तो इसे पुनः प्राप्त करने के लिए आपको कुछ इसप्रकार की प्रक्रिया को फॉलो करना होता है।
सबसे पहले www.kviconline.gov.in/pmegp इस लिंक पर जाए।
मुख्य पेज खुल जानेपर यहाँ आपको अपने लॉगिन आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करना है। (यह आपको शुरुवात में ही मिल जाता है ,जब आप आवेदन करने के लिए 'new registration' करते है। यदि यह भी आपको याद नही होगा तो आप अपना ईमेल या मोबाइल sms चेक करें, उसपर मैसेज आया हुआ होता है।)
लॉगिन करने पर 'My Application' वाले टैब पर जाए, यहॉपर आपको आपका pmegp एप्लीकेशन आईडी मिल जाएगा।
इसप्रकार से बेहद ही आसान तरीके से आप अपने pmegp एप्लीकेशन आईडी को प्राप्त कर सकते है।
Pmegp लोन स्टेटस कैसे चेक करें | how to check pmegp loan status
PMEGP लोन अप्लाई करने पर कुछ 3 - 4 महीने बाद आपका आवेदन स्वीकार होता है, इसके बीच कई तरह की प्रक्रिया होती हैं। अगर आपको आवेदन के बाद अपने Pmegp लोन का स्टेटस जानना है तो उसके लिए आपको नीचे दी हुई स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
सबसे पहले www.kviconline.gov.in pmegp portal पर जाए। या फिर इस (www.kviconline.gov.in/pmegp) लिंक पर क्लिक करें आप सीधा pmegp की वेबसाइट पर पहुच जाएंगे।
वेबसाइट के होमपेज पर आपको अपने लॉगिन आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करना है।
लॉगिन के बाद आपका डैशबोर्ड खुल जायेगा, इसमें आपको 'check application status' लिखा हुआ मिलेगा, आपको इसपर क्लिक करना हैं।
क्लिक करने पर आपको आपके आवेदन की सम्पूर्ण जानकारी जैसे कि कब आवेदन किया, आवेदन की स्थिति अभी क्या है आदि सब पता चल जाएगा।
अगर आपकी आवेदन स्थिति में 'application accepted' दिखा रहा है तो कुछ समय बाद आपके यहां कुछ अधिकारी आएंगे और उसके बाद आपको लोन अप्रूवल नोटिस मिलेगा, जिसके बाद आगे की प्रक्रिया होगी और । (प्रक्रिया की सारी जानकारी हमने आपको ऊपर विस्तार से बताई है।)
निष्कर्ष | Conclusion
Pmegp लोन योजना से उन सभी युवाओं को फिर चाहे वह लड़की हो या लड़का, सबको अपने व्यवसाय को शुरू करने का अवसर मिलता है। बस एक अच्छा आईडिया और व्यवसाय के बारेमे पूरी जानकारी के साथ 15 से 25 लाख तक का सरकारी लोन पीएमईजीपी द्वारा लिया जा सकता है। बस PMEGP लोन अप्लाई करने के लिए सही पात्रता और सही दस्तावेजों की आवश्यकता होती है, यदि यह आपके पास है तो PMEGP (प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम) में आवेदन करके आप अपने नए बिज़नेस की शुरुवात कर सकते है। इस योजना के माध्यम से आपको केवल लोन ही नही मिलता बल्कि 15% - 35% तक कि सब्सिडी भी मिलती है और 7 साल तक का लोन रीपेमेंट का समय भी मिलता है।
तो देरी किस बात की, आज ही अपने नजदीकी CSC सेंटर जाए और Pmegp लोन के लिए आवेदन करें। यह योजना पूरे देशभर में लागू है।
Pmegp लोन से जुड़े कुछ अक्सर पूछे जाने वाले सवाल | Pmegp loan FAQ
1) पीएमईजीपी लोन कितने प्रकार के होते हैं?
पीएमईजीपी लोन केवल एक ही प्रकार का है, पर इसमें ग्रामीण स्तर और शहरी स्तर के कैंडिडेट्स के लिए अलग अलग लोन राशि और सब्सिडी है। और pmegp लोन को मैन्युफैक्चरिंग और सर्विस ऐसे दो विभागों में बांटा गया है।
2) मैं पीएमईजीपी के लिए पंजीकरण कैसे करूं?
पीएमईजीपी योजना के लिए पंजीकरण करना बेहद आसान है। आपको सिर्फ www.kviconline.gov.in pmegp portal पर जाना है। यहॉपर 'New Registration' लिखा हुआ दिखेगा, उसपर क्लिक करना है। जिसके बाद कुछ आपसे कुछ व्यक्तिगत जानकारी जैसे कि आपका नाम, पता, ईमेल, मोबाइल नंबर, आधार नंबर आदि पूछा जाएगा। इसके बाद आपको अपना एक यूनिक यूजर आईडी और पासवर्ड बनाना होगा, और फॉर्म को सबमिट करना होगा।
यह सब करने ओर आपके pmegp पंजीकरण (रजिस्ट्रेशन) की प्रोसेस पूरी हो जाएगा, इसके बाद आपको आवेदन की प्रक्रिया शुरू करनी होगी।
3) पीएमईजीपी लोन कितने दिन में मिलता है?
पीएमईजीपी लोन एक सरकारी लोन है, जिसमें प्राइवेट बैंक की तरह ग्यारेंटर या कोलैटरल की जरूरत नही होती है, इसलिए पीएमईजीपी ऋण मंजूरी की प्रक्रिया को कम से कम 2 - 3 महीनो तक का समय लगता है। आवेदन करने के बाद आपके आवेदन की जांच करने कुछ अधिकारी आपके घर आते है, आपसे सबकुछ पूछने के बाद यदि उनको पुष्टि होती है तो वह आपके आवेदन को स्वीकार करते है, जिसके कुछ दिनों बाद आपके पते पर एक लोन अप्रूवल नोटिस आता है। ये नोटिस के आ जाने पर आपको किसी भी एक बैंक जो pmegp लोन के लिए पात्र है उसमे जाना होगा और लोन से जुड़ी सारी प्रक्रिया वहाँपर करनी होगी। यह सब करने के बाद कुछ दिनों बाद पीएमईजीपी योजना की राशि आपके बैंक खाते में जमा की जाती है।
4) pmegp आवेदन पत्र कहां जमा करें?
pmegp आवेदन पत्र की प्रिंटआउट ले जाकर जिला उद्योग केंद्र (DIC) में जमा करना होता है। इस आवेदन पत्र के साथ आपको सभी डॉक्युमेंट्स को भी जोड़ना होगा।
5) Pmegp लोन मिलने में कितना समय लगता है?
PMEGP लोन अप्लाई करने के बाद लोन मिलने में 2 से 3 महीनों तक का समय लगता है। वो भी तब जब आपका आवेदन स्वीकार होता है।
6) मैं बैंक द्वारा अपनी पीएमईजीपी सब्सिडी का दावा कैसे करूं?
बैंक द्वारा पीएमईजीपी सब्सिडी का दावा करने के लिए आपको अपने लोन आवेदन को बैंक में जमा करना होगा, इसके बाद बैंक से आपको एक स्वीकृति पत्र मिलेगा, इसके साथ आपको आपके प्रोजेक्ट रिपोर्ट और बाकी डॉक्युमेंट्स को बैंक में सबमिट करना होगा और बैंक को सब्सिडी के लिए आवेदन करना होगा। जिसके बाद बैंक आपके फ़ाइल को आगे ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) को भेजेगा, जिसके बाद सबकुछ अच्छेसे चेक होगा और आपके बैंक खाते में सब्सिडी की राशि जमा कर दी जाएगी।
7) क्या कोई बैंक पीएमईजीपी ऋण को अस्वीकार कर सकता है?
हा! ऐसा हो सकता है। और इसके कई कारण हो सकते है, जैसे कि -
आपके दस्तावेज पूरे न होने पर
आपकी क्रेडिट हिस्ट्री यानी कि पुराना कोई लोन लिया है और उसे अभी तक भरा नही है
आपके प्रोजेक्ट रिपोर्ट पर संदेह आनेपर
यदि इनमें से कोई भी कारण होता है तो कोई भी बैंक आपके पीएमईजीपी ऋण को अस्वीकार (रिजेक्ट) कर सकती है।
8) PMEGP loan interest rate कितना है?
PMEGP loan interest rate बैंक पर निर्भर करता है। यह 11 से 12% प्रति वर्ष या उससे भी कम हो सकता है, पर यह पूरी तरह से पक्का नही बताया जा सकता।
9) PMEGP loan details मुझे कहासे मिलेगी?
यदि आपको pmegp लोन में आवेदन करना है या फिर उससे जुड़ी कोई भी जानकारी चाहिए तो सबसे पहले आपको pmegp की ऑफिशियल वेबसाइट www.kviconline.gov.in pmegp portal पर जाना चाहिए, यहापर आपको सारी जानकारी मिल जाएगी। या फिर आप सरल जानकारी के लिए हमारे 'pmegp loan' से जुड़े इस आर्टिकल को पढ़ सकते है, और साथ ही किसी भी समस्या के लिए हमे कॉमेंट बॉक्स में पूछ भी सकते है।
1 Comments
Lon chi
जवाब देंहटाएंएक टिप्पणी भेजें
यदि आपको दी हुई जानकारी में कुछ समस्या नजर आती है, तो सुधार के लिए कृपया हमसे संपर्क करें। हम आपके अभिप्राय को जरूर प्राथमिकता देंगे।