परिचय
लाडली बहना योजना मध्यप्रदेश: देशभर मे हर साल महिलाओं और बच्चों के लिए कई नई योजनाएं लाई जाती हैं। यह सभी योजनाएं महिलाओं के स्वास्थ, बच्चों के पोषण और उनको सरकार की तरफ से आर्थिक मदत दिलाने के हेतु से बनाई जाती हैं। इसी प्रकार से मध्यप्रदेश मे भी chief minister ladli behna yojana (मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना) चलाई जा रही हैं। जिसके माध्यम से महिलाओं को हर महीने 1250₹ की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। इसी योजना से प्रेरित होकर अन्य राज्य भी लाडली बहना योजना को अपना रहे है।
लाडली बहना योजना |
तो चलिए जानते है ‘लाड़की बहना योजना मध्यप्रदेश’ के बारेमें विस्तार से, इसमें जानेंगे कि योजना से क्या लाभ मिलेगा, आवेदन कैसे करना है और लाडली बहना योजना लिस्ट क्या है? तो अंत तक बने रहे।
Ladli Behna Yojana Madhya Pradesh Overview
मध्यप्रदेश की लाड़की बहना योजना क्या है?
मध्यप्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं के हित मे शुरू की गई यह योजना है, जिसके माध्यम से महिलाओं को हर महिने 1250₹ की आर्थिक सहायता दी जाती है। 2020 -2021 के राष्ट्रीय परिवार हेल्थ सर्वे के अनुसार 23% महिलाओं का बॉडी मास इंडेक्स बहुत ही कम पाया गया था। और साथ ही कई महिलाओं में एनीमिया यानी खून की बीमारी भी दिखी थी, ऐसे में महिलाओं के और बच्चों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए मध्यप्रदेश सरकार की तरफ से की गई पहल यानि लाडली बहना योजना (Ladli behna yojana) हैं।
देश के ग्रामीण हिस्सों मे पुरुषों के हिसाब से महिलाओं की परिवार मे आर्थिक भागीदारी बहुत ही कम है। मध्यप्रदेश मे ग्रामीण भागो मे 57.7% पुरुषों के पीछे 23.3% महिला और शहर मे 55.9% पुरूषों के पीछे सिर्फ 13.6% महिला रोजदारी का काम करती हैं। इन आंकड़ों को देखके यह प्रतीत होता है कि, महिलायें आर्थिक रूप से बेहद कमजोर है, और इसका असर देश के विकास पर भी पड़ता हैं। माहिलाओं की इस स्थिति को बदलने के लिए और उनके बच्चों के हेल्थ और पोषण मे सुधार लाने के लिए मध्यप्रदेश सरकारने 28 जनवरी 2023 मे मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना (mukhyamantri ladli behna yojana) को पूरे मध्यप्रदेश मे लागू किया।
लाड़की बहना योजना के चरण
अभी तक लाडली बहना योजना के 2 चरण हो चुके हैं, और अभी तीसरे चरण की तैयारी शुरू है। इस चरण में उन महिलाओं के आवेदन स्वीकार होंगे, जिन्होंने या तो पहले आवेदन नही किया था, या फिर उनके पिछले चरण के आवेदन अस्वीकार हुए थे। लाड़ली बहना योजना के पहले चरण मे 21 साल से 60 साल की महिलाओं ने फॉर्म भरे थे और ‘मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना 2023’ के दूसरे चरण मे 21 साल से 23 साल की महिलाओं ने फॉर्म भरे थे।
लाडली बहना योजना पोर्टल क्या है?
लाड़ली बहना योजना मोहीम को चलाने के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का ऑनलाइन पोर्टल बनाया हैं। https://cmladlibahna.mp.gov.in/ यह एम.पी गवर्नमेंट द्वारा दी गई ऑफिशीयल साइट हैं।
इस लिंक से आप सीधा साइट पे जा सकते हैं। साइट ओपन होते ही आपको होम पेज दिखेगा जहा लाड़ली बहना योजना की सारी जानकारी दी हुई हैं। इसके अलावा पहले पेज पे ही आपको हेल्प डेस्क नंबर, ईमेल आयडी, लॉगिन ऑप्शन और अन्य मुख्य जानकारी देखने को मिलेगी।
पहले पेज की लेफ्ट साइड मे तीन बार दिए रहेंगे जिसपे क्लिक करने पर विभागीय लॉगिन, मुख्य पृष्ट, आवेदन की स्थिति, सामान्य प्रश्न , क्रियान्वयन, अंतिम सूची , आपत्ति दर्ज करे और आधार या डी. बी. टी स्थिति जैसे ऑप्शन दिखेंगे। इसमे से आपको जो भी जानकारी जाननी हो वो आप वहाँपर क्लिक करके जान सकते हैं। लॉगिन के व्यक्त कोई भी समस्या आती है तो आप हेल्प लाइन नंबर 0755-2700800 पे कॉल कर सकते हैं। वह आपकी सारी समस्याओं का निवारण करेंगे।
लाडली बहना योजना (Ladli behna yojana) के पीछे का उद्देश्य
लाडली बहना योजना के जरिए महिलाओं को आर्थिक सहायता देकर उन्हें सक्षम बनाना है ताकि वह अपनी क्षमता का प्रदर्शन कर सके।
लाडली बहना योजना उद्देश्य
- ग्रामीण और शहरी भागों मे महिलाओं को उनके विकास और आर्थिक सक्षमता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए एक प्लेटफॉर्म देना है।
- सरकार की तरफ से महिलाओं की समस्या का निवारण और निगरानी करना है।
- महिलाओं को उनके सांविधानिक अधिकार बताके उनका उपयोग करने के लिए सक्षम करना है।
- सभी क्षेत्र मे महिलाओं को समानता दिलाना। (जैसे स्वास्थ, शिक्षा, पोषण, रोजगार और सामाजिक सुरक्षा इत्यादि क्षेत्र)
- लिंग आधारित भेदभाव और कुप्रथा के साथ साथ महिलाओं के के लिए बनाई गई सामाजिक सोच को बदलना है।
- समाज मे महिलाओं के मुद्दों को सक्षमता से रखना।
- इसके साथ ही माहिलाओं की सामाजिक विकास मे भागीदारी बढ़ाना इस लाडली बहना योजना (Ladli behna yojana) का उद्देश्य हैं।
लाडली बहना योजना के लाभ
वैसे तो हमने शुरुआत में ही जाना की इस योजना से महिलाओं को आर्थिक सहायता की लाभ मिलेगा। हर महीने मिलने वाली यह राशि महिलाओं के जीवन यापन को बेहतर बना सकती है। पर इसके अलावा अन्य कई लाभ है जो लाडली बहना योजना से मिलते है।
लाडली बहना योजना के लाभों की सूची
- लाडली बहना योजना (Ladli behana yojana) के लिए जो माहिलाएं पात्र हैं, उनको सरकार की तरफ से हर महीने 1250 रुपये उनके आधार कार्ड्स से लिंक किए गए बैंक अकाउंट मे डाले जाएंगे।
- इसके अलावा जो महिला 60 साल से कम उम्र की है, और जिन महिलाओं को “सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना“ का लाभ नहीं मिल रहा है, या 1250 रुपए से कम मिल रहा है, उनको लाडली बहना योजना (Ladli behna yojana) का लाभ मिलेगा। 1250 रुपये उनको हर महीने मिलेंगे।
लाडली बहना योजना की पात्रता
लाडली बहना योजना (Ladli behna yojana) के लिए सरकार द्वारा पात्रता निर्धारित की गई है, जिसमे किन महिलाओं को इस योजना का लाभ मिलेगा यह बताया गया हैं।
लाड़की बहना की पात्रता सूची (जो फॉर्म भर सकता है)
- लाड़ली बहना योजना पात्रता मे सबसे पहले माहिलाएं मध्यप्रदेश की स्थानिक निवासी होनी चाहिए।
- विवाहित, विधवा, तलाकशुदा महिलाओं को सम्मान के साथ इस योजना का लाभ मिलेगा वे इस योजना के लिए पात्र मानी जाएगी।
- जो माहिलाएं उम्र मे 21 साल पूरे कर चुकी है, और जिनकी उम्र 60 साल से कम है, वो माहिलाएं पात्र हैं। उनकी जन्मतिथि 1 जनवरी से गिनी जाएगी।
- आप इन तीनों क्याटेगरी मे फिट बैठते हैं,तो आप लाडली बहना योजना फॉर्म (Ladli behna yojana form) भर सकते हैं।
लाड़की बहना की अपात्रता सूची (जो फॉर्म नही भर सकता)
- जिन के परिवारों की या फिर महिला की खुदकी वार्षिक आय (इनकम) 2.5 लाख से ज्यादा है, वो माहिलाएं इस योजना का हिस्सा नही बन सकती हैं।
- जो माहिलाएं या उनका परिवार आयकर (टॅक्स) भरता है, वो पात्र नहीं हैं।
- जिस महिला के परिवार का कोई भी व्यक्ति या वो महिला खुद भारत सरकार या राज्य सरकार के किसी भी शासकीय विभाग या फिर अन्य विभागों मे रेगुलर जॉब पे है, या रिटारमेंट होके पेंशन ले रहे है, वो महिला इस योजना के लिए अपात्र हैं।
- जो महिला पहले से ही गवर्नमेंट की किसी और योजना का लाभ ले रही है, और उनको 1250 रुपये या उससे ज्यादा पैसे सरकार की ओर से मिल रहे है, वे अपात्र हैं।
- जिन महिलाओं के परिवार से कोई व्यक्ति सांसद विधायक हैं,या रह चुका हैं। या फिर जिन महिलाओ के परिवार से कोई जनप्रतिनिधि यानि सरपंच या उपसरपंच हैं, या वो खुद इस पद पे हैं,तो वो महिला अपात्र हैं।
- जो महिला या उसके परिवार का कोई व्यक्ति भारत सरकार या राज्य सरकार के किसी भी निगम या बोर्ड मे सदस्य(मेम्बर) हो तो वो महिला इस योजना का लाभ नहीं ले सकती।
- इसके अलावा जिन महिलाओ के पास या उसके परिवार के किसी व्यक्ति के पास पाँच एकड़ से ज्यादा जमीन या रजिस्टर चार पहिया गाड़ी है, वो महिका इस योजना के लिए पात्र नहीं मानी जाएगी।
लाडली बहना योजना में आवेदन कैसे करना हैं?
योजना में आवेदन करने के लिए तो ऑनलाइन ही प्रक्रिया है, लेकिन यह प्रक्रिया ग्रामपंचायत द्वारा/वार्ड कार्यालय/कैम्प द्वारा पूरी की जाती है। आपको केवल लाडली बहना योजना का फॉर्म लेकर उसे भरकर इन जगहों पर जमा करना होता है। तो चलिए आवेदन की प्रक्रिया को विस्तार से समझते है।
लाडली बहना योजना offline फॉर्म भरने की प्रक्रिया
स्टेप 1 - अपना समग्र आईडी बना ले
लाडली बहना योजना में आवेदन करने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है, यह समग्र आईडी। जो मध्यप्रदेश के नागरिकों का पहचान पत्र है। यदि आपके पास समग्र आईडी नही है तो सबसे पहले करीबी CSC सेंटर पर जाकर अपना समग्र आईडी बना ले।
स्टेप 2 - लाडली बहना योजना फॉर्म प्राप्त करें
समग्र आईडी कुछ ही दिनों में बन जाता है। जैसे ही समग्र आईडी/परिवार आईडी बन जाता है, उसे लेकर अपने ग्रामपंचायत में जाये। ग्रामपंचायत से ‘लाडली बहना योजना फॉर्म’ प्राप्त करें।
स्टेप 3 - फॉर्म में आवश्यक जानकारी को दर्ज करें
लाडली बहना योजना फॉर्म पर आपको पूछी गई सभी जानकारी सही से दर्ज करनी है। इसमें आपको अपना नाम, पता, आधार नंबर, समग्र आईडी नंबर, मोबाइल नंबर, वैवाहिक स्थिती और पेंशन लेती है या नही यह सब दर्ज करना है। इसके बाद अंत मे कुछ नियम एवम शर्ते दी है, उन सभी को एकबार पढ़ ले, और उनके आगे टिक ✅ करें। और अपने दस्तखत करें।
स्टेप 4 - फॉर्म के साथ दस्तावेजो को जोड़कर जमा करें
अब इसी लाडली बहना योजना फॉर्म के साथ अपना समग्र आईडी झेरोक्स, आधार कार्ड झेरोक्स, पैन कार्ड/राशन कार्ड झेरोक्स ऐसे आवश्यक दस्तावेजों को जोड़ें और ग्रामपंचायत में ही जहाँसे फॉर्म लिया था वही पर सबमिट करें। और प्रतीक्षा करें।
स्टेप 5 - कैम्प द्वारा आवेदक का रजिस्ट्रेशन
अब आपके द्वारा फॉर्म लेकर, डेस्क पर बैठे कर्मचारी द्वारा आपके फॉर्म का भरा लाडली बहना योजना रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। रजिस्ट्रेशन में आपकी दी हुई जानकारी दर्ज होगी और मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा उसे आपको देना होगा।
स्टेप 6 - कैम्प द्वारा आवेदक का फॉर्म भरने की प्रक्रिया
लाडली बहना योजना रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी होने के पश्चात आपके आवेदन की प्रक्रिया की जाएगी। इसमें आपके व्यक्तिगत जानकारी को दर्ज किया जाएगा, साथ ही आपके बैंक खाते की जानकारी जैसे कि खाता संख्या, शाखा, पता और IFSC कोड दर्ज किया जाएगा और अंत मे आपका एक लाइव फ़ोटो लिया जाएगा।
स्टेप 7 - फॉर्म सबमिट किया इसकी पावती प्राप्त करें
फ़ोटो लेने के बाद आपका फॉर्म सफलतापूर्वक सबमिट कर दिया जाएगा। जिसके बाद फॉर्म के साथ लगे हुए ‘आवेदन पत्र - पावती’ पर आपको ऑनलाइन पंजीयन क्रमांक, आवेदन दिनांक, आपका नाम, बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक है या नही और आपका बैंक एकाउंट DBT स्वीकार करने योग्य है या नही, यह सारी जानकारी दर्ज करके दे देंगे। इस ‘आवेदन पावती’ को आपको संभालकर रखना है।
Note - यदी आपके बैंक खाते के साथ आधार कार्ड लिंक नही है या फिर आपका बैंक खाता DBT के माध्यम से पैसे स्वीकारने के योग्य नही है तो आपका आवेदन रिजेक्ट किया जाएगा। ऐसा होने पर आपको ‘KYC’ करने की अधिसूचना दी जाएगी। इसलिए आवेदन करने से पहले अपने बैंक में जाकर यह सारी चीजें पहले ही पता कर ले।
लाडली बहना योजना के लिए लगने वाले दस्तावेज
Ladli Behna Yojana Online Apply करने के लिए कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होती है। इन सभी दस्तावेजों को आवेदन करते समय अपलोड करना होता है।
मध्यप्रदेश लाडली बहना योजना की दस्तावेज सूची
- आपको ‘समग्र पोर्टल’ से आपके पूरे परिवार की ‘परिवार आयडी’ या ‘सदस्य आयडी’ मिलेगी वो आयडी आपको इस योजना में अप्लाइ करने के लिए लगेगी।
- आपकी UIDAI की फोटो आयडी यानी कि आधार कार्ड।
- आपका ‘समग्र पोर्टल’ मे रजिस्टर मोबाईल नंबर।
- लाड़ली बहना योजना का फ़ॉर्म भरने से पहले समग्र पोर्टल से आपका आधार कार्ड लिंक करना और e - KYC करना जरूरी हैं।
- महिला का पर्सनल बैंक अकाउंट होना चाहिए। जॉइन्ट अकाउंट नहीं चलेगा।
- योजना का लाभ लेने के लिए महिला का बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक हो और डीबीटी ऐक्टिव अकाउंट होना चाहिए।
यह भी पढ़ें - कैसे लाडली बहन आवास योजना के तहत महिलाएं मुफ्त में पक्का मकान पा सकती हैं।
लाडली बहना योजना लिस्ट में नाम कैसे चेक कर सकते हैं?
लाड़ली बहना योजना के फॉर्म जमा होने के बाद सरकारी डिपार्टमेंट से पात्र महिलाओं के नाम की लास्ट लिस्ट जारी की जाती हैं। यह लिस्ट योजना के ऑनलाइन पोर्टल यानि cmladlibahna.mp.gov.in list इस साइट पे दी जाती है।
लाडली बहना योजना लिस्ट चेक प्रक्रिया
स्टेप 1 - योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाए
सबसे पहले लाडली बहना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाए - https://cmladlibahna.mp.gov.in/AntimSoochi.aspx और लाडली बहना योजना लिस्ट जानने के लिए मैन मेनू में जाए।
स्टेप 2 - अंतिम सूची विकल्प पर क्लिक करें
अब इसमें ‘अंतिम सूची’ का एक टैब दिया हुआ है, उसपर क्लिक करें। एक नया फॉर्म खुल जायेगा। इसमें आपको पूछी गई जानकारी दर्ज करनी है। जैसे आपका मोबाइल नंबर और दिया हुआ कैप्चा कोड।
स्टेप 3 - दर्ज मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त करें
फिर फॉर्म को सबमिट करते ही आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, उसे दर्ज करें और आगे बढ़े।
स्टेप 4 - लिस्ट की जांच करें
अगर आप इस योजना के लिए पात्र माने जाते है, तो लाडली बहना योजना लिस्ट (Ladli behna yojana list) मे आपका नाम आएगा। यदि लाडली बहना योजना लिस्ट में आपका नाम नही आता है तो समझ ले आपका आवेदन अस्विकार हुआ है, ऐसे में अपने आवेदन की जांच करें और गलती को सुधारें। लाडली बहना योजना 2.0 में जिनका आवेदन अस्विकार हुआ है उन्हें लाडली बहना योजना 3.0 में पुनः आवेदन करने का अवसर दिया जाएगा।
लाडली बहना योजना कार्ड कैसे डाउनलोड करें?
लाड़ली बहना योजना कार्ड आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। इसलिए आपको ‘मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना’ के ऑनलाइन ऑफिशियल पोर्टल पे जाना पड़ेगा। इसकी जानकारी स्टेप बाय स्टेप नीचे दी गई हैं।
लाडली बहना योजना कार्ड डाऊनलोड करने की प्रक्रिया
स्टेप 1 - अधिकारिक वेबसाइट पर जाए
लाडली बहना योजना कार्ड प्राप्त करने के लिए cmladlibahna.mp.gov.in status इस वेबसाइट पर जाए। नया पेज खुलेगा, उसमें साइड बार मे ‘आवेदन स्थिती’ का विकल्प दिखेगा, उसपर क्लिक करें।
स्टेप 2 - फॉर्म में पूछी गई जानकारी दर्ज करें
आवेदन स्थिती जांच करने का फॉर्म खुलेगा, उसमें कुछ जानकारी पूछी जाएगी, उसे दर्ज करें। जैसे कि लाडली बहना आवेदन क्रमांक या फिर समग्र आईडी और कैप्चा कोड दर्ज करके ‘खोजें’ बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 3 - ओटीपी प्राप्त करें
फॉर्म सबमिट करते ही आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा उसे दर्ज करें और आगे बढ़े। अब आपको आपका ‘लाडली बहना योजना कार्ड’ मिल जाएगा। इसके नीचे ही ‘प्रिंट करें’ ऐसा विकल्प होगा, उसपर क्लिक करके अपना लाडली बहना योजना कार्ड डाऊनलोड कर ले।
इसप्रकार से केवल 3 स्टेप्स से आप अपना लाडली बहना योजना कार्ड डाऊनलोड कर सकते है। यह कार्ड लाडली बहना योजना के फॉर्म रिन्यूअल के काम आएगी, इसलिए इसे संभालकर रखे।
निष्कर्ष
महिलाओं के स्वास्थ, पोषण और आर्थिक मदत के लिए चलाई जा रही मध्यप्रदेश की लाड़ली बहना योजना एक सफल मोहीम मानी जा सकती हैं। इस योजना का लाभ अभी तक लाखों महिलाओं ने लिया हैं। 23 से 60 साल की महिलाओं को इस योजना से एक नई उम्मीद मिली हैं। यह योजना अपने दो पड़ाव पूरी कर चुकी हैं, जिसे लाड़ली बहना योजना 2.0 कहा गया है। अब हाल ही में आई खबरों के अनुसार लाड़ली बहना योजना 3.0 की शुरुआत 25 दिसंबर 2024 को होगी।
यदि आप मे से कोई भी महिला मध्यप्रदेश की स्थानिक निवासी हैं, तो वह इसबार मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना (mukhyamantri ladli behna yojana) का लाभ ले सकती हैं। तो बिना देरी किये, अपने सभी दस्तावेजों को जमा कर ले और लाड़ली बहना योजना 3.0 में आवेदन करने के लिए तैयार रहे।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल जवाब (FAQ)
1) लाडली बहना योजना के फॉर्म कब तक भरे जाएंगे 2024 MP?
मध्यप्रदेश में लाडली बहना योजना के फॉर्म भरने के 2 चरण हो चुके है। और अभी 25 दिसंबर 2024 को लाडली बहना योजना 3.0 के आवेदन शुरू किए जाएंगे।
2) Ladli Behna Yojana 3.0 का रजिस्ट्रेशन कब से शुरू होगा Maharashtra में?
महाराष्ट्र में लाडली बहना योजना के रजिस्ट्रेशन हो चुके है। अभी Ladli Behna Yojana 3.0 का रजिस्ट्रेशन शुरू होनेवाला हैं, जो 25 दिसंबर 2024 से 1 जनवरी 2025 के बीच मे हो सकता है।
3) मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना फ़ोन नंबर क्या है?
मध्यप्रदेश की लाड़ली बहना योजना में सहायता हेतु हेल्पलाइन नंबर 0755-2700800 पर सम्पर्क करें। यहाँपर योजना से जुड़ी किसी भी जानकारी हेतु कॉल कर सकते है।
4) लाडली बहना की 19 वी किश्त कब आएगी?
मध्यप्रदेश सरकार द्वारा हाल ही में लाडली बहना योजना की 19 वी क़िस्त महिलाओं के बैंक खाते में ट्रांसफर की है। लगभग 1572 करोड़ रुपयों की राशि ट्रांसफर की गई है। पिछले महीने लाडली बहना की 18 वी क़िस्त 9 नवम्बर को महिलाओं के बैंक खाते में 1250₹ की क़िस्त भेजी गई थीं।
5) लाड़ली बहना योजना स्टेटस (ladli behna yojana status) कैसे चेक करें?
लाड़ली बहना योजना स्टेटस आपको साइट में ही दिखाया जाएगा। https://cmladlibahna.mp.gov.in/ यह इस योजना की ऑफिशियल लिंक हैं। इस साइट के मेनू बार मे ‘आवेदन की स्थिति’ यह ऑप्शन दिया गया हैं, जिसपे क्लिक करके और ओटीपी वेरीफाय करके आप इस योजना का स्टैटस देख सकते हैं।
6) लाडली बहना योजना रजिस्ट्रेशन kyc online कैसे करे?
लाड़ली बहना योजना का ऑनलाइन काम सरकारी कार्यालयों मे होगा। इसलिए आपके नजदीकी किसी भी कैम्प की जगह, ग्रामपंचायत या वार्ड कार्यालय मे जाए और वहा से आवेदन फॉर्म ले। उसी कार्यालयों मे आपका रेजिस्ट्रैशन और kyc किया जाएगा।
7) Ladli Behna Yojana punjab क्या है?
लाड़ली बहना योजना मध्यप्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई मोहीम हैं, जो मध्यप्रदेश तक ही सीमित हैं। ऐसी कोई भी योजना भारत के अन्य किसी भी राज्यों मे नहीं चलाई जा रही हैं। इस योजना का लाभ सिर्फ मध्यप्रदेश के स्थानिक रहवासी महिला ही ले सकती हैं। लाड़ली बहना योजना पंजाब ऐसी अभी तक कोई योजना नहीं चलाई जा रही हैं।
8) लाडली बहना योजना का तीसरा चरण कब शुरू होने वाला हैं?
लाड़ली बहना योजना के अभी तक 2 चरण शुरू हुए थे। दूसरा चरण 2023 तक सीमित था। और अभी तीसरा चरण शुरू करने मे सरकार लगी हुई हैं। कुछ जानकारी के आधार पे यह अनुमान लगाया जा रहा है की मार्च 2024 के एंड तक लाड़ली बहना योजना 2024 का तीसरा चरण भी शुरू हो सकता हैं। पर यह अभी तक निश्चित नहीं हैं।
9) लाडली बहना योजना की क़िस्त कैसे चेक करें? लाडली बहना योजना की दूसरी क़िस्त कहा और कैसे चेक करें?
आपके आधार कार्ड्स से लिंक बैंक अकाउंट मे आपकी इस योजना की सारी किस्ते जमा होंगी। आप डायरेक्ट बैंक मे जा के इस बात की जानकारी ले सकते हैं, या फिर लाड़ली बहना योजना के ऑफिशियल साइट पे जा के चेक कर सकते हैं। आपको साइट के मेनू बार मे ‘आवेदन की स्थिति’ इस ऑप्शन पे सारी जानकारी मिल जाएगी।
10) लाडली बहना आवास योजना की क़िस्त कब आएगी?
जिन महिलाओं ने लाड़ली बहना आवास योजना का फॉर्म 2023 मे भरा हैं, उनको सरकार की ओर से पहली किस्त 25000 रुपये मिल सकती हैं। यह राशि फरवरी 2024 के एंड तक मिल सकती हैं, ऐसा कहा जा रहा हैं। लाड़ली बहना आवास योजना की पूरी राशि 1 लाख 30 हजार के आसपास हैं।
11) लाडली बहना योजना फॉर्म PDF कैसे मिलेगी?
लाड़ली बहना योजना का आवेदन फॉर्म आपको आपके नजदीकी ग्रामपंचायत, वार्ड कार्यालय या कैम्प एरिया मे मिलेगा। इन कार्यालयों से ऑनलाइन अपलोड किए गए आपके आवेदन फॉर्म को आप लाड़ली बहना योजना के वेबसाइट से प्रिन्ट कर सकते हैं।
0 Comments
एक टिप्पणी भेजें
यदि आपको दी हुई जानकारी में कुछ समस्या नजर आती है, तो सुधार के लिए कृपया हमसे संपर्क करें। हम आपके अभिप्राय को जरूर प्राथमिकता देंगे।